delete-pages

PDF का कोई पेज कैसे डिलीट करें

Acrobat ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करके PDF से पेजेज़ को डिलीट करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फ़ॉलो करें:

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/frictionless/how-to-images/delete-pdf-pages-how-to.svg|ट्रैश आइकन के साथ एक डॉक्युमेंट आइकन PDF पेजेज़ को डिलीट करने का तरीका दिखा रहा है

  • ऊपर फ़ाइल चुनें बटन पर क्लिक करें या PDF फ़ाइल को ड्रैग करके ड्रॉप ज़ोन में ड्रॉप करें।
  • वह डॉक्युमेंट चुनें जिससे आप PDF पेजेज़ हटाना चाहते हैं।
  • Acrobat द्वारा फ़ाइल अपलोड किए जाने के बाद साइन इन करें।
  • उस पेज के थंबनेल या थंबनेल को हाइलाइट करें, जिसे आप अपने PDF से हटाना चाहते हैं।
  • चुने गए PDF पेजेज़ को डिलीट करने के लिए, सबसे ऊपर टूलबार में ट्रैश कैन आइकन पर क्लिक करें।
  • सेव करें पर क्लिक करें और अपनी नई PDF फ़ाइल को नया नाम दें।
  • फ़ाइल डाउनलोड करें या उसे शेयर करने के लिए एक लिंक प्राप्त करें।

PDF पेजेज़ को डिलीट करने के लिए हमारा मुफ़्त टूल आज़माएँ

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/trash-pdf.svg|ट्रैश आइकन के साथ एक PDF के ज़रिए PDF पेजेज़ को डिलीट करने का तरीका दिखाया गया है

PDF पेजेज़ को तुरंत डिलीट करें

Adobe Acrobat ऑनलाइन सर्विसेज़ का इस्तेमाल करके आसानी से PDF से पेजेज़ निकालें। PDF डॉक्युमेंट अपलोड करें और साइन इन करें। फिर काम पूरा हो जाने पर अपनी नई फ़ाइल को डाउनलोड या शेयर करें।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/remove-selected.svg|ट्रैश कैन आइकन के साथ कई पेजेज़ उस एक पेज की ओर इशारा कर रहे हैं जो निकाले जाने वाले पेजेज़ को चुनने के लिए Acrobat का इस्तेमाल दिखाता है

सिर्फ़ चुने गए पेज हटाएँ

साइन इन करने के बाद, डिलीट किए जाने वाले किसी भी पेज थंबनेल को हाइलाइट किया जा सकता है। निकाले जाने वाले हर पेज को हाइलाइट करने के बाद, सबसे ऊपर के टूलबार में दिए गए ट्रैश कैन आइकॉन को क्लिक करें।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/work-on-any-device.svg|Adobe Acrobat लोगो के साथ एक डेस्कटॉप और मोबाइल स्क्रीन के ज़रिए किसी भी डिवाइस पर PDFs के साथ काम करना दिखाया गया है

किसी भी डिवाइस पर काम करें

भले ही आप अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप या फ़ोन पर काम कर रहे हों, आप Acrobat ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। वे किसी भी ब्राउज़र में और किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं, जिससे आप बिना किसी परेशानी के काम को आगे बढ़ा सकते हैं।

क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास जवाब मौजूद हैं।

PDF फ़ाइलों से खाली पेजेज़ को कैसे निकालें?
PDF अपलोड करने और Acrobat में साइन इन करने के बाद, हटाए जाने वाले खाली पेजेज़ को चुनें। उसके बाद अपनी PDF से उन पेजेज़ को हटाने के लिए, सबसे ऊपर टूलबार में मौजूद ट्रैशकैन आइकॉन पर क्लिक करें।
क्या PDF से पेजेज़ को हटाने के बाद उन पेजेज़ को वापस पाया जा सकता है?
पेजेज़ हटाए जाने पर Acrobat ऑनलाइन टूल एक नया PDF डॉक्युमेंट बना देता है। अगर आपको पेज डिलीट करने से पहले वाला वर्शन चाहिए, तो अपने ओरिजनल डॉक्युमेंट पर वापस जाएँ।
PDF को ऑर्गनाइज़ करने के लिए क्या करें?

Acrobat की मदद से PDF को पूरी तरह से ज़रूरत के हिसाब से सेट अप किया जा सकता है। PDF पेजेज़ का ऑर्डर बदलने के लिए, बस उन्हें ड्रैग एंड ड्रॉप करें। 'क्लॉकवाइज़ घुमाएँ' या 'काउंटर क्लॉकवाइज़ घुमाएँ' आइकॉन पर क्लिक करके, किसी भी चुन गए पेज को लैंडस्केप या पोर्ट्रेट मोड में घुमाया जा सकता है। पेज जोड़ने के लिए, 'पेज इन्सर्ट करें' आइकॉन पर क्लिक करें, फिर जहाँ पर भी फ़ाइल इन्सर्ट करनी हो वहाँ + बटन पर क्लिक करें। किसी पेज को डिलीट करने के लिए, उसे चुनें और ट्रैशकैन आइकॉन पर क्लिक करें।

ज़्यादा एडवांस्ड PDF टूल्स के लिए, आप Mac, Windows और Linux ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर Adobe Acrobat Pro को सात दिनों के लिए मुफ़्त में आज़मा सकते हैं। मुफ़्त ट्रायल के दौरान PDF टेक्स्ट और इमेजेज़ एडिट किए जा सकते हैं, पेज नंबर्स और बुकमार्क्स जोड़े जा सकते हैं, पेजेज़ एक्सट्रैक्ट किए जा सकते हैं, PDFs कन्वर्ट किए जा सकते हैं, वॉटरमार्क्स इन्सर्ट किए जा सकते हैं, PDFs स्प्लिट की जा सकती हैं, फ़ाइल का साइज़ कम किया जा सकता है, व और भी कई काम किए जा सकते हैं।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/create-an-account-image/create-an-account.svg | एक टेक्स्ट बबल, पेंसिल आइकन और स्टैक किए गए PDF के आइकन के ज़रिए मुफ़्त ऑनलाइन Acrobat टूल्स को दिखाया गया है

Acrobat टूल्स का मुफ़्त में इस्तेमाल करें

  • 25+ टूल, जैसे convert या compress, आज़माने के लिए साइन इन करें
  • मुफ़्त में कमेंट्स जोड़ें, फ़ॉर्म्स भरें और PDFs पर साइन करें
  • अपनी फ़ाइलें ऑनलाइन स्टोर करें और किसी भी डिवाइस से एक्सेस करें

मुफ़्त अकाउंट बनाएँ साइन इन करें

Review url
https://www.adobe.com/reviews-api/dc/production/delete-pdf-pages
Title
अपने अनुभव को रेटिंग दें
Hide title
true
Rating verb
वोट, वोट्स
Rating noun
स्टार, स्टार्स
Comment placeholder
कृपया अपना फ़ीडबैक दें
Comment field label
फ़ीडबैक देखें
Submit text
भेजें
Thank you text
आपके फ़ीडबैक के लिए धन्यवाद!
Tooltips
खराब, औसत से कम, अच्छा, बहुत अच्छा, बेहद शानदार
Tooltip delay
5
Initial Value
0

इन Acrobat ऑनलाइन टूल्स को आज़माएँ

PDF से कन्वर्ट करें

PDF में कन्वर्ट करें

फ़ाइल का साइज़ कम करें

एडिट करें

साइन और प्रोटेक्ट करें

PDF से कन्वर्ट करें
PDF में कन्वर्ट करें
फ़ाइल का साइज़ कम करें
एडिट करें
साइन और प्रोटेक्ट करें