रीयल लेआउट. रीयल तेज़.
नैचुरल ड्रॉइंग जेस्चर का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन या टैबलेट पर लेआउट बनाएँ. Comp आपके रफ़ शेप और लाइनों को साफ़ ग्राफ़िक्स में बदल देता है. अपने Adobe Creative Cloud की लाइब्रेरी से आयत, वर्ग जैसे वेक्टर आकार, इमेज, रंग व टेक्स्ट स्टाइल और Adobe Typekit से प्रोफ़ेशनल फ़ॉन्ट लें और डेस्कटॉप पर काम को अंतिम रूप देने के लिए उसे Adobe Photoshop, Illustrator या InDesign में भेजें.
देखें कि यह कैसे काम करता है ›

ऐक्शन में Comp.
नए आइडिया के बारे में जानें और अपने मोबाइल डिवाइस पर उतनी ही आसानी से फ़ाइनल लेआउट बनाएँ जैसे कागज़ पर चित्रकारी की जाती है. बिना किसी रुकावट वाला यह वर्कफ़्लो आपको लेआउट में फ़ोटो ड्रॉप करने, उसे Photoshop Mix या Photoshop Fix में एडिट करने और अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर तुरंत ही अपडेट किए गए फ़ोटो देखने की सुविधा देता है. साथ ही, नए स्प्लिट व्यू से आप एक ही स्क्रीन पर अपने लेआउट और लाइब्रेरी को एक साथ आस-पास देखें.
लेआउट पाएँ, कहीं भी
प्रिंट, वेब और मोबाइल लेआउट बनाएँ, चाहे आप कहीं भी हों. अपने दिमाग में चल रही कल्पना को अपने iPad या iPhone पर साकार करें — फटाफट.
Adobe Stock एसेट के साथ काम करें
Adobe Stock इमेज और ग्राफ़िक्स से अपने Comp लेआउट को बेहतर बनाएँ. आप Comp के अंदर से ही Adobe Stock एसेट का लाइसेंस ले सकते हैं.
स्वाभाविक तौर पर और ज़्यादा सही तरीके से ड्रॉ करें
इस्तेमाल में आसान ड्रॉइंग जेस्चर के साथ डिज़ाइन करें. Comp बेतरतीब तरीके से बनाए गए वर्ग या एक ओर झुके गोले को साफ़ ग्राफ़िक्स में बदल देता है. प्लेसहोल्डर टेक्स्ट की ज़रूरत है? बस कुछ सीधी लाइनों से एक आयत बनाएँ. और अपनी ज़रूरत के मुताबिक कंट्रोल पाने के लिए ग्रिड, गाइड और छिपाने वाले टूल इस्तेमाल करें.
Creative Cloud Libraries
उन्हीं रंगों, इमेज, ग्राफ़िक्स और टेक्स्ट स्टाइल के साथ काम करें जिनका इस्तेमाल आप Photoshop, Illustrator और InDesign में करते हैं. अपनी या अपनी टीम की शेयर की जाने वाली Creative Cloud Libraries से क्रिएटिव एसेट को Comp में लाएँ.
एक बार एडिट करें और हर जगह अपडेट करें
आसानी से कोलैबरेट करें और Comp, Photoshop, Illustrator और InDesign - सभी जगह अपनी इमेज और ग्राफ़िक्स को अप-टू-डेट रखें क्योंकि ये लिंक किए गए एसेट को सपोर्ट करते हैं. जब आप अपने प्रोजेक्ट में लिंक किया हुआ एसेट इस्तेमाल करते हैं और कोई उसे एडिट करता है, तो एसेट आपकी प्रोजेक्ट फ़ाइल में एकदम नए वर्ज़न में अपडेट हो जाएगा.
अपने डेस्कटॉप पर फ़ाइनल करें
अपने iPhone पर Comp में लेआउट बनाना शुरू करें; अपने iPad पर वहीं से डिज़ाइन शुरू करें जहाँ आपने पिछली बार छोड़ा था; और अपने डेस्कटॉप पर Photoshop, Illustrator, या InDesign में इसे फ़ाइनल करें. Adobe CreativeSync आपकी फ़ाइलों को अप-टू-डेट रखता है और आप अपने सभी डिवाइसों पर इन्हें ऐक्सेस कर सकते हैं.
फ़ॉन्ट का आसान चयन
टाइपकिट लाइब्रेरी से प्रोफ़ेशनल क्वालिटी के फ़ॉन्ट चुनें — वही फ़ॉन्ट जिनका इस्तेमाल आप डेस्कटॉप पर करते हैं. Comp आपको देता है, लाइन और अक्षरों के बीच स्पेसिंग, आकार, अलाइनमेंट पर पूरा कंट्रोल और ऐसी ही अन्य सुविधाएँ.
शेयर करें और कोलैबरेट करें
अपने लेआउट आसानी से शेयर करें और क्लाइंट व सहकर्मियों के साथ कोलैबरेट करें. आप जो भी काम कर रहे हैं, उस पर क्रिएटिव कम्यूनिटी का फ़ीडबैक पाने के लिए उसे Behance में पब्लिश करें.
मॉक अप से बढ़कर. रीयल प्रोजेक्ट के लिए रीयल एसेट.



प्लेसहोल्डर की जगह असली एसेट के साथ अपने प्रिंट, वेब और मोबाइल लेआउट बनाना शुरू करें. Photoshop, Illustrator या InDesign में अपने डिज़ाइन एडिट करें और उन्हें अंतिम रूप दें.
यह ऐप्लिकेशन Creative Cloud से जुड़ा है.
Comp, Creative Cloud के साथ बिना किसी मुश्किल के काम करता है, आपको Adobe CreativeSync के ज़रिये आपके सभी एसेट — फ़ोटो, रंग, ब्रश, शेप, फ़ॉन्ट, टेक्स्ट स्टाइल और ग्राफ़िक्स से — कनेक्ट करता है. अपने एसेट Creative Cloud की अपनी लाइब्रेरी में सेव करें ताकि आप उन्हें कहीं से भी ऐक्सेस कर सकें.
Creative Cloud डेस्कटॉप और मोबाइल के लिए दुनिया के बेहतरीन क्रिएटिव ऐप को एक साथ लाता है और डिज़ाइन बनाने और शेयर करने के और कनेक्टेड तरीके भी देता है. ज़्यादा जानें ›
मिलते-जुलते ऐप
प्रिंट और डिजिटल पब्लिशिंग के लिए पेज डिज़ाइन और लेआउट.
इमेज एडिट करना और कई इमेज मिलाकर एक इमेज बनाना.
वेक्टर ग्राफ़िक्स और इलस्ट्रेशन.
कभी भी, कहीं से भी प्रोडक्शन-रेडी एसेट बनाएँ.
वेक्टर ड्रॉइंग, कहीं से भी.
मार्मिक चित्र.
मोबाइल के लिए Adobe Photoshop Lightroom
कहीं से भी इमेज एडिट करें, उन्हें व्यवस्थित ढंग से लगाएँ और शेयर करें.
मोबाइल इमेज को क्रिएटिव तरीके से एडिट करना.
सबके लिए Photoshop रीटचिंग.