फ़ोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट हटाना.

फ़ोटो बेहतर बनाने की स्किल बढ़ाएँ. Adobe Photoshop के 'कॉन्टेंट अवेयर फ़िल' का इस्तेमाल करके, इमेज का फ़ोकस खराब करने वाले हिस्से हटाएँ, ताकि इमेज ज़्यादा साफ़ और बेहतर दिखे.

हिरन को खाना खिलाते हुए बच्चे की फ़ोटो से व्यक्ति को हटाना

फ़ोटो से ऑब्जेक्ट को सटीक तरीके से हटाने की प्रोसेस, सिलेक्शन टूल के साथ शुरू होती है.

किसी फ़्रेम में अलग से दिख रहे हाथ से लेकर सफ़ारी की फ़ोटो में मौजूद जीप तक, Adobe Photoshop के 'कॉन्टेंट अवेयर फ़िल' का इस्तेमाल करके इमेज से अनचाहा हिस्सा हटाएँ और ज़रूरी चीज़ पर फ़ोकस रखें.

फ़ोटो में किसी ट्रक को चुनने के लिए 'सैंपलिंग' टूल का इस्तेमाल करना

फ़ोटो से किसी ऑब्जेक्ट को हटाना.

'सैंपलिंग ब्रश' टूल का इस्तेमाल करके, सैंपलिंग एरिया को आसानी से चुनें और एडजस्ट करें. इसके बाद, इस टूल की मदद से, चुने गए हिस्से को पूरी तरह से हटाएँ.

जीप की जगह पर सही तरीके से बैकग्राउंड फ़िट करने के लिए 'फ़िल' सेटिंग में बदलाव करना

किसी भी बैकग्राउंड से ऑब्जेक्ट को हटाना.

चाहे आपकी फ़ोटो का बैकग्राउंड सनसेट ग्रेडिएंट हो या कोई मुश्किल पैटर्न, 'कलर अडैप्शन' और 'रोटेशन अडैप्शन' जैसी 'फ़िल' सेटिंग का इस्तेमाल करके आसानी से ऑब्जेक्ट को कट करें.

फ़ोटो के नए हिस्से को बेहतर करने के लिए, फ़िल लेयर में सुधार करना

नए सिलेक्शन के साथ, बैकग्राउंड से मिलता-जुलता बेहतर हिस्सा तैयार करना.

फ़िल लेयर इस तरह बनाएँ जिससे वे नैचुरल लगें और उनमें हुई एडिटिंग का पता न चले. 'स्केल' की मदद से पैटर्न फ़िल का साइज़ बदलें या 'मिरर' का इस्तेमाल करके, एक जैसे एलिमेंट बनाएँ. इसके बाद, उन्हें 'हीलिंग ब्रश' की मदद से बेहतर बनाएँ.

फ़ोटो का आउटपुट लेने से पहले, नई लेयर पर 'कॉन्टेंट अवेयर फ़िल' लागू करना

आसानी से फ़ोटो का आउटपुट लेना.

'कॉन्टेंट अवेयर फ़िल' की सुविधाएँ इस्तेमाल करके, फ़ोटो में छोटे-छोटे बदलाव करें. इसके बाद, उन्हें लागू करें. इसके लिए, आउटपुट सेटिंग में जाकर, 'मौजूदा लेयर', 'नई लेयर' या 'डुप्लीकेट लेयर' को चुनें.

 

Adobe Creative Cloud के सभी ऐप्लिकेशन पर काम करना.

क्रिएटिव प्लैटफ़ॉर्म के सुइट की मदद से, 'कॉन्टेंट अवेयर फ़िल' टूल को बेहतर बनाएँ.

बर्फ़ीले फ़ील्ड के ऊपर Adobe Stock का लोगो

Adobe Stock की मदद से अपनी स्किल बेहतर करना.

लाखों फ़ोटो ऐक्सेस करें. साथ ही, उन्हें 'कॉन्टेंट अवेयर फ़िल' की अलग-अलग सुविधाओं के साथ इस्तेमाल करें. इनमें क्रम से रंग बदलने से लेकर, अलग-अलग ओपैसिटी में सैंपलिंग के विकल्प तक शामिल हैं.

 

 

मोबाइल, टैबलेट या डेस्कटॉप पर, Adobe Lightroom से फ़ोटो को आसानी से Adobe Photoshop में ले जाना

Lightroom से प्रोजेक्ट को Adobe Photoshop पर ले जाना.

'ऑप्टिक्स' ड्रॉप-डाउन मेन्यू में 'Photoshop में एडिट करें' को चुनें. इससे फ़ोटो को Lightroom से Photoshop में ले जाकर, एडिटिंग की बेहतर सुविधाएँ ऐक्सेस की जा सकेंगी.

'कॉन्टेंट अवेयर फ़िल' इस्तेमाल करने का तरीका.

इस तेज़ और आसान तरीके का अपनाकर, फ़ोटो से अनचाहे हिस्सों को हटाएँ.

चरण

इसे चुनें:

'लासो' टूल का इस्तेमाल करके, वह ऑब्जेक्ट चुनें जिसे हटाना है.

चरण

ऑब्जेक्ट को एडिट करना:

'एडिट करने के विकल्प' बार में जाकर, 'कॉन्टेंट अवेयर फ़िल' को चुनें.

चरण

इसे बेहतर बनाएँ:

'सैंपलिंग ब्रश' का इस्तेमाल करके, छोटे-छोटे एरिया को बेहतर बनाएं, ताकि फ़ोटो बेहतरीन दिखे.

चरण

फ़ोटो सेव करना:

अपनी फ़ाइल का आउटपुट लें और एडिट की गई फ़ोटो शेयर करें.

फ़ोटो में से किसी ऑब्जेक्ट को हटाने की स्किल में महारत हासिल करना.

इन सिलसिलेवार ट्यूटोरियल की मदद से, 'कॉन्टेंट अवेयर फ़िल' के नए टूल की प्रैक्टिस करें.

किसी चादर के ऊपर रखे जूते हटाने के लिए 'कॉन्टेंट अवेयर फ़िल' का इस्तेमाल करना

फ़ोटो से ऑब्जेक्ट हटाने की बुनियादी बातें जानना.

'कॉन्टेंट अवेयर फ़िल' के बारे में खास जानकारी पाएँ. साथ ही, देखें कि फ़ोटो को बेहतर बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.

हिरन को खाना खिलाते हिए बच्चे की फ़ोटो, जिसके अनचाहे हिस्से को हटाया गया है.

फ़ोटो में मौजूद अनचाहे या ऐसे हिस्से को हटाना जिनका कोई काम नहीं है.

फ्रेम में, रास्ते पर चले रहे किसी व्यक्ति के आने की वजह से शॉट न गवाएँ. ऐसे ऑब्जेक्ट को 'कॉन्टेंट अवेयर फ़िल' का इस्तेमाल करके हटाएँ. इसके बाद, उनसे बनने वाली परछाई हटाने के लिए, 'पैच' टूल का इस्तेमाल करें.

हाथ की पोस्टकार्ड इमेज, जिसमें से फ़ोकस खराब करने वाले ट्रक को हटा दिया गया है

बड़े पैमाने पर होने वाली एडिटिंग से डील करना.

फ़ोटो में मौजूद बड़े ऑब्जेक्ट हटाने के लिए, नई लेयर बनाकर एडिटिंग करें, ताकि फ़ोटो के बाकी हिस्से में कोई नुकसान न हो. 'स्पॉट हीलिंग' का इस्तेमाल करके 'फ़िल' वाले एरिया को तब तक बेहतर करें, जब तक वह सटीक न बन जाए.

'कॉन्टेंट अवेयर फ़िल' का इस्तेमाल करके, फ़ोटो में फ़िगर जोड़ना

फ़ोटो में खास एलिमेंट जोड़ना.

जानें कि किस तरह 'कॉन्टेंट अवेयर फ़िल' का इस्तेमाल, फ़ोटो से ऑब्जेक्ट हटाने के अलावा दूसरे कामों के लिए भी किया जा सकता है — इसकी मदद से फ़ोटो में, और एलिमेंट भी जोड़े जा सकते हैं.

अपनी ज़रूरत के हिसाब से सही प्लान चुनें.

Photography (20GB)

₹797.68/माह

डेस्कटॉप और iPad पर Lightroom, Lightroom क्लासिक और Photoshop प्राप्त करें. 
और जानें


Photography (20GB)

डेस्कटॉप और iPad पर Lightroom, Lightroom क्लासिक और Photoshop प्राप्त करें. और जानें

₹797.68/माह

Adobe Photoshop एकल ऐप

₹1,834.90/माह

Creative Cloud के हिस्से के रूप में डेस्कटॉप और iPad पर Photoshop प्राप्त करें. और जानें


Adobe Photoshop एकल ऐप

Creative Cloud के हिस्से के रूप में डेस्कटॉप और iPad पर Photoshop प्राप्त करें. और जानें

₹1,834.90/माह

सभी ऐप

₹4,630.32/माह

डेस्कटॉप और iPad पर Photoshop सहित 20+ रचनात्मक ऐप प्राप्त करें. 
देखें कि क्या शामिल है |  और जानें


सभी ऐप

डेस्कटॉप और iPad पर Photoshop प्राप्त करें, साथ ही रचनात्मक ऐप का पूरा संग्रह. और जानें

₹4,630.32/माह

Students and teachers

₹1,596.54/mo.

Save over 60% on 20+ Creative Cloud apps. Learn more


Students and teachers

Save over 60% on the entire collection of Creative Cloud apps. Learn more

₹1,596.54/mo