Adobe Sign मोबाइल ऐप

रिमोट ऑफ़िस चलाने के लिए डॉक्युमेंट साइनिंग ऐप।

Adobe Sign मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करें और अपने मोबाइल डिवाइस से ही बिज़नेस के कामकाज को आगे बढ़ाएँ। हमारा ई-सिग्नेचर सल्यूशन कहीं से भी आपको आसानी से डॉक्युमेंट्स साइन करने की सुविधा देता है।

Logo_sign

अपने सिग्नेचर ऐप का इस्तेमाल करें।

हमारा मोबाइल ई-सिग्नेचर ऐप डॉक्युमेट मैनेजमेंट और साइनिंग वाले कामकाज को आसान बनाने के साथ ही, रिमोट वर्क को भी आसान बनाता है। ई-सिग्नेचर के लिए डॉक्युमेंट्स भेजने, ई-साइनिंग की तरक्की पर निगाह रखने, और रियल-टाइम अपडेट्स पाने से जुड़े सभी काम मोबाइल डिवाइस पर ही पूरे किए जा सकते हैं।

App store
Googleplay

रिमोट तरीके से काम करते हुए भी प्रॉडक्टिव बने रहें।

पेपर हो या डिजिटल। कोई दिक्कत नहीं।

पेपर डॉक्युमेंट्स के बड़े से बड़े ढेर को जल्दी से निपटाएँ। हमारा मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर ऐप इस्तेमाल में आसान है और यह आपको सीधे अपने स्मार्टफ़ोन से ज़रूरी डॉक्युमेंट्स को स्कैन करने और साइन करने की सुविधा देकर आपकी परेशानी को खत्म कर देता है।

 

ऑटोमैटिक तरीके से पूरे के पूरे डॉक्युमेंट की तस्वीर बदलें। स्कैन किए गए पेपर डॉक्युमेंट्स ऑटोमैटिक तरीके से क्रॉप किए जा सकते हैं, उनमें मौजूद गलतियाँ ठीक की जा सकती हैं, और उन्हें साइन किए जाने के लिए तैयार Adobe PDF के रूप में डिलीवर किया जा सकता है।

 

फ़ाइलों को क्लाउड में ऐक्सेस करें। Adobe Document Cloud लाइब्रेरी, Box, Dropbox, या Google Drive अकाउंट वाली फ़ाइलें अपने डिवाइस पर ऐक्सेस करें।

साइनिंग ऐप जो आपको आपके अपने अंदाज़ में सिग्नेचर्स जुटाने की सुविधा देता है।

सिग्नेचर के लिए भेजें। डॉक्युमेंट्स साइन करना और सिग्नेचर लेना इतना आसान पहले कभी नहीं था। बस साइन किया जाने वाला डॉक्युमेंट चुनें। अपने साइनर्स के ईमेल एड्रेसेज़ डालें। “भेजें” पर टैप करें और काम खत्म।

 

 

किसी भी ब्राउज़र में, किसी भी डिवाइस पर साइन करें। साइनर्स को आपके डॉक्युमेंट के लिंक वाला एक ईमेल मिलता है। डॉक्युमेंट को खोलकर उसपर साइन करने के लिए उन्हें बस उस लिंक पर क्लिक करना होता है। कुछ भी डाउनलोड करने या कोई मोबाइल ऐप इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं होती।

काम पूरा होने तक सभी स्टेप्स ट्रैक और मैनेज करें।

सारे अपडेट्स पाते रहें। डॉक्युमेंट्स के स्टेटस पर निगाह रखें, चाहे उन पर आपको साइन करना हो या उन्हें साइन करवाने के लिए दूसरों को भेजा गया हो। डॉक्युमेंट हिस्ट्रीज़ और ऑडिट ट्रेल्स देखें। अभी तक साइन नहीं करने वाले लोगों को रिमाइंडर्स भेजें।

 

लाइव अपडेट्स पाएँ। लाइव स्टेटस अपडेट्स के ज़रिए रेस्पॉन्सेज़ ट्रैक करें। अपने ऑनलाइन अकाउंट में स्टोर किए गए कॉन्ट्रैक्ट्स और साइन हो चुके डॉक्युमेंट्स को किसी भी डिवाइस पर तुरंत देखें।

 

निगाह डालते ही फ़ौरन जानकारी पाएँ। अगर आपके पास बस थोड़ा सा समय हो, तो सीधे अपनी होम स्क्रीन से ही किसी एग्रीमेंट का स्टेटस देखें या सिग्नेचर के लिए नई रिक्वेस्ट भेजें।

हमारे इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर ऐप में साइन करने का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने वाले कई फ़ीचर्स शामिल हैं।

img

क्लाउड में डिजिटल सिग्नेचर्स।

Adobe Sign मोबाइल ऐप से, किसी डॉक्युमेंट को साइन करवाने के लिए भेजने से पहले उसमें साइनर से बेहद भरोसेमंद डिजिटल ID के लिए रिक्वेस्ट करने वाली सिग्नेचर फ़ील्ड डाली जा सकती है।

img

बारीक प्रिंट को पढ़ने के लिए रीडिंग मोड।

बस एक टैप करके अपने iOS डिवाइस पर टेक्स्ट को रीफ़्लो करने के लिए, डॉक्युमेंट साइनिंग ऐप में रीडिंग मोड का इस्तेमाल करें। टेक्स्ट साइज़ बदलने के लिए ज़ूम इन या आउट करें।

img

स्मार्ट रेसिपिएंट रोल्स।

अलग-अलग यूज़र्स को ज़रूरत के हिसाब से अलग-अलग रोल्स (जैसे कि साइनर या अप्रवूर) असाइन किए जा सकते हैं।

आपको और क्या जानकारी चाहिए?

कानून-सम्मत ई-सिग्नेचर्स।

ई-सिग्नेचर वाले कानूनों की कड़ी से कड़ी शर्तें पूरी करने के लिए ई-सिग्नेचर सॉफ़्टवेयर के रूप में आपको Acrobat Sign का इस्तेमाल करना चाहिए।

बिना गलतियों वाले वर्कफ़्लोज़।

ऐसे कारगर व पेपरलेस बिज़नेस प्रॉसेसेज़ तैयार करें, जिन्हें सभी लोग हमेशा फ़ॉलो कर सकें।

डिजिटल सिग्नेचर्स।

बेहद भरोसेमंद साइनर ऑथेंटिकेशन संबंधी शर्तों को पूरा करने के लिए सर्टिफ़िकेट-आधारित डिजिटल IDs का इस्तेमाल करें।

ज़्यादा जानकारी चाहिए?

चाहे आपको हमारे सल्यूशन्स के बारे में कुछ शुरुआती जानकारी पानी हो या आपके बिज़नेस की खास ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया कोट पाना हो, हम यहाँ आपके सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


Adobe Sign मोबाइल ऐप Android या iOS डिवाइसेज़ पर मुफ़्त में काम करता है। इसे Adobe Sign के डिजिटल सिग्नेचर सल्यूशन्स के साथ इस्तेमाल किया जाता है। इस ऐप की मदद से, बिज़नेस वाले लेन-देन बेहद व्यस्तताओं में बीच भी पूरे किए जा सकते हैं। इसके साथ, iOS या Android डिवाइस से डॉक्युमेट्स को सिग्नेचर के लिए भेजा जा सकता है, उनपर साइन किया जा सकता है, उन्हें ट्रैक किया जा सकता है, और उन्हें मैनेज किया जा सकता है। यह किसी क्लाइंट या कस्टमर से इन-पर्सन ई-सिग्नेचर्स लेने के लिए भी बेहतरीन टूल है। iOS डिवाइसेज़ पर, डॉक्युमेंट्स को ऑफ़लाइन भी साइन किया जा सकता है। यह ऐप आपके वापस ऑनलाइन आने पर अपने आप सिंक हो जाता है।

हाँ, Adobe Sign मोबाइल ऐप Android या iOS डिवाइसेज़ पर मुफ़्त में काम करता है। इस ऐप की मदद से, बिज़नेस वाले लेन-देन बेहद व्यस्तताओं में बीच भी पूरे किए जा सकते हैं।

इस ऐप का सबसे नया वर्शन डाउनलोड करने के लिए, Google Play या iTunes App Store पर जाएँ।

Adobe Sign मोबाइल ऐप की मदद से न सिर्फ़ मोबाइल डिवाइस पर सिग्नेचर को ड्रॉ किया जा सकता है, बल्कि हाथ से किए गए सिग्नेचर की फ़ोटो लेकर उस फ़ोटो को भी डॉक्युमेंट पर साइन करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आपका सिग्नेचर वेब और मोबाइल पर अपने आप सिंक हो जाता है, ताकि आप अपने सिग्नेचर की इमेज कभी भी ऐक्सेस कर सकें।

इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर को “ई-सिग्नेचर” के नाम से भी जाना जाता है। यह डिजिटल डॉक्युमेंट्स या फ़ॉर्म्स पर किसी की सहमति या मंज़ूरी दर्शाने का एक आसान और कानून-सम्मत तरीका है।

 

पार्टिसिपेंट्स की पहचान ऑथेंटिकेट करने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनमें ईमेल एड्रेसेज़, एंटरप्राइज़ IDs, फ़ोन ऑथेंटिकेशन, नॉलेज-बेस्ड ऑथेंटिकेशन, और पासवर्ड शामिल हैं। साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर सल्यूशन्स, जैसे कि Adobe Sign ऐसे वर्कफ़्लोज़ उपलब्ध कराते हैं जिनमें सिग्नेचर प्रॉसेस पर शुरू से लेकर आखिर तक निगाह रखी जाती है, जैसे कि एग्रीमेंट को कब भेजा गया, कब उसे खोला और साइन किया गया, और साइन या अप्रूव करने वाले सभी लोगों के IPs और ईमेल एड्रेसेज़ क्या-क्या थे। ई-सिग्नेचर सल्यूशन्स, जैसे कि Adobe Sign इस एडिशनल डेटा को एक सिक्योर ऑडिट ट्रेल में कैप्चर करते हैं। इस ऑडिट ट्रेल में सभी पार्टीज़ के सिग्नेचर्स का साफ़-साफ़ और आसानी से दर्शाया जा सकने वाला सबूत शामिल होता है।

साल 2000 के ई-साइन ऐक्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक ई-सिग्नेचर्स कानून-सम्मत तौर पर हाथ से किए जाने वाले सिग्नेचर्स के बराबर माने जाते हैं। Adobe Sign की मदद से, ई-सिग्नेचर को ब्राउज़र पर, मोबाइल डिवाइस पर, या टीम में पहले से इस्तेमाल हो रहे ऐप्स, जैसे कि Microsoft 365, Salesforce, या Workday में ड्रॉ या प्रिंट किया जा सकता है। इसके अलावा, Adobe Sign मोबाइल ऐप की मदद से हाथ से किए गए सिग्नेचर की फ़ोटो लेकर उस फ़ोटो को भी डॉक्युमेंट पर साइन करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आपका सिग्नेचर वेब और मोबाइल पर अपने आप सिंक हो जाता है, ताकि आप अपने सिग्नेचर की इमेज कभी भी ऐक्सेस कर सकें।