लोकप्रिय फ़ीचर्स:
Adobe Acrobat Sign
Adobe फ़ॉर्म बिल्डर के साथ आसानी से वेब फ़ॉर्म्स बनाएँ।
बिज़नेस से जुड़े कई तरह के कामकाज के लिए PDFs और डॉक्युमेंट्स को चटपट ऑनलाइन फ़ॉर्म्स में बदलें और उन्हें ऑनलाइन पोस्ट करें, जहाँ से कोई भी उन्हें ज़रूरत पड़ने पर ऐक्सेस कर सके।

अपनी वेबसाइट का इस्तेमाल करें।
अपनी वेबसाइट पर डिजिटल फ़ॉर्म्स पोस्ट करें और कस्टमर्स के लिए इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएँ जिससे वे आसानी से अपने डिवाइस से ही फ़ॉर्म्स भर सकें और वापस कर सकें, चाहे वे कहीं पर भी हों। डाउनलोड करने, प्रिंट करने या इंतज़ार करने की कोई ज़रूरत नहीं है।

रियल-टाइम इनसाइट और डेटा पाएँ।
अब आपको स्कैन किए गए फ़ॉर्म सबमिशन के लिए अपना इनबॉक्स खोजने की ज़रूरत नहीं है, न ही यह पता लगाने की ज़रूरत है कि किसी फ़ॉर्म पर किसने और कब साइन किया था। Acrobat Sign और वेब फ़ॉर्म्स के साथ, आपको हर फ़ॉर्म के स्टेटस के बारे में लाइव अपडेट्स मिलते हैं।
वेब फ़ॉर्म्स का इस्तेमाल क्यों करें?
Acrobat Sign के फ़ॉर्म बिल्डर फ़ीचर के साथ, बिज़नेस के लिए ज़रूरी सभी तरह के डिजिटल फ़ॉर्म्स बनाना, पब्लिश करना, और ट्रैक करना आसान हो जाता है। पेपर फ़ॉर्म्स को मैन्युअल तरीके से प्रॉसेस करने या सिग्नेचर के लिए उनकी फ़िज़िकल कॉपीज़ भेजने की अब कोई ज़रूरत नहीं है। डिजिटल हो जाएँ और हर दिन अपने बिज़नेस की रफ़्तार बढ़ाएँ।
क्रिएट करें।
ऑनलाइन फ़ॉर्म बिल्डर के साथ, फ़ॉर्म फ़ील्ड्स वाले डिजिटल बिज़नेस फ़ॉर्म्स आसानी से बनाए सकते हैं, ताकि लोग उन्हें किसी भी डिवाइस पर भर सकें और साइन कर सकें। या फिर, बिज़नेस से जुड़े अलग-अलग तरह के कामों के लिए हमारे प्री-बिल्ट टेम्प्लेट्स भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
पब्लिश करें।
अपने PDFs या डॉक्युमेंट-आधारित फ़ॉर्म्स को बिना किसी दिक्कत के डिजिटल फ़ॉर्म्स में बदलने के बाद, उन्हें ऑनलाइन पोस्ट करें और कस्टमर्स व एम्प्लॉईज़ से आसानी से डेटा और सिग्नेचर्स जुटाएँ।
मैनेज करें।
जो भी ई-सिग्नेचर्स जुटाए जा रहे हैं, उन सभी का स्टेटस ट्रैक करें। लाइव ईमेल नोटिफ़िकेशन्स पाएँ, रिमाइंडर्स भेजें, रिक्वेस्ट्स में बदलाव करें व उन्हें कैंसल करें, और अपने सभी लेन-देन के लिए एक डिटेल्ड ऑडिट ट्रेल देखें।
कंपनी का हर इंडिविजुअल वेब फ़ॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकता है और उनका फ़ायदा उठा सकता है।
सेल्स
डिजिटल ऐप्लिकेशन फ़ॉर्म्स, मेंबरशिप फ़ॉर्म्स, सेल्स ऑर्डर फ़ॉर्म्स वगैरह में ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करें और उन्हें शेयर करें।
ह्यूमन रिसोर्सेज़
नए और पुराने एम्प्लॉईज़ को एक भी पेज प्रिंट किए बिना सभी ज़रूरी फ़ॉर्म्स उपलब्ध कराएँ।
कानून-सम्मत
ऐक्टिविटी वेवर्स। लायबिलिटी रिलीज़ेज़। NDAs. इस तरह के फ़ॉर्म्स में ज़रूरतों के मुताबिक ऑनलाइन आसानी से बदलाव करें और उन्हें मैनेज करें।
मार्केटिंग
ऑनलाइन इवेंट साइन-अप्स, फ़ोटो रिलीज़ फ़ॉर्म्स, सब्सक्रिप्शन फ़ॉर्म्स जैसी कई चीज़ों के साथ अच्छा असर डालें।

वेब फ़ॉर्म बनाएं.
1. वेब फ़ॉर्म बनाएं.
"वेब फ़ॉर्म प्रकाशित करें" पर क्लिक करें.

वेब फ़ॉर्म का नाम दर्ज करें.
2. वेब फ़ॉर्म का नाम दर्ज करें.
नामकरण के बाद इसे संपादित नहीं किया जा सकता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि इसका नाम सही है.

वेब फ़ॉर्म को कॉन्फ़िगर करें.
3. वेब फ़ॉर्म को कॉन्फ़िगर करें.
वेब पर दर्शक की भूमिका चुनें (हस्ताक्षरकर्ता, अनुमोदनकर्ता, स्वीकारकर्ता, फ़ॉर्म भरने वाला). फिर प्राप्तकर्ता पहचान का प्रकार चुनें और एक प्रतिहस्ताक्षरकर्ता जोड़ें (वैकल्पिक).

वेब फ़ॉर्म के लिए आप जिस फ़ाइल (फ़ाइलों) का उपयोग करना चाहते हैं, उसका चयन करें.
4. वेब फ़ॉर्म के लिए आप जिस फ़ाइल (फ़ाइलों) का उपयोग करना चाहते हैं, उसका चयन करें.
दस्तावेज़ों को "फ़ाइलें" अनुभाग में खींचें और छोड़ें या "फ़ाइलें जोड़ें" पर क्लिक करें और अपने कंप्यूटर से फ़ाइलों का चयन करें.

सहेजें.
5. सहेजें.
निचले दाएं कोने में "सहेजें" पर क्लिक करें. यहां आप एम्बेड करने के लिए फ़ॉर्म का URL प्राप्त कर सकते हैं.

अपना फ़ॉर्म ऑनलाइन प्रकाशित करें.
6. अपना फ़ॉर्म ऑनलाइन प्रकाशित करें.
प्रदान किए गए एम्बेड कोड को कॉपी करें और अपनी वेबसाइट पर एक पृष्ठ के भीतर रखें या शेयर करने के लिए समर्पित सुरक्षित URL का उपयोग करें.
- वेब फ़ॉर्म बनाएं.
- वेब फ़ॉर्म का नाम दर्ज करें.
- वेब फ़ॉर्म को कॉन्फ़िगर करें.
- वेब फ़ॉर्म के लिए आप जिस फ़ाइल (फ़ाइलों) का उपयोग करना चाहते हैं, उसका चयन करें.
- सहेजें.
- अपना फ़ॉर्म ऑनलाइन प्रकाशित करें.
क्या आपको और जानकारी चाहिए?
Acrobat Sign Solutions आज़माएँ और देखें कि इससे आपके बिज़नेस को कैसे मदद मिल सकती है। और अगर आपको कुछ पूछना हो या आपके बिज़नेस की खास ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया कोट पाना हो, तो हम आपकी मदद के लिए मौजूद हैं।