एंटरप्राइज़ के लिए Adobe Creative Cloud
एक प्लेटफ़ॉर्म। बेहिसाब क्रिएटिविटी।
Fortune 500 कंपनियों में इस्तेमाल होने वाले वर्ल्ड-क्लास क्रिएटिव ऐप्स के साथ-साथ आसान लाइसेंस मैनेजमेंट और एंटरप्राइज़-ग्रेड सिक्योरिटी। 'एंटरप्राइज़ के लिए Creative Cloud' में वो सारी खूबियाँ मौजूद हैं, जो किसी भी इंडस्ट्री की किसी भी ऑर्गनाइज़ेशन को क्रिएटिविटी की ताकत भुनाने के लिए चाहिए।
हाथ में सही टूल्स हों, तो नामुमकिन को भी मुमकिन किया जा सकता है।
चाहे आपकी टीम मल्टीचैनल कैंपेन एसेट्स बना रही हो, मोबाइल यूज़र एक्सपीरियंसेज़ के लिए प्रोटोटाइप डिज़ाइन कर रही हो या बड़े पैमाने पर वीडियो कॉन्टेंट बना रही हो, 'एंटरप्राइज़ के लिए Creative Cloud' से आपका काम बेहतरीन हो सकता है।
डेस्कटॉप, वेब और मोबाइल पर बनाएँ।
कई ऐप्स में और कई टीमों के साथ मिलजुलकर काम करें।
Adobe Sensei AI से चलने वाले फ़ीचर्स इस्तेमाल करें।
कॉर्पोरेट लाइसेंसेज़ और सिक्योरिटी मैनेज करें।
दुनिया के बड़े-बड़े ब्रैंड्स Adobe का इस्तेमाल करते हैं।
“मैं जल्दी से जाकर देखना चाहता हूँ कि Creative Cloud के साथ आज नया क्या किया जा सकता है। अपनी आने वाली कहानियों को पर्दे पर उतारने के लिए मैं Adobe सॉफ़्टवेयर का और ज़्यादा इस्तेमाल करने वाला हूँ।”
“Adobe Creative Cloud के ऐप्स और सर्विसेज़ की मदद से हम कम से कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा काम कर लेते हैं। साथ ही, इनसे हमें नियमों-कानूनों का पालन करने में भी मदद मिलती है। इस तरह हम आजकल के ज़माने के हिसाब से और ज़्यादा पेशेवर व शानदार डिजिटल कॉन्टेंट डिलीवर कर पाते हैं।”
“मैंने हमेशा से Adobe का ही इस्तेमाल किया है। मेरी टीम पहले से ही Creative Cloud का इस्तेमाल कर रही है और अब हम XD, Adobe Stock और Experience Cloud का इस्तेमाल भी शुरू करने जा रहे हैं। Adobe अपने फ़ीचर्स में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है और हमें हमारी आने वाली पार्टनरशिप का बेसब्री से इंतज़ार है।”
“Creative Cloud की वजह से हम दुनिया भर में मौजूद अपनी एजेंसियों और दफ़्तरों से बेहतर तरीके से मेलजोल कर पाते हैं। इससे हमारा काम करने का तरीका भी और आसान हो गया है। साथ ही, हमें काम करने के लिए बिलकुल नई-नई टेक्नोलॉजी मिलती है।”
एलेन मास्क, वाइस प्रेसिडेंट, Sonos
हम अपने सल्यूशन्स के अलावा भी बहुत कुछ ऑफ़र करते हैं।
'एंटरप्राइज़ के लिए Creative Cloud' से आपको सिर्फ़ दुनिया के जाने-माने ऐप्स और सर्विसेज़ ही नहीं मिलते। आपको लर्निंग रिसोर्सेज़, नए-नए आइडिया देने वाले प्रोग्राम्स और IT सेक्टर में काम करने वालों के लिए कारगर टूल्स भी मिलते हैं।
'कैसे करें' गाइड्स, इनसाइडर टिप्स, काम करने के सबसे अच्छे तौर-तरीके, वीडियो ट्यूटोरियल्स और दूसरी चीज़ों का फ़ायदा उठाएँ।
हमारे खास प्रोग्राम्स और इवेंट्स में शामिल होने वाले क्रिएटिव लोगों से बेशकीमती जानकारी पाएँ।
“क्रिएटिव जैम हमारे सबसे हुनरमंद डिज़ाइनरों से मिलने का एक अच्छा मौका था। उन्हें Creative Cloud में उपलब्ध किस्म-किस्म के टूल्स और रिसोर्सेज़ के बारे में मालूम था और वे उनका इस्तेमाल कर रहे थे।”
गेब्रियल कार्लसन, ग्लोबल ब्रैंड मार्केटिंग VP, Mattel
लाइसेंसेज़ और यूज़र्स को एक ही जगह से मैनेज करें। सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स पर खरे उतरें और डिप्लॉयमेंट के लिए एक्सपर्ट की मदद पाएँ।
“सीखने में बहुत ज़्यादा समय नहीं लगता। नए टैलेंट को ऑनबोर्ड करना पहले से कहीं आसान और तेज़ हो गया है। 'एंटरप्राइज़ के लिए Adobe Creative Cloud' से हमें आने वाले समय में काफ़ी मदद मिलेगी।”
इसाडोरा वैलिन, टेक्निकल डायरेक्टर और विज़ुअल डिज़ाइन मैनेजर, Globant
इन शानदार ऐड-ऑन सल्यूशन्स से 'एंटरप्राइज़ के लिए Creative Cloud' के साथ और भी बहुत कुछ करें।
Adobe Frame.io
पूरी दुनिया में कहीं से भी प्रॉजेक्ट्स ट्रांसफ़र करने, दूसरों के साथ मिलजुलकर काम करने, रिव्यू करने और अप्रूवल देने के लिए क्लाउड पर काम करने वाला वीडियो प्लेटफ़ॉर्म।
Adobe Substance 3D
पूरी बारीकी के साथ और असल ज़िंदगी से मेल खाने वाला 3D कॉन्टेंट बनाने के लिए कनेक्टेड टूलसेट।