A collage of images showing a brand graphic and its design components. The final graphic shows a purple energy drink bottle with the words “Power your energy.” Components include the bottle graphic, a transparent background, a font, and a purple color swatch.
A collage of images showing a brand graphic and its design components. The final graphic shows a purple energy drink bottle with the words “Power your energy.” Components include the bottle graphic, a transparent background, a font, and a purple color swatch. top
50%, 60%

एंटरप्राइज़ के लिए जेनरेटिव AI

Firefly जेनेरेटिव AI की मदद से बिज़नेस को तरक्की की राह पर ले जाएँ।

Firefly कॉन्टेंट क्रिएट करने के लिए सभी तरह की खूबियों से लैस एक AI प्लेटफ़ॉर्म है। इसमें क्रिएट की गई चीज़ें कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ होती हैं, टीम्स ज़रूरत के हिसाब से इसका इस्तेमाल करके कम या ज़्यादा कॉन्टेंट क्रिएट कर सकती हैं, और इसे आपके ब्रैंड की ज़रूरत के हिसाब से बनाया जा सकता है।

और जानकारी देने के लिए कहें Firefly का लुत्फ़ उठाएँ

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/cc-enterprise/business-enterprise/discover-firefly-benefits

A product shot of a yellow handbag against a backdrop of plants, flowers, and pink smoke. Beside it are three image variations in different color schemes, with a cursor selecting the final shot.

सबसे ज़रूरी टूल्स और वर्कफ़्लोज़ में एम्बेड किया गया जेनरेटिव AI.

जेनरेटिव AI से जुड़ी कई तरह की खूबियों को क्रिएटिव्स और मार्केटर्स के लिए हर रोज़ काम आने वाले टूल्स में शामिल किया गया है, ताकि वे इमेजेज़, वेक्टर्स, व अन्य चीज़ें क्रिएट करते समय वे अपने आइडियाज़ और तेज़ी से आज़माकर देख सकें।

और जानें

APIs, जो प्रॉडक्शन का काम ऑटोमेट करके प्रॉडक्शन को बढ़ाना आसान बनाते हैं।

बार-बार किए जाने वाले मैन्युअल कामों को ऑटोमेट करें और बेहद तेज़ रफ़्तार से हज़ारों एसेट्स बनाएँ। Firefly और Creative Cloud के लिए APIs सहितFirefly सर्विसेज़ की मदद लेकर ज़रूरत के हिसाब से छोटी या बड़ी तादाद में वैरिएशन्स ऑटोमेट, पर्सनलाइज़, व लोकलाइज़ करें।

A collage of energy drink brand images in different sizes and with variations in colors and numbers of product shots, along with a user interface element that says “Resize.”
A brand image of an orange soda can against a background of greenery, oranges, and snowy mountains with the words “Cool in all seasons.” Beside it are smaller images representing a transparent background, a font, and an orange color swatch.

कस्टम मॉडल्स और स्टाइल किट्स की मदद से, सभी चीज़ें ब्रैंड की इमेज के मुताबिक रखी जा सकती हैं।

अपने खुद के स्टाइल्स व सब्जेक्ट्स का इस्तेमाल करके कस्टम Firefly मॉडल ट्रेन करें और ब्रैंड की इमेज से मेल खाने वाली इमेजेज़ तैयार करें। स्टाइल किट्स की मदद से, स्टाइल्स, कैंपेन्स और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स वगैरह बिल्ड करके, सेव करके और शेयर करके सभी क्रिएशन्स के बीच कन्सिसटेंसी बनाए रखें और ज़रूरत के हिसाब से कॉन्टेंट क्रिएशन को बढ़ाएँ या घटाएँ।

ज़िम्मेदारी से डिज़ाइन किया गया और कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़।

पूरे भरोसे के साथ के क्रिएट करें, क्योंकि Firefly जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए लाइसेंस वाला कॉन्टेंट, जैसे कि Adobe Stock से लिया गया कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) इस्तेमाल किया गया है। हम आपके कस्टम मॉडल ट्रेनिंग डेटा के साथ अपने फ़ाउंडेशनल Firefly मॉडल्स को ट्रेन नहीं करेंगे। शर्तें पूरी करने वाले प्लान्स का इस्तेमाल कर रहे कस्टमर्स, जेनरेट की जाने वाली इमेजेज़ के लिए IP से जुड़े मुआवज़े के हकदार होंगे (शर्तें लागू)।

उदाहरण के तौर पर यह देखें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/modals/videos/business/enterprise/uc3#uc3 | Firefly Services | :play:
Firefly सर्विसेज़
https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/modals/videos/business/enterprise/uc5#uc5 | Custom Models | :play:
कस्टम मॉडल्स
#2C2C2C

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/experience-cloud-40.svg

देखें कि Firefly सर्विसेज़ आपके कॉन्टेंट सप्लाई चेन की रफ़्तार बढ़ाने में मदद कैसे कर सकती हैं।

और जानें

The IBM logo, with the letters I, B, and M in white horizontal stripes.

देखें कि Firefly की मदद से, IBM कॉन्टेंट क्रिएशन और डिजिटल मार्केटिंग के कामों को नए अंदाज़ में कैसे पूरा कर रहा है।

IBM ने AI से जेनरेट होने सोशल एसेट्स का इस्तेमाल करके एंगेजमेंट में 26 गुना की बढ़ोतरी की है और क्रिएटिव्स व मार्केटर्स ज़्यादा ज़रूरी चीज़ों पर ध्यान दे सकें, इसके लिए अपने कामकाज को ज़्यादा कारगर व असरदार भी बनाया है।

और जानें

एनालिस्ट्स का क्या कहना है।

The IDC logo, with the letters I, D, and C in black beside a circular icon with black and white stripes.

"“टेक्नोलॉजी सप्लायर, Adobe को उन कंपनियों में गिना जाता है जिन्होंने आने वाली दुनिया को ध्यान में रखकर तैयार किए GenAI सल्यूशन्स (यानी, इमेजेज़, वीडियोज़, और 3D) को शुरुआत में ही अपना लिया था और जो उन सल्यूशन्स का फ़ायदा उठाने में कामयाब रही हैं। नई चीज़ें बनाते समय ज़िम्मेदारी से काम करने का Adobe का व्यापक दृष्टिकोण अपनी एंड-टू-एंड वैल्यू चेन के लिए AI-आधारित जोखिमों की पहचान करता है, उन्हें मापता है और उन्हें कम करने का प्रयास करता है, जिसमें कंपनी, क्रिएटर और उपयोगकर्ता/ग्राहक स्तरों पर इनके प्रभाव को जाँचना शामिल है।"

Adobe MAX 2023: GenAI और Adobe Firefly बने सबसे अहम


मैट आर्केरो, IDC (नवंबर, 2023)

The Futurum Group logo, with the company name in black beside a black-and-white feather graphic.

“मार्च 21 को Adobe के Firefly प्रॉडक्ट का एक साल पूरा होने जा रहा है और गलत मानी जाने वाली, दूसरे लोगों या चीज़ों को लेकर कोई नेगेटिव चीज़ दर्शाने वाली, या गुमराह करने वाली इमेजेज़ से जुड़ी कोई बड़ी समस्या अभी तक सामने नहीं आई है। इससे पता चलता है कि इमेजेज़ की जाँच करने में कितनी मेहनत की जाती है। साथ ही, यह भी पता चलता है कि प्रॉडक्ट को ट्रेन करके इसे मार्केटिंग और ई-कॉमर्स सहित कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए भरोसेमंद बनाया जा सकता है। इसके अलावा, अपने प्रोडक्ट्स पोर्टफ़ोलियो में Firefly टेक्नोलॉजी को शामिल करके, Adobe टेक्नोलॉजी में एक विश्वसनीय, एंटरप्राइज़-ग्रेड सर्विस प्रदान कर रहा है।”

पक्का करना कि AI से जेनरेट होने वाली इमेजेज़ एंटरप्राइज़-ग्रेड की हों


कीथ कर्कपैट्रिक, Futurum (फ़रवरी 2024)

The Forrester logo, with the name “Forrester” in black letters.

“इमेज जेनरेशन की सुविधा देने वालों में सिर्फ़ Adobe ही है जो भरोसे के साथ यह दावा कर सकती है कि इसके मॉडल को ट्रेन करने में इस्तेमाल किया गया सारा डेटा या तो खुद Adobe का है या इसके पास उसे इस्तेमाल करने का पूरा लाइसेंस है। यह प्लेटफ़ॉर्म उन लोगों के लिए कॉन्टेंट बनाने के काम में तेज़ी लाता है, जो इसका उपयोग कर सकते हैं।"

आने वाली दुनिया में धमाकेदार कदम, जेनरेटिव AI के एक साल होने पर एक निगाह — रोवन करन, Forrester (नवंबर 2023)

आइए इस बारे में बात करते हैं कि आप Adobe की मदद से कॉन्टेंट क्रिएट करने का काम बिलकुल नए अंदाज़ में कैसे कर सकते हैं।

और जानकारी का अनुरोध करें

क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास जवाब मौजूद हैं।

Adobe Firefly क्या है?
Firefly जेनरेटिव AI मॉडल्स की एक नई फ़ैमिली है जिसकी मदद से Adobe के प्रॉडक्टस काम करते हैं। Firefly की मदद से आइडियाज़ के बारे में शुरुआती छानबीन करने, क्रिएट करने, व बातचीत करने के काम बिलकुल नए अंदाज़ में करें। यह क्रिएटिव कामकाज के तौर-तरीके और ज़्यादा कारगर व असरदार बना देता है। Adobe ने पिछले 40 सालों में जो टेक्नोलॉजीज़ बनाई हैं, इसमें उसी काम को आगे बढ़ाया गया है। इसे बनाने के पीछे यह सोच काम कर रही है कि लोगों के लिए अपने आइडियाज़ को बिलकुल सटीक ढंग से अमल में लाना मुमकिन होना चाहिए।
AI से जेनरेट की गई इमेजेज़ ज़िम्मेदारी से बनाई जाएँ, इसके लिए Adobe ने क्या कदम उठाए हैं?

Adobe की कोशिश है कि Firefly में क्रिएट की गई हर चीज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ रहे। यही वजह है कि Firefly के शुरुआती कमर्शियल मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock के जैसे लाइसेंस वाले कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव (CAI) के फ़ाउंडिंग कोलैबरेटर के रूप में, Adobe ज़िम्मेदार जेनरेटिव AI के लिए इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सेट कर रहा है। CAI में मीडिया व टेक कंपनीज़, NGOs, एकेडेमिक्स, और अन्य लोग शामिल हैं, जो कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी व प्रॉविनेंस के लिए एक ओपन इंडस्ट्री स्टैंडर्ड को प्रमोट करने का काम कर रहे हैं।

यह कोलिशन फ़ॉर कॉन्टेंट प्रॉविनेंस एंड ऑथेंटिसिटी (C2PA) के साथ मिलकर किया जा रहा है। C2PA ने एक ओपन टेक्निकल स्टैंडर्ड तैयार किया है जो अलग-अलग तरह के मीडिया की ओरिजिन समझने में पब्लिशर्स, क्रिएटर्स, व कंज़्यूमर्स की मदद करता है। साथ ही, इसकी मदद से क्रिएटर्स कॉन्टेंट क्रेडेंशियल जोड़ सकते हैं जिससे पता चलता है कि कॉन्टेंट बनाने के लिए जेनरेटिव AI इस्तेमाल किया गया था। कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स के बारे में और जानें।

Firefly को अपना डेटा कहाँ से मिलता है?

Firefly के मौजूदा जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए लाइसेंस वाला कॉन्टेंट, जैसे कि Adobe Stock से लिया गया कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) इस्तेमाल किया गया है।

Adobe ने हाल ही में कस्टम मॉडल्स जारी करने की भी बात की है। इसकी मदद से, क्रिएटर्स अपने मॉडल्स को अपने खुद के एसेट्स का इस्तेमाल करके ट्रेन कर सकेंगे, ताकि वे ऐसा कॉन्टेंट तैयार कर सकें जो उनके जुदा अंदाज़ से, उनके ब्रैंड से, और उनकी डिज़ाइन लैंग्वेज से मेल खा सके और जिसपर दूसरे क्रिएटर्स के कॉन्टेंट का असर न हो।

आगे चलकर Firefly के ट्रेनिंग मॉडल्स में बदलाव करने के लिए Adobe, क्रिएटिव कम्युनिटी की राय लेना और उनके साथ काम करना जारी रखेगा।

क्या Firefly को ट्रेन करने के लिए कस्टमर कॉन्टेंट ऑटोमैटिक ढंग से इस्तेमाल होता है?
नहीं। अपने Firefly जेनरेटिव AI मॉडल्स को ट्रेन करने के लिए हम Creative Cloud या Adobe Experience Cloud के सब्सक्राइबर्स का पर्सनल कॉन्टेंट इस्तेमाल नहीं करते।
क्या Firefly को Adobe ऐप्स में इंटीग्रेट किया गया है?
हम Firefly को Creative Cloud, Experience Cloud, और Adobe Document Cloud में लाने पर लगातार काम कर रहे हैं। Firefly की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स फ़िलहाल Adobe Express, Photoshop, Illustrator, Adobe Stock, और firefly.adobe.comमें पाए जा सकते हैं।
मेरी ऑर्गनाइज़ेशन Firefly वेब ऐप को कैसे आज़मा सकती है?
इस्तेमाल के लिए उपलब्ध खूबियों को आज़माकर देखने के लिए Adobe ID या फ़ेडरेटेड ID का इस्तेमाल करके Firefly के वेब ऐप को ऐक्सेस किया जा सकता है।
क्या कस्टमर्स Firefly से जेनरेट की गई इमेजेज़ को कमर्शियल कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं?

बिना बीटा लेबल वाले फ़ीचर्स के लिए, कमर्शियल प्रॉजेक्ट्स में Firefly से जेनरेट किए गए आउटपुट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। अगर प्रॉडक्ट में साफ़-साफ़ मना नहीं किया गया हो, तो अभी भी बीटा फ़ेज़ में चल रहे Firefly फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके जेनरेट की गई इमेजेज़ भी कमर्शियल कामों में इस्तेमाल की जा सकती हैं।

Creative Cloud के सभी प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज़ की तरह ही, Firefly आउटपुट्स गैर-कानूनी तरीके से (जिसमें दूसरों के अधिकारों का अतिक्रमण या उल्लंघन करना भी शामिल है) या AI/ML मॉडल्स को क्रिएट करने, ट्रेन करने, या उन्हें किसी और तरीके से बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किए जा सकते। और जानें

अगर Firefly के किसी आउटपुट के संबंध में IP (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी) से जुड़ा कोई दावा सामने आता है, तो क्या ऐसे अप्रत्याशित हालात में एंटरप्राइज़ कस्टमर्स को Adobe से मुआवज़ा मिलेगा?
हाँ, अगर ऑर्गनाइज़ेशन ने लागू होने वाले नियमों, शर्तों, और एक्सक्लूज़न्स के तहत उपयुक्त वैधानिक अधिकार (जिसके लिए एक नए कॉन्ट्रैक्टिंग इवेंट की ज़रूरत होगी) खरीदा हुआ है। और जानें
कुछ चुनिंदा Firefly आउटपुट्स के लिए IP से संबंधित मुआवज़े का बंदोबस्त कौन-कौन से एंटरप्राइज़ प्लान्स में शामिल होगा?
एंटरप्राइज़ कस्टमर्स Adobe Express और Firefly की साइट के लाइसेंस के ज़रिए, या कुछ खास 'Creative Cloud एंटरप्राइज़' प्लान्स के ज़रिए एक वैधानिक अधिकार खरीद सकते हैं जिसमें कुछ चुनिंदा Firefly आउटपुट्स के लिए IP से संबंधित मुआवज़े का कॉन्ट्रैक्ट शामिल होता है। और जानकारी पाने के लिए हमसे संपर्क करें।
क्या Firefly से जेनरेट होने वाले अपने आउटपुट पर मेरा कॉपीराइट होगा?
यह आपके स्थानीय न्यायक्षेत्र के कानूनों के हिसाब से तय होगा। अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए, तो Adobe के लीड कॉपीराइट अटॉर्नी की यह कॉपीराइट अलायंस ब्लॉग पोस्ट देखें।
मुझे Firefly के बारे में और जानकारी कहाँ मिल सकती है?
Firefly का वेब पेज देखें।