व्यवस्थापकों के काम शुरु करने का समय आ गया है.
टीमों के लिए Adobe Creative Cloud में आपका स्वागत है. लाइसेंस जोड़ने और असाइन करने, टीम का स्टोरेज प्रबंधित करने, सहायता प्राप्त करने आदि के लिए सीधे एडमिन कंसोल पर जाएं.
एडमिन कंसोल का इस्तेमाल करने की शुरुआत करना।
लाइसेंस मैनेजमेंट
अपने लाइसेंसेज़ को एक ही जगह से खरीदें, डिप्लॉय करें और मैनेज करें। साथ ही, अपने सभी टीम मेंबर्स और प्लान्स को डैशबोर्ड व्यू में देखें। यह आपके जैसी ऑर्गनाइज़ेशन्स के स्ट्रक्चर और साइज़ को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
स्टोरेज के इस्तेमाल पर निगाह रखना
एडमिन कंसोल के नए वाले स्टोरेज टैब का इस्तेमाल करके देखें कि कौनसा यूज़र कितना क्लाउड स्टोरेज इस्तेमाल कर रहा है और ज़रूरत के हिसाब से और ज़्यादा स्टोरेज जोड़ें।
एसेट रिक्लेमेशन
आपको क्रिएटिव एसेट्स और Creative Cloud लाइब्रेरीज़ के बारे में फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं है। ये हमेशा कंपनी के अंदर ही रहते हैं, भले ही प्रॉजेक्ट्स या उनपर काम करने वाले लोग बदलते रहें।
एडवांस्ड सपोर्ट
सीधे अपने एडमिन कंसोल से 24/7 सपोर्ट पाएँ, आमने-सामने के एक्सपर्ट सेशन्स के ज़रिए हुनर बढ़ाने में अपनी टीम की मदद करें, और Creative Cloud का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए फ़ीडबैक शेयर करें।
बिलिंग
बिलिंग को आसान बनाने और आने वाले बजट के बारे में ज़्यादा आसानी से फ़ैसले लेने के लिए सभी प्लान्स को एक साथ एक ही कॉन्ट्रैक्ट के अंदर रखें।
“'टीमों के लिए Adobe Creative Cloud' में लाइसेंसिंग से जुड़े सारे काम एक ही जगह से हो जाते हैं। इससे IT टीम को लाइसेंसेज़ मैनेज करने में लगने वाला समय घटकर आधा हो जाता है।”
“'टीमों के लिए Adobe Creative Cloud' में लाइसेंसिंग से जुड़े सारे काम एक ही जगह से हो जाते हैं। इससे IT टीम को लाइसेंसेज़ मैनेज करने में लगने वाला समय घटकर आधा हो जाता है।”
— डेरेक चेन, नोटबुक सेल्स एंड मार्केटिंग डिवीज़न हेड, MSI
अपना 'टीमों के लिए Creative Cloud' प्लान चुनें।
एकल ऐप
₹2,300.00/माह प्रति लाइसेंस GST को छोड़कर
Photoshop, Illustrator, InDesign, Premiere Pro, या Acrobat Pro जैसे एक Adobe ऐप की अपनी पसंद प्राप्त करें.
सभी ऐप
₹5,412.00/माह प्रति लाइसेंस GST को छोड़कर
Photoshop, Illustrator, InDesign, Premiere Pro और Acrobat Pro सहित 20 से ज़्यादा डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप प्राप्त करें.
सर्वोत्तम मूल्य
1800 102 5567 पर कॉल करें या कंसल्टेशन देने के लिए कहें
क्या अनलिमिटेड स्टॉक एसेट्स वाला प्लान चाहिए? 'बिज़नेस के लिए Creative Cloud Pro Edition' देखें
क्या किसी बड़ी ऑर्गनाइज़ेशन के लिए खरीदारी करनी है? 'एंटरप्राइज़ के लिए Creative Cloud' देखें