एडिट करते समय AI से चलने वाले वीडियो एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करता हुआ व्यक्ति

वीडियो

Adobe Premiere Pro में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के साथ वीडियो को तेज़ी से एडिट करें।

Adobe Sensei का इस्तेमाल करने वाले दमदार व कारगर AI टूल्स से वीडियो एडिट करने का काम तेज़ हो जाता है। Premiere Pro में कुछ बेहतरीन AI-संचालित सुविधाओं के बारे में जानें।

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से एडिटिंग की रफ़्तार बढ़ाएँ।

AI के आने से फ़िल्म और वीडियो बनाने के तौर-तरीकों में बड़े बदलाव आ रहे हैं। अब ट्रांसक्रिप्शन, एडिटिंग, कलर, ऑडियो, कैप्शनिंग, और डिलीवरी वाले कामकाज ज़्यादा तेज़ी से पूरे किए जा सकते हैं। चाहे आपको छोटे सोशल वीडियोज़ पर काम करना हो या किसी फ़िल्म पर, Adobe Sensei की मदद से काम करने वाली AI फ़ंक्शनैलिटी एडिटिंग के काम में आपका समय बचाएगी और आपको क्रिएटिव होने के नए-नए तरीके दिखाएगी।

 

ट्रांस्क्रिप्ट्स क्रिएट करने, कलर लेवल्स बदलने, ऑडियो में फेरबदल करने, और सोशल चैनल्स के लिए वीडियोज़ रीफ़्रेम करने जैसे थकाऊ कामों पर कम समय लगाएँ और उनकी जगह अपना समय नए-नए आइडियाज़ के बारे में सोचने व शानदार वीडियो प्रॉजेक्ट्स की मदद से कहानियाँ बुनने पर दें।

Premiere Pro में AI की मदद से काम करने वाले वीडियो एडिटिंग टूल्स।

टेक्स्ट-आधारित एडिटिंग की मदद से शुरुआती एडिटिंग करके पहला वर्शन तेज़ी से क्रिएट करें।

ट्रांस्क्रिप्ट अपने आप तैयार होने की सुविधा चालू करें, अपनी टाइमलाइन में क्लिप्स जोड़ने के लिए टेक्स्ट हाईलाइट करें, फिर किसी टेक्स्ट डॉक्युमेंट को एडिट करने के अंदाज़ में ही क्लिप्स को रिफ़ाइन करें, उनका ऑर्डर बदलें, और उन्हें ट्रिम करें। और ज़्यादा रिफ़ाइन करने के लिए, एक साथ बड़े पैमाने पर डिलीट करने की सुविधा इस्तेमाल करके अजीब लगने वाले सभी पॉज़ेज़ एक साथ हटाएं और अनचाहे फ़िलर वर्ड को हटाने के लिए फ़िलर-वर्ड डिटेक्शन का इस्तेमाल करें।

स्पीच-टू-टेक्स्ट

कैप्शन्स और ट्रांस्क्रिप्ट्स तैयार करना खर्चीला हुआ करता था और इनमें काफ़ी वक्त भी लगता था। अब ये काम स्पीच टू टेक्स्ट की मदद से सिर्फ़ एक क्लिक में किए जा सकते हैं। यह फ़ीचर अपने आप 18 से ज़्यादा भाषाओं में ट्रांस्क्रिप्ट्स जेनरेट करता है, अलग-अलग स्पीकर्स के बीच में फ़र्क कर लेता है, और वीडियो की लय-ताल व स्पीच पैटर्न्स से मेल खाने वाले कैप्शन्स तैयार करता है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स बिना किसी साउंड वाले कॉन्टेंट देखते हैं। ऐसे में, कैप्शन डालने से वीडियोज़ ज़्यादा ऐक्सेसिबल व दिलचस्प हो जाते हैं।

एन्हांस स्पीच (बीटा)

AI की मदद से काम करने वाले एन्हांस स्पीच (बीटा) का इस्तेमाल करके ध्यान भटकाने वाले बैकग्राउंड शोर को हटाएँ और बातचीत की क्वालिटी बेहतर बनाएँ।

सीन एडिट डिटेक्शन

जब किसी लंबे वीडियो में नया एडिट करना हो, तो सबसे पहले उसे छोटी-छोटी ओरिजिनल क्लिप्स में वापस अलग-अलग करना होता है। मैन्युअल ढंग से सीन ट्रांज़िशन्स ढूँढ़ना और ये कट्स अप्लाई करना मुश्किल हो सकता है, ऐसे में सीन एडिट डिटेक्शन की मदद से Premiere Pro सीन्स को अपने आप काट देता है। अपनी टाइमलाइन में किसी क्लिप पर राइट-क्लिक करें, फिर सीन एडिट डिटेक्शन को चुनें, और तय करें कि आपको कट्स अप्लाई करने हैं, सब-क्लिप्स की एक नई बिन बनानी है, या हर कट पॉइंट पर क्लिप मार्कर्स डालने हैं।

ऑटो कलर

स्मार्ट ऑटो कलर फ़ीचर्स की मदद से कुछ ही क्लिक्स में कलर करेक्शन्स अप्लाई करें। एक्सपोज़र, कॉन्ट्रास्ट, और वाइट बैलेंस जैसे ज़रूरी करेक्शन्स अब और तेज़ी से करें। कुछ ही सेकंड्स में अपनी फ़ुटेज पॉलिश करें। फिर, क्रिएटिव कलर ग्रेडिंग का काम शुरू करें।

और भी AI फ़ीचर्स देखें।

मॉर्फ़ कट

मॉर्फ़ कट ट्रांज़िशन्स का इस्तेमाल करने से अलग-अलग सीन्स के बीच की कड़ी बरकरार रहती है और एक क्लिप से दूसरी क्लिप तक जाने में कुछ भी अजीब नहीं लगता। स ट्रैकिंग और ऑप्टिकल फ़्लो इंटरपोलेशन के एक एड्वांस्ड कॉम्बिनेशन की मदद से इंटरव्यूज़ या टॉकिंग हेड वीडियोज़ में मौजूद अजीब लगने वाले पॉज़ेज़ या अचानक से होने वाले कट्स दूर करें। इससे ट्रांज़िशन्स देखने में अजीब नहीं लगते व अलग-अलग सीन्स के बीच की कड़ी बरकरार रहती है। एक ही शानदार शॉट में की गई रेकॉर्डिंग के जैसे दिखने वाले ट्रांज़िशन्स की मदद से मनचाहे वीडियोज़ बनाएँ।

कलर मैच

कलर मैच की मदद से सीक्वेंस में मौजूद दो अलग-अलग वीडियो क्लिप्स के कलर्स मैच करें। इससे एक ही सीन के अलग-अलग शॉट्स में कलर्स के बीच मौजूद फ़र्क को दूर किया जा सकता है। अलग-अलग टेक्स के बीच मौजूद सैचुरेशन, वाइट बैलेंस, और ब्राइटनेस का फ़र्क मिटाएँ, और अलग-अलग शॉट्स को जोड़कर एक इकलौता, एक जैसा सीन तैयार करें। अपनी फ़ुटेज के लिए एक तय लुक बरकरार रखें, और स्किन टोन्स व हावभाव पर खास ध्यान देने के लिए फ़ेस डिटेक्शन चालू करें।

रीमिक्स

अपने साउंडट्रैक और विज़ुअल्स का तालमेल बनाए रखें। एडिट करते हुए वीडियो और म्यूज़िक की टाइमिंग मैच कराने के लिए म्यूज़िक को रीटाइम करें। वीडियो और ऑडियो को मैन्युअल रूप से सिंक करने में घंटों का समय खर्च करने के बजाय AI की ताकत का इस्तेमाल करें और स्क्रीन पर दिखने वाले विज़ुअल्स व स्पीकर्स से बाहर आ रही आवाज़ में तालमेल बनाए रखें और ऐसा करते हुए साउंडट्रैक के असर में भी कोई कमी न आने दें।

ऑटो डकिंग

पक्का करें कि डायलॉग और बैकग्राउंड ऑडियो में बिलकुल सही तालमेल हो। जब भी कोई बोल रहा हो, तब हर बार बैकग्राउंड साउंड लेवल्स को मैन्युअल रूप से एडजस्ट करने में बहुत समय लगता है। ऑडियो डकिंग अपने आप ऑडियो कीफ़्रेम्स तैयार कर देता है जो डायलॉग के समय म्यूज़िक व साउंड इफ़ेक्ट्स को कम कर देते हैं। फिर जब कोई बात नहीं कर रहा हो, तो यही फ़ीचर्स साउंडट्रैक को वापस भी ले आते हैं।

ऑटो रीफ़्रेम

कई कैमराज़ और डिवाइसेज़ के लिए एक हॉरिज़ॉन्टल 16:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो आम तौर पर डिफ़ॉल्ट होता है। लेकिन सोशल प्लेटफ़ॉर्म्स पर वर्टिकल 9:16 ऐस्पेक्ट रेश्यो ज़्यादा पसंद किया जाता है। एक ऐस्पेक्ट रेश्यो से दूसरे में बदलने के लिए कीफ़्रेम मोशन एडिट्स करने पड़ सकते हैं, ताकि चलते-फिरते सब्जेक्ट्स फ़्रेम में दिखाई पड़ें और इस काम में काफ़ी समय लग जाता है। ऑटो रीफ़्रेम से यह दिक्कत दूर हो जाती है। यह शॉट्स के सबसे अहम पहलुओं की फ़ौरन पहचान कर लेता है और ऐस्पेक्ट रेश्यो बदलने पर भी उन्हें फ़्रेम के अंदर ही रखता है। यह उस समय खासकर काम आता है, जब आपने कोई बड़े साइज़ वाला वीडियो बनाया हो पर आपको Instagram जैसे किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उसकी एक क्लिप स्क्वायर या टॉल ऐस्पेक्ट रेश्यो में फ़ॉर्मेट करके डालनी हो।

AI के सभी फ़ायदे एक्सप्लोर करें।

वीडियो एडिटिंग और ऑडियो इफ़ेक्ट्स से लेकर फ़ोटो ट्रांसफ़ॉर्मेशन, एनिमेशन, और स्टॉक इमेजरी सर्चेज़ तक, Adobe Sensei की बदौलत अब Adobe Creative Cloud की सभी फ़ंक्शनैलिटीज़ AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं। Creative Cloud में AI की मदद से काम करने वाले उन सभी फ़ीचर्स की जानकारी पाएँ जिन्हें अभी ऐक्सेस कर पाना मुमकिन है और देखें कि कामकाज के तौर-तरीकों में बड़ी तब्दीलियाँ कैसे की जा सकती हैं।

 

चाहे आपको कुछ भी बनाना हो, Premiere Pro में Adobe Sensei की मदद से काम करने वाले टूल्स का इस्तेमाल करके अपने वीडियो प्रॉजेक्ट्स में मनचाहे बदलाव करें और अपना समय बचाएँ।

Get Adobe Premiere Pro

Create flawless productions with the industry-leading video editing software.

7 days free, then ₹1,834.90/mo.