#f5f5f5

Adobe के साथ, पेपर डॉक्युमेंट्स की वजह से होने वाली देरी और कॉन्ट्रैक्ट में लगने वाला लंबा समय अब गुज़रे ज़माने की बात हो गई है।

ज़्यादा तेज़ी से ऑनबोर्डिंग करें।

अपने मौजूदा बिज़नेस सिस्टम्स के डेटा का इस्तेमाल करके फ़ॉर्म्स और कॉन्ट्रैक्ट्स को ऑटोमैटिक तरीके से भरें, ताकि आप वेंडर्स और सप्लायर्स को कहीं से भी ज़्यादा तेज़ी से ऑनबोर्ड कर सकें

अप्रूवल्स में तेज़ी लाएँ।

किसी भी डॉक्युमेंट को बस कुछ ही क्लिक्स में ई-सिग्नेचर या अप्रूवल के लिए भेजें। स्टेकहोल्डर्स उन्हें मिनटों में साइन करके लौटा सकते हैं और इसके लिए कोई पेपर डॉक्युमेंट नहीं चाहिए।

जोखिम कम करें।

सभी डॉक्युमेंट्स को रियल टाइम में ट्रैक करें, पूरी की पूरी ऑडिट ट्रेल देखें, और साइन किए गए हर डॉक्युमेंट की सर्टिफ़ाइड डिजिटल कॉपीज़ को ऑटोमैटिक तरीके से स्टोर करें।

इसे अपनी ज़रूरत के हिसाब से ढालें।

कस्टमर्स को ब्रैंडेड व प्रोफ़ेशनल डिजिटल एक्सपीरियंस देने के लिए Acrobat Sign Solutions में ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं।

ढेर सारा समय और पैसा बचाने के लिए कस्टमर्स Adobe Document Cloud की मदद से डिजिटल तौर-तरीके अपना रहे हैं।

walga

कॉन्ट्रैक्ट साइन करने में लगने वाला एवरेज समय घटकर 1.3 घंटे तक आया।

Western Australian Local Government Association कॉन्ट्रैक्ट्स पर सिग्नेचर करने के औसत समय को महीनों से घटाकर सिर्फ़ 1.3 घंटे तक करने के लिए Acrobat Sign का इस्तेमाल करता है।

कस्टमर की स्टोरी पढ़ें

merck

सिग्नेचर करने के समय में 1,400% की तेज़ी।

Merck KGaA एक मल्टीनेशनल लाइफ़ साइंसेज़ कंपनी है। यह Acrobat Sign को थर्ड पार्टी के प्रोक्योरमेंट सिस्टम्स से इंटीग्रेट करती है, ताकि सिग्नेचर में लगने वाले समय को 7.5 दिनों से घटाकर आधा दिन किया जा सके।

कस्टमर की स्टोरी पढ़ें

सेनेका

डॉक्युमेंट्स पर एक घंटे से भी कम समय में सिग्नेचर करवाएँ।

सेनेका कॉलेज पेपर-डॉक्युमेंट वाले कामों को डिजिटल करने के लिए Adobe Document Cloud का इस्तेमाल करता है, ताकि डॉक्युमेंट्स पर दिनों के बजाय महज़ एक घंटे के अंदर सिग्नेचर करवाया जा सके।

#f5f5f5

पहले से इस्तेमाल किए जा रहे सिस्टम्स से ही और ज़्यादा काम पूरे करें।

Adobe Document Cloud Solutions के साथ, फ़ौरन काम शुरू किया जा सकता है। इन सल्यूशन्स को रोज़-रोज़ काम आने वाले CLM सिस्टम, Microsoft ऐप्स, व दूसरे भरोसेमंद सिस्टम्स के साथ इंटीग्रेट करके सीधे उनके अंदर से ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इन सल्यूशन्स में इंटीग्रेट करने की सुविधा पहले से मौजूद होती है।

sap
coupa
microsoft
icertis

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/fragments/shared-fragments/business/red-acrobat-bg-want-know-more