फ़ाइनेंश्यल सर्विसेज़ के लिए Adobe Document Cloud

डॉक्युमेंट्स वाले कामकाज के लिए डिजिटल तौर-तरीके अपनाना बेहद आसान।
Adobe Document Cloud की मदद से, कामकाज के मौजूदा तौर-तरीकों को पूरी तरह से डिजिटल बनाएँ और कस्टमर व एम्प्लॉई एक्सपीरियंस बेहतर बनाएँ।

अपने डॉक्युमेंट्स को कहीं से भी नोटराइज़ करें।
Notarize प्लेटफ़ॉर्म के साथ Acrobat Sign Solutions के इंटीग्रेशन से आपको अपने बीमा डॉक्युमेंट्स के लिए बढ़िया रिमोट नोटराइज़ेशन की सुविधा मिलती है।
फ़ाइनेंश्यल सर्विसेज़ ऑर्गनाइज़ेशन्स के लिए डेटा का सिक्योर व सटीक होना बेहद ज़रूरी होता है। Adobe Document Cloud की मदद से, नाज़ुक जानकारी को पहले से कहीं ज़्यादा कारगर व सिक्योर ढंग से जुटाया व शेयर किया जा सकता है। इसके लिए आजकल डिजिटल को अहमियत देने वाले कस्टमर्स को ध्यान में रखकर तैयार किए गए तौर-तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं जिनमें कागज़ की कोई बर्बादी नहीं होती।

आसान
अपने कस्टर्मस और एम्प्लॉईज़ को किसी भी डिवाइस से और कहीं से भी ऑनलाइन ऐप्लिकेशन्स भरने व इलेक्ट्रॉनिक तरीके से साइन करने की सुविधाएँ दें।

कनेक्टेड
Microsoft ऐप्स के साथ-साथ दूसरे ऐप्स के लिए बनाए गए इंटीग्रेशन्स और APIs की मदद से, पहले से इस्तेमाल हो रहे सिस्टम्स पर ही बिना रुकावट काम जारी रखें।

कम्प्लायंट
हम अपने ओपन, स्टैंडर्ड-आधारित ई-सिग्नेचर और डेटा मैनेजमेंट सल्यूशन्स के लिए ग्लोबल सिक्योरिटी, कम्प्लायंस, और कानून संबंधी कड़ी शर्तों को पूरा करते हैं।
वक्त आ चुका है कि अब आप पेपर वाले कामों को डिजिटल बनाएँ।
एक नई स्टडी के हिसाब से फ़ाइनेंश्यल सर्विसेज़ इंडस्ट्री की 72% सबसे कामयाब कंपनियों का मानना है कि मुश्किल वक्त में भी बिज़नेस के सबसे अहम कामकाज चलते रहने के लिए ई-सिग्नेचर्स और डिजिटल वर्कफ़्लोज़ बेहद ज़रूरी होते हैं। '2020 में डिजिटल डॉक्युमेंट प्रॉसेसेज़: एक नज़र ई-सिग्नेचर्स पर*' को पढ़ें और जानें कि कामों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से डिजिटल तौर-तरीके अपनाना रिमोट बिज़नेस के लिए मददगार कैसे हो सकता है और इससे आपकी ऑर्गनाइज़ेशन को कामयाब होने में मदद कैसे मिल सकती है।
*Adobe की ओर से Forrester Consulting द्वारा कमीशन पर की गई एक केस स्टडी, अगस्त 2020.


वक्त आ चुका है कि अब आप पेपर वाले कामों को डिजिटल बनाएँ।
एक नई स्टडी के हिसाब से फ़ाइनेंश्यल सर्विसेज़ इंडस्ट्री की 72% सबसे कामयाब कंपनियों का मानना है कि मुश्किल वक्त में भी बिज़नेस के सबसे अहम कामकाज चलते रहने के लिए ई-सिग्नेचर्स और डिजिटल वर्कफ़्लोज़ बेहद ज़रूरी होते हैं। '2020 में डिजिटल डॉक्युमेंट प्रॉसेसेज़: एक नज़र ई-सिग्नेचर्स पर*' को पढ़ें और जानें कि कामों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से डिजिटल तौर-तरीके अपनाना रिमोट बिज़नेस के लिए मददगार कैसे हो सकता है और इससे आपकी ऑर्गनाइज़ेशन को कामयाब होने में मदद कैसे मिल सकती है।
*Adobe की ओर से Forrester Consulting द्वारा कमीशन पर की गई एक केस स्टडी, अगस्त 2020.
Adobe से आपके बिज़नेस की तरक्की में कैसे मदद मिल सकती है? एक झलक पाएँ।

“हमारे कामकाज के तौर-तरीके बिलकुल नए किस्म के हैं। अब सिर्फ़ कुछ ही क्लिक्स में सिग्नेचर्स को डिलीवर और ट्रैक किया जा सकता है, इससे हमारे काम में काफ़ी तेज़ी आई है। हमने ऑर्गनाइज़ेशन के अंदर और बाहर, हर जगह एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया है।”
— मानिकंदन गणेशन, IT एंड ऑपरेशन्स बिज़नेस मैनेजर, Rabobank Singapore
“हम लगातार अपने ज़्यादा से ज़्यादा कामकाज डिजिटल करने की कोशिश में लगे हुए हैं, चाहे वह और ज़्यादा डिजिटल सर्विसेज़ के ज़रिए हो या ऐप्स के ज़रिए। डिजिटल होने की मुहिम में Acrobat Sign हमारे लिए एक अहम पड़ाव साबित हुआ है। इससे हमें अपने कस्टर्मस को तेज़, बेहद सिक्योर, व कम्प्लायंट सर्विसेज़ देने में मदद मिलती है।”
“हमें उम्मीद है कि इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्ट्स से कस्टमर्स को ज़्यादा बेहतर सर्विस मिलेगी और हमारे लिए बिज़नेस में लेबर पर होने वाले खर्च में कमी आएगी, और हम अपने कामकाज की लागत में 10% तक की कटौती कर पाएँगे।”
— कोजी शिगेटा, डेप्यूटी जनरल मैनेजर एंड सेक्शन हेड ऑफ़ बिज़नेस प्लानिंग सेक्शन, लोन बिज़नेस डिपार्टमेंट, Sony Bank


डिजिटल तौर-तरीके अपनाएँ और अपने इंस्टीट्यूशन के साथ-साथ अपने कस्टमर्स को तरक्की की राह पर आगे ले जाएँ।
रिटेल बैंकिंग
बिना किसी रुकावट के पूरी तरह से डिजिटल अंदाज़ में काम करने वाले ऐप्लिकेशन व एनरॉलमेंट प्रॉसेसेज़ का इस्तेमाल करें और कस्टमर्स को ऑनबोर्ड करने व उन्हें सर्विसेज़ देने के काम बेहद तेज़ी से पूरे करें।
छोटे बिज़नेसेज़ के लिए बैंकिंग
लोन देने व अकाउंट खोलने वाले कामकाज में तेज़ी लाएँ, सेल्फ़-सर्विस वाले फ़ीचर्स चालू करें, और कामकाज को और ज़्यादा कारगर व असरदार बनाएँ।
वेल्थ मैनेजमेंट
कस्टर्मस के लिए बेजोड़ एक्सपीरियंस मुहैया कराएँ, ताकि वे अपने एसेट्स को ज़्यादा आसानी से व ज़्यादा कारगर ढंग से मैनेज कर सकें।
कमर्शियल और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
अपनी ऑर्गनाइज़ेशन के अंदर और बाहर, हर जगह डिजिटल डॉक्युमेंट्स के लेन-देन को ज़्यादा कारगर व आसान बनाएँ।
रिमोट वर्कफ़ोर्स
रिमोट एम्प्लॉईज़ के लिए ऑनबोर्डिंग व कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट के कामकाज पूरी तरह से डिजिटल बनाकर उन्हें इमर्सिव व कारगर बनाएँ।
पहले से इस्तेमाल किए जा रहे सिस्टम्स पर ही काम जारी रखें।
Microsoft 365, Dynamics 365, SharePoint, Salesforce, व कई और ऐप्स के लिए पहले से मौजूद इंटीग्रेशन्स का इस्तेमाल करें और एनरॉलमेंट वाले कामकाज को डेटा स्टोरेज वाले सिस्टम्स से कनेक्ट करें। ट्रेडमार्क वाले बिज़नेस सिस्टम्स और कंपनी वेबसाइट्स के साथ इंटीग्रेट करने के लिए मज़बूत REST APIs का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सभी ऐप्लिकेशंस व फ़ॉर्म्स को तय किए गए स्टैंडर्ड के हिसाब से रखने व उन्हें और ज़्यादा कारगर बनाने के लिए, टेम्पलेट्स को एक ही जगह से मैनेज करने की सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है।
Acrobat Sign Solutions की मदद से, लीगल व कम्प्लायंस स्टैंडर्ड्स पूरे करें।

ई-सिग्नेचर से जुड़ी शर्तें
Acrobat Sign Solutions की मदद से, एग्रीमेंट्स मैनेज करें और कानूनी शर्तें पूरी करें।

ई-सिग्नेचर की लीगल वैलिडिटी
Acrobat Sign Solutions दुनिया भर के सबसे ऊँचे दर्जे वाले लीगल स्टैंडर्ड्स का पालन करता है।

इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल सिग्नेचर कंप्लायंस
Acrobat Sign Solutions की मदद से हर जगह नियमों-कानूनों का पालन करें।
क्या आप पूरे के पूरे कामकाज को डिजिटल करने के लिए तैयार हैं?
चाहे अभी डिजिटल होने की प्लानिंग चल रही हो या आपने पहले से ही शुरुआत कर दी हो, Adobe Document Cloud को अपनाकर एक नई छलाँग लगाएँ।