नियम और शर्तें
ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले 'व्यक्ति के लिए Adobe Creative Cloud All Apps' भारत में ग्राहकों के फ़र्स्ट-टाइम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। पहले वर्ष के लिए GST सहित or GST सहित की कीमत पर व्यक्तियों के लिए Adobe Creative Cloud All Apps प्लान खरीदें। पहला साल खत्म हो जाने पर आपका सब्सक्रिप्शन अपने आप स्टैंडर्ड सब्सक्रिप्शन रेट, जिसकी कीमत इस समय पहले साल के लिए GST सहित या GST सहित है, के हिसाब से बिल किया जाएगा, बशर्ते आप अपना सब्सक्रिप्शन बदल न दें या कैंसल न कर दें। 12-महीने की सदस्यता लेनी ज़रूरी है। आपके Adobe अकाउंट या ग्राहक सहायता के ज़रिए कैंसल किया जा सकता है।
यह कीमत 18 साल या इससे ज़्यादा उम्र के उन लोगों को मिल सकती है जो सीधे Adobe से खरीदारी करते हैं या जो Adobe Sales को कॉल करके खरीदते हैं। यह कीमत OEM, कमर्शियल या वॉल्यूम लाइसेंसिंग ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं है। यह कीमत ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले प्रति कस्टमर के हिसाब से एक (1) 'Adobe Creative Cloud All Apps इंडिविजुअल' प्लान की एक (1) खरीदारी तक सीमित है। कीमत को असाइन नहीं किया जा सकता, इसकी अदला-बदली नहीं की जा सकती, इसे बेचा नहीं जा सकता, इसे ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता, किसी और छूट या ऑफ़र के साथ कंबाइन नहीं किया जा सकता या इसके बदले नगद या कोई और सामान या सर्विसेज़ नहीं लिए जा सकते। जिन देशों पर इम्बार्गो लगा हो या जो देश एक्सपोर्ट से जुड़ी लोकल पाबंदियों के अधीन हों, उनमें रहने वाले लोग इस ऑफ़र का इस्तेमाल नहीं कर सकते। जहाँ पर कानून के हिसाब से ऐसे ऑफ़र पर रोक लगी हो, इस पर टैक्स लगता हो या पाबंदी लगी हो, वहाँ पर यह ऑफ़र अप्लाई नहीं होगा।