{{after-effects}}
{{after-effects}} के फ़ीचर्स एक्सप्लोर करें।
असरदार वीडियो इफ़ेक्ट्स व लोगों का ध्यान खींचने वाले मोशन ग्राफ़िक्स डिज़ाइन करने के लिए इस्तेमाल किए जा सकने वाले टूल्स व फ़ीचर्स के बारे में जानें।
- नया क्या है
- 2D एनिमेशन
- 3D एनिमेशन
- विज़ुअल इफ़ेक्ट्स
आपके वर्कफ़्लो को आसान बनाने व शानदार रिज़ल्ट्स देने के लिए डिज़ाइन किए गए नए टूल्स की मदद से, कोई भी मनचाही चीज़ एनिमेट करें।
2D और 3D को बिना किसी रुकावट के मिक्स करें।
3D को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए सही मायनों वाले 3D वर्कस्पेस में 2D ग्राफ़िक्स के ठीक बगल में 3D ऑब्जेक्ट्स को एनिमेट करें।
अपने काम की कोई भी चीज़ तेज़ी से ढूँढ़ें।
कॉन्टेक्स्ट-सेंसिटिव प्रॉपर्टीज़ पैनल की मदद से, अक्सर काम आने वाले एनिमेशन सेटिंग्स को एक ही जगह आसानी से ढूँढें।
AI की मदद से, ऑब्जेक्ट्स एक्सट्रैक्ट करें।
AI से चलने वाले रोटो ब्रश की मदद से, किसी भी ऑब्जेक्ट को आसानी से सिलेक्ट करें और बैकग्राउंड से अलग करें, यहाँ तक कि हवा में उड़ते हुए बाल और ट्रांसपरेंट एलिमेंट्स भी।
प्रीसेट्स की मदद से, प्रॉजेक्ट्स की रफ़्तार बढ़ाएँ।
सोशल वीडियोज़ वगैरह तेज़ी से डिज़ाइन करें। सैकड़ों हाई-क्वालिटी प्रीसेट्स में से चुनें, फिर अपनी ज़रूरतों के हिसाब से उनमें बदलाव करें।
एडवांस्ड कलर सपोर्ट पाएँ।
OpenColorlO (OCIO) इंटीग्रेशन की मदद से, ऐप में पहले से मौजूद कलर स्पेस में काम करें और अपने अकैडमी कलर एनकोडिंग सिस्टम (ACES) वर्कफ़्लो को आसान बनाएँ।
मोशन ग्राफ़िक्स टेम्प्लेट्स बनाएँ।
Adobe Premiere Pro में फ़ौरन इस्तेमाल किए जाने के लिए एनिमेटेड टाइटल्स व लोवर थर्ड्स के जैसे ज़रूरत के हिसाब से बदले जा सकने वाले मोशन ग्राफ़िक्स टेम्प्लेट्स डिज़ाइन और शेयर करें।
हर तरह के 2D एनिमेशन प्रॉजेक्ट के लिए दमदार टूल्स की मदद से, डायनामिक मोशन ग्राफ़िक्स बनाएँ।
डायनामिक टाइटल्स और टेक्स्ट डिज़ाइन करें।
एनिमेटेड टाइटल्स, लोअर थर्ड्स, या किसी भी तरह के टेक्स्ट को नए सिरे से क्रिएट करें या ज़रूरत के हिसाब से बदले जा सकने वाले प्रीसेट्स के साथ शुरुआत करें।
बारीकी से एनिमेट करें।
दमदार कीफ़्रेम टूल्स की मदद से अपने एनिमेशन पर सटीक कंट्रोल हासिल करें। समय के साथ ऑब्जेक्ट की पोज़िशन, स्केल, ओपासिटी, व और भी बहुत कुछ बदलें।
अपने लोगो में हलचल करें।
आइकॉन्स, ग्राफ़िक्स, और लोगोज़ में मोशन और ट्रांज़िशन्स जोड़ें, या नए शेप्स कम्पोज़िट और एनिमेट करें। बिलकुल मनचाहा लुक पाने के लिए सैकड़ों प्रीसेट्स और फ़िल्टर्स में से चुनें।
नेचुरल लगने वाला मोशन हासिल करें।
कैरेक्टर्स या शेप्स में जान डालें और पपेट टूल, ग्राफ़ एडिटर, विगल एक्सप्रेशन, व मोशन ब्लर की मदद से रियलिस्टिक मूवमेंट सिम्युलेट करें।
नई लेयर्स पर एनिमेशन्स अप्लाई करें।
पेरेंट लेयर्स की मदद से, एक ही काम बार-बार करने से बचें। ये लेयर्स अपनी एनिमेशन प्रॉपर्टीज़ को उनके साथ लिंक की गई सभी लेयर्स पर अप्लाई कर देते हैं।
अलग-अलग ऐक्शन्स ऑटोमेट करें।
बार-बार किए जाने वाले कामों को कारगर व असरदार बनाने के लिए एक्सप्रेशन्स का इस्तेमाल करें, एनिमेशन्स को खास वैरिएबल्स पर रेस्पॉन्ड करने की सुविधा चालू करें, या डेटा-आधारित विज़ुअलाइज़ेशन्स के लिए एनिमेशन्स को बाहरी डेटा सोर्सेज़ से कनेक्ट करें।
अपने 3D मॉडल्स में दिलचस्प मोशन डालें या 2D और 3D एलिमेंट्स को मिलाकर एक मल्टी-डायमेंशनल सीन बनाएँ।
2D और 3D को बिना किसी रुकावट के मिक्स करें।
3D को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए सही मायनों वाले 3D वर्कस्पेस में 2D ग्राफ़िक्स के ठीक बगल में 3D ऑब्जेक्ट्स को एनिमेट करें।
3D मॉडल्स सीधे इम्पोर्ट करें।
After Effects में Cinema 4D या Adobe Substance 3D से 3D मॉडल बनाएं — पहले से रेंडर करने की ज़रूरत नहीं है।
2D टूल्स की मदद से 3D लुक पाएँ।
अपने एनिमेटेड 2D डिज़ाइन्स में डायमेंशन जोड़ने के लिए टेक्स्ट या शेप को एक्सट्रूज़न और बेवलिंग का इस्तेमाल करके उभारें।
कैमरों की मदद से, पर्सपेक्टिव्स बदलें।
कैमरे की लेयर्स का इस्तेमाल करके अपने 3D मॉडल्स को एनिमेट करें। इन लेयर्स के ज़रिए 3D सीन्स के इर्दगिर्द इस तरह घूमा जा सकता है, मानो इसे फ़िल्माया जा रहा हो।
सचमुच की लगने वाली लाइट और शैडोज़ जोड़ें।
इमेज बेस्ड लाइटिंग की मदद से किसी भी इमेज को लाइट सोर्स के तौर पर इस्तेमाल करके अपने 3D एनिमेशन्स के लिए एक कुदरती माहौल तैयार करें।
हाई-क्वालिटी वाले एक्सपोर्ट्स की रफ़्तार बढ़ाएँ।
GPU-ऐक्सिलरेटेड एडवांस्ड 3D रेंडरर की मदद से, बेहतरीन क्वालिटी वाले, फ़ोटोरियलिस्टिक 3D मोशन ग्राफ़िक्स पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी से तैयार करें।
बेशुमार क्रिएटिविटी के लिए, शानदार असर डालने वाले इफ़ेक्ट्स व 400 से ज़्यादा पार्टनर्स के प्लग-इन्स की मदद से, हर प्रॉजेक्ट को जानदार बनाएँ।
कम्पोज़िटिंग की मदद से, क्लिप्स को आपस में मिलाएँ।
पूरी तरह से नई दुनिया बनाने के लिए अलग-अलग क्लिप्स को एक ही सीन में लाएँ। बड़े-बड़े फ़्लेमिंगोज़, तेज़ रफ़्तार वाली ट्रेन, या कोई भी और मनचाही चीज़ जोड़ें।
चलते-फिरते हुए एलिमेंट्स ट्रैक करें।
अपनी क्लिप में किसी भी ऑब्जेक्ट के मूवमेंट को फ़ॉलो करें। मोबाइल फ़ोन पर स्क्रीन बदलें, चलते-फिरते सब्जेक्ट्स के साथ टेक्स्ट जोड़ें, या किसी मार्चिंग बैंड के आसपास म्यूज़िकल नोट्स डालें।
बैकग्राउंड बदलें।
किरदार को बिलकुल नए माहौल में ले जाएँ। दमदार कीइंग टूल्स की मदद से, बैकग्राउंड्स को रिप्लेस किया जा सकता है, विज़ुअल इफ़ेक्ट्स लागू किए जा सकते हैं, या सीन में नए एलिमेंट्स शामिल किए जा सकते हैं।
माहौल बदलें।
सचमुच से लगने वाले इफ़ेक्ट्स डालने के लिए एडजस्ट किए जा सकने वाले आसान से प्रीसेट्स की मदद से, बारिश कराएँ, बर्फ़बारी कराएँ, या किसी सीन की लाइटिंग बेहतर बनाएँ।
अपने असली कलर्स दिखाएँ।
ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट, और वाइट बैलेंस वाले टूल्स से कलर्स ठीक करें, फिर कलर बैलेंस और LUTs जैसे कलर ग्रेडिंग टूल्स लें और अपनी क्रिएटिविटी बाहर लाएँ।
अनचाही चीज़ें हटा दें।
मीडिया में गलती से आ गए बूम माइक से लेकर लोगों तक, बैकग्राउंड से जो भी चाहें बाहर निकालें। कॉन्टेंट-अवेयर फ़िल हर वीडियो फ़्रेम के गैप्स को भर देगा, ताकि आपको एक साफ़-सुथरी पॉलिश्ड फ़ुटेज मिले।