Adobe के ऑडियो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करके अपने ऑडियो को बेहतरीन बनाएँ.

फ़िल्मों, टेलिविज़न, संगीत और पॉडकास्ट के ऑडियो की मिक्सिंग और मास्टरिंग के लिए Adobe Audition बेहतरीन सॉफ़्टवेयर है. थोड़ी-बहुत एडिटिंग करके, ऑडियो का वॉल्यूम बढ़ाया जा सकता है और बेहतरीन साउंड तैयार किया जा सकता है.

Adobe Audition का इस्तेमाल करके, ऑडियो मिक्स करें और मास्टर करें.

सभी ऑडियो प्रोजेक्ट को मिक्स और मास्टर करें.

चाहे कोई रॉक संगीत वाला वीडियो हो या शिक्षा से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री, साउंडट्रैक हर जगह अहमियत रखता है. मिक्सिंग सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करके, अपने प्रोजेक्ट को अब और बेहतर बनाएँ.

Adobe Audition के साथ अपने पसंदीदा ऑडियो गियर का इस्तेमाल करें.

अपने पसंदीदा गियर का इस्तेमाल करें.

Audition के साथ, अपने हिसाब से किसी भी हार्डवेयर या प्लग-इन का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह ऑडियो एडिटर, इन सभी के साथ काम करता है. इसलिए, आपको बेहतरीन मिक्स बनाने के लिए अपने पसंदीदा गियर को छोड़ने की ज़रूरत नहीं है.

आपका ऑडियो अपने-आप एडजस्ट हो जाए, इसके लिए रीमिक्स की सुविधा इस्तेमाल करें.

ऑडियो एडिटिंग की प्रोसेस को आसान बनाएँ.

Adobe Sensei की मदद से, रीमिक्स की सुविधा का इस्तेमाल करें, ताकि जहाँ तक आप चाहें वहां तक संगीत में अपने-आप बदलाव हो जाए. इसके अलावा, ऑटोडकिंग टूल का इस्तेमाल करके डाइनैमिक तरीके से संगीत या डायलॉग में वॉल्यूम एडजस्ट करें.

पसंद के मुताबिक बनाए जा सकने वाले ऑडियो मिक्सिंग कंट्रोल का इस्तेमाल करके अपना पसंदीदा साउंड पाएँ.

ऑडियो कंट्रोल करें.

पसंद के मुताबिक बनाए जा सकने वाले कंट्रोल की मदद से अपना पसंदीदा साउंड पाएँ. मल्टीट्रैक एडिटर का इस्तेमाल करके, लेयर वाले कंपोज़िशन बनाएँ. इसके अलावा, वेबफ़ॉर्म एडिटर की मदद से ऑडियो ऐम्प्लिट्यूड को एडजस्ट करें.

स्पेक्ट्रल फ़्रीक्वेंसी डिसप्ले का इस्तेमाल करके, लगातार आने वाली एक जैसी आवाज़ को हटाएँ.

लगातार आने वाली एक जैसी आवाज़ हटाएँ.

स्पेक्ट्रल फ़्रीक्वेंसी डिसप्ले का इस्तेमाल करके, किसी ऑडियो ट्रैक से बीप, हिस्स साउंड और बैकग्राउंड में आई आवाज़ को हटाएँ. साथ ही, साउंड वेब को विज़ुअल तरीके से एडिट करना शुरू करें.

 

बेहतरीन ऑडियो बनाएँ

चाहे आपका ऑडियो प्रोजेक्ट कुछ भी हो, Audition में ऐेसे टूल उपलब्ध हैं जिनकी मदद से, आप हर बार बेहतरीन प्रॉडक्ट डिलीवर कर पाएंगे.

मास्टर किए गए ऑडियो को बेहतर बनाएँ और उसे Premiere Pro के दूसरे प्रोजेक्ट में जोड़ें.

हर ट्रैक को बेहतर बनाएँ.

Creative Cloud के हिस्से के तौर पर, Audition में मास्टर किए गए ऑडियो को Adobe Premiere Pro के दूसरे प्रोजेक्ट में जोड़ा जा सकता है.  इसलिए, अपने सबसे ज़्यादा चुनौती वाले प्रोजेक्ट में भी आसानी से बेहतरीन काम किया जा सकता है.

अपने पसंदीदा साउंड का इस्तेमाल करके ऑडियंस को प्रभावित करें.

ऐसा ऑडियो एडिट करें जो सब पर असर डाले.

Audition के 50 से ज़्यादा इफ़ेक्ट और विश्लेषण करने वाले टूल इस्तेमाल करके, ऑडियो मिक्सिंग को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है. अपना पसंदीदा साउंड इस्तेमाल करें और बेहतरीन साउंड के साथ ऑडियंस को प्रभावित करें.

ये सलाह अपनाकर बेहतरीन साउंड बनाएँ.

इन ट्यूटोरियल की मदद से, ऑडियो को मिक्स करने और बेहतर बनाने का तरीका जानने के साथ-साथ सटीक साउंडट्रैक बनाने का तरीका जानें.

सटीक तरीके से ऑडियो एडिट करने का तरीका जानने के साथ-साथ साउंडट्रैक में पसंद के मुताबिक इफ़ेक्ट जोड़ने का तरीका जानें.

ऑडियो इफ़ेक्ट जोड़ें.

Audition के इस ट्यूटोरियल की मदद से, सटीक तरीके से ऑडियो एडिट करें और साउंडट्रैक में पसंद के मुताबिक इफ़ेक्ट जोड़ें.

Premiere Pro के प्रोजेक्ट को Audition में एडिट करने का तरीका जानें.

सही साउंडट्रैक बनाएँ.

इस ट्यूटोरियल की मदद से, ऑडियो एडिटिंग को ऑप्टिमाइज़ करें. साथ ही, Premiere Pro के प्रोजेक्ट को Audition में एडिट करने का तरीका जानें.

अपनी ज़रूरत के हिसाब से सही प्लान चुनें.

Audition

Adobe Audition एकल ऐप
सिर्फ़ ₹1,834.90प्रति माह में Creative Cloud के हिस्से के रूप में Audition प्राप्त करें.

Creative Cloud All Apps

Creative Cloud All Apps
Audition और रचनात्मक ऐप का पूरा संग्रह सिर्फ़ ₹4,630.32/माह में प्राप्त करें.
और जानें ›

छात्र और शिक्षक

छात्र और शिक्षक
20 से ज़्यादा Creative Cloud ऐप पर 60% से ज़्यादा की बचत कर सकते हैं. सिर्फ़ ₹1,596.54/माह.
और जानें ›

व्यवसाय

व्यवसाय
सरल लाइसेंस प्रबंधन और आसान परिनियोजन के साथ उद्योग-अग्रणी रचनात्मक ऐप. ₹2,873.30/माह से शुरू.
और जानें ›