#F5F5F5

Audition के फ़ीचर्स

Adobe Audition की मदद से नॉइज़ कम करने के बारे में जानें।

बैकग्राउंड नॉइज़ को खत्म करने और इस्तेमाल में आसान ऑडियो एडिटिंग टूल, जैसे Adobe Audition की मदद से साउंड क्वालिटी को बेहतर बनाने का तरीका जानें।

मुफ़्त ट्रायल {{buy-now}}

An audio file open in Adobe Audition

किसी भी प्रॉजेक्ट में से नॉइज़ कम करें।

चाहे आप iPhone पर रिकॉर्डिंग कर रहे हों या अच्छी क्वालिटी के वीडियो कैमरे पर, रिकॉर्डिंग में वाइट नॉइज़ या बैकग्राउंड साउंड का आ जाना बहुत ही स्वाभाविक होता है। लेकिन Audition के ऑडिटिंग टूल, जैसे कि DeNoise और नॉइज़ रिडक्शन की मदद से आप ऑडियो पर फिर से काम कर सकते हैं और बेहतरीन साउंड पाने के लिए रुकावटों को दूर कर सकते हैं।
The Noise Reduction effect menu in Adobe Audition

नॉइज़ लेवल्स को आसानी से एडिट करें।

अनचाहा नॉइज़ कम करने के लिए इफ़ेक्ट मेन्यू में एडजस्टमेंट करें। बैकग्राउंड और ब्रॉडबैंड नॉइज़ को कम करने के लिए नॉइज़ रिडक्शन चुनें।

नॉइज़ कम करने के लिए इफ़ेक्ट्स को आपस में मिलाएँ।

आस-पास के परिवेश के नॉइज़, हिस और बैकग्राउंड के शोर को हटाने के लिए DeNoise इफ़ेक्ट, अडैप्टिव नॉइज़ रिडक्शन इफ़ेक्ट या मैन्युअल नॉइज़ रिडक्शन इफ़ेक्ट जैसे इफ़ेक्ट मिलाकर या इस्तेमाल करके अपनी नॉइज़ रिडक्शन टेक्नीक को बेहतरीन बनाएँ।

Combined audio effects in Adobe Audition
The Spectral Frequency Display menu in Adobe Audition

कम व ज़्यादा फ़्रीक्वेंसीज़ एडिट करें।

अपने ऑडियो नॉइज़ को विज़ुअलाइज़ करने के लिए स्पेक्ट्रल फ़्रीक्वेंसी डिसप्ले मेन्यू का इस्तेमाल करें और फिर ब्रश और लैसो टूल का इस्तेमाल करके खास फ़्रीक्वेंसी रेंज को एडिट करें।

काम करते हुए ही सुनें और एडिट करें।

इफ़ेक्ट स्लाइडर के इस्तेमाल से अपनी क्लिप में रीयल-टाइम एडजस्टमेंट करके बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी पाएँ।

The Hiss Reduction interface in Adobe Audition

रीवर्क किए गए ऑडियो का और ज़्यादा इस्तेमाल करें।

अलग-अलग तरह के नॉइज़ हटाने के लिए अपना ऑडियो ऑडिट करें और फिर अलग-अलग Adobe ऐप में इसे अपने किसी भी प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करें। चाहे आप प्रोफ़ेशनल तौर पर काम करते हों, शुरुआती स्तर के डिज़ाइनर हों या इनके बीच कहीं हों, उपलब्ध क्रिएटिव टूल को कई और कामों के लिए इस्तेमाल करें।

अपने ऑडियो एडिटिंग स्किल बेहतर बनाएँ

ऑडियो एडिटिंग टूल के बारे में गहराई से जानें और अपने ट्रैक से अलग-अलग तरह के नॉइज़ हटाने का तरीका देखें। Audition में मौजूद टूल से ज़्यादा फ़्रीक्वेंसी वाला ऑडियो ए़डिट करें, साउंड हटाएँ और संभावनाओं के बारे में जानें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/audition/merch-card/segment-blade