#F5F5F5

Character Animator के फ़ीचर्स

मोशन कैप्चर से खुद को कार्टून में तब्दील करें।

Adobe Character Animator की मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ऐनिमेशन बनाएँ। रीयल टाइम में आपके चेहरे के हाव-भाव की नकल करने, आपकी तरह चलने, और बात करने वाला वर्चुअल अवतार बनाएँ।

मुफ़्त ट्रायल CTA {{buy-now}}

Cartoon woman holding a cat

आसानी से इस्तेमाल की जा सकने वाली परफ़ॉर्मेंस कैप्चर टेक्नोलॉजी की मदद से किरदारों में जान डालें।

मूवमेंट ट्रैक करने के लिए, आपको फ़िल्ममेकिंग और वीडियो गेम में इस्तेमाल होने वाले फ़ुल बॉडी मोशन कैप्चर (mocap) सुइट की ज़रूरत नहीं है। पहले से मौजूद टूल का इस्तेमाल करके, अपनी मूवमेंट या चेहरे के हाव-भाव से मिलता-जुलता 2D कार्टून या वर्चुअल रिएलिटी कैरेक्टर बनाएँ। Character Animator की मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके, किसी कैरेक्टर को असल ज़िंदगी से मिलता-जुलता बनाएँ। साथ ही, उसके दिखने, चलने, और बात करने के तरीके को पसंद के मुताबिक बनाएँ।
A man's face with motion capture points superimposed over him

रेस्ट पोज़ सेट करें।

सबसे पहले, अपने कैमरे के ठीक सामने बैठें और सिर को फ़्रेम की तरफ़ सीधा रखें। इसके बाद, Character Animator आपके चेहरे पर ट्रैकिंग पॉइंट असाइन कर देगा।

एक पपेट चुनें।

Character Animator में पहले से कई रंगों में कैरेक्टर मौजूद होते हैं। इन्हें पपेट कहा जाता है। कोई एक पपेट चुनकर आगे बढ़ें।

Collage of cartoon characters
Color palette next to a customizable robot character

अपने किरदार में ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करें।

Character Animator में मौजूद पपेट को पूरी तरह से पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है। चुने गए कैरेक्टर को बेहतर बनाएँ। इसके अलावा, Adobe Illustrator या Photoshop में नया कैरेक्टर बनाएँ।

बातचीत करना और हिलना-डुलना कैप्चर करें।

मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके, Character Animator आपके जबड़े, आँखों और पुतलियों की मूवमेंट ट्रैक करता है। आपका सिर हिलने पर पपेट का भी सिर हिलेगा। माइक में आपके बोलने पर, पपेट रीयल टाइम में आपके साथ लिप सिंक करेगा। इसके अलावा, पपेट रिकॉर्ड किए गए ऑडियो की भी नकल कर सकता है।

A man using Adobe Character Animator to animate a cartoon

डिजिटल कैरेक्टर में शरीर की मूवमेंट जोड़ना।

Character Animator में उपलब्ध टूल्स की मदद से पपेट्स पर चलने, दौड़ने, या डांस करने जैसे ह्यूमन मोशन्स अप्लाई किए जा सकते हैं। साथ ही, यह भी तय किया जा सकता है कि ग्रैविटी व विंड जैसी ताकतों से वे कैसे इंटरैक्ट करें।

https://www.adobe.com/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/creative-cloud-64.svg

दूसरे Adobe Creative Cloud ऐप्लिकेशन से एसेट इंपोर्ट करना।

एसेट को Illustrator या Photoshop से सीधे Character Animator में लाने के लिए, इन दूसरे Creative Cloud ऐप्लिकेशन के साथ आसानी से इंटिग्रेट करें। अपने कैरेक्टर के लिए बैकग्राउंड, प्रॉप वगैरह बनाएँ, ताकि वह उनसे इंटरैक्ट कर पाए।

Mocap का आसान इस्तेमाल: शुरुआत से लेकर आखिर तक कैरेक्टर को ऐनिमेट करना।

इस आसान रीयल-टाइम प्रोसेस का इस्तेमाल करके, अपने से मिलता-जुलता ऐनिमेटेड कैरेक्टर बनाएँ।

  • हाव-भाव कैप्चर करना:
    रेस्ट पोज़ में बैठें, ताकि Character Animator आपके शरीर के फ़ीचर मैप कर पाए।
  • ऐनिमेशन जोड़ना:
    कोई पपेट चुनें और बोलना शुरू करें। आपका सिर हिलने पर, पपेट आपकी नकल करेगा।
  • पपेट को पसंद के मुताबिक बनाना:
    सॉफ़्टवेयर में पहले से मौजूद पपेट को पसंद के मुताबिक बनाएँ या नया पपेट बनाएँ।
  • पपेट में मूवमेंट जोड़ना:
    ऐनिमेशन रिग को सेट अप करें, ताकि पपेट चल पाए, कूद सके या शरीर के दूसरे मूवमेंट कर पाए।
  • पपेट को बेहतर बनाना:
    फ़िज़िक्स से जुड़ी चीज़ों को पसंद के मुताबिक बनाएँ, शरीर के मूवमेंट में थोड़ा-बहुत बदलाव करें, और दूसरे विज़ुअल इफ़ेक्ट जोड़ें।

इन ट्यूटोरियल की मदद से ऐनिमेशन के बारे में ज़्यादा जानना।

देखें कि Character Animator में क्या-क्या बनाया जा सकता है। इसमें अपना नया डिजिटल कैरेक्टर बनाने से लेकर उसे असल ज़िंदगी से मिलता-जुलता बनाने के लिए सलाह पाने तक, कई चीज़ें शामिल हैं।

Animated face character

चेहरे की बुनियादी चीज़ें बनाना।

Photoshop के टेंप्लेट के साथ शुरुआत करके, किसी कैरेक्टर की आँखें, मुँह, और दूसरे फ़ीचर बनाने का तरीका जानें।

इसका तरीका जानें>

Cartoon character in a living room

शरीर की बुनियादी चीज़ें बनाना।

अपने शरीर के ऐनिमेटेड वर्शन के लिए कंधे, हाथ, पैर, और जोड़ों को बनाएँ। साथ ही, हर जोड़ के लिए रिगिंग की जानकारी जोड़ें, ताकि शरीर की मूवमेंट कंट्रोल की जा सके।

इसका तरीका जानें>

A cartoon character walking

अपने कैरेक्टर में चलने का ऐनिमेशन जोड़ना।

शरीर के अलग-अलग हिस्सों को टैग और ऐनिमेट करना सीखकर, बुनियादी ऐनिमेशन रिग को सेट अप करें और कैरेक्टर में असल इंसान के शारीरिक सिस्टम और मूवमेंट के ऐनिमेशन जोड़ें।

इसका तरीका जानें>

An alien cartoon character on a desert planet with the moon in the background

Adobe Character Animator में पपेट को ऐनिमेट करना।

Character Animator में, असल ज़िंदगी की तरह पूरे हाव-भाव वाला पपेट बनाने के लिए, बारीकी से जानकारी देने वाली गाइड देखें।

इसका तरीका जानें>

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/products/character-animator/character-animator-blade

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/character-animator/merch-card/segment-blade