ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए AI प्रॉम्प्ट्स के साथ अपनी क्रिएटिविटी को बाहर लाएँ।
जेनरेटिव AI क्रिएटिविटी बाहर लाने के लिए आपका एक बेहतरीन मददगार है। इसकी मदद लेकर मन की उड़ान को बिलकुल अनोखे और हैरान कर देने वाले अंदाज़ में सच बनाया जा सकता है और शानदार इमेजेज़ बनाई जा सकती हैं। इससे अच्छा-खासा समय भी बचाया जा सकता है, क्योंकि यह बार-बार किए जाने वाले कामों को तेज़ी से अपने आप पूरा कर सकता है। इससे बाकी के ज़्यादा क्रिएटिव कामों के लिए आपका समय बच जाता है।
ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए AI प्रॉम्प्ट्स के साथ अपनी क्रिएटिविटी को बाहर लाएँ।
ग्राफ़िक डिज़ाइन बनाना एक आर्ट है, और एक काम भी। आपको तंग बजट और लिमिटेड टाइम की मुश्किलों से निपटना पड़ता है, और इसी दौरान आपको यह भी देखना पड़ता है कि आप जो भी बनाएँ वह दिखने में शानदार लगे। मगर AI के साथ खेलना, तरह-तरह की चीज़ें आज़माना, व खुद को सरप्राइज़ करना भी उतना ही ज़रूरी है जितना कि समय से काम पूरा करना। ये सब करके ही एक आर्टिस्ट के रूप में आपकी तरक्की होती है और अपनी आर्ट में दिलचस्पी बनाए रखना मुमकिन हो पाता है।
अपने काम में Adobe Firefly जैसे AI आर्ट जेनरेटर्स को शामिल करें। Adobe Firefly की मदद से क्रिएटिव काम को तेज़ शुरुआत दी जा सकती है, ताकि आप अच्छी क्वालिटी वाले आउटपुट्स हासिल कर सकें और उन्हें अपने ग्राफ़िक डिज़ाइन के काम में इस्तेमाल कर सकें। मगर ऐसी अच्छी क्वालिटी वाले रिज़ल्ट्स पाने के लिए ज़रूरी है कि पहले आप प्रॉम्प्ट्स लिखना, उनमें सुधार करना, और तरह-तरह के प्रॉम्प्ट्स आज़माना सीखें। प्रॉम्प्ट्स का मतलब उन वर्ड्स से है जो आर्टवर्क तैयार करना मुमकिन बनाते हैं।
प्रॉम्प्ट: sketch illustration of a hilly landscape during sunset
ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए AI प्रॉम्प्ट्स को समझना।
प्रॉम्प्ट्स टेक्स्ट बिट्स होते हैं, जिनके ज़रिए आपको बताना होता है कि AI आपके लिए क्या जेनरेट करे। किसी भी क्रिएटिव टूल की तरह, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस भी किसी इंसानी क्रिएटर के डायरेक्ट इनपुट के बिना काम नहीं करती। कोई पेंटब्रश खुद से ही शानदार आर्ट नहीं बनाता, और इसी तरह AI भी आपके इनपुट के बिना कोई काम नहीं करेगी।
उदाहरण के लिए, एक नए पास्ता स्पॉट के मेन्यू मॉकअप की इमेज जेनरेट करने के लिए, “large plate of spaghetti and meatballs with red sauce on a white plate” लिखकर आज़माया जा सकता है। फिर AI को आपकी रिक्वेस्ट मिलती है और यह आपकी लिखी हुई बात से मिलता-जुलता हुआ कुछ जेनरेट करता है। ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए जेनरेटिव AI प्रॉम्प्ट्स सिर्फ़ नई इमेजेज़ जेनरेट करने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं। उनका इस्तेमाल इमेजेज़ को एक्सपैंड करने, वेक्टर आर्टवर्क बनाने, नए कलर पैलेट्स जेनरेट करने, व और भी बहुत कुछ करने के लिए किया जा सकता है।
पहली-पहली बार में परफ़ेक्ट डिज़ाइन मिलना मुश्किल होता है। इटिरेशन, फ़ीडबैक, व सुधार के काम कई-कई बार हमेशा करने पड़ते हैं। ग्राफ़िक डिज़ाइन प्रॉम्प्ट्स के लिए भी यही सच है। कुछ अलग-अलग तरीकों से लिखे गए एक ही प्रॉम्प्ट को आज़माकर आपके मन की उड़ान को सच बनाने वाले अनगिनत अलग-अलग नतीजे जेनरेट किए जा सकते हैं।
जेनरेटिव AI को डिज़ाइन प्रैक्टिस में शामिल करने का मतलब सिर्फ़ समय बचाना और क्रिएटिविटी बढ़ाना ही नहीं है। यह तेज़ी से हर तरह की डिज़ाइन प्रॉसेस का एक ज़रूरी हिस्सा बनता जा रहा है। इसलिए इसके काम करने के तौर-तरीके समझना भी उतना ही ज़रूरी है, जितना कि डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर या एनालॉग टेकनीक्स को समझना।
प्रॉम्प्ट: large plate of spaghetti and meatballs with red sauce on a white plate
ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए AI प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करने के फ़ायदे।
आइडियाज़ के बारे में सोचना और उन्हें आज़माकर देखना।
इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि तमाम आइडियाज़ के बारे में कैसे सोच-विचार किया जा रहा है। चाहे साथ काम करने वालों के साथ किसी कमरे में बैठकर तरह-तरह के आइडियाज़ पर बात चल रही हो या अलग-अलग आइडियाज़ को नोटपैड पर लिखकर देखा जा रहा हो, AI प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल करके जल्दी से उन आइडियाज़ को आज़माकर देखना क्रिएटिव काम को शुरू करने, स्केचेज़ जुटाने की शुरुआत करने, और डिज़ाइन आइडियाज़ को तेज़ी से इटिरेट करने का एक असरदार तरीका होता है।
क्रिएटिविटी को एक नए मुकाम पर ले जाएँ।
किसी नए ग्राफ़िक डिज़ाइन प्रॉजेक्ट की शुरुआत करते समय, AI प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके संबंधित कीवर्ड्स पर आधारित आइडियाज़ तेज़ी से जेनरेट करने की कोशिश करें। ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए जेनरेटिव AI और AI प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करने से किसी खाली स्क्रीन पर ही देखते रहने का दबाव कम करने में मदद मिल सकती है, या अगर कोई डिज़ाइन ठीक नहीं लग रही हो तो उसपर फिर से काम करने में भी मदद मिलती है।
असरदार और कारगर काम।
अच्छी तरह से जेनरेट किए गए AI प्रॉम्प्ट्स समय लेने वाले समय लेने वाले कामों को कम कर सकते हैं, जैसे स्टॉक फ़ोटोग्राफ़ी खोजना, अलग-अलग डिज़ाइन साइज़ेस के मुताबिक इमेजेज़ को एक्स्पैंड करना, और फ़ोटोज़ को रीटच करना। “Small brown dog with short fur running through a field side view” के लिए स्टॉक ऑप्शन्स को स्क्रॉल करते जाने के बजाय, AI प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके ही एक इमेज बनाई जा सकती है। फिर पूरी तरह से आपके काम लायक हो जाने तक उस इमेज में बारीक से बारीक बदलाव किए जा सकते हैं।
क्या AI प्रॉम्प्ट्स सभी तरह के लोग लिख सकते हैं, चाहे उन्होंने अभी-अभी शुरुआत की हो या वे पहले से ही माहिर हों?
चाहे आप एक तजुर्बेदार ग्राफ़िक डिज़ाइनर हों या आपने अभी-अभी शुरुआत की हो, वर्कफ़्लोज़ में AI प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। अपनी प्रैक्टिस में जेनरेटिव AI प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल करने का तरीका समझना ज़रूरी है और फ़ौरन ही इसका इस्तेमाल शुरू करना भी आसान होता है। Adobe के कई ऐप्स में जेनरेटिव AI टूल्स को आज़माना शुरू किया जा सकता है, जैसे कि Photoshop में जेनरेटिव फ़िल और जेनरेटिव एक्सपैंड। या Adobe Firefly वेब ऐप में प्रॉम्प्ट्स आज़माए जा सकते हैं, जो Adobe लॉग इन के साथ मुफ़्त में इस्तेमाल किया जा सकता है।
असरदार प्रॉम्प्ट्स लिखना सीखने का सबसे आसान तरीका है कि आप बस उन्हें लिखना शुरू कर दें। किसी भी अन्य प्रैक्टिस की तरह, इसमें भी समय के साथ आपके तौर-तरीकों में निखार आ जाएगा। अच्छे प्रॉम्प्ट्स लिखने का एक तरीका होता है। साथ ही, जेनरेट की गई इमेजेज़ की क्यूरेटिंग और एडिटिंग के साथ ही उनके साथ और क्या-क्या किया जा सकता है, यह जानना भी एक आर्ट होती है। कुछ वर्ड्स तो कोई भी टाइप कर सकता है, जेनरेट होने वाली आर्ट को कामयाबी से इस्तेमाल करने के लिए जानकारी होनी चाहिए।
प्रॉम्प्ट: outside of a 1960s diner
ग्राफ़िक डिज़ाइन AI प्रॉम्प्ट्स एक्सप्लोर करना: टॉप यूज़ केसेज़।
ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए AI प्रॉम्प्ट्स लिखना मुश्किल नहीं है, लेकिन एक मनचाहा नतीजा पाने के लिए कुछ ट्रायल एंड एरर करके देखने होते हैं। प्रॉम्प्ट में इस्तेमाल होने वाले वर्ड्स के लिए यहाँ पर कुछ अहम ऑपशन्स दिए गए हैं। आगे बढ़ते हुए आपको इनका ध्यान रखना चाहिए:
- डिस्क्रिपटिव वर्ड्स: आम तौर पर, “aquamarine,” “whimsical,” या “hyper realistic” जैसे वर्ड्स का इस्तेमाल करने पर ज़्यादा बेहतर रिज़ल्ट्स मिलेंगे।
- आर्ट स्टाइल्स: कोई खास लुक हासिल करने के लिए अलग-अलग आर्ट स्टाइल्स का नाम देने की कोशिश करें, जैसे कि “pop art,” “minimalist,” या “Art Deco.”
- डायरेक्शनल वर्ड्स: अपनी इमेज को कोई खास डायरेक्शन देने के लिए “in front of,” “side view,” व “overhead” के जैसे फ़्रेजेज़ इस्तेमाल करें।
- आउटपुट: अगर आपको किसी खास इस्तेमाल के लिए इमेज बनानी है, तो “logo,” “package design,” या “page layout” जैसे वर्ड्स इस्तेमाल करने की कोशिश करें।
- कलर पैलेट: चाहे आपको कोई फ़ोटोरियलिस्टिक इमेज बनानी हो या वेक्टर ग्राफ़िक, “green” या “hot pink” जैसे कलर्स इस्तेमाल करें या “winter blues” जैसा कोई टर्म इस्तेमाल करके किसी कलर पैलेट के बारे में बताएँ।
- ग्राफ़िक एलिमेंट्स: आपके रिज़ल्ट्स का शेप कैसा हो, उसे तय करने के लिए प्रॉम्प्ट में “square logo” या “cylindrical pedestal” के जैसे शेप्स और फ़िगर्स शामिल करें।
मनचाहे रिज़ल्ट्स देने वाले AI प्रॉम्प्ट्स लिखने के तरीके के बारे में और जानें।
पूरे के पूरे सीन्स और इमेजेज़ जेनरेट करना
टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेटिव AI के सबसे जाने-माने फ़ीचर्स में गिना जाता है और ग्राफ़िक डिज़ाइन प्रॉजेक्ट्स के लिए जल्दी-जल्दी इमेजेज़ क्रिएट करने का यह एक ज़बरदस्त तरीका है। प्रॉम्प्ट्स आप जितना चाहें, उतने छोटे या लंबे हो सकते हैं। लेकिन आपके दिमाग में कोई खास आइडिया है तो उसे आसान मगर डिस्क्रिप्टिव टर्म्स में लिखकर बताने की कोशिश करें, जैसे कि “busy city street scene at night with blurred reflections of buildings in the rain.” “Busy,” “blurred,” या यहाँ तक कि “at night” जैसे वर्ड्स से एल्गॉरिथ्म को समझने में मदद मिलती है कि आपको कैसा स्ट्रीट सीन चाहिए।
उदाहरण
- minimalist office space with large windows and potted plants
- colorful tropical bird parrot sitting on yellow exotic flower branch in wildlife; green watercolor background
- colorful tropical bird parrot sitting on yellow exotic flower branch in wildlife; green watercolor background
प्रॉम्प्ट: colorful tropical bird parrot sitting on yellow exotic flower branch in wildlife; green watercolor background
इमेज में ऑब्जेक्ट्स को डालना या उनकी जगह कुछ और लेकर आना
इमेजेज़ एडिट करने के लिए जेनरेटिव AI का इस्तेमाल किया जा सकता है। मिसाल के तौर पर, अगर आपके पास एक विंटर सीन से गुज़रने वाले किसी शख्स की परफ़ेक्ट इमेज है, मगर आपका मन है उसने एक स्वेटर भी पहना हुआ हो ताकि पूरे सीन और ज़्यादा गर्मी और राहत का एहसास दे, तो मौजूदा गारमेंट को ब्रश आउट करने के लिए जेनरेटिव फ़िल का इस्तेमाल किया जा सकता है और उसके बाद “chunky knit sweater” के जैसा कोई AI प्रॉम्प्ट टाइप किया जा सकता है। जेनरेटिव फ़िल का इस्तेमाल पूरी तरह से नए ऑब्जेक्ट्स जोड़ने के लिए भी किया जा सकता है, जैसे कि “piece of birthday cake with a bite out of it.” “Chunky” और “birthday” जैसे डिस्क्रिप्टिव वर्ड्स से आपको और ज़्यादा सटीक नतीजे मिलेंगे।
उदाहरण
- Black top hat with gold band
- Small white dog with curly hair
- Large blueberry muffin with a crumble topping
वेक्टर ग्राफ़िक्स क्रिएट करना
ग्राफ़िक डिज़ाइन के काम में आइकॉन, लोगो और इलस्ट्रेशन्स बनाने का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। Adobe Illustrator में 'टेक्स्ट-टू-वेक्टर ग्राफ़िक' की मदद से AI प्रॉम्प्ट्स को तेज़ी से पूरी तरह से एडिट किए जा सकने वाले बोल्ड ग्राफ़िक्स में बदला जा सकता है। आपके पास क्रिएट करने के लिए चार मोड्स होते हैं: सब्जेक्ट, आइकॉन, सीन, और पैटर्न। इसलिए आपको अपना आउटपुट अपने प्रॉम्प्ट में शामिल करने की ज़रूरत नहीं है। इसके बजाय आर्टवर्क का ब्यौरा देने पर ध्यान दें। मिसाल के तौर पर, अगर आपको डोनट की एक नई दुकान के लिए लोगो बनाना है, तो “pink frosted donut with rainbow sprinkles flat design style” आज़माकर देखें। स्टाइल्स के नाम देने से आपको अलग-अलग नतीजे मिलेंगे। इसलिए 3D, maximalist, और retro जैसे वर्ड्स आज़माकर देखें। यह किसी क्लाइंट के लिए डिज़ाइन डायरेक्शन के ऑपशन्स तेज़ी से जेनरेट करने का एक शानदार तरीका है।
उदाहरण
- Cute octopus holding balloons pink red white
- Minimalist pencil with eraser yellow
- Kitchen tools, food, and ingredients, corporate Memphis style
प्रॉम्प्ट: Kitchen tools, food, and ingredients, corporate Memphis style
डिज़ाइनिंग टेम्प्लेट्स
Adobe Express में टेक्स्ट-टू-टेम्प्लेट फ़ीचर के साथ लेआउट डिज़ाइन का काम तेज़ी से शुरू करें, जो आपके प्रॉम्प्ट के आधार पर टेक्स्ट और इमेजेज़ को कम्बाइन कर देता है। इस यूज़ केस के लिए, डिज़ाइन के फ़ॉर्मेट के साथ-साथ सब्जेक्ट का या वाकये का ज़िक्र करना काम लायक रिज़ल्ट्स पाने के लिए ज़रूरी होता है। उदाहरण के लिए, “a flier for a contemporary gallery opening” for example, या “a poster for a dog show” आज़माकर देखें। सभी नतीजे एडिट किए जा सकते हैं, इसलिए इमेजरी और टेक्स्ट को ज़रूरतों के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है।
उदाहरण
- Invitation baby birthday playful
- Rave flyer y2k neon
- Poster for vintage sale retro
प्रॉम्प्ट: Poster for vintage sale retro
अपना आर्टवर्क रीकलर करना
Illustrator में जेनरेटिव रीकलर का इस्तेमाल करके डिज़ाइन के लिए नए-नए कलर कॉम्बिनेशन्स एक्सप्लोर आसान होता है। बस Illustrator में एक डिज़ाइन बनाएँ या खोलें, जेनरेटिव रिकलर पैनल (एडिट करें > कलर्स एडिट करें > जेनरेटिव रीकलर) खोलें, फिर कलर पैलेट की जानकारी देने वाला प्रॉम्प्ट टाइप करें। बस कलर्स और टोन्स के बारे में बताया जा सकता है, जैसे कि “warm orange yellow red”, या कोई और अंदाज़ जोड़ने के लिए किसी थीम, मिज़ाज, या जज़्बात के बारे में बताया जा सकता है, जैसे कि “happy neon” or “winter day.”
उदाहरण
- Tropical rain forest bright
- Muted blues and grays
- Stormy night
प्रॉम्प्ट: Muted blues and grays
जेनरेटिव AI को अपने डिज़ाइन वर्कफ़्लो में शामिल करने के 3 तरीके।
1. आज़माकर देखें और इटिरेट करें।
- आपके शुरुआती आइडिया को और बेहतर बनाने वाले नए रिज़ल्ट्स पाने के लिए अपने प्रॉम्प्ट्स में बदलाव करके देखें। नाउन्स और ऐडजेक्टिव्स की एक-दूसरे से अदला-बदली करके देखें और नए डिस्क्रिप्टिव फ़्रेज़ेज़ जोड़ें।
- Adobe Firefly में टेक्स्ट-टू-इमेज का इस्तेमाल करते समय, अपने टेक्स्ट में होने वाले बदलावों को देखने के लिए प्रॉम्प्ट बार में 'सुझाव' ऑप्शन को चालू करें।
- शुरुआती नतीजे देख लेने के बाद, उसी प्रॉम्प्ट से और भी नई-नई डिज़ाइन्स देखने के लिए 'जेनरेट करें' का इस्तेमाल करते रहें।
2. जेनरेट की गई डिज़ाइन्स को रिफ़ाइन करें।
- AI से जेनरेट किया गया आर्टवर्क तो सिर्फ़ शुरुआत है। इसे प्रॉजेक्ट के लिए आइडिया के रूप में इस्तेमाल करें, ठीक वैसे ही जैसे कोई नई डिज़ाइन शुरू करने से पहले जुटाए गए मूड बोर्ड या रिसर्च के साथ किया जाता है।
- Adobe Firefly के साथ अपना डिज़ाइन एक्सप्लोरेशन शुरू करें, फिर Photoshop, Illustrator, और अन्य Adobe ऐप्स में एडवांस्ड एडिटिंग टूल्स के साथ उन इमेजेज़ में मनमुताबिक बदलाव करने के लिए उन्हें रफ़ ड्राफ़्ट्स की तरह इस्तेमाल करें।
3. ट्रांसपरेंट रहें।
- पहले से मौजूद इमेजेज़ या अन्य चीज़ों से प्रॉम्प्ट्स के लिए आइडिया लेते समय सावधानी बरतें। उदाहरण के लिए, किसी इंप्रेशनिस्टिक पेंटिंग के लुक के साथ इमेज जेनरेट करने के लिए खास आर्ट स्टाइल्स का इस्तेमाल करना, जेनरेटिव AI इस्तेमाल करने का एक शानदार तरीका है। लेकिन दूसरे क्रिएटर्स की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी की रिस्पेक्ट करें और जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके किसी आर्टिस्ट के लुक और स्टाइल को सटीक तौर पर रीक्रिएट करने की कोशिश न करें।
- कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स एक किस्म के मेटाडेटा होते हैं जो उनके साथ होने वाली छेड़छाड़ का खुलासा कर देते हैं। इस मेटाडेटा में काम के बारे में जानकारी दी होती है, जैसे कि उसे कैसे बनाया गया था, क्रिएटर का नाम क्या है, या उसमें क्या-क्या एडिट्स किए गए हैं। Adobe Firefly का इस्तेमाल करके बनाए गए मीडिया के कॉन्टेंट क्रेडेंशियल में यह जानकारी शामिल होती है कि इसे एक AI टूल का इस्तेमाल करके बनाया गया था। आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से किए गए काम की पहचान करने के लिए या आपका काम पब्लिश और शेयर किए जाने पर उससे अपना नाम जोड़ने के लिए कॉन्टेंट क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करें।