{{indesign}}
{{indesign}} के फ़ीचर्स एक्सप्लोर करें।
ब्रोशर्स, डिजिटल मैगज़ीन्स, और पोस्टर्स वगैरह तैयार करने और उन्हें पब्लिश करने के लिए इस्तेमाल किए जा सकने वाले टूल्स और टेकनीक्स के बारे में पूरी जानकारी पाएँ।
- नया क्या है
- मल्टीपेज लेआउट्स
- टाइपोग्राफ़ी
- शेयर और पब्लिश करें
बेहतर बनाई गई ग्लाइफ़्स के साथ काम करें।
HarfBuzz अब {{indesign}} के वर्ल्ड-रेडी पैराग्राफ़ कम्पोज़र का डिफ़ॉल्ट टेक्स्ट-शेपिंग इंजन है। यह इंडिक, मिडल ईस्टर्न, व नॉर्थ अफ़्रीकान लैंग्वेजेज़ के लिए ज़्यादा सटीक टेक्स्ट पोज़िशनिंग व कैरेक्टर्स तैयार करता है।
कॉपी को अपने आप स्टाइलाइज़ किए जाने की सुविधा चालू करें।
पाठ को सहजता से एक परिष्कृत डॉक्यूमेंट में रूपांतरित करें। बस टेक्स्ट का चयन करें, एक प्रीसेट डिज़ाइन चुनें जो आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप हो और ऑटो स्टाइल उचित टेक्स्ट को हेडर, सबहेडिंग, पैराग्राफ़ और बहुत कुछ में रखेगा।
सर्च किए जा सकने वाले टेक्स्ट की सुविधा के साथ ऑनलाइन पब्लिश करें।
सर्च किए जा सकने वाले टेक्स्ट की सुविधा वाले वेब पब्लिकेशन्स तैयार करने के लिए 'ऑनलाइन पब्लिश करें' का इस्तेमाल करें, ताकि रीडर्स अपने काम की चीज़ ढूँढ सकें। साथ ही, रीडर इनसाइट्स पाने के लिए किसी भी ऑनलाइन डॉक्युमेंट में Google Analytics जोड़ें।
तय करें कि क्या कॉन्टेंट एक्सपोर्ट करना है।
बिना कोई नया डॉक्युमेंट बनाए ही तय करें कि एक्सपोर्ट्स में और प्रज़ंटेशन मोड में क्या कॉन्टेंट बाहर रखा जाए। हाइड करने के लिए स्प्रेड्स को सिलेक्ट करें, फिर उन्हें जब चाहें अनहाइड करें।
टेम्प्लेट्स का इस्तेमाल करना शुरू करें।
सीधे {{indesign}} के अंदर ही {{adobe-stock}} से अच्छी क्वालिटी वाले टेम्प्लेट्स डाउनलोड करें। बिज़नेस कार्ड्स से लेकर ब्रोशर्स तक हर चीज़ के लिए पूरी तरह से एडिट किए जा सकने वाले लेआउट्स पाएँ और अपनी पसंद के हिसाब से उनमें जितना चाहें उतने बदलाव करें।
लेआउट सुझावों के साथ एडिट करें।
'लेआउट एडजस्ट करें' फ़ीचर की मदद से, किसी मौजूदा लेआउट में बदलाव करने में लगने वाले समय की बचत करें। यह फ़ीचर डॉक्युमेंट के बदलने पर एलिमेंट्स को अपने आप पेज के साइज़, मार्जिन, या ब्लीड के हिसाब से एडजस्ट कर देता है।
तेज़ी से पेजेज़ और स्प्रेड्स का ऑर्डर बदलें।
एक सिंगल पेज में या पेरेंट पेजेज़ वाले पूरे डॉक्युमेंट में एडिट्स करें और पेजेज़ पैनल की मदद से, कुछ ही क्लिक्स में ऑर्डर बदलें, डुप्लीकेट बनाएँ, और रीकम्बाइन करें।
सेक्शन नंबरिंग जोड़ें और एडिट करें।
बड़े डॉक्युमेंट्स में पेज नंबर्स और चैप्टर्स जोड़ें, उन्हें अपनी पसंद के हिसाब से फ़ॉर्मेट और स्टाइल करें, और डॉक्युमेंट्स में बदलाव किए जाने पर उन्हें अपने आप अपडेट किए जाने की सुविधा चालू करें।
बिल्कुल सटीक लेआइट्स तैयार करें।
दो प्वाइंट्स के बीच की दूरी और एंगल तय करने के लिए मेज़र टूल का इस्तेमाल करें और हर बार उसी रेश्यो में डिज़ाइन्स बनाएँ।
डिज़ाइन एसेट्स इंपोर्ट और मैनेज करें।
{{adobe-illustrator}} और {{photoshop}} से आर्टवर्क व टेक्स्ट कॉपी और पेस्ट करें। ग्राफ़िक्स, PDFs, वीडियोज़, और टेक्स्ट फ़ाइल्स इम्पोर्ट करें। इसके अलावा, एसेट्स को किसी भी समय ऐक्सेस करने के लिए उन्हें {{creative-cloud}} लाइब्रेरीज़ में सेव और ऑर्गनाइज़ करें।
अपने लेआउट्स में स्टाइल्स डालने के लिए प्रीसेट्स का इस्तेमाल करें।
चटपट शख्सियत के लिए अपने लेआउट्स पर प्रोफ़ेशनल तरीके से डिज़ाइन किए गए स्टाइल पैक्स अप्लाई करें, या अपना खुद का स्टाइल पैक बनाएँ और मैनेज करें।
किसी शेप या पाथ के हिसाब से बेंड टाइप करें।
लोगों का ध्यान खींचने वाली डिज़ाइन्स बनाने के लिए टेक्स्ट की लाइन्स में बदलाव करें। किसी लाइन या शेप के हिसाब से टेक्स्ट को बेंड करने के लिए पाथ टूल का इस्तेमाल करें, या किसी भी ऑब्जेक्ट के पर रैप कॉपी करने के लिए टेक्स्ट रैप का इस्तेमाल करें।
20,000 से ज़्यादा प्रो फ़ॉन्ट्स के साथ क्रिएट करें।
{{adobe-fonts}} की मदद से, अपने लेआउट के लिए सबसे सही फ़ॉन्ट ढूँढें। सीधे {{indesign}} के अंदर ही फ़ॉन्ट्स को आसानी से सर्च, फ़िल्टर और ऑर्गनाइज़ करें। OpenType और वैरिएबल फ़ॉन्ट्स, व कई और चीज़ों के साथ काम करें।
अपनी डिज़ाइन्स के हिसाब से टाइप में बदलाव करें।
लेटर्स के बीच सटीक ढंग से जगह छोड़ने के लिए कर्निंग व ट्रैकिंग का इस्तेमाल करें, और फ़ॉन्ट्स व ढेर सारे टेक्स्ट को जल्दी से फ़ॉर्मैट करने के लिए कैरेक्टर व पैराग्राफ़ स्टाइल्स अप्लाई करें।
फ़ॉन्ट्स के लुक में ज़रूरत के हिसाब से बदलाव करें।
वैरिएबल फ़ॉन्ट्स की मदद से, आपकी स्टाइल पर बिलकुल सटीक ढंग से फ़िट होने वाला फ़ॉन्ट मिलने तक बारीकियाँ एडजस्ट करें। फ़ॉन्ट के वेट, विड्थ, व स्लैंट को तेज़ी से बदलने के लिए कैरेक्टर पैनल का इस्तेमाल करें।
फ़ॉन्ट्स को ऑर्गनाइज़, सर्च, और फ़िल्टर करें।
अपने पसंदीदा फ़ॉन्ट्स को फ़ेवरिट बनाएँ, ताकि उन्हें ढूँढ़ना आसान हो, और कैरेक्टर पैनल में मौजूद फ़ॉन्ट फ़ैमिली ड्रॉप-डाउन मेन्यू में से क्लासिफ़िकेशन, 'हाल ही में जोड़े गए', व अन्य चीज़ों के आधार पर फ़ॉन्ट्स खोजें।
काम शेयर करें और इन-ऐप फ़ीडबैक पाएँ।
साथ में काम करने वाले लोगों के लिए एक शेयर किया जा सकने वाला लिंक क्रिएट करें जहाँ पर वे फ़ीडबैक दे सकें। ऐप के अंदर ही उनके कॉमेंट्स पढ़ें और उसी लिंक पर पुश करें।
प्रिंट करने से पहले गड़बड़ियों की जाँच करें।
प्रीफ़्लाइट पैनल प्रिंट करने से पहले ठीक की जाने वाली दिक्कतें, जैसे कि लापता फ़ाइल्स या फ़ॉन्ट्स, कम-रिज़ॉल्यूशन वाली इमेजेज़, व ओवरसेट टेक्स्ट वगैरह का पता लगा लेता है।
ऐक्सेसिबल PDFs बनाएँ।
डॉक्युमेंट्स को स्क्रीन रीडर्स व अन्य असिस्टिव डिवाइसेज़ के लिए सीधे {{indesign}} के अंदर ऑप्टिमाइज़ करें। इसके लिए एक कारगर व असरदार बनाई गई प्रोसेस इस्तेमाल करनी होती है जिससे समय व मेहनत की बचत होती है और बस {{adobe-acrobat}} में कुछ फ़ाइनल स्टेप्स पूरे करने होते हैं।
सैकड़ों डिज़ाइन वैरिएशन्स बनाएँ।
किसी InDesign डॉक्युमेंट के साथ CSV या TXT फ़ाइल के जैसे डेटा सोर्स को कम्बाइन करने के लिए 'डेटा मर्ज करें' पैनल का इस्तेमाल करें और लेटर्स, एनवेलप्स, या मेलिंग लेबल्स के वैरिएशन्स फ़ौरन जेनरेट करें।
डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन पब्लिश करें।
'ऑनलाइन पब्लिश करें' फ़ीचर की मदद से, बटन्स, स्लाइडशोज़, एनिमेशन्स, व इसी तरह के अन्य एलिमेंट्स डालकर किसी भी InDesign डॉक्युमेंट का इंटरैक्टिव वर्शन बनाएँ।
EPUB रीडर्स के लिए कॉन्टेंट एक्सपोर्ट करें।
डॉक्युमेंट्स को EPUB रीडर्स के लिए, रीफ़्लो किए जा सकने वाले EPUB फ़ॉर्मैट में एक्सपोर्ट करने के लिए ऑप्टिमाइज़ करें। EPUB फ़ॉर्मैट डिस्प्ले डिवाइस के हिसाब से कॉन्टेंट को एडजस्ट कर देता है।