मुझे Lightroom में फ़ोटो का बैच एडिट क्यों करना चाहिए?
चाहे आप किसी पेशेवर फ़ोटोशूट से फ़ोटो इंपोर्ट कर रहे हों या अपने परिवार के साथ दोपहर की हाइक से हो, आपको संभवतः बहुत सारी ऐसी इमेजेज़ मिलेंगी, जिनमें एक ही तरह के बुनियादी एडिट और सुधार की आवश्यकता होगी। Lightroom में, बैच एडिटिंग एकाधिक चयनित फ़ोटो और वीडियो में आपके एडिट को सिंक्रनाइज़ करने का एक त्वरित तरीका है।

अपने एडिटिंग वर्कफ़्लो को आसान बनाएँ।
अपने सभी मीडिया के लिए एक साथ एक्सपोज़र, कॉन्ट्रास्ट और रंग सहित सेटिंग्स एडजस्ट करके समय बचाएँ।
अपने पसंदीदा प्रीसेट्स का इस्तेमाल करें।
प्रीसेट्स एडिट्स का एक पूर्व-निर्मित सेट है, जो एक फ़िल्टर की तरह काम करता है और आपकी फ़ोटो को तुरंत बेहतर बनाता है। एक विशिष्ट लुक और मूड बनाने के लिए अपने सभी मीडिया पर परिवर्तनों का एक सेट लागू करने के लिए Lightroom प्रीसेट्स का इस्तेमाल करें।


तस्वीरों और वीडियो दोनों को एडिट करें।
आप अपनी फ़ोटो और वीडियो दोनों में एक जैसे बदलाव कर सकते हैं - सभी एक ही बैच में।
AI मास्किंग के साथ बेहतर तरीके से काम करें।
क्या आप अपनी तस्वीरों में प्रत्येक विषय को ब्राइट करना चाहते हैं या आकाश के प्रत्येक शॉट को काला करना चाहते हैं? AI मास्क विभिन्न इमेजेज़ में समान एलिमेंट्स की पहचान कर सकते हैं, ताकि आप उन्हें अपनी आवश्यकताओं के अनुसार एडजस्ट कर सकें।

Lightroom में बैच एडिट कैसे करें?
Lightroom में आपके एडिट्स को एकाधिक फ़ोटो पर लागू करने के लिए कुछ बेहतरीन विकल्प हैं।
एक फ़ोटो से दूसरे फ़ोटो में एडिट्स कॉपी और पेस्ट करें।
एक बार जब आप किसी एक फ़ोटो पर एडिट्स या प्रीसेट लागू कर देते हैं, तो Lightroom में बैच एडिट करने का सबसे अच्छा तरीका उन एडिट्स को कॉपी करना और उन्हें अपने बैच में बाकी फ़ोटो पर पेस्ट करना है।

फ़ोटो के बैच को इंपोर्ट करते समय उनमें परिवर्तन लागू करें।
Lightroom में फ़ोटो इंपोर्ट करते समय उनके समूह में परिवर्तन लागू करने के लिए, प्राथमिकताएँ > आयात पर जाएँ। फिर रॉ डिफ़ॉल्ट विकल्प को Adobe डिफ़ॉल्ट से अपनी पसंद के प्रीसेट में बदलें, जिसमें आपके द्वारा अपने एडजस्टमेंट सेट से बनाए गए कस्टम प्रीसेट्स भी शामिल हैं।
Lightroom Classic में बैच एडिट कैसे करें?
Lightroom Classic में एकाधिक तस्वीरों और वीडियो पर अपनी एडिटिंग सेटिंग्स लागू करने के तीन अतिरिक्त तरीके हैं।

इंपोर्ट के दौरान प्रीसेट लागू करें।
अपने कैमरे से फ़ोटो और वीडियो इंपोर्ट करते समय प्रीसेट लागू करने के लिए इस विकल्प का इस्तेमाल करें।
- इसे खोलें:
लाइब्रेरी मॉड्यूल में, इंपोर्ट बटन पर क्लिक करें। - इसे चुनें:
इंपोर्ट विंडो के दाईं ओर इंपोर्ट के दौरान लागू करें पैनल खोलें। - इसे चुनें:
सूची से एक प्रीसेट चुनें। यह आपके द्वारा इंपोर्ट की जा रही सभी इमेजेज़ और वीडियो पर लागू होगा।

लाइब्रेरी मॉड्यूल में प्रीसेट लागू करें।
किसी सहेजे गए प्रीसेट को चुनें या उसे डाउनलोड करें और उसे अनेक तस्वीरों और वीडियो के समूह पर लागू करें।
- इसे चुनें:
लाइब्रेरी के ग्रिड व्यू मोड में, उन फ़ोटो और वीडियो का चयन करें, जिन्हें आप एडिट करना चाहते हैं। - इसे बदलें:
क्विक डेवलप पैनल से वह प्रीसेट चुनें, जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। Lightroom इसे आपके सभी चयनित मीडिया पर लागू करेगा।

एक फ़ोटो या वीडियो से एक बैच पर कस्टम एडिट लागू करें।
किसी एकल इमेज या वीडियो की सेटिंग को ठीक करें और फिर एडिटेड इमेज की सेटिंग को शेष बैच के साथ सिंक करें।
- इसे एडिट करें:
डेवलप मॉड्यूल का इस्तेमाल करके किसी इमेज या वीडियो के रंग, लाइट, श्वेत संतुलन और अन्य सेटिंग्स को एडजस्ट करें। - इसे चुनें:
आपके द्वारा एडिट किया गया फ़ोटो या वीडियो चुनें। फिर ऐसे अन्य फ़ोटो और वीडियो का चयन करें, जिन पर आप एडिट्स को लागू करना चाहते हैं। Lightroom आपके द्वारा चुने गए पहले फ़ोटो या वीडियो को संपादन की कॉपी बनाने के लिए निर्दिष्ट करेगा। - इसे क्लिक करें:
डेवलप मॉड्यूल में सिंक बटन पर क्लिक करें। समय बचाने के लिए, आप कीबोर्ड शॉर्टकट Command+Shift+S (Mac पर) या Ctrl+Shift+S (Windows पर) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। - इसे सेट करें:
सिंक्रोनाइज़ सेटिंग्स विंडो खुल जाएगी। वहाँ से आप चुन सकते हैं कि पहली इमेज की कौन सी सेटिंग आप अपने बैच में अन्य फ़ोटो और वीडियो के साथ सिंक्रनाइज़ करना चाहते हैं। - इसे सिंक करें:
सिंक्रोनाइज़ पर क्लिक करें और Lightroom आपके एडिट को प्रत्येक चयनित फ़ोटो या वीडियो पर लागू कर देगा।
Lightroom में और अधिक सुविधाएँ खोजें।
Lightroom में सिर्फ बैच एडिटिंग ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ है। अपनी फ़ोटो और वीडियो को बेहतर बनाने के लिए ट्यूटोरियल देखें।

बेहतरीन प्रीसेट डिज़ाइन करें।
एकाधिक इमेजेज़ को एक जैसा रूपरंग देने के लिए अपना स्वयं का कस्टम प्रीसेट बनाना सीखें।

मास्किंग के साथ लक्षित परिवर्तन करें।
जानें कि मास्किंग टूल्स आपकी इमेज के विशेष भागों में एडिट्स करने में किस प्रकार आपकी मदद कर सकते हैं।