Photoshop
अपने बिजनेस में क्रिएटिविटी को बढ़ाएँ।
सिरेमिक कलाकार चिन्ज़ली सोनामी अपने रंगीन मिट्टी के बर्तनों को ऑनलाइन और देश भर के स्टोरों में बेचती हैं। वह अपने प्रमोशनल पोस्टर और विज्ञापनों के लुक को रिफ़्रेश करने के लिए Photoshop में बैकग्राउंड स्वैप कर सकती है।
एक शानदार ब्रांड बनाएँ।
सोशल पर अपनी स्टाइल दिखाने और अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए मेग लुईस वर्चुअल बैकग्राउंड्स और ग्राफ़िक्स बनाती हैं। Photoshop उसे इमेजेस को ब्लेड करने और युनिक आर्टवर्क बनाने के अनगिनत तरीके देता है।
अपने पोर्टरेट्स को परफ़ेक्ट बनाएँ।
लोगों की फ़ोटो कस्टमर्स का ध्यान खींचती हैं। और Photoshop के साथ, आप अपने सबजेक्ट के फ़ीचर और पोज़ेस को आटोमेटिकली एडजस्ट कर सकते हैं - फिर से शूट करने या नई स्टॉक इमेजेज़ खोजने की कोई ज़रूरत नहीं है।
Instagram की ज़बरदस्त ग्राफ़िक्स के लिए आपका सबसे भरोसेमंद साथी।
Photoshop खामियों को दूर करना आसान बनाता है, इसलिए न्यूयॉर्क का नाइस डे चाइनीज़ टेकआउट एक झटके में मुंह में पानी लाने वाले सोशल पोस्ट और ग्राफ़िक्स बना सकता है।
अपनी खूबियों वाले खास काम बनाएँ और उन्हें कुछ ही सेकंड में शेयर करें।
डिज़ाइनर और इलस्ट्रे़टर एरीज़ मोरॉज़ ने लेटर्स के ज़रिए अपने अंदर के फ़नकार को बाहर लाने के लिए ड्रॉइंग और पेंटिंग में Photoshop ब्रशेज़ का बखूबी इस्तेमाल किया है। और ऐप के सहयोगी टूल के साथ, वे समीक्षा और अनुमोदन के लिए क्लाइंट के साथ काम को आसानी से शेयर कर सकते हैं।
देखें कि नया क्या किया जा सकता है।
Photoshop में लगातार नए-नए फ़ीचर्स जुड़ते रहते हैं, ताकि इसे और तेज़ व स्मार्ट बनाया जा सके। कुछ ताज़ा अपडेट्स देखें। साथ ही, Photoshop वेब की मदद से इमेजेज़ को ऑनलाइन एडिट करें।
न्यूरल फ़िल्टर के साथ आश्चर्यजनक इमेज संपादन करें
शानदार जेनरेटिव AI टूल, जेनरेटिव फ़िल की मदद से, अपनी क्रिएटिविटी बढ़ाएँ व कामकाज पूरा करने की रफ़्तार तेज़ करें। हाई-क्वालिटी रिज़ल्ट्स वाले कॉम्प्लेक्स एडिट्स करने के लिए आसान टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करें। इमेजेज़ को बिना कोई नुकसान पहुँचाए उनमें कॉन्टेंट जोड़ें, एक्सपैंड करें, व हटाएँ और यह सब कुछ करते हुए पूरा कंट्रोल बनाए रखें। ऑनलाइन 'Photoshop वेब' में भी उपलब्ध।
अपना दायरा बढाएँ।
जेनरेटिव एक्सपैंड की मदद से इमेजेज़ को फ़ौरन एक्सपैंड करें। इमेज को उसके बॉर्डर्स के बाहर तक बस क्लिक करके ड्रैग करें और एक्सपैंड होने वाले कैनवस को मिलते-जुलते कॉन्टेंट से भरें। महज़ सेकंड्स में ऐस्पेक्ट रेशियोज़ बढ़ाएँ, पोर्ट्रेट्स को लैंडस्केप्स में बदलें, और इमेजेज़ को वेबसाइट्स, सोशल मीडिया, व अन्य जगहों के हिसाब से बनाएँ।
कुछ ही स्टेप्स में इमेज के लुक को बदलें।
30 नए एडजस्टमेंट प्रीसेट्स के ज़रिए अपनी इमेजेज़ के लुक में बड़े पैमाने पर बदलाव करें। प्रीव्यू करने के लिए कर्सर को रिज़ल्ट्स के ऊपर ले जाएँ, मनपसदं रिज़ल्ट अप्लाई करने के लिए क्लिक करें, फिर बिलकुल अलग अंदाज़ वाली क्रिएशन तैयार करने के लिए रिज़ल्ट में जितना चाहें उतने बदलाव करें।
नेक्स्ट-स्टेप सुझावों की मदद से सही तरीके से एडिट करें।
अभी क्या काम चल रहा है, इसके आधार पर कन्टेक्सचुअल टास्क बार में देखा जा सकता है कि अगले स्टेप्स क्या-क्या हो सकते हैं। सीधे मेन्यू में दिए गए सुझावों पर क्लिक किया जा सकता है। उन पर क्लिक करके मनचाहे नतीजे और जल्दी हासिल करें।
बड़े ऑब्जेक्ट्स को तेज़ी और सफ़ाई से हटाएँ।
कुछ ही स्ट्रोक्स में बिल्डिंग्स जैसे बड़े ऑब्जेक्ट्स को गायब करें। रिमूव टूल कॉम्प्लेक्स बैकग्राउंड में ऑब्जेक्ट डीटेल्स और डेप्थ को कायम रखते हुए और बेहद आसान एडिट्स करते हुए बैकग्राउंड को ऑटोमैटिक तरीके भरने के लिए इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।
कोई भी मनचाही चीज़ फ़ौरन इमेज के रूप में हासिल करें
अपना दायरा बढाएँ
कुछ ही स्टेप्स में इमेज के लुक को बदलें
नेक्स्ट-स्टेप सुझावों की मदद से सही तरीके से एडिट करें
बड़े ऑब्जेक्ट्स को तेज़ी और सफ़ाई से हटाएँ
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।
प्लान्स की कीमत से शुरू होती है। Creative Cloud प्लान्स पेज पर खरीदारी के ऑप्शन्स के बारे में और जानें।
हाँ, वीडियो एडिट करने के लिए Photoshop का इस्तेमाल किया जा सकता है। Photoshop में वीडियो एडिटिंग के बारे में और जानें।
Photoshop सिर्फ़ Creative Cloud प्लान के रूप में ही उपलब्ध है इन प्लान्स में नए-नए फ़ीचर्स, अपडेट्स, फ़ॉन्ट्स व कई और चीज़ें भी शामिल हैं।
Photoshop के मुफ़्त ट्रायल के लिए साइन अप करें। या Adobe Express के साथ ग्राफ़िक्स, कोलाजेज़, फ़्लायर्स, वीडियोज़ और एनिमेशन्स मुफ़्त में तैयार करें। बेहद व्यस्तताओं के बीच भी जल्दी से कुछ बनाने के लिए, अपने स्मार्टफ़ोन पर Photoshop Express और Photoshop Camera इंस्टॉल करें।
Photoshop वेब का कोई मुफ़्त वर्शन मौजूद नहीं है, मगर Photoshop के कुछ सबसे जाने-माने टूल्स व इसे इस्तेमाल किए जाने के तरीके गाइडेड ट्यूटोरियल्स की मदद से ऑनलाइन आज़माकर देखे जा सकते हैं और इसके लिए कोई Adobe अकाउंट बनाने की ज़रूरत नहीं। अपनी खुद की फ़ोटोज़ अपलोड और एडिट करने के लिए, आपको किसी Photoshop प्लान के लिए साइन अप करना होगा या कोई मुफ़्त ट्रायल शुरू करना होगा।
हाँ, Photoshop को iPad पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यहाँ पर जाकर और जानकारी पाएँ।
हाँ, Creative Cloud All Apps प्लान पर स्टूडेंट्स और टीचर्स की 60% से ऊपर की बचत होती है। यहाँ पर जाकर और जानकारी पाएँ।
जेनरेटिव फ़िल और जेनरेटिव एक्सपैंड को Photoshop में इंटीग्रेट कर दिया गया है और अब ये फ़ीचर्स Photoshop में पहले से मौजूद रहते हैं। इस तरह अब AI की ताकत को Photoshop के बारीक टूल्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है और क्रिएट करते समय हर चीज़ पर आपका पूरा कंट्रोल रहता है। Adobe Firefly से चलने वाले फ़ीचर्स की मदद से, इमेजेज़ में कॉन्टेंट जोड़ें, एक्सपैंड करें, व हटाएँ, फिर Photoshop के एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके उनमें फेरबदल करें।
ज़्यादा जानकारी यहाँ पाएँ।
अपनी ज़रूरतों के मुताबिक सबसे सही Creative Cloud प्लान पाएँ।
Adobe Photoshop Single App
₹1,675.60/माह GST सहित
Creative Cloud खरीदें और साथ में पाएँ, 'डेस्कटॉप और iPad के लिए Photoshop'.
और जानें
Creative Cloud में Photoshop
, जिसमें पहले वर्ष के लिए GST शामिल है. शर्तें देखें
डिज़ाइन, फ़ोटो, वीडियो और वेब कॉन्टेंट के लिए Photoshop और सभी Creative Cloud ऐप.
+ 100 GB क्लाउड स्टोरेज
+ Adobe Portfolio और Adobe Fonts
स्टूडेंट्स और टीचर्स
₹1,596.54/माह GST सहित
Creative Cloud All Apps पर 60% से ज़्यादा की बचत करें.
शर्तें देखें | और जानें
फ़ोन के ज़रिए खरीदें: 1800 102 5567