#000000

Photoshop के फ़ीचर्स

नेक्स्ट-लेवल जेनरेटिव फ़िल। अब Photoshop में मौजूद।

नए Adobe Firefly इमेज 3 मॉडल द्वारा संचालित जेनरेटिव फ़िल की अगली पीढ़ी अब Photoshop (बीटा) ऐप में है। पहले से कहीं अधिक नियंत्रण के साथ अधिक समृद्ध, अधिक सजीव चित्र बनाएं।

मुफ़्त ट्रायल CTA {{buy-now}}

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/assets-interactive-marquee/enticement-arrow.svg | इसका कार्य देखें एरो इसका कार्य देखें

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/photoshop/sticky-banner/default

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/products/photoshop/try-photoshop-beta-desktop-app-blade

जेनरेटिव फ़िल के ज़रिए पावरफ़ुल तरीकों से नया कॉन्टेंट बनाएँ।

क्रिएटिव आइडिया के कॉन्सेप्ट से लेकर कॉम्प्लेक्स एडिट करने और रिफ़ाइनमेंट तक, जेनरेटिव फ़िल आपको हर क्रिएशन पर पूरा कंट्रोल देते हुए आपके विज़न को तेज़ी से पूरा करने में आपकी मदद कर सकता है।

Photoshop में जेनरेटिव फ़िल का इस्तेमाल कैसे करें।

  • अपनी इमेज में कोई ऑब्जेक्ट या इमेज का कोई हिस्सा सिलेक्ट करने के लिए कोई भी सिलेक्शन टूल इस्तेमाल करें। दिखाई देने वाले कन्टेक्सचुअल टास्क बार में मौजूद जेनरेटिव फ़िल बटन को सिलेक्ट करें।
  • टेक्स्ट डालने के लिए दिए गए प्रॉम्प्ट बॉक्स में मनचाहे ऑब्जेक्ट या सीन का ब्योरा देते हुए प्रॉम्प्ट लिखें। या इसे खाली छोड़ दें और Photoshop सिलेक्शन वाली जगह के आसपास की फ़िलिंग के हिसाब से सिलेक्ट की गई जगह को भी भर देगा। Photoshop (बीटा) ऐप में अपने रिज़ल्ट्स को और ज़्यादा कस्टमाइज़ करने के लिए, रेफ़रेंस इमेज पर क्लिक करें और एक एग्ज़ाम्पल इमेज अपलोड करें, जिसमें आपका मनचाहा कॉन्टेंट हो, जैसे कि जीन जैकेट। अपने नतीजे को और भी बेहतर बनाने के लिए सिर्फ़ इमेज का इस्तेमाल करें या इसे प्रॉम्प्ट के साथ मिलाएं।
  • 'जेनरेट करें' पर क्लिक करें। आपने जो प्रॉम्प्ट दिया है उसके हिसाब से कई इमेजेज़ तैयार हो जाएँगी और आपको वे सभी थंबनेल प्रीव्यूज़ के रूप में दिखाई देंगी। साथ ही, आपके लेयर्स पैनल में जेनरेटिव लेयर बन जाएगी, ताकि एडिट करते समय शुरुआती इमेज को कोई नुकसान न पहुँचे। Photoshop (बीटा) ऐप में अपने पसंदीदा नतीजे की विविधताएं देखने के लिए, इसे चुनें और फिर उस इमेज के नए वर्ज़न देखने के लिए Generate Similar पर क्लिक करें।

    काम की बात: और ज़्यादा ऑप्शन्स जेनरेट करने के लिए, 'जेनरेट करें' पर फिर से क्लिक करें। नतीजों को फ़ाइन-ट्यून करने के लिए प्रॉम्प्ट को एडिट करके भी देखा जा सकता है।
Create stunning, lifelike images with a new level of quality अब तक के सबसे एडवांस्ड जेनरेटिव फ़िल के साथ नए लेवल वाली क्वालिटी, बारीकी और कंट्रोल के साथ सचमुच की लगने वाली शानदार इमेजेज़ बनाएँ।

पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ी से बेकार चीज़ों को उपयोगी चीज़ों में बदलें।

जेनरेटिव फ़िल के नेस्ट जनरेशन के बारे में जानें।

जेनरेटिव फ़िल का सबसे हाल का वर्ज़न अभी तक सबसे ज़्यादा शक्तिशाली है — और आप इसे अभी Photoshop (बीटा) ऐप में ट्राई कर सकते हैं। ऐसे नतीजों के साथ ज़्यादा बेहतरीन, ज़्यादा सजीव चित्र बनाएं जो आपके प्रॉम्प्ट से मिलते-जुलते हों।

आप अपने इमेज को पहले की तरह कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं। अपने मनचाहे लुक से मेल खाने वाले नतीजों के लिए - विंटेज ड्रेस या लैंडस्केप जैसे - रेफ़रेंस इमेज अपलोड करें। और Generate Similar की मदद से आपको जो पसंद है उसे और ज़्यादा पाएँ। जेनरेट होने वाली पसंदीदा इमेजेज़ चुनें और उन्हीं के जैसे कॉन्टेंट के साथ उनके और भी वैरिएशन्स क्रिएट करें।

नए जेनरेटिव फ़िल की मदद से कोई भी व्यक्ति शानदार इमेज बना सकता है।

क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब मौजूद हैं।

Photoshop में जेनरेटिव फ़िल क्या होता है?

जेनरेटिव फ़िल एक जेनरेटिव AI टूल है। यह Adobe Firefly की मदद से काम करता है। इसकी मदद से इमेजेज़ में कॉन्टेंट जोड़ा या हटाया जा सकता है। ऐसा करते समय इमेजेज़ को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है और इसके लिए आसान से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल करने होते हैं। प्रॉम्प्ट्स डालने पर मिलने वाले नतीजे दिखने में सचमुच के लगते हैं। (यह चीन के यूज़र्स के लिए उपलब्ध नहीं है।)

क्या जेनरेटिव फ़िल मुफ़्त होता है?

कोई मेंबरशिप या मुफ़्त ट्रायल लेने पर जेनरेटिव फ़िल जैसे जेनरेटिव AI टूल्स ऐक्सेस किए जा सकते हैं और इनके अलावा Photoshop के अंदर एक तय संख्या में जेनरेटिव क्रेडिट्स भी ऐक्सेस किए जा सकते हैं।

जेनरेटिव फ़िल को किन कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है?

जेनरेटिव फ़िल Photoshop के अंदर मौजूद एक फ़ीचर होता है। यह Firefly की मदद से काम करता है। इसकी मदद से इमेजेज़ में कॉन्टेंट जोड़ा या हटाया जा सकता है

जेनरेटिव फ़िल Photoshop के किस वर्ज़न में होता है?

जेनरेटिव फ़िल ऐक्सेस करने के लिए आपके पास Photoshop का वर्ज़न 25.0 इंस्टॉल किया हुआ होना चाहिए। Photoshop के मेन्यू बार में 'हेल्प' पर क्लिक करके और फिर ड्रॉपडाउन मेन्यू में से 'सिस्टम की जानकारी' को चुनकर पक्का कर लें कि आपके पास बिल्ड m.2181 ही है। जेनरेटिव फ़िल के नवीनतम वर्ज़न को आज़माने के लिए, Photoshop (बीटा) ऐप इंस्टॉल करें।

क्या जेनरेटिव फ़िल की डिज़ाइन कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ है?

हाँ। आप यह जानते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ चीज़ें बना सकते हैं कि मौजूदा Firefly जेनरेटिव AI मॉडल को लाइसेंस वाले कॉन्टेंट पर ट्रेन किया गया था, जैसे कि Adobe Stock और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट, जिसके कॉपीराइट की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। जबकि Photoshop (बीटा) ऐप में इस्तेमाल के लिए जेनरेटिव AI फ़ीचर उपलब्ध हैं, जेनरेटिव AI ऐप में जेनरेट किए गए कॉन्टेंट का इस्तेमाल कमर्शियल इस्तेमाल के लिए नहीं किया जा सकता।

क्या जेनरेटिव फ़िल से जेनरेट होने वाले अपने आउटपुट पर मेरा कॉपीराइट होगा?

यह आपके स्थानीय न्यायक्षेत्र के हिसाब से तय होगा। अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए, तो Adobe के लीड कॉपीराइट अटॉर्नी की यह कॉपीराइट अलायंस ब्लॉग पोस्ट देखें।

नए जेनरेटिव AI फ़ीचर्स वाले Photoshop (बीटा) ऐप को इंस्टॉल करने के लिए क्या-क्या स्टेप्स पूरे करने होते हैं?

ज़्यादा जानकारी यहाँ पाएँ।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/products/firefly/photoshop/learn-more-about-photoshop-and-adobe-firefly