प्रोफ़ेशनल एडिटिंग और ट्रिमिंग।
ट्रिम व एडिट करने, रफ़ कट्स को बेहतर बनाने, कई कैमराज़ के साथ एडिट करने, व अन्य कामों में मदद करने वाले फ़ीचर्स की मदद से अपने वीडियो प्रॉजेक्ट्स बेहतर बनाएँ।
किसी भी मीडिया को इंपोर्ट करें और क्रिएटिव तरीके से ऑर्गनाइज़ करें।
मीडिया को किसी भी कैमरे से सीधे प्रॉजेक्ट में इम्पोर्ट करके एडिटिंग के काम को एक तेज़ शुरुआत दें। क्लिप्स को विज़ुअल तौर पर आसानी से ऑर्गनाइज़ करने व आइडियाज़ का स्टोरीबोर्ड बनाने के लिए प्रॉजेक्ट पैनल में फ़्रीफ़ॉर्म व्यू का इस्तेमाल करें।
हॉलीवुड प्रो की तरह एडिट करें।
थ्री-प्वाइंट और फ़ोर-प्वाइंट एडिटिंग टेकनीक्स बारीकियों में जाएँ, जिसमें ट्रिम्स को बेहतर बनाने के लिए 'इन्सर्ट करें', 'ओवरराइट करें', और 'फ़िट टू फ़िल' के ऑपशन्स भी शामिल हैं। कई ओपेन टाइमलाइन्स के बीच एडिटिंग को कारगर व असरदार ढंग से मैनेज व ऑर्गनाइज़ करें, या प्रॉजेक्ट के अलग-अलग स्टेजेज़ पर फ़ोकस बनाए रखने के लिए एक डेडिकेटेड वर्कस्पेस का इस्तेमाल करें।
इंडस्ट्री के जाने-माने टूल्स की मदद से ट्रिम करें।
स्लिप करने, स्लाइड करने, रोल करने, और रिपल एडिट प्वाइंट्स के लिए इंडस्ट्री की जानी-मानी ट्रिमिंग खूबियों की मदद से क्लिप्स को आसानी से एडजस्ट करें। परफ़ेक्ट टाइमिंग के लिए फ़्रेम लेवल की सटीकता के साथ बारीकी से ट्यून किए गए कट्स बनाएँ। ट्रिम्स को तेज़ी से बेहतरीन बनाने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट्स का इस्तेमाल करें।
टेक्स्ट-आधारित एडिटिंग की ताकत का इस्तेमाल करें।
अपने आप ट्रांसक्रिप्ट जेनरेट होने, टाइमलाइन में क्लिप्स को जल्दी से डालने, और टेक्स्ट को कट-पेस्ट करके रफ़ कट्स बनाने के लिए AI से चलने वाली टेक्स्ट-आधारित एडिटिंग का इस्तेमाल करें। काम को कारगर व असरदार बनाने के लिए क्लिप्स की जगह बदलें, कीवर्ड्स खोजें, और पॉज़ेज़, फ़िलर वर्ड्स, व गैप्स हटाएँ।
कई कैमराज़ की मदद से एडिट करें।
लाइव कट्स बनाते समय ही अलग-अलग कैमराज़ की कई क्लिप्स को एक साथ ग्रुप करके चलाएँ। मैन्युअल रूप से सिंक करने के बजाय, ऑडियो वेवफ़ॉर्म्स, टाइमकोड्स, या क्लिप मार्कर्स को सिंक करके आसानी से मल्टीकैम क्लिप्स बनाएँ।
{{premiere-pro}} के और भी फ़ीचर्स देखें।
अपनी टूलकिट में और वीडियो एडिट करने का कौशल जोड़ें।