इसे भरें. इस पर हस्ताक्षर करें.
बेहद व्यस्तताओं के बीच या ऑफ़िस में बैठे-बैठे PDF फ़ाइलें भरने, नए फ़ॉर्म्स बनाने और डॉक्युमेंट्स को ऑनलाइन सँभालने के लिए Adobe Acrobat एक तेज़, सिक्योर और भरोसेमंद ज़रिया है. आप किसी भी डिवाइस से फ़ॉर्म में ई-हस्ताक्षर भी जोड़ सकते हैं.
Adobe Acrobat के साथ, प्रेषक और प्राप्तकर्ता उन ऐप के भीतर काम कर सकते हैं, जिनका वे पहले से उपयोग कर रहे हैं, इसलिए ऐप से ऐप पर कूदने की कोई आवश्यकता नहीं है. हमारी ऑल-इन-वन PDF सर्विस से फ़ॉर्म्स साइन करना और भरना सचमुच बहुत आसान है.

अनुरोध और हस्ताक्षर ट्रैक करें.
हम ई-हस्ताक्षर एकत्रित करना आसान बनाते हैं. मेन्यू बार से अपने PDF दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षरों का अनुरोध करें और फिर इसे हर चरण पर ट्रैक करें.

अपने खुद के फ़ॉर्म्स बनाएँ.
कागज़-कलम भूल जाएँ. कस्टमर्स, वेंडर्स और दूसरे लोगों से फ़टाफ़ट और सिक्योर ढंग से फ़ॉर्म डेटा इकट्ठा करने के लिए कुछ ही स्टेप्स में अपने खुद के इलेक्ट्रॉनिक PDF फ़ॉर्म्स बनाएँ. इनमें बदलाव भी किया जा सकता है.
टूल बार का उपयोग करके, आवश्यकतानुसार अपने कस्टम फ़ॉर्म में भरने योग्य फ़ॉर्म फ़ील्ड, टेक्स्ट फ़ील्ड, ड्रॉप-डाउन मेन्यू, चेकबॉक्स और हस्ताक्षर फ़ील्ड जोड़ना आसान है. आप जल्दी से उठने और चलने के लिए मौजूदा फ़ॉर्म टेम्पलेट में से भी चुन सकते हैं.

Acrobat के साथ, आप वास्तव में कहीं से भी काम कर सकते हैं.
Adobe Acrobat PDF बनाने और उत्पादक बने रहने में आपकी मदद करने के लिए ऑल-इन-वन PDF समाधान है - जहां भी जब भी. एक PDF संपादक से अधिक, Acrobat वर्कफ़्लो को गति प्रदान करता है और ऑनलाइन भरने योग्य PDF फ़ॉर्म बनाना आसान बनाकर डेटा संग्रह की सुविधा प्रदान करता है. हमारे शक्तिशाली PDF फ़ॉर्म निर्माता टूल आपको अपने वेब ब्राउज़र से या यहां तक कि अपने मोबाइल डिवाइस से भी फ़ॉर्म बनाने, पूर्वावलोकन करने और पोस्ट करने की सुविधा देते हैं.
ऑनलाइन आज़माकर देखें.
भरे जा सकने वाले PDFs बनाना और इंटरैक्टिव फ़ॉर्म्स में मौके पर ही, भरी जा सकने वाली फ़ील्ड्स डालना सीखें. Adobe Acrobat के साथ PDF के साथ काम करना कितना आसान और शक्तिशाली हो सकता है, यह देखने के लिए आप अभी हमारे कुछ PDF टूल आज़मा सकते हैं.

PDF रूपांतरित करें
किसी भी फ़ाइल प्रकार को आसानी से PDF में बदलें.

Fill & Sign
PDF पर ई-हस्ताक्षर करें — कोई सॉफ़्टवेयर या डाउनलोड की आवश्यकता नहीं है.

हस्ताक्षरों का अनुरोध करें
एक दो टैप में ई-हस्ताक्षरित होने के लिए एक PDF भेजें.
Adobe पर भरोसा करें — PDF समाधानों में वैश्विक अग्रणी.
दुनिया भर के लाखों संगठन कहीं से भी फ़ॉर्म और PDF बनाने के लिए Adobe Acrobat की सहजता और सुरक्षा पर भरोसा करते हैं. साथ ही, यह PDFs को Microsoft Word डॉक्युमेंट्स व Excel में बदलने का और मौजूदा PDFs को बिज़नेस में रोज़-रोज़ काम आने वाली दूसरी तरह की फ़ाइलों में बदलने का सबसे अच्छा तरीका है. Adobe Acrobat Reader से आपको सबसे जाना-माना PDF व्यूअर मिलता है, ताकि आप फ़ाइलों में नोट्स लगा सकें, दूसरों के साथ और अच्छे से मिलजुलकर काम कर सकें और बिज़नेस को तरक्की की राह पर बनाए रखें. Adobe से अपने काम आने वाली हर तरह की PDF फ़ंक्शनालिटी और इंटीग्रेशंस पाएँ. PDF फ़ॉर्मेट की शुरुआत Adobe ने ही की थी.
आपको और अधिक शक्ति.
ई-हस्ताक्षर के साथ Acrobat Pro PDF को कहीं से भी संपादित करने, शेयर करने और हस्ताक्षर करने का ऑल-इन-वन टूल है. एक ही पैकेज में इतनी सारी शक्ति के साथ, आपको कुछ भी नहीं रोक सकता.
Acrobat Pro
/माह
वार्षिक सब्सक्रिप्शन, पूरे रिफ़ंड के लिए 14 दिनों के अंदर कैंसल करें. Windows और Mac.

सिक्योर लेनदेन