Adobe Document Cloud के साथ

बैंक्स में नए कस्टमर्स को एनरॉल करना

आसान हो जाता है।

Adobe Document Cloud की मदद से नए कस्टर्मस को

एनरॉल करने के मौजूदा तौर-तरीकों को पूरी तरह से डिजिटल बनाएँ और

कस्टमर एक्सपीरियंस बेहतर बनाएँ।

Adobe Document Cloud के साथ

बैंक्स में नए कस्टमर्स को एनरॉल करना

आसान हो जाता है।

Adobe Document Cloud की मदद से नए कस्टर्मस को एनरॉल करने के मौजूदा तौर-तरीकों को पूरी तरह से डिजिटल बनाएँ और कस्टमर एक्सपीरियंस बेहतर बनाएँ।

आसान

आसान

अपने कस्टर्मस को किसी भी डिवाइस से और कहीं से भी ऑनलाइन ऐप्लिकेशन्स भरने व इलेक्ट्रॉनिक तरीके से साइन करने की सुविधाएँ दें।

 

कारगर

कारगर

नए अकाउंट खोलने की रिक्वेस्ट्स, क्रेडिट कार्ड के लिए ऐप्लिकेशंस, और प्री-अप्रूवल्स से जुड़े कामों को दिनों के बजाय मिनटों में पूरा करें।

 

कनेक्टेड

कनेक्टेड

इंटीग्रेशन्स (इनमें Microsoft वाले ऐप्स के साथ इंटीग्रेशन्स भी शामिल हैं) और APIs की मदद से पहले से इस्तेमाल हो रहे सिस्टम्स पर ही बिना रुकावट काम जारी रखें।

 

कम्प्लायंट

कम्प्लायंट

आपको तमाम नियमों-कानूनों का फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं है। भरोसे के साथ कदम बढ़ाएँ, क्योंकि ऐप्लिकेशन की प्रॉसेसेज़ सिक्योर, कानूनी तौर पर बाइंडिंग, और कम्प्लायंट हैं।

 

रिमोट तरीके से आइडेंटिटी वेरिफ़िकेशन की सुविधा।

Acrobat Sign की मदद से साइन करने वालों की पहचान साबित करना और अपने कस्टमर्स को ऑथेन्टिकेट करना आसान होता है। इन कामों के लिए Acrobat Sign में कई तरीके मौजूद होते हैं, जिनमें से ज़रूरत के हिसाब से सबसे बेहतर तरीका इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी का ई-सिग्नेचर लेने के लिए स्टैंडर्ड तरीके का इस्तेमाल किए जाने पर उस व्यक्ति को एक ईमेल भेजा जाता है। उस ईमेल में सिर्फ़ उसी व्यक्ति को भेजा गया एक लिंक शामिल होता है। पूरी की पूरी प्रॉसेस को सिक्योर ढंग से ट्रैक करके ऑडिट ट्रेल में रेकॉर्ड किया जाता है।

ई-सिग्नेचर लेने के लिए इनहांस्ड तरीके का इस्तेमाल किए जाने पर साइन करने वाले से सबसे पहले कोई पासवर्ड, सोशल ID, फ़ोन पिन, या ऑथेन्टिकेशन का कोई और तरीका इस्तेमाल करके अपनी पहचान वेरिफ़ाई करने के लिए कहा जाता है और इस स्टेप को पूरा किए बिना डॉक्युमेंट को खोल पाना मुमकिन नहीं होता। डिजिटल सिग्नेचर्स में साइन करने के लिए सर्टिफ़िकेट आधारित डिजिटल ID और पिन का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही, साइनर्स स्टैंडर्ड गवर्नमेंट IDs, जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट का इस्तेमाल करके अपनी पहचान वेरिफ़ाइ कर सकते हैं। यह सब कुछ एक आसान डिजिटल प्रॉसेस के ज़रिए किया जाता है जिससे सारा काम बहुत जल्दी पूरा हो जाता है।

रिमोट तरीके से आइडेंटिटी वेरिफ़िकेशन की सुविधा।

Acrobat Sign की मदद से साइन करने वालों की पहचान साबित करना और अपने कस्टमर्स को ऑथेन्टिकेट करना आसान होता है। इन कामों के लिए Acrobat Sign में कई तरीके मौजूद होते हैं, जिनमें से ज़रूरत के हिसाब से सबसे बेहतर तरीका इस्तेमाल किया जा सकता है। किसी का ई-सिग्नेचर लेने के लिए स्टैंडर्ड तरीके का इस्तेमाल किए जाने पर उस व्यक्ति को एक ईमेल भेजा जाता है। उस ईमेल में सिर्फ़ उसी व्यक्ति को भेजा गया एक लिंक शामिल होता है। पूरी की पूरी प्रॉसेस को सिक्योर ढंग से ट्रैक करके ऑडिट ट्रेल में रेकॉर्ड किया जाता है।

ई-सिग्नेचर लेने के लिए इनहांस्ड तरीके का इस्तेमाल किए जाने पर साइन करने वाले से सबसे पहले कोई पासवर्ड, सोशल ID, फ़ोन पिन, या ऑथेन्टिकेशन का कोई और तरीका इस्तेमाल करके अपनी पहचान वेरिफ़ाई करने के लिए कहा जाता है और इस स्टेप को पूरा किए बिना डॉक्युमेंट को खोल पाना मुमकिन नहीं होता। डिजिटल सिग्नेचर्स में साइन करने के लिए सर्टिफ़िकेट आधारित डिजिटल ID और पिन का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही, साइनर्स स्टैंडर्ड गवर्नमेंट IDs, जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट का इस्तेमाल करके अपनी पहचान वेरिफ़ाइ कर सकते हैं। यह सब कुछ एक आसान डिजिटल प्रॉसेस के ज़रिए किया जाता है जिससे सारा काम बहुत जल्दी पूरा हो जाता है।

 

जानें कि हमारे कस्टमर्स एनरॉलमेंट का काम पूरी तरह से डिजिटल तौर-तरीकों का इस्तेमाल करके कैसे पूरा कर रहे हैं।

Rabobank
Diners Club International
Card Assets
Stratton Finance

बैंकिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना।

अभी भी लगभग एक तिहाई बैंक्स अपने कामकाज को डिजिटल बनाने की शुरुआती मंज़िल में ही हैं। एनरॉलमेंट के पुराने पड़ चुके तौर-तरीकों को पीछे छोड़, अप्रूवल्स वाले काम तेज़ी से पूरा करने व कस्टमर्स के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए फ़ाइनेश्यल इंस्टीट्यूशन्स इस गाइड में दिए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं।

 

Adobe की मदद से, आपके एनरॉलमेंट एक्सपीरियंसेज़ उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। ऐसा डिजिटल तौर-तरीकों के दम पर मुमकिन हो पाता है।

अप्लाई करें

बढ़े हुए कन्वर्शन रेट्स के लिए किसी भी डिवाइस से अप्लाई करें और साइन करें।

  • ऑटोमेटेड फ़ॉर्म्स, गवर्नमेंट IDs के आसान वेरिफ़िकेशन, और सिक्योर व भरोसेमंद ई-सिग्नेचर्स की मदद से साइन-अप का काम पूरी तरह से डिजिटल बनाएँ।
  • अपने ऐप्लिकेंट्स को किसी भी डिवाइस से ऐप्लिकेशन्स और डॉक्युमेंट्स भरने, साइन करने, और भेजने की सुविधा दें।
  • एनरॉलमेंट के दौरान शुरू से लेकर आखिर तक, अपने ब्रैंड की इमेज के हिसाब से बिलकुल अलग अंदाज़ वाला कस्टमर एक्सपीरियंस उपलब्ध कराएँ।
प्रॉसेस करें

कम से कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा चीज़ें करने के लिए ऐप्लिकेशन्स वाले काम तेज़ी से पूरा करें।

  • एनरॉलमेंट के दौरान शुरू से लेकर आखिर तक, डॉक्युमेंट स्टेटस पर निगाह रखें।
  • डॉक्युमेंट्स को किसी भी सीक्वेंस में रूट करने के लिए विज़ुअल रूप से ऑटोमेटेड वर्कफ़्लो बनाएँ।
  • फ़ॉर्म्स के डेटा का बैक-एंड सिस्टम्स में मौजूद जानकारी से मिलान करें और डुप्लिकेट डेटा हटाएँ।
काम करें

पहले से इस्तेमाल किए जा रहे सिस्टम्स पर ही काम जारी रखें।

  • Microsoft 365, Dynamics 365, SharePoint, Salesforce, व कई और ऐप्स के लिए पहले से मौजूद इंटीग्रेशन्स का इस्तेमाल करें और एनरॉलमेंट वाले कामकाज को डेटा स्टोरेज वाले सिस्टम्स से कनेक्ट करें।
  • मज़बूत REST APIs का इस्तेमाल करके ट्रेडमार्क वाले बिज़नेस सिस्टम्स और कंपनी वेबसाइट्स के साथ इंटीग्रेट करें।
  • ऐप्लिकेशंस व फ़ॉर्म्स के लिए टेम्पलेट्स को एक ही जगह से मैनेज करें, ताकि उन सभी को तय किए गए स्टैंडर्ड के हिसाब से रखा जा सके।
सिक्योर

सिक्योर, कानूनी तौर पर बाइंडिंग, और कम्प्लायंट एनरॉलमेंट एक्सपीरियंसेज़।

  • फ़िक्र न करें, इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर्स सिक्योर, कानूनी तौर पर वैलिड और एनफ़ोर्सेबल होते हैं।
  • दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लागू होने वाली मुश्किल से मुश्किल शर्तों व उन जगहों के ई-सिग्नेचर वाले कानूनों का पालन करें।
  • इस्तेमाल में आसान व बेहद भरोसेमंद डिजिटल IDs ऑफ़र करें जो इंटरनेशनल नियमों-कानूनों का पालन करती हों
  • आप चाहें, तो हर लेन-देन की पूरी की पूरी ऑडिट ट्रेल एक सिक्योर ऑनलाइन रिपॉज़िटरी में अपने आप स्टोर हो जाएगी।

क्या आप पूरे के पूरे कामकाज को डिजिटल करने के लिए तैयार हैं?

चाहे अभी डिजिटल होने की प्लानिंग चल रही हो या आपने पहले से ही शुरुआत कर दी हो, Adobe Document Cloud को अपनाकर एक नई छलाँग लगाएँ।