ह्यूमन रिसोर्सेज़ के लिए Adobe Document Cloud
आपके तेज़-तर्रार HR डिपार्टमेंट के लिए तेज़-तर्रार डिजिटल सल्यूशन्स
Adobe Document Cloud को अपनाएँ और HR वाले सभी कामों को डिजिटल बनाएँ। पेपर वाले सारे कामकाज खत्म करने, आसान ऑनलाइन फ़ॉर्म्स बनाने, व तेज़ ई-सिग्नेचर एक्सपीरियंसेज़ तैयार करने के लिए यह Adobe Acrobat व Adobe Acrobat Sign की खूबियों को एक साथ मिला देता है। इससे टैलेंट्स को बेहद कारगर तरीके से हायर, रिटेन, व मैनेज किया जा सकता है और स्टाफ़ को प्रॉडक्टिव रखा जा सकता है, चाहे वे कहीं से भी काम कर रहे हों।
HR वाले सभी कामों को डिजिटल — और पर्सनल — बनाकर उन्हें और ज़्यादा कारगर व असरदार बनाएँ।
बेहतरीन एक्सपीरियंसेज़ तैयार करें।
हाथ से किए जाने वाले कामों से हमेशा के लिए छुटकारा पाएँ। इसके बजाय, Adobe Document Cloud की मदद से आपके एम्प्लॉईज़ कहीं से भी डॉक्युमेंट्स बनाने के साथ-साथ उन पर साथ मिलजुलकर काम कर सकते हैं व ज़रूरी सिग्नेचर्स इकट्ठा करने का काम सिर्फ़ एक क्लिक में पूरा कर सकते हैं।
कम समय में ज़्यादा काम करें।
दोहराव वाले HR कामों पर लगने वाला समय बचाएँ और Acrobat Sign के साथ इस्तेमाल के लिए टैग किए गए प्रीअप्रूव्ड HR डॉक्युमेंट टेम्पलेट्स की मदद से बेहतरीन टैलेंट्स को हायर व ऑनबोर्ड करने करें।
दूसरों के साथ मिलजुलकर और ज़्यादा काम करें।
डॉक्युमेंट्स को मर्ज करके उन्हें सर्च की खूबी वाले PDF में डालें, फिर कई रिव्युअर्स के पास भेजें। आपके Teams वर्कस्पेस में शामिल Adobe ई-सिग्नेचर्स की मदद से दूसरों के साथ मिलजुलकर काम करें और मंज़ूरी देने वाले कामों में तेज़ी लाएँ।
इसे अपनी ज़रूरत के हिसाब से ढालें।
वेंडर्स को और नौकरी के उम्मीदवारों को ब्रैंडेड व प्रोफ़ेशनल डिजिटल एक्सपीरियंस देने के लिए Acrobat में ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं।
चाहे आप कहीं पर भी हों, बिज़नेस के कामकाज रुकने न दें।
Adobe Document Cloud के मोबाइल ऐप्स की मदद से अपने स्टाफ़ को नए किस्म का कनेक्टेड एक्सपीरियंस दें और उनका काम ज़्यादा असरदार बनाएँ, चाहे वे ऑफ़िस में हों या कहीं और।
नाज़ुक जानकारी को प्रोटेक्ट करके सिक्योर रखें।
पासवर्ड्स का इस्तेमाल करें, ताकि पर्सनल डेटा को प्रोटेक्ट किया जा सके व नाज़ुक डॉक्युमेंट्स को सिर्फ़ पासवर्ड जानने वाले लोग ही कॉपी, एडिट, या प्रिंट कर सकें।
ABERDEEN
HR डॉक्युमेंट्स को डिजिटल बनाएँ और डिपार्टमेंट के काम में तेज़ी लाएँ।
ई-सिग्नेचर्स का इस्तेमाल करने वाले HR डिपार्टमेंट्स दूसरों के मुकाबले नए एम्प्लॉईज़ को चार गुना तेज़ी से हायर करते हैं। ज़्यादा जानकारी के लिए स्टडी को पढ़ें और देखें कि ई-सिग्नेचर्स आज के ज़माने में वर्कफ़ोर्स के लिए मददगार कैसे हो सकते हैं।
एम्प्लॉई को हायर करना हो, ऑनबोर्ड करना हो या उसके बाद का मैनेजमेंट, इन सभी कामों को ज़्यादा असरदार ढंग से पूरा करने के लिए कस्टमर्स Adobe Document Cloud का इस्तेमाल कर रहे हैं।
10,000 एम्प्लॉईज़ के रिमोट वर्क करने का इंतज़ाम।
Varian ने Acrobat Sign को अपनाया और सिंगल साइन-ऑन वाले 10,000 यूज़र अकाउंट्स रोल आउट करके रिमोट वर्क को सच कर दिखाया। इतना ही नहीं, उन्होंने सिर्फ़ दो महीनों के अंदर 250 से ज़्यादा एम्प्लॉईज़ को असरदार ढंग से ऑनबोर्ड भी किया।
डॉक्युमेंट्स से जुड़े कामों को पूरा करने में छह गुना तेज़ी।
Acrobat Sign की मदद से, कैलिफ़ोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी फ़ुलर्टन का HR डिपार्टमेंट हर महीने 370 डॉक्युमेंट्स पर काम पूरे करता है।
कॉन्ट्रैक्ट पूरा करने के लिए लगने वाले समय में 93% की कमी।
Acrobat Sign का इस्तेमाल करके Novozymes ने बिज़नेस को तेज़ी से बढ़ाया और टैलेंट्स की ऑनबोर्डिंग में लगने वाला समय कम किया।
हर हफ़्ते 22,000 स्टाफ़ आवर्स की बचत।
Acrobat Sign की मदद से, EmployBridge ने कागज़ की बर्बादी पर रोक लगाई और स्टाफ़ की प्रॉडक्टिविटी में ज़बरदस्त बढ़ोतरी की।
पहले से इस्तेमाल किए जा रहे HR टूल्स से ही और ज़्यादा काम पूरे करें।
Adobe Document Cloud सल्यूशन्स के साथ तेज़ी से काम शुरू करें। रोज़-रोज़ काम आने वाले Microsoft ऐप्स व भरोसेमंद HR सिस्टम्स को इन सल्यूशन्स के साथ इंटीग्रेट करके असरदार ढंग से इस्तेमाल किया जा सकता है। इन सल्यूशन्स में इंटीग्रेट करने की सुविधा पहले से मौजूद होती है।
ज़्यादा जानकारी चाहिए?
चाहे आपको हमारे सल्यूशन्स के बारे में कुछ शुरुआती जानकारी पानी हो या आपके बिज़नेस की खास ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया कोट पाना हो, हम आपकी मदद के लिए मौजूद हैं।
चाहे आपको हमारे सल्यूशन्स के बारे में
कुछ शुरुआती जानकारी पानी हो या आपके बिज़नेस की
खास ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया कोट पाना हो,
हम आपकी मदद के लिए मौजूद हैं।