'Workday के लिए Acrobat Sign' की मदद से, HR डिपार्टमेंट के कामकाज डिजिटल बनाएँ

वर्कफ़्लो का आइकॉन

ऑन-डिमांड वेबिनार  |  मुफ़्त


स्पीकर: जेनी हो, सीनियर प्रॉडक्ट मार्केटिंग मैनेजर, Adobe

HR के कामकाज को डिजिटल बनाने की चर्चा आजकल ज़ोरों पर है और यह बेवजह नहीं है। आज की रिमोट वर्कफ़ोर्स HR डिपार्टमेंट के पेपर वाले थकान भरे कामों को डिजिटल अंदाज़ में पूरा करना चाहती है। देखें कि 'Workday के लिए Acrobat Sign' की मदद से, कैसे HR डिपार्टमेंट्स ने हायर व ऑनबोर्ड करने से जुड़े कामकाज को पूरी तरह से बदल दिया है और अपने कस्टमर व एम्प्लॉई एक्सपीरियंस को लाजवाब बनाया है।

इस 30-मिनट के ऑन-डिमांड वेबिनार में आपको पता चलेगा कि 'Workday के लिए Acrobat Sign':

  • एडमिनिस्ट्रेशन वाले कामकाज को ऑटोमेट करके, पेपर वाले मैन्युअल कामों की ज़रूरत खत्म करके, और Hewlett Packard Enterprise जैसी कंपनियों के लिए हर साल $1M की बचत करके HR डिपार्टमेंट को कैसे पूरी तरह से नया बना रहा है।
  • HR डिपार्टमेंट्स के डॉक्युमेंट्स को महीनों के बजाय दिनों में साइन कराके हायर व ऑनबोर्ड करने वाले कामकाज को कारगर व असरदार कैसे बना रहा है।
  • आधी से ज़्यादा Fortune 100 कंपनियों का भरोसा जीत चुके ई-सिग्नेचर सल्यूशन को ऑर्गनाइज़ेशन्स के कामकाज के साथ इंटीग्रेट कैसे कर रहा है।
ऑन-डिमांड वेबिनार देखने के लिए फ़ॉर्म को भरें।