#FFFFFF
con-block-row-lockup

गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए Adobe का इस्तेमाल करके अपना प्रभाव बढ़ाएँ।

Adobe ऐप्स की मदद से, अपने मिशन को आगे ले जाएँ और अपनी स्टोरीज़ में जान डालें। शर्तें पूरी करने वाले गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए खास दाम।

प्लान एक्सप्लोर करें वीडियो देखें

https://main--cc--adobecom.aem.page/cc-shared/assets/video/nonprofits/media_143f94288ac3907509a58ed71447e45dfbbc2aa64.mp4#_autoplay&end=replay

इसकी शुरुआत करना आसान है।

डिजिटल डॉक्युमेंट्स। आइडियाज़ देने वाला कॉन्टेंट।

PDFs और ई-सिग्नेचर्स मैनेज करने से लेकर फ़ंडरेज़िंग, ऐडवोकेसी, व डोनर रिलेशन्स के लिए कॉन्टेंट तैयार करने तक, आपके काम आने वाले टूल्स और सर्विसेज़ Adobe के पास मौजूद हैं।

टैबलेट डिवाइस पर ई-सिग्नेचर

https://main--cc--adobecom.aem.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/acrobat-pro-40.svg

गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए Adobe Acrobat Pro

आउटरीच मटेरियल, वेवर्स, इनवॉइसेज़, और वार्षिक रिपोर्ट्स की PDF बनाएँ, एडिट करें, रिव्यू करें, और शेयर करें। कॉन्ट्रैक्ट्स पर चटपट ई-सिग्नेचर्स पाएँ और साइन-अप शीट्स के लिए वेब फ़ॉर्म्स बनाएँ।

ज़्यादा जानें अभी आवेदन करें

https://main--cc--adobecom.aem.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/express-40.svg

गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए Adobe Express

फ़ंडरेज़िंग कैंपेन, इवेंट्स, डोनर कम्युनिकेशन्स व अन्य चीज़ों के लिए बिलकुल अलग अंदाज़ वाले सोशल पोस्ट्स, वीडियोज़, फ़्लायर्स, मेलर्स, और प्रज़ंटेशंस बनाएँ। म्यूज़िक, एनिमेशन, और साउंड इफ़ेक्ट्स जोड़ें, और अलग-अलग सोशल चैनल्स के लिए अपने कॉन्टेंट का साइज़ बदलें।

और जानें अभी अप्लाई करें

नॉन-प्रॉफ़िट वॉलंटियर इवेंट्स के लिए एडवरटाइज़ करते हुए कई फ़्लायर्स और क्रिएटिव एसेट्स
एक साथ मौजूद एक औरत, फूल, कार, और पवनचक्की के साथ Creative Cloud का लोगो

https://main--cc--adobecom.aem.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/creative-cloud-40.svg

नॉन-प्रॉफ़िट्स के लिए Adobe Creative Cloud

अच्छी क्वालिटी की ग्राफ़िक डिज़ाइन्स, इमेजेज़, और वीडियो के लिए Acrobat और Adobe Express के साथ-साथ Adobe Photoshop, Illustrator, और {{premiere}} जैसे क्रिएटिव ऐप्स पाएँ।

अभी अप्लाई करें

#f8f8f8

देखें कि नॉन-प्रॉफ़िट्स कैसे Adobe की मदद से असरदार साबित हो रहे हैं।

“Adobe के सपोर्ट से, JSI का एक डिविशन, World Education, दुनिया भर में इंसाफ़ और खुशहाली लाने के मकसद से पढ़ाई-लिखाई को बढ़ावा देने के लिए नई और नायाब टेक्नोलॉजी की मदद लेता है।”

जेन वैनेक
डायरेक्टर ऑफ़ डिजिटल लर्निंग एंड रिसर्च, World Education.

वीडियो देखें

“2018 से Adobe ने BRIDGEGOOD की हर तरह से मदद की है, जिससे कई तरह के बैकग्राउंड्स से आने वाले 15,000 क्रिएटिव्स को एजुकेट करना, उन्हें नए-नए आइडियाज़ देना, और उन्हें करियर्स को नए मुकाम पर ले जाने वाली डिज़ाइन स्किल्स से लैस कर पाना मुमकिन हुआ है।”

शॉन ताइ
को-फ़ाउंडर एंड एग्ज़ेक्यूटिव डायरेक्टर, BRIDGEGOOD

वीडियो देखें

“बेघर होने की समस्या को खत्म करने में लगे हमारे मिशन PATH को आगे ले जाने में Adobe ने मदद की है। इसके लिए उन्होंने हमें टेक्नोलॉजिकल टूल्स और फ़ाइनेश्यल मदद उपलब्ध कराए हैं, ताकि हमारे बेघर क्लाइंट्स की असरदार ढंग से मदद की जा सके।”

जेनिफ़र हार्क डीट्ज़
CEO, PATH

तेज़ी से काम की शुरुआत करने के लिए रिसोर्सेज़।

इमेज इंसर्ट की जा रही है...

इस्तेमाल करना शुरू करें।

हमारे ट्यूटोरियल्स देखें और हमारे कम्युनिटी इवेंट्स में शामिल हों।

और जानें

इमेज इंसर्ट की जा रही है...

अपने हुनर में निखार लाएँ।

आसानी से समझ में आने वाले चटपट लेसन्स की मदद से क्रिएटिव कम्युनिकेशन स्किल्स सीखें।

और जानें

इमेज इंसर्ट की जा रही है...

एक्स्ट्रा सपोर्ट पाएँ।

पता करें कि कम्युनिटी ऑर्गनाइज़ेशन्स को सपोर्ट करने के लिए Adobe क्या-क्या करती है।

नॉन-प्रॉफ़िट गाइड डाउनलोड करें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

किस तरह की ऑर्गनाइज़ेशन्स को फ़ायदा मिल सकता है?

शर्तें पूरी करने के लिए, किसी संस्था को उस देश में एक चैरिटेबल या गैर-लाभकारी संस्था के रूप में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए, जहाँ वह रजिस्टर है। उदाहरण के लिए, अमेरिका में, एक गैर-लाभकारी संस्था को IRS मान्यता प्राप्त 501(c)(3) गैर-लाभकारी संस्था या पब्लिक लाइब्रेरी होना चाहिए। पब्लिक लाइब्रेरीज़ के पास या तो मान्य 501(c)(3) गैर-लाभकारी स्टेटस होना चाहिए या उन्हें इंस्टिट्यूट ऑफ़ म्यूज़ियम एंड लाइब्रेरी सर्विसेज़ (IMLS) डेटाबेस में सूचीबद्ध होना चाहिए।

कौनसे प्रॉडक्ट ऑफ़र्स उपलब्ध हैं?

गैर-लाभकारी संस्थाएँ पर्याप्त छूट पर Adobe Acrobat Pro और बिना किसी शुल्क के Adobe Express की एक साल की सदस्यता ले सकती हैं। गैर-लाभकारी Adobe Creative Cloud की व्यक्तिगत एक साल की सदस्यता छूट पर ली जा सकती है। हर प्रॉडक्ट की कीमत के लिए प्रॉडक्ट ऑफ़र देखें।

आपको Adobe Creative Cloud की सुविधाएँ हमारे प्रोग्राम पार्टनर TechSoup के ज़रिए मिलेंगी।

क्या ये व्यक्तिगत या टीम लाइसेंस हैं?

यहाँ उपलब्ध सभी गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए Adobe के ऑफ़र व्यक्तिगत लाइसेंस के लिए हैं। अगर आपकी संस्था को ज़्यादा लाइसेंस या टीम के लिए ऐक्सेस चाहिए, तो Adobe हमारे VIP खरीद प्रोग्राम के तहत उपलब्ध रियायती एजुकेशन टीम योजनाओं के माध्यम से भी गैर-लाभकारी संस्थाओं को सपोर्ट करता है। ज़्यादा जानने के लिए, Adobe खरीद प्रोग्राम पर जाएँ।

गैर-लाभकारी संस्था से जुड़े हुए कौनसे लोगों को फ़ायदा मिल सकता है?

Adobe के गैर-लाभकारी प्रॉडक्ट सिर्फ़ गैर-लाभकारी संस्था के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध हैं। गैर-लाभकारी संस्था के लाभार्थी, सदस्य, और डोनर्स Adobe की गैर-लाभकारी सदस्यता नहीं ले सकते।

फ़ायदा लेने के लिए हमें क्या करना होगा?

हर प्रॉडक्ट का अनुरोध करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को अपने गैर-लाभकारी स्टेटस को प्रमाणित करना होगा। ऐप्लिकेशन प्रोसेस में, आपसे संगठन का नाम, संगठन का मान्य ईमेल पता, और अपने संगठन के बारे में कुछ जानकारी देने के लिए कहा जाएगा। वैलिडेशन में एक से तीन बिज़नेस दिन लगते हैं।

क्या मुझे हर प्रॉडक्ट ऑफ़र के लिए अलग से वैलिडेट करना होगा?

हाँ, आपको हर प्रॉडक्ट ऑफ़र के लिए वैलिडेशन पूरा करना होगा। Adobe भविष्य में इस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए काम कर रहा है।

क्या मेरी ऑर्गनाइज़ेशन एक तय की हुई तादाद से ज़्यादा सब्स्क्रिप्शन्स नहीं ले सकती?

यदि आपका संगठन पात्र संस्था के रूप में अर्हता प्राप्त करता है, तो आप निम्नलिखित ऑफ़र्स तक पहुँच सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं:

  • 50 Adobe Express प्रीमियम प्लान लाइसेंस तक
  • 10 तक की तादाद में Acrobat Pro के लाइसेंसेज़
  • छूट वाली कीमत पर Adobe {{cc-all-apps-plan}} के अनलिमिटेड लाइसेंस

Creative Cloud के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, TechSoup से संपर्क करें।