गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए Adobe का इस्तेमाल करके अपना प्रभाव बढ़ाएँ।
Adobe ऐप्स की मदद से, अपने मिशन को आगे ले जाएँ और अपनी स्टोरीज़ में जान डालें। शर्तें पूरी करने वाले गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए खास दाम।
इसकी शुरुआत करना आसान है।
https://main--cc--adobecom.aem.page/cc-shared/assets/img/feature-icons/svg/number-1.svg | स्टेप 1
देखें कि शर्तें पूरी हो रही हैं या नहीं।
अपनी संस्था के बारे में कुछ सवालों के जवाब दें।
https://main--cc--adobecom.aem.page/cc-shared/assets/img/feature-icons/svg/number-2.svg | स्टेप 2
वेरिफ़िकेशन कराएँ।
आपको वेरिफ़िकेशन के लिए भेजा गया ईमेल मिलेगा।
https://main--cc--adobecom.aem.page/cc-shared/assets/img/feature-icons/svg/number-3.svg | स्टेप 3
गहराई से जुड़ें।
बदलाव लाने के लिए अपने Adobe ऐप्स का इस्तेमाल शुरू करें।
डिजिटल डॉक्युमेंट्स। आइडियाज़ देने वाला कॉन्टेंट।
PDFs और ई-सिग्नेचर्स मैनेज करने से लेकर फ़ंडरेज़िंग, ऐडवोकेसी, व डोनर रिलेशन्स के लिए कॉन्टेंट तैयार करने तक, आपके काम आने वाले टूल्स और सर्विसेज़ Adobe के पास मौजूद हैं।
https://main--cc--adobecom.aem.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/acrobat-pro-40.svg
गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए Adobe Acrobat Pro
आउटरीच मटेरियल, वेवर्स, इनवॉइसेज़, और वार्षिक रिपोर्ट्स की PDF बनाएँ, एडिट करें, रिव्यू करें, और शेयर करें। कॉन्ट्रैक्ट्स पर चटपट ई-सिग्नेचर्स पाएँ और साइन-अप शीट्स के लिए वेब फ़ॉर्म्स बनाएँ।
https://main--cc--adobecom.aem.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/express-40.svg
गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए Adobe Express
फ़ंडरेज़िंग कैंपेन, इवेंट्स, डोनर कम्युनिकेशन्स व अन्य चीज़ों के लिए बिलकुल अलग अंदाज़ वाले सोशल पोस्ट्स, वीडियोज़, फ़्लायर्स, मेलर्स, और प्रज़ंटेशंस बनाएँ। म्यूज़िक, एनिमेशन, और साउंड इफ़ेक्ट्स जोड़ें, और अलग-अलग सोशल चैनल्स के लिए अपने कॉन्टेंट का साइज़ बदलें।
https://main--cc--adobecom.aem.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/creative-cloud-40.svg
नॉन-प्रॉफ़िट्स के लिए Adobe Creative Cloud
अच्छी क्वालिटी की ग्राफ़िक डिज़ाइन्स, इमेजेज़, और वीडियो के लिए Acrobat और Adobe Express के साथ-साथ Adobe Photoshop, Illustrator, और {{premiere}} जैसे क्रिएटिव ऐप्स पाएँ।
देखें कि नॉन-प्रॉफ़िट्स कैसे Adobe की मदद से असरदार साबित हो रहे हैं।
देखें कि नॉन-प्रॉफ़िट्स Adobe की मदद से रिसोर्सेज़ की बचत कैसे कर रहे हैं
'नॉन-प्रॉफ़िट्स के लिए Adobe Acrobat' की मदद से ग्लोबल ऑर्गनाइज़ेशन्स अपने कामकाज को कारगर व असरदार बना रही हैं और अपने मिशन्स को ज़्यादा तेज़ी से पूरा कर रही हैं।
--- #b6b6b6
सभी तरह की खूबियों से भरपूर दास्तानगोई का इस्तेमाल करके Ripple Effect Images ने नॉन-प्रॉफ़िट्स की मदद की
दुनिया भर में औरतों और लड़कियों की ज़िंदगियाँ बेहतर बनाने वाली कहानियाँ बनाने और प्रमोट करने के लिए ऑर्गनाइज़ेशन Adobe Creative Cloud ऐप्स का इस्तेमाल करती है।
--- #b6b6b6
“Adobe के सपोर्ट से, JSI का एक डिविशन, World Education, दुनिया भर में इंसाफ़ और खुशहाली लाने के मकसद से पढ़ाई-लिखाई को बढ़ावा देने के लिए नई और नायाब टेक्नोलॉजी की मदद लेता है।”
जेन वैनेक
डायरेक्टर ऑफ़ डिजिटल लर्निंग एंड रिसर्च, World Education.
“2018 से Adobe ने BRIDGEGOOD की हर तरह से मदद की है, जिससे कई तरह के बैकग्राउंड्स से आने वाले 15,000 क्रिएटिव्स को एजुकेट करना, उन्हें नए-नए आइडियाज़ देना, और उन्हें करियर्स को नए मुकाम पर ले जाने वाली डिज़ाइन स्किल्स से लैस कर पाना मुमकिन हुआ है।”
शॉन ताइ
को-फ़ाउंडर एंड एग्ज़ेक्यूटिव डायरेक्टर, BRIDGEGOOD
“बेघर होने की समस्या को खत्म करने में लगे हमारे मिशन PATH को आगे ले जाने में Adobe ने मदद की है। इसके लिए उन्होंने हमें टेक्नोलॉजिकल टूल्स और फ़ाइनेश्यल मदद उपलब्ध कराए हैं, ताकि हमारे बेघर क्लाइंट्स की असरदार ढंग से मदद की जा सके।”
जेनिफ़र हार्क डीट्ज़
CEO, PATH
तेज़ी से काम की शुरुआत करने के लिए रिसोर्सेज़।
इस्तेमाल करना शुरू करें।
हमारे ट्यूटोरियल्स देखें और हमारे कम्युनिटी इवेंट्स में शामिल हों।
अपने हुनर में निखार लाएँ।
आसानी से समझ में आने वाले चटपट लेसन्स की मदद से क्रिएटिव कम्युनिकेशन स्किल्स सीखें।
एक्स्ट्रा सपोर्ट पाएँ।
पता करें कि कम्युनिटी ऑर्गनाइज़ेशन्स को सपोर्ट करने के लिए Adobe क्या-क्या करती है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
किस तरह की ऑर्गनाइज़ेशन्स को फ़ायदा मिल सकता है?
कौनसे प्रॉडक्ट ऑफ़र्स उपलब्ध हैं?
गैर-लाभकारी संस्थाएँ पर्याप्त छूट पर Adobe Acrobat Pro और बिना किसी शुल्क के Adobe Express की एक साल की सदस्यता ले सकती हैं। गैर-लाभकारी Adobe Creative Cloud की व्यक्तिगत एक साल की सदस्यता छूट पर ली जा सकती है। हर प्रॉडक्ट की कीमत के लिए प्रॉडक्ट ऑफ़र देखें।
आपको Adobe Creative Cloud की सुविधाएँ हमारे प्रोग्राम पार्टनर TechSoup के ज़रिए मिलेंगी।
क्या ये व्यक्तिगत या टीम लाइसेंस हैं?
गैर-लाभकारी संस्था से जुड़े हुए कौनसे लोगों को फ़ायदा मिल सकता है?
फ़ायदा लेने के लिए हमें क्या करना होगा?
क्या मुझे हर प्रॉडक्ट ऑफ़र के लिए अलग से वैलिडेट करना होगा?
क्या मेरी ऑर्गनाइज़ेशन एक तय की हुई तादाद से ज़्यादा सब्स्क्रिप्शन्स नहीं ले सकती?
यदि आपका संगठन पात्र संस्था के रूप में अर्हता प्राप्त करता है, तो आप निम्नलिखित ऑफ़र्स तक पहुँच सकते हैं और उनका लाभ उठा सकते हैं:
- 50 Adobe Express प्रीमियम प्लान लाइसेंस तक
- 10 तक की तादाद में Acrobat Pro के लाइसेंसेज़
- छूट वाली कीमत पर Adobe {{cc-all-apps-plan}} के अनलिमिटेड लाइसेंस
Creative Cloud के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, TechSoup से संपर्क करें।