AI के ज़रिए कमाल की चीज़ें बनाएँ।
जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके हर कोई खूबसूरत इमेजेज़ बना सकता है। चाहे आप एक मँझे हुए आर्टिस्ट हों या आपने अभी-अभी शुरुआत की हो, कई तरह के आइडियाज़ पर गौर करने, कई तरह के क्रिएटिव ऑप्शन्स आज़माने, या अपने सपनों को तस्वीर पर उतारने के लिए AI का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है। आर्ट क्रिएट करने के लिए AI का इस्तेमाल सीखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सीधे क्रिएट करना शुरू कर दें। बेहतर फ़ोटोज़ तेज़ी से जेनरेट करने से जुड़ी तरकीबों के लिए नीचे दिए गए सुझाव अमल में लाएँ।
AI से जेनरेट होने वाला आर्ट क्या होता है?
कौन सा AI जेनरेटर सबसे अच्छा है?
यह आपकी ज़रूरतों के हिसाब से तय होगा कि आपके लिए सबसे अच्छा AI आर्ट जेनरेटर कौन सा है, मगर Adobe Firefly क्रिएटर्स के लिए कुछ खास फ़ायदे ज़रूर मुहैया कराता है। इमेजेज़ जेनरेट करने के लिए Firefly को अलग से एक वेब ऐप के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है या जेनरेटिव फ़िल का इस्तेमाल करके कॉन्टेंट डाला या निकाला जा सकता है। Firefly को अन्य Adobe Creative Cloud ऐप्स में भी एम्बेड कर दिया गया है, इसलिए इसे Adobe Photoshop और Illustrator के सालों से इस्तेमाल होते आ रहे बारीक टूल्स के साथ में बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसका एक और फ़ायदा यह है कि Firefly के पहले मॉडल में क्रिएट की गई चीज़ें कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ होती हैं। Firefly को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock की लाखों इमेजेज़, ओपन लाइसेंस वाले कॉन्टेंट, और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए इससे जेनरेट होने वाला AI आर्ट बेहिचक किसी भी प्रॉजेक्ट में इस्तेमाल किया जा सकता है।
Firefly को ट्रेन करने के लिए Adobe, Adobe Creative Cloud के कस्टमर्स का पर्सनल कॉन्टेंट इस्तेमाल नहीं करता। इसके अलावा, क्रिएटिव कम्युनिटी को सपोर्ट करने के लिए Adobe ने Stock में कॉन्ट्रिब्यूट करने वाले लोगों को उनका कॉम्पन्सेशन देने का प्लान तैयार किया है।
Adobe Firefly की मदद से AI आर्ट कैसे बनाएँ।
खूबसूरत इमेजेज़ बनाने की शुरुआत अक्सर शानदार AI प्रॉम्प्ट्स गढ़ने से होती है। प्रॉम्प्ट को छोटा रख कर बाकी का काम AI के ऊपर छोड़ा जा सकता है, पर ज़रूरत पड़ने पर प्रॉम्प्ट में ठीक-ठीक लिखकर बताया जा सकता है कि आपको क्या चाहिए। Firefly वेब ऐप की मदद से समय बचाने व खूबसूरत इमेजेज़ जेनरेट करने के लिए इन स्टेप्स को पूरा करें।
1 अपने मन की उड़ान की ऊँचाइयाँ बढ़ाएँ।
जो इमेज क्रिएट करनी है, उसके बारे में गहराई से सोचें। अपने दिमाग में एक खाका तैयार करने के लिए खुद से कुछ सवाल पूछें:
- क्या आपको कोई फ़ोटोग्राफ़ चाहिए, ग्राफ़िक डिज़ाइन, या पेंटिंग?
- क्या ये किसी खास स्टाइल (जैसे कि स्टीमपंक, फ़ैंटसी, या साई-फ़ाई) में दिखनी चाहिए?
- क्या यह एक क्लोज़-अप होना चाहिए या वाइड एंगल शॉट?
- क्या इसमें शामिल लोग खुश हैं या नाखुश?
- कलर्स और लाइटिंग्स कैसी हैं?
2 अपना प्रॉम्प्ट लिखें।
ऊपर दिए गए सवालों के कुछ जवाब अपने डिस्क्रिप्शन में शामिल करें। AI मॉडल को जितनी ज़्यादा जानकारी दी जाती है, यह आपके आइडिया को उतना ही ज़्यादा करीब से सच बना सकता है।
3 बाउंड्रीज़ का इस्तेमाल करके अपने प्रॉम्प्ट में सुधार करें।
कोटेशन मार्क्स डालें।
जिन एलिमेंट्स को शामिल नहीं किया जाना है, उनके बारे में बताएँ।
स्टाइल का असर बढ़ाएँ या घटाएँ।
प्रॉम्प्ट के इफ़ेक्ट में ज़रूरत के हिसाब से बारीक बदलाव करें।
AI को उसकी अपनी मनमर्ज़ी करने दें।
4 जेनरेट करें।
'जेनरेट करें' पर क्लिक करें और रिज़ल्ट्स देखें। हर बार रिज़ल्ट्स जेनरेट करते समय Firefly चार इमेजेज़ उपलब्ध कराता है, ताकि आपको अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सही इमेज मिलने का चांस ज़्यादा रहे। किसी भी इमेज के ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद दिल के आइकॉन पर क्लिक करके उस इमेज को अपने 'फ़ेवरिट्स' में जोड़ें, और JPEG या PNG के रूप में डाउनलोड करने के लिए 'डाउनलोड करें' आइकॉन पर क्लिक करें।
5 अपने प्रॉम्प्ट में बदलाव करें।
अगर आपकी पहली इटिरेशन्स आपके मनमुताबिक नहीं हैं, तो वापस जाकर अपने प्रॉम्प्ट में कुछ बदलाव करें। जितना हो सके, उतनी बारीक जानकारी देने की कोशिश करें। दाईं ओर मौजूद पैनल का इस्तेमाल करके ऐस्पेक्ट रेश्यो, स्टाइल, कलर व टोन, लाइटिंग, और कंपोज़िशन के बारे में भी बताया जा सकता है।
6 जेनरेटिव फ़िल का इस्तेमाल करें।
Firefly का इस्तेमाल करके किसी अच्छी इमेज को शानदार इमेज में तब्दील करना आसान होता है। जेनरेट की गई इमेज के ऊपर बाईं ओर मौजूद 'एडिट करें' बटन पर क्लिक करें और जेनरेटिव फ़िल को चुनें। फिर एलिमेंट्स डालने के लिए ब्रश टूल व और ज़्यादा टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करें। एलिमेंट्स को निकालने के लिए भी ब्रश टूल इस्तेमाल किया जा सकता है।
7 डाउनलोड करें।
जेनरेटिव फ़िल वर्कस्पेस में, बस ऊपर दाईं ओर मौजूद 'डाउनलोड करें' बटन पर क्लिक करें।
अपने AI आर्ट को दूसरे ऐप्स में ले जाएँ।
AI जेनरेटर से बनाई गई किसी भी चीज़ पर आगे कुछ और काम करने के लिए Adobe Creative Cloud ऐप्स इस्तेमाल करें। शुरुआत के लिए, AI से जेनरेट की गई इमेज को Adobe Express में अपलोड करें और उसमें टेक्स्ट या एनिमेट होने वाले एलिमेंट्स डालें। फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना, अपने मार्केटिंग मटीरियल्स में शामिल करना, या हार्ड कॉपी शेयर करने के लिए प्रिंट करना आसान हो जाता है।
AI से जेनरेट की गई आपकी इमेज किसी बड़े प्रॉजेक्ट के लिए शायद बस एक शुरुआत भर हो। इसे Adobe Photoshop पर अपलोड करके किसी दूसरी इमेज के साथ कम्बाइन करें और एक कंपोज़िट बनाएँ। नए एलिमेंट्स को पेंट करने के लिए Photoshop के ब्रशेज़ का इस्तेमाल करें या जेनरेटिव फ़िल के साथ कोई और AI मदद पाएँ। इमेज को एनीमेशन के लिए बैकग्राउंड के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
आर्ट को आखिर में जैसा भी बनाना हो, अगर आपको AI आर्ट जेनरेटर इस्तेमाल करने का तरीका मालूम हो तो इससे आपकी क्रिएटिव टूलकिट में एक और हुनर शामिल हो जाएगा। इसे समय बचाने, नए-नए आर्टिस्टिक तौर-तरीके आज़माने, व लुत्फ़ उठाने के लिए इस्तेमाल करें।
देखें कि दूसरे लोग क्या कर रहे हैं।
दूसरे क्रिएटर्स की इमेजेज़ को रीमिक्स करने, खुद की इमेजेज़ शेयर करने और आइडियाज़ पाने के लिए Firefly कम्युनिटी का फ़ायदा लें।