https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/firefly/sticky-banner/explore-firefly

#F5F5F5

AI के ज़रिए कमाल की चीज़ें बनाएँ।

जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके हर कोई खूबसूरत इमेजेज़ बना सकता है। चाहे आप एक मँझे हुए आर्टिस्ट हों या आपने अभी-अभी शुरुआत की हो, कई तरह के आइडियाज़ पर गौर करने, कई तरह के क्रिएटिव ऑप्शन्स आज़माने, या अपने सपनों को तस्वीर पर उतारने के लिए AI का इस्तेमाल हर कोई कर सकता है। आर्ट क्रिएट करने के लिए AI का इस्तेमाल सीखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप सीधे क्रिएट करना शुरू कर दें। बेहतर फ़ोटोज़ तेज़ी से जेनरेट करने से जुड़ी तरकीबों के लिए नीचे दिए गए सुझाव अमल में लाएँ।

AI से जेनरेट होने वाला आर्ट क्या होता है?

कौन सा AI जेनरेटर सबसे अच्छा है?

Dog AI art
Eiffel Tower AI art
Rose AI art

Adobe Firefly की मदद से AI आर्ट कैसे बनाएँ।

1 अपने मन की उड़ान की ऊँचाइयाँ बढ़ाएँ।

जो इमेज क्रिएट करनी है, उसके बारे में गहराई से सोचें। अपने दिमाग में एक खाका तैयार करने के लिए खुद से कुछ सवाल पूछें:

  • क्या आपको कोई फ़ोटोग्राफ़ चाहिए, ग्राफ़िक डिज़ाइन, या पेंटिंग?
  • क्या ये किसी खास स्टाइल (जैसे कि स्टीमपंक, फ़ैंटसी, या साई-फ़ाई) में दिखनी चाहिए?
  • क्या यह एक क्लोज़-अप होना चाहिए या वाइड एंगल शॉट?
  • क्या इसमें शामिल लोग खुश हैं या नाखुश?
  • कलर्स और लाइटिंग्स कैसी हैं?

2 अपना प्रॉम्प्ट लिखें।

ऊपर दिए गए सवालों के कुछ जवाब अपने डिस्क्रिप्शन में शामिल करें। AI मॉडल को जितनी ज़्यादा जानकारी दी जाती है, यह आपके आइडिया को उतना ही ज़्यादा करीब से सच बना सकता है।

3 बाउंड्रीज़ का इस्तेमाल करके अपने प्रॉम्प्ट में सुधार करें।

जेनरेट होने वाली इमेजेज़ को और ज़्यादा अपने मनमुताबिक बनाने के लिए, ये सुझाव आज़माकर देखें:

कोटेशन मार्क्स डालें।

एक-दूसरे से जुड़े हुए वर्ड्स को कोट्स का इस्तेमाल करके एक साथ रखें। उदाहरण के लिए, AI इन फ़्रेज़ेज़ को बिना कोट्स के बजाय कोट्स के साथ ज़्यादा बेहतर ढंग से समझ पाएगा: “Bengal tiger walks through a thick jungle” under a “green-tailed sunbird perched on a branch.”
Tiger and bird in jungle

जिन एलिमेंट्स को शामिल नहीं किया जाना है, उनके बारे में बताएँ।

उदाहरण के लिए, भूरे रंग के बिना रिज़ल्ट्स पाने के लिए [Avoid = brown] टाइप करें।
Tiger and bird looking in their right side in jungle

स्टाइल का असर बढ़ाएँ या घटाएँ।

Firefly के साथ काम करते हुए, ज़रूरी नहीं कि कोई AI आर्ट स्टाइल या तो पूरी तरह से अप्लाई होगी या बिलकुल नहीं। [stylize = 50/50] टाइप करके इमेज पर लागू होने वाले स्टाइल इफ़ेक्ट को आधा किया जा सकता है। ऐसे कोई भी दो नंबर्स चुनें, जिनका जोड़ 100 होता हो। दूसरा नंबर जितना छोटा या बड़ा होगा, AI आपके प्रॉम्प्ट में दी गई स्टाइल को उसी हिसाब से कम या ज़्यादा फ़ॉलो करेगा।
Tiger in jungle

प्रॉम्प्ट के इफ़ेक्ट में ज़रूरत के हिसाब से बारीक बदलाव करें।

0 से 25 तक का एक नंबर देकर AI को बताया जा सकता है कि इसे प्रॉम्प्ट को किस हद तक फ़ॉलो करना चाहिए। अगर [guidance = 25] टाइप किया जाए, तो प्रॉम्प्ट को AI जितना हो सके उतना फ़ॉलो करेगा।
Tiger and bird in jungle

AI को उसकी अपनी मनमर्ज़ी करने दें।

[raw style = true] टाइप करने पर AI आपके प्रॉम्प्ट को अनदेखा करके अपनी मर्ज़ी से रिज़ल्ट्स देगी जो शायद आपके लिए चौंकाने वाले साबित हों।

Tiger in jungle

4 जेनरेट करें।

'जेनरेट करें' पर क्लिक करें और रिज़ल्ट्स देखें। हर बार रिज़ल्ट्स जेनरेट करते समय Firefly चार इमेजेज़ उपलब्ध कराता है, ताकि आपको अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सही इमेज मिलने का चांस ज़्यादा रहे। किसी भी इमेज के ऊपरी दाएँ कोने में मौजूद दिल के आइकॉन पर क्लिक करके उस इमेज को अपने 'फ़ेवरिट्स' में जोड़ें, और JPEG या PNG के रूप में डाउनलोड करने के लिए 'डाउनलोड करें' आइकॉन पर क्लिक करें।

5 अपने प्रॉम्प्ट में बदलाव करें।

अगर आपकी पहली इटिरेशन्स आपके मनमुताबिक नहीं हैं, तो वापस जाकर अपने प्रॉम्प्ट में कुछ बदलाव करें। जितना हो सके, उतनी बारीक जानकारी देने की कोशिश करें। दाईं ओर मौजूद पैनल का इस्तेमाल करके ऐस्पेक्ट रेश्यो, स्टाइल, कलर व टोन, लाइटिंग, और कंपोज़िशन के बारे में भी बताया जा सकता है।

6 जेनरेटिव फ़िल का इस्तेमाल करें।

Firefly का इस्तेमाल करके किसी अच्छी इमेज को शानदार इमेज में तब्दील करना आसान होता है। जेनरेट की गई इमेज के ऊपर बाईं ओर मौजूद 'एडिट करें' बटन पर क्लिक करें और जेनरेटिव फ़िल को चुनें। फिर एलिमेंट्स डालने के लिए ब्रश टूल व और ज़्यादा टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करें। एलिमेंट्स को निकालने के लिए भी ब्रश टूल इस्तेमाल किया जा सकता है।

7 डाउनलोड करें।

जेनरेटिव फ़िल वर्कस्पेस में, बस ऊपर दाईं ओर मौजूद 'डाउनलोड करें' बटन पर क्लिक करें।

अपने AI आर्ट को दूसरे ऐप्स में ले जाएँ।

linear-gradient(125deg, #F76D24 5%, #F3C894 82%, #E9C16F 100%)

देखें कि दूसरे लोग क्या कर रहे हैं।

दूसरे क्रिएटर्स की इमेजेज़ को रीमिक्स करने, खुद की इमेजेज़ शेयर करने और आइडियाज़ पाने के लिए Firefly कम्युनिटी का फ़ायदा लें।

एक नज़र डालें

collage of user generated AI images

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/products/firefly/aside-dream-bigger-with-firefly

{{you-may-also-like}}

जेनरेटिव AI कैसे काम करती है

और जानें

AI आर्ट कैसे काम करती है?

और जानें

AI आर्ट प्रॉम्प्ट्स

और जानें

Firefly बनाम Midjourney

और जानें