#000000

क्रिएटिव जेनरेटिव AI

Firefly को एक AI आर्ट जेनरेटर के रूप में इस्तेमाल करें और टाइप करके नई-नई इमेजेज़ बनाएँ।

कभी-कभी आपको एक खास इमेज की ज़रूरत होती है, जिसे आम तौर पर इस्तेमाल होते आ रहे तौर-तरीकों के ज़रिए नहीं ढूँढा जा सकता, जैसे कि वॉटरकलर-स्टाइल वाला अर्बन लैंडस्केप। Adobe Firefly में टेक्स्ट-टू-इमेज की मदद से किसी भी तरह का आर्ट तुरंत क्रिएट करें।

AI आर्ट जनरेट करें

AI generated art of watercolor style urban landscape

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/firefly/sticky-banner/explore-firefly

AI आर्ट जेनरेट करें और अपनी क्रिएटिविटी बाहर लाएँ।

Adobe Firefly की मदद से आइडियाज़ पाएँ, समय बचाएँ, और कई तरह की स्टाइल्स में AI आर्ट जेनरेट करें।
ai generated art of oil painting with vibrant colors and geometric shapes
ai art of the castle on the rolling sand
AI art of colorful origami flower with soft focus lens

जेनरेटिव AI की मदद से, अपनी क्रिएटिविटी बाहर लाएँ।

Adobe Firefly के टेक्स्ट-टू-आर्ट जेनरेटर की मदद से आइडियाज़ पाएँ, समय बचाएँ, और कई तरह की स्टाइल्स में AI आर्ट इमेज बनाएँ।
ai art of empty warehouse with a cloud of colorful smoke

अपनी ज़रूरत की इमेजेज़ तेज़ी से पाएँ।

AI आर्ट मेकर्स तेज़ी से काम करते हैं। अगर आपको जल्दी से कोई इमेज चाहिए, तो Firefly की मदद लें। अगर आपको किसी बड़े प्रॉजेक्ट या चटपट इलस्ट्रेशन के लिए बैकग्राउंड एसेट्स की ज़रूरत है, तो जेनरेटिव AI आपकी मदद कर सकता है। आपके मन की उड़ान आपको कहीं भी ले जाए, Firefly आपके आर्ट आइडियाज़ को तेज़ी से परखने में आपकी मदद करेगी।

चाहे आपने अभी-अभी शुरुआत की हो या आप अपने काम में माहिर हों, शानदार AI आर्ट तैयार करें।

AI आर्ट जनरेटर की सहायता से टेक्स्ट दर्ज करके कोई भी व्यक्ति मूल चित्र बना सकता है। स्केचिंग, पेंटिंग, या ड्रॉइंग में आपके हुनर का लेवल चाहे जो भी हो, AI से जेनरेट होने वाली इमेज बनाने के लिए प्रॉम्प्ट टाइप किया जा सकता है।

AI art of origami bird in the bush full of flowers
watercolor ai art of a girl in a rain jacket

नए फ़ॉर्म्स और आइडियाज़ आज़माकर देखें।

अपने क्रिएटिव कम्फ़र्ट ज़ोन से बाहर निकलना एक अच्छा तरीका हो सकता है तेज़ी से अलग-अलग तरह की इमेजेज़ को बनाना। टेक्स्ट-टू-आर्ट जेनरेटर्स की मदद से, बिलकुल नए तरह के लुक्स व स्टाइल्स पर भी चीज़ें आज़माकर देखी जा सकती हैं और क्रिएट करने के नए-नए तरीके अपनाने के लिए आइडियाज़ पाए जा सकते हैं।

Firefly की मदद से AI आर्ट कैसे जेनरेट करें।

  • Adobe Firefly में साइन अप या लॉग इन करें।
    इस्तेमाल शुरू करने के लिए, अपने Adobe अकाउंट से Firefly में लॉग इन करें, या अगर आपके पास ऐसा अकाउंट नहीं है, तो Adobe अकाउंट के लिए साइन अप करें। मुफ़्त अकाउंट के लिए साइन अप करने में बहुत कम समय लगता है और इससे आपको Adobe Express जैसे दूसरे ऐप्स का भी ऐक्सेस मिल जाता है।
  • एग्ज़ाम्पल्स ब्राउज़ करें और देखें कि आपको क्या करने का मन है।
    Firefly में लॉग इन करने पर आपको कई तरह की एग्ज़ाम्पल इमेजेज़ दिखाई देंगी। उनके ऊपर कर्सर ले जाने पर आपको यह भी दिखेगा कि उन्हें क्रिएट करने के लिए दूसरे यूज़र्स ने क्या प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल किए थे। थोड़ी देर के लिए एग्ज़ाम्पल्स ब्राउज़ करें और प्रॉम्प्ट्स पर क्लिक करें। ऐसा करने पर, आपको उस प्रॉम्प्ट से क्रिएट की गई चार अलग-अलग AI से जेनरेट होने वाली इमेजेज़ दिखाई देंगी। जब समझ में आ जाए कि प्रॉम्प्ट्स कैसे लिखे जाते हैं और वे क्या-क्या कर सकते हैं, अपने खुद के प्रॉम्प्ट्स डालकर देखें।
  • AI से जेनरेट किया गया अपना पहला आर्ट बनाने के लिए मनचाहा टेक्स्ट या डिस्क्रिप्शन डालें।
    टेक्स्ट प्रॉम्प्ट में सभी तरह की चीज़ें डाली जा सकती हैं। आपको क्या देखना है, इसके अलावा यह भी बताने की कोशिश करें कि आउटपुट कैसा दिखना चाहिए। अपनी इमेज के लिए स्टाइल और मीडियम भी तय किया जा सकता है। मिसाल के तौर पर, “portrait of an old man that looks like a black-and-white photo” टाइप किए जाने पर Firefly ठीक वही जेनरेट करेगा।
  • सेटिंग्स में फेरबदल करके जेनरेट किए गए आर्ट में मनचाहे बदलाव करें।
    AI से आर्ट जेनरेट हो जाने के बाद, अलग-अलग स्टाइल्स और इफ़ेक्ट्स अप्लाई करके उसका दिखने का तरीका बदला जा सकता है। Firefly में और भी कई तरह के टूल्स व मेन्यूज़ दिए गए हैं। इनका इस्तेमाल करके AI से जेनरेट होने वाली इमेज के कलर, उसकी लाइटिंग, और उसके ऐस्पेक्ट रेश्यो में ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं। इसके अलावा, टेक्स्ट प्रॉम्प्ट में बदलाव करके कुछ नई इमेजेज़ कभी भी हासिल की जा सकती हैं।
  • AI से जेनरेट किए गए आर्टवर्क को सेव, एक्सपोर्ट, और शेयर करें।
    इमेज जेनरेट हो जाने के बाद, इसे सेव किया जा सकता है या क्लिपबोर्ड पर कॉपी किया जा सकता है। या इसे Firefly गैलरी में सबमिट किया जा सकता है जहाँ पर इसे दूसरे यूज़र्स देख सकेंगे। ध्यान रखें कि AI से जेनरेट किए जाने वाले सभी आर्टवर्क्स में एक छोटा सा नोट भी शामिल होगा जो बताएगा कि इसे Firefly का इस्तेमाल करके बनाया गया था। (जब आप Firefly का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको जेनरेटिव क्रेडिट की एक निर्धारित संख्या तक पहुँच मिलती है। जेनरेटिव क्रेडिट्स के बारे में और जानें।)

{{questions-we-have-answers}}

AI जेनरेटर क्या होता है?

AI आर्ट जेनरेटर एक किस्म की टेक्नोलॉजी है जो जेनरेटिव आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से डिजिटल इमेजेज़ बना सकती है। Firefly आर्टवर्क जेनरेट करने के लिए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करता है, जिस पर बाद में ज़रूरत के हिसाब से अलग-अलग स्टाइल्स अप्लाई की जा सकती हैं। उदाहरण के लिए, इमेजेज़ पॉप आर्ट, मार्बल स्कल्पचर्स, क्ले सिरेमिक्स, या वॉटरकलर पेंटिंग्स के जैसी दिख सकती हैं।

AI आर्ट जेनरेटर कैसे काम करता है?

AI आर्ट जेनरेटर्स एक किस्म के जेनरेटिव आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस होते हैं। दूसरी किस्मों वाले आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की तरह ही, जेनरेटिव AI भी मनचाहे नतीजे देने, जैसे कि कोई डिजिटल आर्टवर्क बनाने के लिए बड़े-बड़े डेटासेट्स इस्तेमाल करता है। इस तरह यह बिलकुल नई-नई चीज़ें बनाता है और इसके लिए बस एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देना होता है। मौजूदा Firefly जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock में मौजूद कॉन्टेंट के साथ-साथ ओपन लाइसेंस वाला कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) इस्तेमाल किया गया है।

AI से जेनरेट होने वाला आर्ट कैसे बनाया जाता है?

Adobe Firefly कई तरह की स्टाइल्स में AI से जेनरेट होने वाली आर्ट क्रिएट करने का एक तेज़ और आसान तरीका है। इसकी मदद से, टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स इस्तेमाल करके बारीकियों वाली स्टाइलिश इमेजेज़ बनाई जा सकती हैं। अन्य Firefly टूल्स की मदद से इमेजेज़ में तेज़ी से ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं, उन्हें Adobe Photoshop जैसे Creative Cloud ऐप्स में और बारीकी से तराशा जा सकता है।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/products/firefly/aside-dream-bigger-with-firefly

आपको ये भी पसंद आ सकता है

टेक्स्ट-टू-इमेज जेनरेटर

और जानें

AI पेंटिंग जेनरेटर

और जानें

टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स जेनरेटर

और जानें

AI आर्ट प्रॉम्प्ट्स

और जानें