फ़िज़िकली बेस्ड रेंडरिंग के बारे में हर तरह की जानकारी।

टेक्सचर आर्टिस्ट्स के लिए, यह समझना ज़रूरी है कि लाइट रेज़ सर्फ़ेस मैटर के साथ कैसे इंटरैक्ट करती हैं, क्योंकि उनका काम किसी सर्फ़ेस को पहचान देने वाले टेक्सचर्स बनाना होता है

PBR asset of a piece of burgundy leather
आपके बनाए हुए टेक्स्चर और मटीरियल, वर्चुअल दुनिया में रोशनी से इंटरैक्ट करते हैं। आपको रोशनी के काम करने का तरीका जितना ज़्यादा समझ में आएगा, आपके टेक्स्चर उतने ही बेहतर दिखेंगे।

फ़िज़िकली बेस्ड रेंडरिंग (PBR) को समझना।

फ़िज़िकली बेस्ड रेंडरिंग (PBR) को कभी-कभी फ़िज़िकली बेस्ड शेडिंग (PBS) भी कहा जाता है। यह शेडिंग और रेंडरिंग का एक तरीका है, जिससे इस बारे में सटीक जानकारी मिलती है कि रोशनी, मटीरियल की प्रॉपर्टी के साथ कैसे इंटरैक्ट करती है। 3D मॉडलिंग वर्कफ़्लो के कौन से पहलू की बात हो रही है, उसके मुताबिक PBS को आम तौर पर शेडिंग वाले कॉन्सेप्ट्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जबकि PBR को रेंडरिंग और लाइटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दोनों ही टर्म्स एसेट्स को फ़िज़िकल रूप से बिलकुल सही-सही दर्शाने की प्रॉसेस के बारे में बात करते हैं।

चाहे आपका काम कंप्यूटर ग्राफ़िक्स में रियल-टाइम रेंडरिंग सिस्टम पर हो, या 3D फ़िल्म प्रॉडक्शन में, शेडिंग के लिए फ़िज़िकली बेस्ड रेंडरिंग का तरीका इस्तेमाल करने से आपका वर्कफ़्लो बेहतर बन जाएगा।

PBR asset of a piece of burgundy leather

PBR से क्या हासिल हो सकता है।

  • असल दिखने वाली एसेट। PBR का इस्तेमाल करने से ट्रांसपरेंसी जैसे सर्फ़ेस अट्रीब्यूट्स को अंदाज़ा लगाकर नहीं सेट करना पड़ता, क्योंकि इसका तरीका और इसके एल्गोरिदम्स फ़िज़िकल तरीके से सटीक फ़ॉर्मूलाज़ पर आधारित हैं और असल दुनिया के मटीरियल्स की तर्ज़ पर होते हैं।
  • ऐसा सिस्टम जहाँ सभी चीज़ें एक साथ काम करती हैं। चाहे किसी भी तरह के लाइटिंग सिस्टम्स इस्तेमाल किए जा रहे हों, अन्य एसेट्स PBR एनवायरमेंट में हमेशा काम करेंगे।
  • लंबे समय तक काम करने वाला वर्कफ़्लो। लगातार आर्टवर्क बनाने के लिए PBR बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है, चाहे काम अलग-अलग कलाकारों के बीच चल रहा हो। Adobe में क्रिएटिव प्रोड्यूसर का काम करने वाले वेस मैकडर्मट कहते हैं, "इससे प्रॉडक्शन में लगने वाला समय कम हो जाता है, इसलिए काम कैसे पूरा होगा, इसके मुकाबले काम में शामिल चीज़ों पर ज़्यादा फ़ोकस किया जा सकता है।"

PBR और फ़ोटोरियलिज़्म

फ़ोटोरियलिज़्म फ़ील्ड की आर्ट शैली में, असल फ़ोटोग्राफ़ जैसी इमेज बनाने पर फ़ोकस किया जाता है। इसी तरह, PBR का मकसद है कि रोशनी का ऑब्जेक्ट के साथ होने वाला इंटरैक्शन सही तरीके से दिखे। इससे तय होता है कि दर्शक को इमेज पसंद आएगी या नहीं।

असल दुनिया की चीज़ों की तरह दिखने वाली इमेज बनाने पर, दर्शक उसे दिलचस्पी के साथ देख पाता है। मेकडर्मट के मुताबिक, “इसका मुख्य हिस्सा बैकग्राउंड होता है, जबकि दर्शक इसकी स्टोरी/फ़ोरग्राउंड पर ध्यान देता है”। अगर दर्शकों को इमेज नकली लगती है, तो उनकी दिलचस्पी खत्म हो जाती है।

pbr diffusion

रोशनी का चारों तरफ़ बिखरना (डिफ़्यूज़न), पारदर्शिता, और अर्द्ध-पारदर्शिता।

PBR वर्कफ़्लो में काम करते समय, कलाकार को बेस रिफ़्लेक्टिविटी या रिफ़्लेक्ट हुई कम से कम रोशनी और रंग की जानकारी नोट करनी चाहिए।

“स्पैक्युलर रिफ़्लेक्शन” का मतलब है कि वह रोशनी जो सतह से रिफ़्लेक्ट हो गई है। रोशनी की किरण, सतह से रिफ़्लेक्ट होकर अलग दिशा में जाती है। इसमें रिफ़्लेक्शन का नियम लागू होता है। इसके तहत, किसी समतल सतह पर किरण के रिफ़्लेक्शन का ऐंगल उसके सतह पर टकराने के ऐंगल के बराबर होता है।

हालाँकि, ज़्यादातर सतहें समतल नहीं होती हैं। इसलिए, रोशनी के रिफ़्लेक्ट होने की दिशा इस बात पर निर्भर करेगी कि सतह में कितना खुरदुरापन है। इससे रोशनी की दिशा बदलती है, लेकिन तीव्रता पहले जितनी ही रहती है।

खुरदुरी सतहों पर हाइलाइट बने होंगे, जो कि बड़े होंगे और इन सतहों की रोशनी कम दिखेगी। समतल सतहों पर स्पैक्युलर रिफ़्लेक्शन सही रहता है। इसलिए, सही ऐंगल से देखने पर वे सतहें चमकदार और तेज़ दिखती हैं।

डिफ़्यूज़न, डिफ़्यूज़ लाइट, या सबसर्फ़ेस स्कैटरिंग ये सभी टर्म्स अंदरूनी तौर पर अब्ज़ॉर्ब या स्कैटर की गई लाइट के असर के बारे में बताते हैं। रोशनी के बिखरने पर, किरण की दिशा अचानक बदलने लगती है। साथ ही, दिशा में बदलाव की वैल्यू, मटीरियल के खुरदुरेपन पर निर्भर करती है। खुरदुरी सतह पर रोशनी बिखर जाती है। रोशनी बिखरने से, इसकी किरणों की दिशा बदलती है, लेकिन तीव्रता नहीं। कभी-कभी, बिखरी हुई रोशनी सतह पर फिर से आ सकती है, जिससे यह दोबारा दिखे।

जिन मटीरियल में रोशनी के बिखरने की दर ज़्यादा और ऐब्ज़ॉर्पशन की दर कम होती है वे कभी-कभी पार्टिसिपेटिंग मीडिया या अर्द्ध-पारदर्शी मटीरियल भी कहलाते हैं। इनके उदाहरण धुँआ, दूध, त्वचा, जेड, और मार्बल हैं।

अर्द्ध-पारदर्शी मटीरियल से गुज़रते समय, रोशनी बिखर सकती है या इसका ऐब्ज़ॉर्पशन हो सकता है। जब रोशनी का ऐब्ज़ॉर्पशन होता है, तब उसकी तीव्रता कम होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि यह ऊर्जा के दूसरे रूप में बदल जाती है, जैसे कि हीट। रंग में बदलाव, वेवलेंथ पर निर्भर करता है। हालाँकि, किरण की दिशा नहीं बदलेगी।

अगर रोशनी बिखरती नहीं है और ऐब्ज़ॉर्पशन कम होता है, तो किरण सीधे सतह के आर-पार हो सकती है। शीशे में ऐसा होता है। एक साफ़ पूल में तैरने के बारे में सोचें। पानी के अंदर से, अपनी आँखें खोलकर बाहर देखा जा सकता है। हालाँकि, अगर वह पूल थोड़ा गंदा हो, तो गंदगी के कणों की वजह से रोशनी बिखर जाएगी। इससे पानी साफ़ नहीं रहेगा और पानी के अंदर से देखने की क्षमता भी कम हो जाएगी।

इस तरह के मटीरियल में रोशनी जितनी ज़्यादा दूर तक जाएगी उतनी ज़्यादा वह बिखरेगी या उसका ऐब्ज़ॉर्पशन होगा। इसलिए, रोशनी के बिखरने या ऐब्ज़ॉर्पशन में इस बात की अहम भूमिका होती है कि ऑब्जेक्ट कितना मोटा है।

फ़्रनेल इफ़ेक्ट।

फ़्रनेल इफ़ेक्ट की खोज, ऑगस्टिन-जेन फ़्रनेल नाम के फ़्रेंच फ़िज़िसिस्ट ने की थी और ग्राफ़िक्स के प्रोफ़ेसर वेंजल जेकब ने लिखा था। इसके मुताबिक, मटीरियल की सतह से रिफ़्लेक्ट होने वाली रोशनी उस ऐंगल पर निर्भर करती है जहाँ से उस मटीरियल को देखा जाता है।

एक बार फिर पानी से भरे पूल के बारे में सोचें। सीधे नीचे सतह की तरफ़ परपैंडिकुलर देखने पर, आपको पूल के सबसे नीचे तक दिखेगा। इस तरह सतह को शून्य डिग्री से देखा जाता है या नॉर्मल इंसिडेंस होगा, यानी कि किरण की दिशा सतह के परपैंडिकुलर होगी। अगर पूल में ग्रेज़िंग ऐंगल, यानी कि सतह के पैरलल देखा जाता है, तो आपको पानी की सतह पर स्पैक्युलर रिफ़्लेक्शन की तीव्रता ज़्यादा दिखेगी और हो सकता है कि आपको सतह के नीचे बिल्कुल न दिखे।

टेक्सचर्स के साथ काम करने के साथ-साथ आपको इन सबसे अहम 3D लाइटिंग कॉन्सेप्ट्स के बारे में भी जानकारी हासिल करनी चाहिए। इनसे आपको तकनीकी नज़रिए से, PBR के काम करने के तरीके से जुड़ी ज़्यादा जानकारी मिलेगी। साथ ही, कलाकारी के नज़रिए से भी आपको यह सिस्टम अच्छा लगेगा। PBR का बार-बार रुख करने वाले मेकडर्मट के मुताबिक, “इससे आपके काफ़ी मुश्किल काम हो जाते हैं,”। “मैं अपना ज़्यादा समय क्रिएटिविटी और चीज़ों को बेहतर दिखाने पर लगा सकता हूँ”

PBR के बारे में और जानकारी के लिए, वेस मैकडर्मट की लिखी हुई The PBR Guide देखें। इसे Allegorithmic ने पब्लिश किया है।