सभी के लिए क्रिएटिविटी।
Adobe स्कूलों और स्टूडेंट्स को आवश्यक क्रिएटिव और सॉफ़्ट कौशल विकसित करने के लिए आवश्यक सभी चीजें उपलब्ध कराता है।
क्लासरूम में दमदार क्रिएटिव टूल्स लाएँ।
आलोचनात्मक चिंतन और क्रिएटिव समस्या समाधान से लेकर संचार और सहयोग तक, Adobe Creative Cloud स्टूडेंट्स को K-12, उच्च शिक्षा और आधुनिक कार्यबल में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने में मदद करता है।
शिक्षा के क्षेत्र में सभी के लिए प्लान्स को एक्सप्लोर करें।
चाहे आप व्यक्तिगत सब्सक्रिप्शन चाहते हों या अपने संस्थान के लिए अधिक व्यापक प्लान, हमारे रियायती शिक्षा और स्टूडेंट प्लान्स आपकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।
स्टूडेंट्स और टीचर्स
देखें कि आप व्यक्तिगत सब्सक्रिप्शन के साथ क्या बना सकते हैं और क्या हासिल कर सकते हैं, जो आपको 20+ Creative Cloud ऐप्स और बहुत कुछ प्रदान करता है।
स्कूल्स
देखें कि किस प्रकार आपके जैसे स्कूल अपने पाठ प्लान्स में क्रिएटिविटी को शामिल कर रहे हैं और साथ ही विद्यार्थियों के परिणामों में सुधार कर रहे हैं।
हायर एजुकेशन
Creative Cloud के साथ पाठ्यक्रम में क्रिएटिव डिजिटल टूल्स को एकीकृत करके अपने स्टूडेंट्स को कैरियर की सफलता के लिए तैयार करें।
Adobe के क्रिएटिविटी और डिज़ाइन ऐप्स को एक्सप्लोर करें।
चाहे स्टूडेंट्स फ़ोटोज़ एडिट करना चाहते हों, वीडियो, प्रज़ेंटेशन बनाना चाहते हों या इन्फ़ोग्राफ़िक्स, ऐप्स या वेबसाइट डिज़ाइन करना चाहते हों, Adobe के क्रिएटिविटी और डिज़ाइन ऐप्स स्टूडेंट्स को 21वीं सदी के स्किल्स का निर्माण करते हुए अपने आइडियाज़ को व्यक्त करने के लिए टूल्स और फ़्रीडम देते हैं।
- टॉप पिक्स
- वीडियो
- फ़ोटोग्राफ़ी
- प्रिंट और पब्लिशिंग
- ड्रॉइंग और इलस्ट्रेशन
- 3D और AR
- डॉक्युमेंट मैनेजमेंट
Creative Cloud All Apps खरीदने वाले हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स को बिना किसी एक्स्ट्रा फ़ीस के Substance Stager, Painter, Designer और Sampler का भी एक्सेस मिलता है।
हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स वाले स्टूडेंट्स और टीचर्स को Substance Modeler, Stager, Painter, Designer और Sampler का फ़्री लाइसेंस मिलता है। और जानें।
Substance ऐप्स फ़िलहाल K–12 स्कूल्स, स्टूडेंट्स या टीचर्स के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए Creative Cloud
PRICE - ABM - Creative Cloud All Apps 100GB
पहले साल के लिए PRICE - ABM - Creative Cloud All Apps 100GB की पेमेंट करें और उसके बाद PRICE - ABM - Creative Cloud All Apps 100GB की पेमेंट करें
दुनिया के सबसे दमदार ऐप्स को अपने साथ क्लास में लाएँ और अपनी क्रिएटिविटी से दूसरों को प्रेरित करें। स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए Creative Cloud के साथ मानक प्लान मूल्य निर्धारण पर {{percentage-discount-ste}} से अधिक की बचत करें और आपको पूरे Creative Cloud का एक्सेस प्राप्त होगा, जहाँ भी आप चाहें।
--- #f5f5f5
K12/ प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के लिए Creative Cloud
स्टूडेंट्स, टीचर्स और कर्मचारियों के लिए Creative Cloud ऐप्स और सेवाओं का पूरा सेट पाएँ। नामित यूज़र लाइसेंस स्कूल या घर पर उपलब्ध हैं, क्योंकि क्रिएटिविटी कहीं भी हो सकती है। शेयर्ड डिवाइसेस के लिए क्लास लाइसेंस भी उपलब्ध हैं, जो कंप्यूटर लैब्स के लिए उपयुक्त हैं।
न्यूनतम खरीद लागू होती है।
800-685-3638 पर कॉल करें
--- #f5f5f5
उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए Creative Cloud
अपने स्टूडेंट्स को Creative Cloud को एक्सेस प्रदान करके उनके सीखने के अनुभव को बदलें। उनके पास 20 से अधिक विश्वस्तरीय ऐप्स और सेवाएँ उपलब्ध हैं, साथ ही उनके विकसित होते ही ऐप अपडेट भी उपलब्ध हैं, जिससे वे आपको संपूर्ण डिजिटल कौशल प्रदान करेंगे।
--- #f5f5f5