https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/firefly/sticky-banner/get-firefly-free

इमेज-टू-इमेज AI एक साधारण सफेद स्नीकर्स की फ़ोटो को बदलकर उसे पिंक ग्रेडिएंट बैकग्राउंड में फ्लोटिंग स्नीकर्स बना देता है, साथ में फूलों की सजावट भी कर देता है।

इमेज टू इमेज के साथ अपनी क्रिएटिविटी को खुलकर आज़माएं।

एक ही इमेज से नए-नए क्रिएटिव वेरिएशन बनाएं और अपनी कल्पनाओं को एक नई दिशा दें। चाहे वह कोई प्रोडक्ट फ़ोटो हो, पॉप-आर्ट इलस्ट्रेशन हो या डिजिटल स्केच, आप उसे आसानी से एक नई स्टाइल में बदल सकते हैं। AI इमेज जनरेटर की मदद से आप तेज़ी से अलग-अलग आइडियाज़ ट्राई कर सकते हैं, एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं और अनगिनत क्रिएटिव पॉसिबिलिटीज़ अनलॉक कर सकते हैं।

फ़ोटोज़ को नए और क्रिएटिव आर्ट स्टाइल में फिर से डिज़ाइन करें।

AI आर्ट जनरेटर का इस्तेमाल करके अपनी इमेज को नए स्टाइल में ट्राई करें — जैसे पॉप आर्ट, विंटेज, सुररियल या 3D इलस्ट्रेशन। इससे आपकी इमेजेज़ को एक फ़्रेश और यूनीक लुक मिलता है। आप अपने काम को और बेहतर बनाने के लिए Firefly की बाकी फ़ीचर्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं — जैसे जनरेटिव फिल या टेक्स्ट टू इमेज। प्रेरणा के लिए गैलरी भी ज़रूर देखें, जहां कम्युनिटी क्रिएशन्स मिलेंगी। चाहे आप प्रोडक्ट फ़ोटो को नया रूप दे रहे हों या स्टोरीबोर्ड बना रहे हों — AI इमेज-टू-इमेज टूल्स के साथ नए स्टाइल एक्सप्लोर करना अब बहुत आसान है।

यह एक AI-जनरेटेड इमेज-टू-इमेज वर्ज़न है जिसमें एक आइसक्रीम संडे पर आर्ट इफ़ेक्ट जैसे विंटेज, सुररियल और 3D अप्लाई किए गए हैं।
एक रंग-बिरंगे मशरूम वाले जंगल के पास सफ़ेद सूट में एक व्यक्ति है, जिस पर इमेज-टू-इमेज AI फ़ाइलें एक्सपोर्ट करने के लिए एक डाउनलोड बटन ओवरले के रूप में दिखाई दे रहा है।

इमेज-टू-इमेज डिज़ाइन तुरंत एक्सपोर्ट करें।

एक बार जब आप अपने वेरिएशन्स बना लेते हैं, तो एक्सपोर्ट तुरंत और आसानी से हो जाता है। इस AI इमेज जनरेटर से हाई-रिज़ॉल्यूशन वाले नतीजों को JPEG या PNG जैसे फ़ॉर्मेट में डाउनलोड करें — जो शेयर करने, एडिट करने या अपने अगले प्रोजेक्ट में जोड़ने के लिए एकदम सही हैं।

सिर्फ़ कुछ ही क्लिक में AI के ज़रिए एक इमेज को पूरी तरह बदल दें।

इमेज-टू-इमेज AI जनरेटर हर स्किल लेवल के लिए आसान है। चाहे आप एक अनुभवी डिज़ाइनर हों या पूरी तरह से नए, आप ज़्यादा डिज़ाइन अनुभव के बिना भी प्रोफ़ेशनल दिखने वाले विज़ुअल बना सकते हैं। Firefly के स्मार्ट टूल्स का इस्तेमाल करके तेज़ी और आसानी से AI के ज़रिए विचार करें, जनरेट करें और फ़ोटो को बदलें।

यह एक AI-आधारित इमेज-टू-इमेज ट्रांसफॉर्मेशन है, जिसमें एक मॉडर्न ऑफ़िस बिल्डिंग की रेफ़रेंस फ़ोटो को चमकदार स्ट्रक्चर में बदला जा रहा है, जिसमें ग्रेडिएंट रंग और एक हल्की बैंगनी बैकग्राउंड है।

इमेज-टू-इमेज AI के साथ बिन रुके क्रिएट करते रहें।

इमेज-टू-इमेज AI से फ़ोटोज़ की स्टाइल तुरंत बदलें। आप चाहे काम के लिए डिज़ाइन कर रहे हों या सिर्फ़ मज़े के लिए क्रिएट कर रहे हों, यह AI इमेज जनरेटर पुरानी फ़ोटो, डिजिटल आर्ट, स्केच और बहुत कुछ जैसी मौजूदा इमेज से नई विज़ुअल्स बनाना बहुत आसान बना देता है। आर्टिस्टिक स्टाइल को देखने, क्रिएटिव आइडिया विकसित करने, या मौजूदा एसेट्स को नई पहचान देने के लिए इमेज-टू-इमेज AI का इस्तेमाल करें।

यहां कुछ तरीके दिए गए हैं जिनसे क्रिएटर और प्रोफ़ेशनल लोग AI का इस्तेमाल करके इमेज को बदलते हैं:

  • हाथ से बने ग्राफ़िक डिज़ाइन कॉन्सेप्ट या लेआउट को बेहतरीन डिजिटल एसेट्स में बदलें।
  • बच्चों की कहानियों को बेहतर बनाने के लिए नए कैरेक्टर या सीन्स बनाएं।
  • रफ़ कॉमिक पैनल या कैरेक्टर स्केच को स्टाइलिश और फ़िनिश्ड इलस्ट्रेशन में बदलें।
  • सोशल मीडिया या लाइफ़स्टाइल फ़ोटोज़ को अलग-अलग थीम, मूड या कैंपेन के हिसाब से नया रूप दें।
  • कोई भी फ़ोटो या पेंटिंग अपलोड करके आर्टिस्टिक स्टाइल को देखें और जानें कि वह कैसे बदलती है।
  • दोबारा फ़ोटो शूट करने की ज़रूरत के बिना प्रोडक्ट इमेज के रंग-रूप को पूरी तरह बदलें।

इमेज-टू-इमेज AI की मदद से, आप मौजूदा फ़ोटोज़ से कस्टम विज़ुअल बना सकते हैं — भले ही आपका अनुभव या क्रिएटिव लक्ष्य कुछ भी हो।

यह एक AI-आधारित इमेज-टू-इमेज ट्रांसफॉर्मेशन है, जिसमें एक खुली किताब की रेफ़रेंस फ़ोटो को तूफ़ानी समुद्र और गहरे समुद्री बैकग्राउंड के साथ एक समुद्री डाकू जहाज़ जोड़कर बदला जा रहा है।

किसी भी मौजूदा इमेज से AI इमेज कैसे बनाएं।

इमेज-टू-इमेज AI की मदद से, किसी भी फ़ोटो, स्केच, या डिज़ाइन को पूरी तरह से नई चीज़ में बदलना आसान है। आप चाहे प्रोडक्ट फ़ोटो को बेहतर बनाना चाहते हों, हाथ से बने कैरेक्टर को नए सिरे से बनाना चाहते हों, या डिजिटल आर्ट को एक नया रूप देना चाहते हों, यह AI इमेज जनरेटर सरल और लचीला है। फ़ोटोज़ से AI इमेज बनाने के लिए, बस अपनी तस्वीर अपलोड करें, यह चुनें कि आप इसे कैसे बदलना चाहते हैं और बाकी काम AI को संभालने दें।

  • इमेज-टू-इमेज AI का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, Adobe Firefly वेब ऐप पर जाएं।
  • नीचे स्क्रॉल करें और टेक्स्ट टू इमेज चुनें, फिर इमेज एडिटिंग प्रक्रिया में जाने के लिए एक प्रॉम्प्ट डालें।

    सुझाव: सीधे इमेज एडिटर पर जाने के लिए, बस टेक्स्ट प्रॉम्प्ट बॉक्स में कोई भी प्रॉम्प्ट टाइप करें और जनरेट पर क्लिक करें।
  • या तो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालें, या फिर बाई तरफ़ जनरल सेटिंग्स सेक्शन में जाएं, स्ट्रक्चर पर क्लिक करें और अपनी फ़ोटो या कोई और इमेज अपलोड करें।
  • जनरल सेटिंग्स में, स्ट्रेंथ स्लाइडर का इस्तेमाल करके अपनी ज़रूरत के अनुसार आउटलाइन और डेप्थ चुनें।
  • स्टाइल्स के साथ मज़े करें और विज़ुअल इंटेंसिटी, इफेक्ट्स, रंग और टोन, लाइटिंग, और कैमरा एंगल विकल्पों को चुनें।

इमेज-टू-इमेज AI जनरेटर के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।

इमेज-टू-इमेज AI क्या है?

इमेज-टू-इमेज AI एक जनरेटिव टूल है जो मशीन लर्निंग मॉडल्स का इस्तेमाल करके किसी एक इमेज के स्टाइल, लाइटिंग, मूड, या कंपोज़िशन को बदलकर उसे दूसरी इमेज में बदल देता है।

क्या AI एक इमेज से दूसरी इमेज बना सकता है?

AI किसी भी मौजूदा इमेज को लेकर अलग-अलग विज़ुअल खूबियों के साथ उसका एक नया वर्ज़न बना सकता है। इसमें इमेज स्टाइल ट्रांसफ़र जैसी तकनीकें शामिल हैं, जो आपको अपनी फ़ोटो या डिज़ाइन पर एक खास कलात्मक रूप, जैसे 3D एम्बॉसिंग या वॉटरकलर लागू करने देती हैं।

इमेज-टू-इमेज AI जनरेटर क्या है?

इमेज-टू-इमेज AI, या इमेज-टू-इमेज ट्रांसलेशन, एक जनरेटिव AI तकनीक है जो मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग का उपयोग करके सोर्स इमेज को टारगेट इमेज में बदल देती है। ऐसा करते समय, यह ओरिजिनल इमेज की कुछ विज़ुअल प्रॉपर्टीज़ को बनाए रखती है। इसका उपयोग कंप्यूटर विज़न में अलग-अलग कामों के लिए किया जा सकता है, जैसे: स्टाइल ट्रासफ़र, इमेज कलराइज़ेशन, सिमेंटिक सेगमेंटेशन, क्रॉस-डोमेन डेटा ट्रांसफ़ॉर्मेशन।

इमेज-टू-इमेज जनरेटर्स कैसे काम करते हैं?

इमेज-टू-इमेज जनरेटर यूज़र को मौजूदा इमेज के स्ट्रक्चर को नई जनरेट की गई इमेज पर आसानी से लागू करने की अनुमति देते हैं। अब आप एक मौजूदा इमेज को स्ट्रक्चरल रेफ़रेंस टेम्पलेट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और एक ही लेआउट के साथ कई इमेज वेरिएशन जनरेट कर सकते हैं। इससे, आपकी कल्पना से मेल खाने वाला आउटपुट पाने के लिए परफ़ेक्ट प्रॉम्प्ट लिखने की कोशिश और गलती की प्रक्रिया खत्म हो गई है।

मैं किसी इमेज को AI आर्ट में कैसे बदलूं?

अपनी यूनिक स्टाइल में इमेज बनाने के लिए अपनी खुद की फ़ोटो अपलोड करें, या फिर, क्यूरेटेड गैलरी से स्टाइल रेफ़रेंस लागू करें, जिसमें वॉटरकलर, पेंसिल, 3D, नियॉन, लैंडस्केप्स, टेक्सचर और कई अन्य कैटेगरी में दर्ज़नों विकल्प शामिल हैं।

क्या खुद की फ़ोटो से बने AI इमेजेज़ को कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं?

Adobe Firefly से जनरेट की गई इमेज कमर्शियल इस्तेमाल के लिए सुरक्षित होने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। हालांकि, इम्पोर्ट किए गए एसेट्स का इस्तेमाल करते समय लाइसेंसिंग डिटेल्स की जांच ज़रूर कर लें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/products/firefly/firefly-sketch-to-image-four-cards-up