https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/photoshop/sticky-banner/default

Photoshop में इमेजेज़ की कल्पना करें, कम्बाइन करें और उन्हें जेनरेट करें।

डिस्क्रिप्टिव प्रॉम्प्ट्स की मदद से तरह-तरह के कॉन्सेप्ट्स आज़माकर देखें और अपने वर्कफ़्लो को कारगर व असरदार बनाएँ। Photoshop के नए AI इमेज जेनरेट करने के फ़ीचर्स की मदद से, यूज़र्स कई तरह के आइडियाज़ तेज़ी से आज़माकर देख सकते हैं, उन्हें रिफ़ाइन कर सकते हैं, और कॉम्प्लेक्स कम्पोज़िट्स व एसेट्स तैयार कर सकते हैं।

Photoshop में इमेजेज़ कैसे जेनरेट करें।

  • खाली कैनवस पर दिखाई देने वाले कन्टेक्स्चुअल टास्क बार में इमेज जेनरेट करें को चुनें। यूज़र्स एडिट मेन्यू या टूल्स पैनल से भी इमेज जेनरेट करें पर जा सकते हैं।

    इमेज जेनरेट करें फ़ीचर विंडो के खुलने पर एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट बॉक्स दिखाई पड़ता है, इस बॉक्स में आइडियाज़ देने वाली एक गैलरी शामिल होती है जिसे यूज़र्स जैसे का तैसा इस्तेमाल कर सकते हैं या उसमें कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। इसके अलावा, बॉक्स में अन्य क्रिएटिव कंट्रोल्स भी शामिल होते हैं, ताकि आप बिलकुल नए सिरे से कोई इमेज जेनरेट कर सकें।
  • कॉन्टेंट की किस्म (आर्ट या फ़ोटो) चुनें और अपनी इमेज पर अप्लाई करने के लिए स्टाइल इफ़ेक्ट्स चुनें। अपनी जेनरेशन प्रॉसेस को रिफ़ाइन करें और मनचाहा लुक हासिल करने के लिए कई तरह की स्टाइल्स एक्सप्लोर करें।
  • यूज़र्स सीधे इमेज जेनरेट करें फ़ीचर के अंदर रेफ़रेंस इमेज पर क्लिक करके अपनी खुद की इमेज अपलोड कर सकते हैं या गैलरी से ब्राउज़ कर सकते हैं। इससे जेनरेट होने वाले रिज़ल्ट्स को कंट्रोल और रिफ़ाइन करने में मदद मिलती है और उन्हें आपकी पसंद के हिसाब से बनाना मुमकिन हो पाता है।
  • एक डिस्क्रिप्टिव प्रॉम्प्ट डालें और जेनरेट करें को चुनें। एक जेनरेटिव लेयर पर एक नई इमेज बन जाती है, और प्रॉपर्टीज़ पैनल में तीन वैरिएशन्स दिखाई देते हैं, जिन्हें कन्टेक्स्चुअल टास्क बार से कैनवस पर भी देखा जा सकता है।
  • जेनरेट करने के बाद स्टाइल व इफ़ेक्ट्स एडजस्ट करके और ज़्यादा रिफ़ाइन करने के लिए रेफ़रेंस इमेज अपलोड करें या कंटेक्स्चुअल टास्क बार या प्रॉपर्टीज़ पैनल में कॉन्टेंट टाइप बदलें।

क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब मौजूद हैं।

Photoshop का AI इमेज जेनरेटर कैसे काम करता है?

नए Adobe Firefly Image 3 मॉडल से चलने वाले टेक्स्ट-टू-इमेज फ़ीचर (Ps UI में 'इमेज जेनरेट करें') की मदद से एसेस्ट्स के बारे में शुरुआती छानबीन करने व उन्हें क्रिएट करने के नए तरीके पता करें। Photoshop को छोड़े बिना कस्टम कंपोज़िट्स बनाने के लिए जेनरेट किए गए एसेट्स का इस्तेमाल करें या आइडियाज़ के बारे में छानबीन करने व उन्हें रिफ़ाइन करने के काम ज़्यादा कारगर व असरदार ढंग से करने के लिए कैनवस पर जेनरेट की गई कई इमेजेज़ को कम्बाइन करें।

यह अपडेट आपको जेनरेटिव वर्कफ़्लोज़ और आउटपुट्स पर और ज़्यादा कंट्रोल देता है, जिससे निजी इस्तेमाल से लेकर वर्क प्रॉजेक्ट्स में और ज़्यादा आज़ादी और फ़्लेक्सिबिलिटी मिलती है।

टेक्स्ट-टू-इमेज कैसे काम करता है?

रेफ़रेंस इमेज (उदाहरण के लिए, इस सेटिंग की मदद से मनचाहे स्टाइल वाली एक इमेज अपलोड की जा सकती है जो जेनरेट होने वाले रिज़ल्ट पर असर डालेगी), कॉन्टेंट टाइप (यानी, फ़ोटो या आर्ट), व स्टाइल इफ़ेक्ट्स (उदाहरण के लिए, मूवमेंट्स, थीम्स, टेकनीक्स, इफ़ेक्ट्स, मटीरियल्स, कॉन्सेप्ट्स) के लिए एडिशनल सेटिंग्स का इस्तेमाल करके बिलकुल मनमुताबिक इमेजेज़ के बारे में शुरुआती छानबीन करने या उन्हें क्रिएट करने के लिए टेक्स्ट-टू-इमेज (Ps UI में 'इमेज जेनरेट करें') को कंट्रोल और गाइड करें।

Photoshop AI इमेज जेनरेटर Firefly से अलग कैसे है?

Adobe Firefly Image 3 मॉडल से चलने वाला Photoshop AI इमेज जेनरेटर ऐप के अंदर मौजूद अलग-अलग क्रिएटिव कंट्रोल्स का इस्तेमाल करके टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स से इमेजेज़ क्रिएट करता है। Firefly कई चीज़ों में काम आने वाला Adobe का जेनरेटिव AI प्लैटफ़ॉर्म है, जिसे Adobe के कई ऐप्लिकेशन्स में इस्तेमाल किया जाता है।

क्या Photoshop की AI-जेनरेटेड इमेजेज़ कमर्शियल कामों में इस्तेमाल की जा सकती हैं?

Photoshop डेस्कटॉप ऐप के जेनरेटिव AI फ़ीचर्स Adobe Firefly Image 3 मॉडल की मदद से काम करते हैं, जो कमर्शियल रूप से इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ है। इससे पक्का होता है कि आप क्रिएटिविटी को एक नए मुकाम पर ले जा सकते हैं, क्योंकि मौजूदा Firefly जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए Adobe Stock में मौजूद कॉन्टेंट के साथ-साथ ओपन लाइसेंस वाला कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट इस्तेमाल किया गया है। कृपया ध्यान दें कि Photoshop (बीटा) ऐप में मौजूद जेनरेटिव AI फ़ीचर्स कमर्शियल इस्तेमाल के लिए नहीं हैं।

'जेनरेटिव फ़िल' और 'इमेज जेनरेट करें' एक-दूसरे से अलग कैसे हैं?

'इमेज जेनरेट करें' के ज़रिए रेफ़रेंस इमेज के लिए एडिशनल सेटिंग्स का इस्तेमाल करके बिलकुल मनचाहे एसेट्स से जुड़े आइडियाज़ के बारे में शुरुआती छानबीन करना और उन्हें क्रिएट करना मुमकिन हो पाता है। आइडियाज़ पाने या एडिट करने के लिए यूज़र्स Firefly कम्युनिटी गैलरी में यूज़र-जेनरेटेड इमेजेज़ व प्रॉम्प्ट्स भी देख सकते हैं।

इसके उलट, जेनरेटिव फ़िल मौजूदा इमेज के किसी चुने हुए हिस्से में कॉन्टेंट जोड़ता या हटाता है, जिससे यह पक्का होता है कि नया कॉन्टेंट बिना लंबे-लंबे डिस्क्रिप्शन्स दिए ही मौजूदा कॉन्टेंट की लाइटिंग, शैडोज़, व पर्सपेक्टिव के साथ आसानी से घुलमिल जाता है।

आपको ये भी पसंद आ सकता है

Content as a Service v3 - Photoshop Features - Thursday, January 9, 2025 at 11:24