3D & AR में ब्रैंड और प्रॉडक्ट दिखाना: कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से अपने ब्रांड को देखने का तरीका.

3D में ब्रैंड और प्रॉडक्ट दिखाना, डिज़ाइनर के लिए एक ऐसा ज़बरदस्त तरीका है जिससे वे डिज़ाइन बनाते, दर्शकों को समझाते, कहानी बताते, और ग्राहकों को खुश करते हैं. Adobe 3D & AR में ऐसे टूल देखें जो आपके हिसाब से 3D डिज़ाइन को विज़ुअलाइज़ करने में मदद करता है.

कैन वाली ठंडीठंड़ी कॉफ़ी का प्रॉडक्ट शूट

क्रेडिट: जॉन वियो, हाउस ऑफ़ वैन श्नाइडर. मूल रूप से Photoshop में बनाए गए ब्रैंड ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल करके Adobe Dimension में बनाया गया.

2D डिज़ाइन को 3D में क्यों बनाएँ?

नए ब्रांड के कॉन्सेप्ट या प्रॉडक्ट डिज़ाइन बनाते समय यह पक्का करना ज़रूरी होता है कि प्रोजेक्ट में जो भी लोग शामिल हों और आपके बीच एक समझौता होना चाहिए कि आप क्या बनाना चाह रहे हैं. ऐसा खास तौर पर सोचने वाले स्तर पर होता है. नए प्रॉडक्ट डिज़ाइन के मकसद या उसके काम करने के तरीके को लेकर होने वाली गलतफ़हमी या फिर नए ब्रांड की पहचान को लेकर कोई अनबन, बहुत नुकसान पहुंचा सकती है. साथ ही, इस वजह से प्रॉडक्ट को बनाने और उसे मार्केट में उतारने के लिए ज़रूरी समय भी बढ़ जाता है.

Adobe Dimension एक बढ़िया क्वालिटी की रेंडरिंग के साथ, 2D डिज़ाइन को असली दुनिया में देखने का नज़रिया देता है. एक वेक्टर ग्राफ़िक या इमेज को उठाकर किसी भी तरह के 3D मॉडल पर छोड़ दें — उसे कुछ क्लिक करके किसी बॉक्स, बिल्डिंग पर पेस्ट कर सकते हैं या किसी कॉफ़ी मग के आस-पास लपेट सकते हैं. Dimension, 3D मॉडल से भरा हुआ है जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते है. साथ ही, Adobe Stock, हजारों 3D Assets देता है जो Dimension के लिए सटीक और कारगर है. Dimension में अपने ब्रांड कॉन्सेप्ट के लिए नए 3D इंटरप्रिटेशन सीधे बनाकर, अपने डिज़ाइन को बढ़ावा दें. साथ ही, 2D इमेज को रेंडर करते हुए उन्हे ऑब्जेक्ट के तौर पर इस्तेमाल करें.

बो टाई और रुमाल का खूबसूरती के साथ प्रॉडक्ट शॉट.

क्रेडिट: जॉन गॉडफ़्रे की हार्बर क्राफ़्ट्स.

स्वीटलैंड

इन दोनों इमेज को Adobe Dimension और Adobe के अन्य टूल की मदद से बनाया गया. 

Dimension में बनाए गए सीन आपके प्रॉडक्ट को 3D और असल दुनिया जैसा बना देते हैं, जो तैयार होने के बाद और बेहतर दिखाई देते है. महंगे फ़िज़िकल प्रोटोटाइप को बनाने के लिए, स्केच और 2D इलस्ट्रेशन पर पूरी तरह से निर्भर होने का मतलब गलतियों को दावत देना, साथ ही समय की बर्बादी भी है. 3D में एक साफ इमेज बनती है जिससे दर्शक को, डिज़ाइनर की सोच को समझने में मदद मिल सके. आपके ग्राफ़िक वाले पैटर्न, रंगों, और सामग्रियों को 3D मॉडल के साथ मिलाकर, कई तरीके से फ़ायदे पाए जा सकते हैं. इससे, बनाए जा रहे प्रॉडक्ट को असरदार तरीके से दिखाने और प्रोटोटाइप बनाने के साथ-साथ प्रोडक्शन वाले फ़ेज़ में मदद मिलती है

 

ब्रांड कॉन्सेप्ट और प्रॉडक्ट के डिज़ाइन बनाने वाली कंपनी को, 3D विज़ुअलाइज़ेशन से अपने डिज़ाइन का सही मकसद लोगों तक पहुंचाने में मदद मिल सकती है.
 

प्रोटोटाइप बनाने के लिए डिज़ाइन को और बेहतर करना.

3D को ध्यान में रखकर Photoshop या Illustrator में बनाए गए 2D डिज़ाइन को समझने से, डिज़ाइनर को अपने आखिरी प्रोजेक्ट को समझने का मौका मिलता है. साथ ही, बेहतरीन डिज़ाइन को तुरंत चुनने में मदद मिलती है. इससे उन्हें अपने मकसद को सटीक और सही तरीके से सामने रखकर, अपने लोगों को इससे समझाने का मौका मिलता है. यह स्टेकहोल्डर और क्लाइंट फ़ीडबैक को संबोधित करने के लिए ज़रूरी बदलाव को स्ट्रीमलाइन करने में मदद कर सकता है. इससे नए विचारों को बाजार में जल्दी लाने और काम करने की फ़्रीक्वेंसी को तेज़ी से बढ़ाने में मदद मिलती है.

इस फ़ेश्यल केयर वाले प्रॉडक्ट को तितलियों से सजाकर लिया गया फ़ोटो शॉट.

क्रेडिट: नॉट टुडे पैकेजिंग डिज़ाइन, ऐना नैटर

नागामी ब्रैंड

क्रेडिट: Easy Sunscreen ब्रैंड, जुलिया मसाल्स्का

अनोखे कॉम्बुचा फ़्लेवर के लिए प्रॉडक्ट लेबल.

लिफ़्टिड कॉम्बुचा, जॉन गॉडफ़्रे

इन दोनों इमेज को Adobe Dimension में बनाया गया. 

Dimension की मदद से 2D वेक्टर ग्राफ़िक और इमेज को अच्छी क्वालिटी के 3D मॉडल पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद, इन्हें ज़रूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है. बेहतर लाइट और असली प्रॉप के साथ आस-पास की जगह डिज़ाइन में जान डाल देते हैं. इससे सटीक कॉन्टेक्स्ट और अच्छे से समझ आता है कि वह असल में कैसा लगेगा. 2D डीकल, सामग्री, बैकग्राउंड इमेज और आस-पास की जगह, लाइट, और ऑब्जेक्ट के साथ-साथ ग्राफ़िक के क्रम को तेज़ी से बदलने की क्षमता के साथ प्रयोग करने को भी आसान बनाता है. बनाने में लगने वाली कीमत को कम करने के लिए, प्रोटोटाइप और उनसे जुड़े फ़ोटो शूट के फ़िज़िकल प्रोडक्शन की ज़रूरत को कम किया जा सकता है. इनकी ज़रूरत, कंपनी के कुछ हिस्से के मालिक और उनसे जुड़े क्लाइंट के साथ नए या अपडेट किए गए डिज़ाइन को शेयर करने के लिए होती है. 3D में आसानी से डिज़ाइन को आज़माने के साथ-साथ और डिज़ाइन देखे जा सकते हैं. इससे डिज़ाइनर को अपना काम दिखाने और कई ऐसे डिज़ाइन पाने में मदद मिलती है जिनके बारे में वे नहीं जानते.

Dimension में बनाए गए डिज़ाइन को अपने हिसाब से और बेहतर बनाया जा सकता है. ऐसा करने के लिए Substance में 3D ऑथरिंग का विकल्प मौजूद है. इससे, अलग-अलग सामग्री के विकल्प का इस्तेमाल करके आसानी से मॉडल को अपने हिसाब से बना सकते हैं. 3D के बेहतर अनुभव के साथ, आप Substance में अपने हिसाब से सामग्री बना सकते हैं. इसके अलावा, आप Substance Source या Adobe Stock में मौजूद 3D कॉन्टेंट ढूंढ सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने मॉडल को फ़ोटोरियलिज़्म के स्तर का बनाएं, जो डिज़ाइन का मकसद साफ़ तौर पर दिखाता है.

Substance Source.

Substance सामग्रीका इस्तेमाल करके दूसरे प्रॉडक्ट जैसा बनाएँ.

चमड़े का फ़़ोन केस

Substance सामग्री का इस्तेमाल करके दूसरे प्रॉडक्ट जैसा बनाएँ

डिज़ाइन को 2D रेंडरिंग के अलावा 3D में भी आसानी से दिखाए जा सकते हैं. Dimension से, 360-डिग्री वेब व्यूअर का इस्तेमाल करके 3D मॉडल को ऑनलाइन शेयर करें. उन्हें Adobe Aero पर एक्स्पोर्ट करें, ताकि यह देखा जा सके कि वे कैसे लगते हैं. इससे दर्शकों को हर ऐंगल से लाइव देखने में मदद मिलती है. वेब व्यूअर और ऑगमेंटेड रियलिटी, दोनों उपयोगकर्ता को उनकी ज़रूरत के हिसाब से डिज़ाइन करने का बहुत अच्छा अनुभव देते हैं. आसानी से अपडेट होने वाले और स्टेकहोल्डर के साथ-साथ क्लाइंट द्वारा ऐक्सेस किए जा सकने वाला इंटरैक्टिव AR कॉन्टेंट होने से, बाद में समीक्षा की प्रोसेस शुरू करने में मदद मिलती है. इससे सबसे नए डिज़ाइन को नया नज़रिया मिलता है.

 

प्रोडक्शन क्वालिटी वाले एसेट को पूरा करने के लिए, डिज़ाइन करने की प्रोसेस को बेहतर बनाया जा रहा है.

आखिरी एसेट की मदद से बाजार में ब्रांड या प्रॉडक्ट को लॉन्च करने के दौरान, अच्छी क्वालिटी वाले रेंडर बनाने के लिए 3D मॉडल का फ़ायदा लेने से प्रोसेस तेज हो जाती है. साथ ही, संभावित ग्राहकों को कई विकल्प दिए जा सकते हैं.

जालीदार बैकग्राउंड पर नियॉन हेडफ़ोन.

Adobe Dimension में बनाया गया

अपने फ़ोटोरियलिस्टिक रेंडर बनाने का तरीका.


1. Adobe Illustrator या Photoshop में अपने 2D एलिमेंट डिज़ाइन करें.

आपको जो भी 2D कॉम्पोनेंट को बनाने है उसके लिए अपनी ज़रूरतों के हिसाब से ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. Illustrator 3D ऑब्जेक्ट पर लगाने के लिए ग्राफ़िक्स और लोगो बनाने के लिए एक शानदार ऐप है जबकि ब्रैंड इमेज बनाने और मौजूदा फ़ोटो एडिट करने के लिए आप Adobe Photoshop इस्तेमाल कर सकते हैं.

अलग प्रॉडक्ट लेबल डिज़ाइन करें

2.  Substance Suite का इस्तेमाल करके 3D सामग्री के एलिमेंट बनाएँ. 

बेहतर 3D अनुभव के साथ, Substance Painter में 3D मॉडल में अन्य सामग्री और टेक्स्चर जोड़कर, आपके द्वारा दिखाए जा रहे प्रॉडक्ट के लिए बिल्कुल सही लुक पाएँ. अपने हिसाब से टेक्स्चर बनाने लिए, Substance Source की ज़बरदस्त लाइब्रेरी का इस्तेमाल करें.

जूस के डिब्बे का 3D डिज़ाइन.

3. Dimension में अपना सीन बनाएँ.

a) अपने सीन की ज़रूरत के हिसाब से चीज़ों का 3D मॉडल रखें. उदाहरण के लिए, अगर आपका सीन लिविंग रूम वाला है, तो आपको सामान्य चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी. जैसे, सोफ़ा, टेबल, लैंप आदि. Dimension में मॉडल, सामग्री, और लाइटों की लाइब्रेरी होती है. ये आपको 'स्टार्टर एसेट पैनल' में मिलेंगे. आप और विकल्प पाने के लिए Adobe Stock देख सकते हैं. इसके अलावा, आप अन्य स्रोत से मॉडल को इंपोर्ट भी कर सकते हैं. Dimension सॉफ़्टवेयर OBJ, Autodesk FBX, STL और SketchUp SKP फ़ाइल फ़ॉर्मैट के साथ काम करता है.

b) Photoshop या Illustrator में बनाए गए ग्राफ़िक, लोगो, और अन्य 2D इमेज को डिकल या फ़िल के तौर पर 3D मॉडल पर रखें. इसके बाद, लेयर की सामग्री से जुड़ी प्रॉपर्टी को, अपने हिसाब से लुक पाने के लिए एडजस्ट करें.

जूस के डिब्बे पर प्रॉडक्ट का लेबल लगाया जा रहा है.

c) सीन में ऑब्जेक्ट को अपने मनमुताबिक लगाएँ. कई कैमरा ऐंगलआज़माएँ और सीन के हिसाब से सबसे लाइट और सामग्री का इस्तेमाल करें. साथ ही, अपने सीन में बैकग्राउंड जोड़ें. स्टार्टर एसेट प्लान या Adobe Stock से बैकग्राउंड इमेज चुनें या खुद ही इंपोर्ट करें. बैकग्राउंड इमेज के आधार पर ऑटोमैटिक तरीके से रियलिस्टिक लाइट क्रिएट करने के लिए Match Image का इस्तेमाल करें या खुद ही एनवायरन्मेंट लाइट और सनलाइट सेटिंग एडजस्ट करें.  

जूस को स्टोर शेल्फ़ में रखने को रेंडर करें.

4. Dimension से 2D और 3D फ़ाइल ऐक्सपोर्ट और शेयर करें.

a) अपनी ज़रूरत के हिसाब से फ़टाफ़ट होने वाले बदलावों और वैरिएशन को दिखाएँ जैसे, कैमरा का अलग-अलग ऐंगलबनाना, रंग, ग्राफ़िक, लाइटिंग, सामग्री वगैरह एडजस्ट करें.
 

b) वेब लिंक या अपनी साइट पर एम्बेड करके 360-डिग्री व्यू (बुकमार्क किए गए कैमरा एंगल) के साथ, पारंपरिक 2D इमेज या 3D डिज़ाइनों को शेयर और प्रकाशित करें.
 

c) उपयोगकर्ता के बेहतर अनुभवों के लिए पूरा एसेट बनाएँ, जैसे वेब पर वर्चुअल प्रॉडक्ट के शोरूम और AR ऐप्लिकेशन.

किचन काउंटर पर, जूस के गिलास के बगल में जूस कंटेनर का वर्चुअल उदाहरण.

5. अन्य ऐप्लिकेशन में काम करना जारी रखने के लिए एसेट एक्सपोर्ट करें.

a) तैयार की गई इमेज फ़ाइलों को Photoshop में इंपोर्ट करके, आप छोटे-मोटे बदलाव कर सकते हैं. साथ ही, उन्हें असल फ़ोटो जैसा बनाने के लिए उनके पिक्सल को और बेहतर किया जा सकता है.
 

b) मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाने के लिए, एसेट को 3D ब्रांड के विज़ुअलाइज़ेशन के तौर पर इस्तेमाल करें. ऐसा करने के लिए, एसेट को Adobe XD में इंपोर्ट करें.
 

c) एसेट को असल दुनिया में देखने के लिए उसे Adobe Aero में इंपोर्ट करें.

अगर आप इस प्रॉडक्ट बनाने की प्रक्रिया के बारे में और जानना चाहते हैं, तो पूरा ट्यूटोरियल देखें यहाँ.

Adobe Dimension के साथ और अधिक करें.

देखें कि 3D में क्या संभव है, ब्रांडिंग परियोजनाओं से लेकर पैकेजिंग डिज़ाइन तक.

इनमें भी आपकी दिलचस्पी हो सकती है...

जंगल में एक केबिन में अल्ट्रा आधुनिक अंगीठी

सिंथेटिक फ़ोटोग्राफ़ी: पिक्चर-परफेक्ट फ़ोटो, किसी स्टूडियो की जरूरत नहीं.
जानें कि कैसे 3D तकनीक सिंथेटिक फ़ोटोग्राफ़ी के साथ पारंपरिक व्यावसायिक फ़ोटोशूट निर्माण को नया आकार दे रही है.

डिजिटल फूलों का 3D प्रतिपादन.

3D & AR में रचनात्मक प्ले: नई शैलियों का अन्वेषण करें या एक उत्कृष्ट कृति तैयार करें.
Adobe 3D & AR ईकोसिस्टम के टूल में वह सब कुछ है, जो आपको अपनी कल्पना को जीवंत बनाने और अगली पीढ़ी के डिज़ाइन के लिए तैयार करने के लिए आवश्यक है.

आधुनिक लिविंग रूम स्पेस लेआउट

पर्यावरण डिज़ाइन: 3D के साथ स्थानिक अवधारणाओं का प्रदर्शन करना.
आर्किटेक्चरल इंटीरियर, साइनेज, फ्लोर लेआउट्स, रिटेल स्टोरफ्रंट आदि जैसे स्पेस को प्रोटोटाइप और विज़ुअलाइज़ करें.

Vector art graphic of a cheetah in the moonlight.

What is vector art?

Learn more about creating art and illustration with this versatile file type.

Adobe Dimension प्राप्त करें

ब्रांडिंग, प्रोडक्ट शॉट और पैकेज डिज़ाइन के लिए फ़ोटोरियलिस्टिक 3D इमेज बनाएँ.

7 दिन मुफ़्त, फिर ₹2,754.12/माह.