Substance 3D Assets में मौजूद हज़ारों मटीरियल्स में से सिलेक्ट करें।
3D में प्रॉडक्ट विज़ुअलाइज़ेशन: अपने प्रॉडक्ट को जानदार बनाएँ
ब्रांड विज़ुअलाइज़ेशन्स को 3D में दिखाना डिज़ाइनर्स के लिए क्रिएट करते समय बेहतर फ़ैसले लेने, ऑडियंसेज़ पर छाप छोड़ने, कोई स्टोरी बताने, और ग्राहकों को करीब लाने का एक दमदार तरीका है। Adobe 3D और AR इकोसिस्टम में मौजूद उन टूल्स के बारे में जानें, जिनकी मदद से किसी भी मनचाही 3D डिज़ाइन को विज़ुअलाइज़ किया जा सकता है।
2D प्रॉडक्ट डिज़ाइन्स को 3D के साथ विज़ुअलाइज़ क्यों करें?
नए ब्रांड के कॉन्सेप्ट या प्रॉडक्ट डिज़ाइन बनाते समय यह पक्का करना ज़रूरी होता है कि प्रोजेक्ट में जो भी लोग शामिल हों और आपके बीच एक समझौता होना चाहिए कि आप क्या बनाना चाह रहे हैं। ऐसा खास तौर पर सोचने वाले स्तर पर होता है। नए प्रॉडक्ट डिज़ाइन के मकसद या उसके काम करने के तरीके को लेकर होने वाली गलतफ़हमी या फिर नए ब्रांड की पहचान को लेकर कोई अनबन, बहुत नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही, इस वजह से प्रॉडक्ट को बनाने और उसे मार्केट में उतारने के लिए ज़रूरी समय भी बढ़ जाता है।
Adobe Dimension एक बढ़िया क्वालिटी की रेंडरिंग के साथ, 2D डिज़ाइन को असली दुनिया में देखने का नज़रिया देता है। एक वेक्टर ग्राफ़िक या इमेज को उठाकर किसी भी तरह के 3D मॉडल पर छोड़ दें — उसे कुछ क्लिक करके किसी बॉक्स, बिल्डिंग पर पेस्ट कर सकते हैं या किसी कॉफ़ी मग के आस-पास लपेट सकते हैं। Dimension, 3D मॉडल से भरा हुआ है जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही, Adobe Stock, हजारों 3D Assets देता है जो Dimension के लिए सटीक और कारगर है। सीधे Dimension में ही 2D इमेजेज़ की रेंडरिंग पूरी करके उन्हें ऑब्जेक्ट्स पर रखें और ब्रैंड कॉन्सेप्ट्स को 3D में नए-नए मायने देकर अपनी डिज़ाइन्स को एक नए मुकाम पर ले जाएँ।
क्रेडिट्स: Harbor Crafts, जॉन गॉडफ़्री की क्रिएशन।
Dimension में बनाए गए सीन आपके प्रॉडक्ट को 3D और असल दुनिया जैसा बना देते हैं, जो तैयार होने के बाद और बेहतर दिखाई देते है। महंगे फ़िज़िकल प्रोटोटाइप को बनाने के लिए, स्केच और 2D इलस्ट्रेशन पर पूरी तरह से निर्भर होने का मतलब गलतियों को दावत देना, साथ ही समय की बर्बादी भी है। 3D में एक साफ इमेज बनती है जिससे दर्शक को, डिज़ाइनर की सोच को समझने में मदद मिल सके। डेवलप किए जा रहे किसी प्रॉडक्ट को असरदार ढंग से दर्शाने और प्रोटोटाइपिंग व प्रॉडक्शन वाले पड़ावों की रफ़्तार बढ़ाने के लिए अब आपके ग्राफ़िकल पैटर्न्स, कलर्स, व मटीरियल्स के साथ-साथ 3D मॉडलिंग का फ़ायदा उठाया जा सकता है
ब्रैंड कॉन्सेप्ट्स व प्रॉडक्ट डिज़ाइन्स के किसी भी पहलू पर काम कर रही कंपनीज़ 3D विज़ुअलाइज़ेशन्स का फ़ायदा ले सकती हैं और बिलकुल सटीक ढंग से ज़ाहिर कर सकती हैं कि वे अपनी डिज़ाइन्स के ज़रिए क्या कहना चाहती हैं।
प्रोटोटाइप बनाने के लिए 3D डिज़ाइन्स जेनरेट करें
Dimension की मदद से 2D वेक्टर ग्राफ़िक और इमेज को अच्छी क्वालिटी के 3D मॉडल पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके बाद, इन्हें ज़रूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है। बेहतर लाइट और असली प्रॉप के साथ आस-पास की जगह डिज़ाइन में जान डाल देते हैं। इससे सटीक कॉन्टेक्स्ट और अच्छे से समझ आता है कि वह असल में कैसा लगेगा। इसमें 2D डीकाल्स, मटीरियल्स, बैकग्राउंड इमेजेज़ व एनवायरमेंट्स, 3D लाइटिंग और ऑब्जेक्ट्स व ग्राफ़िक्स को आसानी से बदला जा सकता है, इसलिए कई तरह की चीज़ें आज़माकर देखने का काम भी आसान व तेज़ हो जाता है। कंपनी स्टेकहोल्डर्स और क्लाइंट्स के साथ नई या अपडेट की गई डिज़ाइन्स को इन-कॉन्टेक्स्ट शेयर करने के लिए प्रोटोटाइप्स और इससे जुड़े फ़ोटो शूट्स शेयर करने की ज़रूरत पड़ सकती है, मगर इन्हें सचमुच में बनाने की ज़रूरत कम करके डेवलपमेंट की लागत घटाई जा सकती है। 3D में आसानी से डिज़ाइन को आज़माने के साथ-साथ और डिज़ाइन देखे जा सकते हैं। इससे डिज़ाइनर को अपना काम दिखाने और कई ऐसे डिज़ाइन पाने में मदद मिलती है जिनके बारे में वे नहीं जानते।
Dimension में बनाए गए डिज़ाइन को अपने हिसाब से और बेहतर बनाया जा सकता है। ऐसा करने के लिए Substance में 3D ऑथरिंग का विकल्प मौजूद है। इससे, अलग-अलग सामग्री के विकल्प का इस्तेमाल करके आसानी से मॉडल को अपने हिसाब से बना सकते हैं। डिज़ाइन क्या कहना चाहती है उसे बिलकुल सटीक तौर पर दर्शाने के मकसद से मॉडल्स को ज़बरदस्त ढंग से फ़ोटोरियलिस्टिक बनाने के लिए एड्वान्स्ड 3D एक्सपीरियंस की मदद से, Substance में ज़रूरत के हिसाब से खुद के मटीरियल्स तैयार किए जा सकते हैं या Substance 3D Assets लाइब्रेरी व Adobe Stock में मौजूद 3D कॉन्टेंट ब्राउज़ किया जा सकता है।
Substance 3D Assets में मौजूद हज़ारों मटीरियल्स में से सिलेक्ट करें।
प्रोडक्ट मॉकअप
प्रोडक्शन क्वालिटी वाले एसेट को पूरा करने के लिए, डिज़ाइन करने की प्रोसेस को बेहतर बनाया जा रहा है।
यह इमेज Adobe Dimension की मदद से बनाई गई है
अपने खुद के फ़ोटोरियलिस्टिक रेंडर्स कैसे तैयार करें
आखिरी एसेट की मदद से बाजार में ब्रांड या प्रॉडक्ट को लॉन्च करने के दौरान, अच्छी क्वालिटी वाले रेंडर बनाने के लिए 3D मॉडल का फ़ायदा लेने से प्रोसेस तेज हो जाती है। साथ ही, संभावित ग्राहकों को कई विकल्प दिए जा सकते हैं।
- अपने 2D एलिमेंट्स को Adobe Illustrator या Photoshop में डिज़ाइन करें।
आपको जो भी 2D कॉम्पोनेंट को बनाने है, उसके लिए अपनी ज़रूरतों के हिसाब से ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें। 3D ऑब्जेक्ट्स पर रखे जाने के मकसद से ग्राफ़िक्स और लोगोज़ बनाने के लिए Illustrator शानदार होता है, जबकि ब्रैंड इमेजेज़ बनाने या मौजूदा फ़ोटोज़ को एडिट करने के लिए Photoshop का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- Substance Suite का इस्तेमाल करके 3D मटीरियल एलिमेंट्स बनाएँ।
बेहतर 3D अनुभव के साथ, Substance Painter में 3D मॉडल में अन्य सामग्री और टेक्स्चर जोड़कर, आपके द्वारा दिखाए जा रहे प्रॉडक्ट के लिए बिल्कुल सही लुक पाएँ। अपने टेक्सचर्स को मनमुताबिक बनाने के लिए Substance Source की मज़बूत लाइब्रेरी का इस्तेमाल करें।
- अपने सीन को Dimension में बनाएँ।
a) जिन ऑब्जेक्ट्स की ज़रूरत है, उनके 3D मॉडल्स को सीन में रखें। उदाहरण के लिए, अगर आपका सीन लिविंग रूम वाला है, तो आपको सामान्य चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी, जैसे, सोफ़ा, टेबल, लैंप आदि। Dimension में मॉडल, सामग्री, और लाइटों की लाइब्रेरी होती है। ये आपको 'स्टार्टर एसेट पैनल' में मिलेंगे। आप और विकल्प पाने के लिए Adobe Stock देख सकते हैं। इसके अलावा, आप अन्य स्रोत से मॉडल को इंपोर्ट भी कर सकते हैं। Dimension सॉफ़्टवेयर OBJ, Autodesk FBX, STL और SketchUp SKP फ़ाइल फ़ॉर्मैट के साथ काम करता है।
b) Photoshop या Illustrator में बनाए गए ग्राफ़िक्स, लोगोज़, और अन्य 2D इमेजेज़ को या तो डीकाल्स या फ़िल्स के रूप में 3D मॉडल्स पर रखें, फिर लेयर की मटीरियल प्रॉपर्टीज़ को एडजस्ट करके अपनी पसंद का लुक पाएँ।
c) ऑब्जेक्ट्स को सीन में मनचाही जगह पर रखें। कई कैमरा ऐंगलआज़माएँ और सीन के हिसाब से सबसे लाइट और सामग्री का इस्तेमाल करें। साथ ही, अपने सीन में बैकग्राउंड जोड़ें। स्टार्टर एसेट प्लान या Adobe Stock से बैकग्राउंड इमेज चुनें या खुद ही इंपोर्ट करें। बैकग्राउंड इमेज के आधार पर अपने आप रियलिस्टिक लाइटिंग बनाए जाने की सुविधा चालू करने के लिए मैच इमेज का इस्तेमाल करें, या एनवायरमेंट लाइट और सनलाइट सेटिंग्स को खुद एडजस्ट करें।
- Dimension से 2D और 3D फ़ाइल्स एक्सपोर्ट और शेयर करें।
a) ज़रूरत के हिसाब से चटपट इटिरेशन्स व वैरिएशन्स दिखाएँ, जैसे कि अलग-अलग कैमरा ऐंगल्स बनाना, कलर्स, ग्राफ़िक्स, लाइटिंग, मटीरियल्स, व अन्य चीज़ें एडजस्ट करना।
b) वेब लिंक्स के ज़रिए या अपनी खुद की साइट पर एम्बेड करके 360-डिग्री व्यूज़ (बुकमार्क किए गए कैमरा ऐंगल्स के साथ) की मदद से, अभी तक आम तौर पर इस्तेमाल होती आ रही 2D इमेजेज़ या 3D डिज़ाइन्स शेयर और पब्लिश करें।
c) कस्टमर एक्सपीरियंसेज़ के लिए फ़ाइनल एसेट्स बनाएँ, जैसे कि वेब और AR ऐप्स पर वर्चुअल प्रॉडक्ट शोरूम्स।
- दूसरे ऐप्स में काम जारी रखने के लिए एसेट्स एक्सपोर्ट करें।
a) पूरी हो चुकी इमेज फ़ाइल्स को Photoshop में इंपोर्ट करके बारीक बदलाव किए जा सकते हैं और इमेजेज़ में सीधे पिक्सेल के लेवल पर सुधार किया जा सकता है, ताकि उन्हें और ज़्यादा फ़ोटोरियलिस्टिक बनाया जा सके।
b) एसेट्स को Adobe XD में इम्पोर्ट करें और मोबाइल ऐप डिज़ाइन्स बनाते समय उन्हें 3D ब्रैंड विज़ुअलाइज़ेशन्स के रूप में इस्तेमाल करें।
c) एसेट्स को Adobe Aero में इंपोर्ट करें और देखें कि वे असल दुनिया में कैसे दिखेंगे।
Adobe Dimension की मदद से और ज़्यादा काम पूरे करें।
आपके काम आ सकने वाले कुछ और रिसोर्सेज़
सिंथेटिक फ़ोटोग्राफ़ी: लाजवाब फ़ोटोज़, किसी स्टूडियो की ज़रूरत नहीं।
जानें कि आम तौर पर अभी तक इस्तेमाल होते आ रहे कमर्शियल फ़ोटोशूट क्रिएशन में 3D टेक्नोलॉजी, सिंथेटिक फ़ोटोग्राफ़ी की मदद से क्या-क्या बदलाव ला रही है।
3D और AR में क्रिएटिव प्ले: नई-नई स्टाइल्स एक्सप्लोर करें या एक मास्टरपीस बनाएँ।
मनचाही चीज़ें बनाने और बिलकुल नए अंदाज़ वाली डिज़ाइन्स तैयार करने के लिए ज़रूरी सारी चीज़ें Adobe 3D और AR इकोसिस्टम वाले टूल्स में मौजूद हैं।
एनवायरमेंटल डिज़ाइन: 3D की मदद से स्पेशियल कॉन्सेप्ट्स दर्शाना।
आर्किटेक्चरल इंटीरियर्स, साइनेज, फ़्लोर लेआउट्स, और रिटेल स्टोरफ़्रंट्स जैसी जगहों का प्रोटोटाइप बनाएँ और उन्हें विज़ुअलाइज़ करें।
कई तरह से काम आने वाले इस फ़ाइल टाइप की मदद से, आर्ट और इलस्ट्रेशन क्रिएट करने के बारे में और जानें।