3D में स्पेशियल कॉन्सेप्ट दिखाने वाला आर्किटेक्चरल और एनवायरमेंटल डिज़ाइन

 

आर्किटेक्चरल इंटीरियर, साइनेज, फ़्लोर लेआउट, रिटेल स्टोरफ़्रंट वगैरह जैसी जगहों के प्रोटोटाइप बनाएँ और उसे देखें.

555 East Arch Scene

क्रेडिट: काइल जोन्स. Adobe के Substance, 3ds Max, और Corona Renderer से बनाया गया.

2D से 3D पर जाएँ और फिर असल दुनिया तक पहुंचें.

हम दुनिया को तीन डायमेंशन में देखते हैं, इसलिए जब इसका सिर्फ़ 2D डायग्राम बनाया जाता है, तो उसे समझना मुश्किल हो सकता है.  डिजिटल एनवायरमेंट में फ़िज़िकल जगह बनाने से समीक्षक को यह समझ आता है कि वह क्या देख रहे हैं और जो वे बनाना चाहते है उसे कैसे पूरा करें. सामान्य तौर पर कॉन्सेप्ट को समझाने के लिए तुरंत प्रोटोटाइप बनाएँ, या पूरी जानकारी के साथ ऐसा कॉन्सेप्ट दिखाएँ जो फ़ोटोरीयलिस्टिक एलिमेंट और असल दुनिया वाली सेटिंग का इस्तेमाल किया गया हो.

 

किसी चीज़ को असल में देखने की तुलना में उसे 3D कॉन्टेक्स्ट में देखने से उसके डिज़ाइन में बहुत अंतर आ सकता है.

यरबा ब्योना गार्डन की कैनोपी

क्रेडिट: व्लादिमीर पेत्कोविच. Adobe Dimension से सीन को बनाएँ और रेंडर करे; Marvelous Designer से टेंट बनाया गया. असल इवेंट से पहले, उदाहरण के तौर पर बनाया गया टेंट का विज़ुअलाईज़ेशन.

3D में किसी जगह का डिज़ाइन बनाने से वह साफ़ तौर पर दिखता है जिससे दर्शकों का ध्यान खींचा जा सकता है. साथ ही, इससे यह भी पता चलता है कि प्रोजेक्ट का मक्सद कितना पूरा हुआ. दर्शकों के लिए डिज़ाइन को 3D कॉन्टेक्स्ट में देखना बहुत ज़रूरी है. असल जगह में डिज़ाइन कैसा दिख सकता है, यह दिखाने के लिए उनका इस्तेमाल सिर्फ़ 2D मॉकअप की समीक्षा या मंज़ूरी के लिए नहीं किया जा सकता है.

 

ऑगमेंटेड रिएलिटी से पता चलता है कि असल एनवायरमेंट में कॉन्सेप्ट कैसा दिखेगा. इससे समीक्षा की प्रोसेस को और स्ट्रीमलाइन करने में मदद मिलती है. यह जानें कि डिज़ाइन, कॉन्टेक्स्ट के साथ कैसा लगता है. इसके लिए उन्हें असल दुनिया में हर ऐंगलसे देखें. आपकी जिस जगह के लिए डिज़ाइन बनना है तो उसके लिए गलत साइज़ या जो उसके लिए सही न हों ऐसे डिज़ाइन बनाने से बचें, ताकि महंगे प्रोडक्शन की गड़बड़ियों से बचा जा सके. कनवेंशन सेंटर के लिए ब्रैंडिंग साइनेज जैसी चीज़ें बनाने के दौरान आज़माने और गड़बड़ी करने से बचें. यह पक्का करें कि यह असल जगह पर सही से फ़िट हो और हर ऐंगलसे दिखाई दे.

 

3D की मदद से डिज़ाइन के कॉन्सेप्ट को साफ़ तौर पर समझाएँ.

Adobe Dimension के प्रोटोटाइप प्रपोज़ल से प्रोसेस जल्दी होने में मदद मिलती है और डिज़ाइनरों के लिए, जगह की महंगी रेंडरिंग को आउटसोर्स किए बिना कॉन्सेप्ट का तुरंत मॉकअप बनाने में आसानी होती है. उपलब्ध टूल से कई नज़रियों और कॉन्सेप्ट के अलग-अलग आइटरेशन को दिखाना आसान होता है. लोगो, मटीरियल और रंग स्वैप करके, डिज़ाइन को इस्तेमाल करते रहना आसान होता है.

एना नेटर 2
एना नेटर मीटिंग बॉक्स 1

क्रेडिट: एना नेटर के मीटिंग बॉक्स से वर्चुअल कॉन्फ़्रेंस करें. Adobe Dimension, Photoshop, Illustrator और Substance Source में बनाया गया.

पूरा करने के लिए असली फ़ोटोरियलिज़्म.

रोनन मेहन इमेज

क्रेडिट: रोनन मेहन Substance के सोर्स मटीरियल का इस्तेमाल कर रहे हैं.

3D की और प्रैक्टिस करके, बिल्डिंग के आर्किटेक्चर और ऑब्जेक्ट के लिए अपने सीन में फ़ोटोरीयलिस्टिक सर्फ़ेस बनाएँ. इसके लिए, अपने 3D मॉडल में Substance Painter का इस्तेमाल करके मटीरियल और टेक्स्चर जोड़ें. अपने टेक्स्चर को Substance Alchemist का इस्तेमाल करके अपने हिसाब से बनाएँ. इसके अलावा, आप Substance Source के मटीरियल की लाइब्रेरी से भी चुन सकते हैं. Adobe Stock में मौजूद अतिरिक्त 3D कॉन्टेंट का इस्तेमाल करें. एनवायरमेंटल या आर्किटेक्चरल मॉडल को सोर्स करने या बनाने से ऑफ़िस और बिल्डिंग जैसे एनवायरमेंट को और सटीक तरीके से दिखाने में मदद मिल सकती है. ऑब्जेक्ट पर टेक्स्चर वाले कपड़े जैसे ब्रैंड एलिमेंट वाले टोट बैग और साइनेज पर रिफ़्लैक्शन, फ़िज़िकल कॉन्सेप्ट को आकर्षक तरीके से दिखाता है. फ़ोटोरीयलिस्टिक ऑब्जेक्ट और रेंडर किए गए सीन इस्तेमाल करने से डिज़ाइन का पूरा मकसद साफ़ तौर पर दिखा सकता है. इससे सेटिंग सटीक तरीके से दिखती है जो स्टेहोल्डर और क्लाइंट को खुश कर देते हैं.

अलग-अलग सर्फ़ेस टेक्स्चर के उदाहरण
अलग-अलग तरह के आर्किटेक्चरल डिज़ाइन दिखाना

Adobe 3D & AR में उपलब्ध टूल, 3D Assets को मैनेज और एडिट करके फ़्रिक्शन पॉइंट को कम करने में मदद करता है. एसेट को एक ऐप्लिकेशन से दूसरे पर ले जाएं, ताकि कई तरह के टूल का इस्तेमाल किया जा सके. इससे कीमती समय और पैसे की बचत करते हुए, किसी 3D एक्सपर्ट या बाहरी एजेंसी को डिज़ाइन आउटसोर्स करने की ज़रूरत से बचा जा सकता है.

Adobe टूल का इस्तेमाल करके 3D कॉन्सेप्चुअल डिज़ाइन बनाना शुरू करने का तरीका जानें.

चरण

Adobe Illustrator या Photoshop में अपने 2D एलिमेंट डिज़ाइन करें.
आपको जैसा भी 2D कॉम्पोनेंट बनाना है, उसके लिए अपनी ज़रूरत के हिसाब से टूल का इस्तेमाल करें. Illustrator 3D ऑब्जेक्ट पर लगाने के लिए ग्राफ़िक्स और लोगो बनाने के लिए एक शानदार ऐप है जबकि ब्रैंड इमेज बनाने और मौजूदा फ़ोटो एडिट करने के लिए आप Adobe Photoshop इस्तेमाल कर सकते हैं.

चरण

Dimension की मदद से 3D ऑथरिंग और एग्रीगेशन.
Adobe Stock के टेंप्लेट से मॉडल चुनें या Dimension के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए Adobe Stock के एसेट को इंपोर्ट करें. या किसी अन्य सोर्स से मॉ़डल इंपोर्ट करें. Dimension सॉफ़्टवेयर OBJ, Autodesk FBX, STL और SketchUp SKP फ़ाइल फ़ॉर्मैट के साथ काम करता है.

चरण

Substance में 3D मटीरियल का आइटरेशन. 
बेहतर उपयोगकर्ताओं के लिए, Substance का इस्तेमाल करके फ़ोटोरियलिस्टिक इफ़ेक्ट बनाने के लिए मॉडल पर अतिरिक्त मटीरियल और पेंट टेक्स्टर जोड़कर उसे सटीक दिखाएँ. Substance Alchemist का इस्तेमाल करके टेक्स्चर को अपने हिसाब से बनाएँ या Substance Source की रोबस्ट लाइब्रेरी में से किसी को चुनें. Substance, किसी जगह के सर्फ़ेस के डिज़ाइन को और फ़ोटोरीयलिस्टिक बनाता है. जैसे आर्किटेक्चर, टेबल, फ़र्नीचर वगैरह.

a) अगर आपके सीन में ब्रैंडिंग जैसे 2D एलिमेंट शामिल हैं, तो ग्राफ़िक्स या लोगो को डीकल या फ़िल के तौर पर 3D मॉडल पर रखें. इसके बाद, आप जिस तरह का लुक चाहते हैं उसके हिसाब से लेयर के मटीरियल की प्रॉपर्टी को एडजस्ट करें.

 

b) डिज़ाइन को किसी जगह पर प्रोजेक्ट करके दिखाने के लिए, सभी एलिमेंट को एक साथ जोड़कर पूरा सीन बनाएँ.

 

c) “एनवायरमेंटल डिज़ाइन” को अलग-अलग कॉन्टेक्स्ट में दिखाने के लिए बैकग्राउंड की इमेज बदलें. स्टार्टर एसेट प्लान या Adobe Stock से बैकग्राउंड इमेज चुनें या खुद ही इंपोर्ट करें. बैकग्राउंड इमेज के आधार पर ऑटोमैटिक तरीके से रियलिस्टिक लाइट क्रिएट करने के लिए Match Image का इस्तेमाल करें या खुद ही एनवायरन्मेंट लाइट और सनलाइट सेटिंग एडजस्ट करें.  

चरण

Dimension में 3D और 2D आउटपुट शेयर कर रहे हैं.
a) आपने सीन का जो टेंप्लेट बनाया है उसे एक्सपोर्ट और शेयर करें. इससे ज़रूरत पड़ने पर क्लाइंट, स्टेकहोल्डर, और टीम का कोई अन्य सदस्य किसी खास एलिमेंट को आसानी से एडिट कर सकते हैं. दोबारा डिज़ाइन किए गए ब्रैंड लोगो के साथ साइनेज अपडेट करने जैसी ज़रूरतें बदलने पर, इससे आसानी से अपडेट किया जा सकता है.

b) समीक्षा के लिए, स्टेकहोल्डर के लिए बने वेब लिंक के ज़रिए ट्रेडिशनल 2D इमेज को रेंडर करें या 360-डिग्री व्यू (बुकमार्क किए गए कैमरा ऐंगलके साथ) के साथ 3D डिज़ाइन प्रकाशित करें. अपना काम दिखाने के लिए, आप 3D वेब व्यूअर को अपने पोर्टफ़ोलियो में भी जोड़ सकते हैं.

चरण

Adobe Aero के साथ ऑगमेंटेड रिएलिटी देखें.
a) असल दुनिया में प्रॉडक्ट दिखाने वाले बेहतरीन अनुभव पाने के लिए अपने एसेट को Aero में इंपोर्ट करके रिएलिटी की ओर एक कदम बढ़ाएँ. मुफ़्त Aero ऐप दर्शकों को एंगेज करने वाला अनुभव देता है जिसकी मदद से वे आपके डिज़ाइन से बहुत ही अलग तरीके से इंटरैक्ट करते हैं.

b) डाउनलोड लिंक के ज़रिए अपना AR का अनुभव शेयर करें. इसके अलावा, आप स्पेस में इंस्टॉल करने की फ़ोटो या वीडियो भी ले सकते हैं. इसे अपने साथी या क्लाइंट के साथ आसानी से शेयर किया जा सकता है और तुरंत फ़ीडबैक पाया जा सकता है.

सीढ़ियों के नीचे का इंटीरियर लिविंग स्पेस का कम रोशनी वाला शॉट.

Adobe Dimension के साथ और अधिक करें.

देखें कि 3D में क्या संभव है, ब्रांडिंग परियोजनाओं से लेकर पैकेजिंग डिज़ाइन तक.

इनमें भी आपकी दिलचस्पी हो सकती है...

ठंडी ब्रू कॉफी उत्पाद शूट

3D & AR में ब्रांड विज़ुअलाइज़ेशन: आपके ब्रांड को संदर्भ में देखने की शक्ति.
Adobe 3D & AR पारिस्थितिकी तंत्र में ऐसे टूल खोजें, जो ऐसे किसी भी 3D डिज़ाइन की कल्पना करने में मदद करें, जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं.

डिजिटल फूलों का 3D प्रतिपादन.

3D & AR में रचनात्मक प्ले: नई शैलियों का अन्वेषण करें या एक उत्कृष्ट कृति तैयार करें.
Adobe 3D & AR ईकोसिस्टम के टूल में वह सब कुछ है, जो आपको अपनी कल्पना को जीवंत बनाने और अगली पीढ़ी के डिज़ाइन के लिए तैयार करने के लिए आवश्यक है.

जंगल में एक केबिन में अल्ट्रा आधुनिक अंगीठी

सिंथेटिक फ़ोटोग्राफ़ी: पिक्चर-परफेक्ट फ़ोटो, किसी स्टूडियो की जरूरत नहीं.
जानें कि कैसे 3D तकनीक सिंथेटिक फ़ोटोग्राफ़ी के साथ पारंपरिक व्यावसायिक फ़ोटोशूट निर्माण को नया आकार दे रही है.

Vector art graphic of a cheetah in the moonlight.

What is vector art?

Learn more about creating art and illustration with this versatile file type.

Adobe Dimension प्राप्त करें

ब्रांडिंग, प्रोडक्ट शॉट और पैकेज डिज़ाइन के लिए फ़ोटोरियलिस्टिक 3D इमेज बनाएँ.

7 दिन मुफ़्त, फिर ₹2,754.12/माह.