3D एनवायरनमेंटल डिज़ाइन्स की मदद से स्पेशियल कॉन्सेप्ट्स दिखाएँ।

आर्किटेक्चरल इंटीरियर्स, साइनेज, फ़्लोर लेआउट्स, और रिटेल स्टोरफ़्रंट्स जैसी जगहों का प्रोटोटाइप बनाएँ और उन्हें विज़ुअलाइज़ करें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/substance3d/sticky-banner/default

2D से 3D तक और 3D से असल दुनिया तक जाएँ।

हम दुनिया को तीन डायमेंशन में देखते हैं, इसलिए जब इसका सिर्फ़ 2D डायग्राम बनाया जाता है, तो उसे समझना मुश्किल हो सकता है। डिजिटल एनवायरमेंट में फ़िज़िकल स्पेसेज़ बनाने से रिव्युअर्स को ज़्यादा अच्छे से समझ में आता है कि उन्हें क्या दिख रहा है और यह उनके मकसद के कितना करीब है। सामान्य तौर पर कॉन्सेप्ट को समझाने के लिए तुरंत प्रोटोटाइप बनाएँ, या पूरी जानकारी के साथ ऐसा कॉन्सेप्ट दिखाएँ जो फ़ोटोरीयलिस्टिक एलिमेंट और असल दुनिया वाली सेटिंग का इस्तेमाल किया गया हो।

प्रपोज़ किए गए एलिमेंट्स को अलग-अलग देखने के मुकाबले 3D कॉन्टेक्स्ट में एक साथ देखने पर डिज़ाइन्स के प्रति नज़रिया काफ़ी अलग हो सकता है।

3D render of an environmental visualization of Earthly tent's location before an event क्रेडिट: व्लादिमिर पेटकोविचसीन को Adobe Dimension की मदद से तैयार करके रेंडर किया गया है; टेंट को Marvelous Designer की मदद से बनाया गया है। इसे एक सचमुच के इवेंट से पहले टेंट के एग्ज़ामपाल विज़ुअलाइज़ेशन के तौर पर बनाया गया है।

अपनी स्पेशियल डिज़ाइन्स को 3D में बनाकर ऑडियंस की दिलचस्पी जगाई जा सकती है, क्योंकि इसमें डिज़ाइन पूरी तरह से मनचाहे अंदाज़ में बनाई जा सकती है और यह प्रॉजेक्ट की ज़रूरतें काफ़ी अच्छे से पूरी करती है। 3D डिज़ाइन्स ऑडियंसेज़ के लिए बेहद अहम होती हैं। सचमुच की जगह पर डिज़ाइन्स दिखने में कैसी लग सकती हैं, इसे दर्शाने के लिए उन्हें शायद सिर्फ़ 2D मॉकअप्स को रिव्यू या अप्रूव करने की आदत न हो।

ऑगमेंटेड रिएलिटी से पता चलता है कि असल एनवायरमेंट में कॉन्सेप्ट कैसा दिखेगा। इससे समीक्षा की प्रोसेस को और स्ट्रीमलाइन करने में मदद मिलती है। यह जानें कि डिज़ाइन, कॉन्टेक्स्ट के साथ कैसा लगता है। इसके लिए उन्हें असल दुनिया में हर ऐंगल से देखें। आपकी जिस जगह के लिए डिज़ाइन बनना है तो उसके लिए गलत साइज़ या जो उसके लिए सही न हों ऐसे डिज़ाइन बनाने से बचें, ताकि महंगे प्रोडक्शन की गड़बड़ियों से बचा जा सके। कनवेंशन सेंटर के लिए ब्रैंडिंग साइनेज जैसी चीज़ें बनाने के दौरान आज़माने और गड़बड़ी करने से बचें। यह पक्का करें कि यह असल जगह पर सही से फ़िट हो और हर ऐंगलसे दिखाई दे।

3D की मदद से डिज़ाइन के कॉन्सेप्ट को साफ़ तौर पर समझाएँ।

Adobe Dimension के प्रोटोटाइप प्रपोज़ल से प्रोसेस जल्दी होने में मदद मिलती है और डिज़ाइनरों के लिए, जगह की महंगी रेंडरिंग को आउटसोर्स किए बिना कॉन्सेप्ट का तुरंत मॉकअप बनाने में आसानी होती है। उपलब्ध टूल से कई नज़रियों और कॉन्सेप्ट के अलग-अलग आइटरेशन को दिखाना आसान होता है। लोगो, मटीरियल और रंग स्वैप करके, डिज़ाइन को इस्तेमाल करते रहना आसान होता है।
Anna Natter 2
Anna Natter Meeting Box 1

अंतिम पिच के लिए सही फ़ोटोरियलिज्म।

Ronan Mahon Image
क्रेडिट: Substance 3D मटीरियल्स का इस्तेमाल करते हुए रोनम माहौन
और ज़्यादा 3D की प्रैक्टिस के साथ, Substance 3D Painter का इस्तेमाल करके अपने 3D मॉडल्स में मटीरियल्स और टेक्सचर्स जोड़कर ऑब्जेक्ट्स और बिल्डिंग आर्किटेक्चर के लिए अपने सीन्स में फ़ोटोरियलिस्टिक सर्फ़ेसेज़ हासिल करें। Substance 3D Sampler का इस्तेमाल करके अपने टेक्सचर्स को मनमुताबिक बनाएँ, या Substance 3D Assets द्वारा उपलब्ध कराई गई मटीरियल्स की मज़बूत लाइब्रेरी में से पुल करें। Adobe Stock में मौजूद अतिरिक्त 3D कॉन्टेंट का इस्तेमाल करें। एनवायरमेंटल या आर्किटेक्चरल मॉडल को सोर्स करने या बनाने से ऑफ़िस और बिल्डिंग जैसे एनवायरमेंट को और सटीक तरीके से दिखाने में मदद मिल सकती है। ऑब्जेक्ट पर टेक्स्चर वाले कपड़े जैसे ब्रैंड एलिमेंट वाले टोट बैग और साइनेज पर रिफ़्लैक्शन, फ़िज़िकल कॉन्सेप्ट को आकर्षक तरीके से दिखाता है। फ़ोटोरियलिस्टिक ऑब्जेक्ट्स और रेंडर किए गए सीन्स को शामिल करने से मनचाही डिज़ाइन सटीक रूप में देखी जा सकती है और सेटिंग को सटीक अंदाज़ में दर्शाकर स्टेकहोल्डर्स व क्लाइंट्स पर छाप छोड़ी जा सकती है।
Anna Natter 2
Anna Natter Meeting Box 1
Adobe 3D & AR में उपलब्ध टूल, 3D Assets को मैनेज और एडिट करके फ़्रिक्शन पॉइंट को कम करने में मदद करता है। एसेट को एक ऐप्लिकेशन से दूसरे पर ले जाएँ, ताकि कई तरह के टूल का इस्तेमाल किया जा सके। इससे कीमती समय और पैसे की बचत करते हुए, किसी 3D एक्सपर्ट या बाहरी एजेंसी को डिज़ाइन आउटसोर्स करने की ज़रूरत से बचा जा सकता है।

Adobe की मदद से 3D एनवायरनमेंटल डिज़ाइन बनाने की शुरुआत करना।

अगर आपको अपने खुद के स्टार्स बनाने हैं, तो शुरुआत कर रहे लोगों के लिए बनाए गए इस ट्यूटोरियल के साथ कुछ आसान स्टेप्स में ही रात के आसमान की नकल बनाएँ।

  • अपने 2D एलिमेंट्स को Adobe Illustrator या Photoshop में डिज़ाइन करें।
    आपको जैसा भी 2D कॉम्पोनेंट बनाना है, उसके लिए अपनी ज़रूरत के हिसाब से टूल का इस्तेमाल करें. 3D ऑब्जेक्ट्स पर रखे जाने के मकसद से ग्राफ़िक्स और लोगोज़ बनाने के लिए Illustrator शानदार होता है, जबकि ब्रैंड इमेजेज़ बनाने या मौजूदा फ़ोटोज़ को एडिट करने के लिए Photoshop का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Dimension की मदद से 3D ऑथरिंग और अग्रीगेशन।
    Adobe Stock टेम्पलेट्स में से मॉडल्स प्लेस करें, या Dimension के साथ काम करने के हिसाब से तैयार किए गए Adobe Stock एसेट्स इम्पोर्ट करें। या किसी अन्य सोर्स से मॉ़डल इंपोर्ट करें। Dimension OBJ, Autodesk FBX, STL, और SketchUp SKP फ़ाइल फ़ॉर्मेट्स के साथ काम करता है।
  • Substance में 3D मटीरियल का इटिरेशन।
    ज़्यादा एडवांस्ड यूज़र्स के लिए, Substance का इस्तेमाल करके फ़ोटोरियलिस्टिक इफ़ेक्ट्स बनाने के मकसद से मॉडल्स पर और भी मटीरियल्स और पेंट टेक्स्चर्स जोड़कर शानदार अपीयरेंस पाएँ। Substance 3D Sampler का इस्तेमाल करके अपने टेक्सचर्स को मनमुताबिक बनाएँ, या Substance 3D Assets द्वारा उपलब्ध कराई गई मटीरियल्स की मज़बूत लाइब्रेरी में से पुल करें। बिल्डिंग आर्किटेक्चर, टेबल्स, फ़र्नीचर्स जैसी स्पेशियल डिज़ाइन सर्फ़ेसेज़ पर Substance और ज़्यादा फ़ोटोरियलिज़्म लेकर आता है।

    a) अगर आपके सीन में ब्रैंडिंग जैसे 2D एलिमेंट्स शामिल हैं, तो ग्राफ़िक्स या लोगोज़ को या तो डीकाल्स या फ़िल्स के रूप में 3D मॉडल्स पर रखें, फिर लेयर की मटीरियल प्रॉपर्टीज़ को एडजस्ट करके अपनी पसंद का लुक पाएँ।

    b) स्पेस में प्रॉजेक्ट किया गया डिज़ाइन इलस्ट्रेट करने के लिए सभी एलिमेंट्स को मिलाकर एक फ़ुल सीन बनाएँ।

    c) "एनवायरमेंटल डिज़ाइन" को अलग-अलग कॉन्टेक्ट्स में दिखाने के लिए बैकग्राउंड इमेजेज़ बदलें। स्टार्टर एसेट्स पैनल या Adobe Stock से कोई बैकग्राउंड इमेज चुनें, या अपनी खुद की इमेज इम्पोर्ट करें। बैकग्राउंड इमेज के आधार पर अपने आप रियलिस्टिक 3D लाइटिंग बनाए जाने की सुविधा चालू करने के लिए मैच इमेज का इस्तेमाल करें, या एनवायरमेंट लाइट और सनलाइट सेटिंग्स को खुद एडजस्ट करें।
  • Dimension में 3D और 2D आउटपुट्स शेयर करना।
    a) अपने बनाए हुए सीन टेम्प्लेट्स एक्सपोर्ट और शेयर करें, ताकि ज़रूरत पड़ने पर क्लाइंट्स, स्टेकहोल्डर्स, और टीम के दूसरे मेंबर्स कुछ खास एलिमेंट्स को आसानी से एडिट कर सकें। दोबारा डिज़ाइन किए गए ब्रैंड लोगो के साथ साइनेज अपडेट करने जैसी ज़रूरतें बदलने पर, इससे आसानी से अपडेट किया जा सकता है।

    b) वेब लिंक्स के ज़रिए 360-डिग्री व्यूज़ (बुकमार्क किए गए कैमरा ऐंगल्स के साथ) की मदद से, अभी तक आम तौर पर इस्तेमाल होती आ रही 2D इमेजेज़ रेंडर करें या 3D डिज़ाइन्स पब्लिश करें, ताकि स्टेकहोल्डर्स उन्हें रिव्यू कर सकें। अपना काम दिखाने के लिए 3D वेब व्युअर को खुद की पोर्टफ़ोलियो साइट में एम्बेड किया जा सकता है।
  • Adobe Aero की मदद से ऑगमेंटेड रियालिटी में विज़ुअलाइज़ करे।
    a) असल दुनिया में ओवरले किए गए प्रॉडक्ट्स दिखा सकने वाले इमर्सिव एक्सपीरियंसेज़ उपलब्ध कराने के लिए अपने एसेट्स को Aero में इम्पोर्ट करके असलियत के और करीब आएँ। मुफ़्त Aero ऐप दर्शकों को एंगेज करने वाला अनुभव देता है जिसकी मदद से वे आपके डिज़ाइन से बहुत ही अलग तरीके से इंटरैक्ट करते हैं।

    b) डाउनलोड लिंक के ज़रिए अपना AR एक्सपीरियंस शेयर करें, या स्पेस में अपनी इंस्टॉलेशन की फ़ोटो या वीडियो लें। इसे किसी सहकर्मी या क्लाइंट के साथ शेयर करना और तुरंत फ़ीडबैक पाना बहुत आसान है।

Adobe Dimension की मदद से और ज़्यादा काम पूरे करें।

आपके काम आ सकने वाले कुछ और रिसोर्सेज़

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/products/substance3d/bottom-blade-cta-s3d-collection