PDF में पेज नंबर्स जोड़ें

{{verb-widget-legal}}

किसी PDF में ऑनलाइन रहते हुए पेज नंबर्स कैसे डालें

अपने PDF में पेज नंबर्स डालने के लिए ये आसान तरीका अपनाएँ:

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/frictionless/how-to-images/add-pdf-page-numbers.svg | एक PDF फ़ाइल जिसके निचले दाएँ हिस्से में एक संख्या चिह्न है और एक तीर पेज नंबर वाली PDF की ओर इंगित करता है, जो यह दर्शाता है कि PDF में पेज नंबर कैसे जोड़े जाते हैं

  • ऊपर दिए गए फ़ाइल चुनें बटन पर क्लिक करें या PDF फ़ाइल को ड्रैग करके ड्रॉप ज़ोन में ड्रॉप करें।
  • जिस PDF डॉक्युमेंट में पेज नंबर्स डाले जाने हैं, उसको चुनें।
  • Acrobat के ज़रिए PDF फ़ाइल अपलोड हो जाने के बाद, साइन इन करें।
  • तय करें कि आपको किस पेज-रेंज पर पेज नंबर्स चाहिए और वे नंबर्स पेजेज़ के किस हिस्से पर दिखने चाहिए।
  • पेज नंबर्स वाली फ़ाइल को सेव करने के लिए, सेव करें को चुनें।
  • नया डॉक्युमेंट डाउनलोड करें या उसे शेयर करने के लिए एक लिंक पाएँ।

हमारा मुफ़्त PDF पेज नंबरिंग टूल आज़माएँ

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/insert-pdf-page-numbers.svg | फ़ाइल के पेजेज़, जिनमें पेज नंबर जोड़े जा रहे हैं

PDF में पेज नंबर्स डालें

Adobe Acrobat ऑनलाइन सर्विसेज़ की मदद से किसी भी PDF में पेज नंबर्स डालें और फ़ाइलों के अंदर एक पेज से दूसरे पेज तक आसानी से जाएँ। कोई फ़ाइल चुनें और इस फ़ीचर का इस्तेमाल शुरू करने के लिए साइन इन करें।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/add-numbers-left-or-right.svg | नंबर सिंबल और ऐरोज़ के साथ एक PDF पेज। ऐरोज़ दिखा रहे हैं कि पेज नंबर्स पेज के किसी भी कोने में डाले जा सकते हैं

अपने हिसाब से लेफ़्ट साइड में डालें या राइट साइड में

Acrobat की मदद से पेज नंबर्स को पेजेज़ के टॉप या बॉटम वाले हिस्से में लेफ़्ट, सेंटर, या राइट साइड में डाला जा सकता है। यह भी तय करना आपके हाथ में है कि पेज नंबर्स डालने की शुरुआत किस पेज से होनी चाहिए।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/number-pdf-pages-to.svg | पेज नंबर्स वाली एक PDF फ़ाइल के कई पेजेज़

100MB तक के PDF में पेज नंबर्स डालें

Acrobat ऑनलाइन टूल की मदद से PDFs में पेज नंबर्स डाले जा सकते हैं — बस फ़ाइल साइज़ 100MB या इससे कम होनी चाहिए। आप चाहें, तो सभी के सभी पेजेज़ की नंबरिंग की जा सकती है या सिर्फ़ किसी खास रेंज वाले पेजेज़ की।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/organize-pdf-document.svg| ट्रैश कैन और ऐरो सिंबल्स वाला एक PDF पेज। ये सिंबल्स PDF को ऑर्गनाइज़ करने के तरीके दर्शा रहे हैं

अपना PDF डॉक्युमेंट ऑर्गनाइज़ करें

अपनी PDF फ़ाइल में पेज नंबर्स डालने के बाद, PDF फ़ाइल को ऑर्गनाइज़ करने के लिए दूसरे Acrobat ऑनलाइन टूल्स आज़माकर देखें। PDF पेजेज़ का ऑर्डर बदलें, उन्हें रोटेट करें, डिलीट करें, या नए पेजेज़ जोड़ें।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/work-in-any-browser.svg | ब्राउज़र पर ऐरो के साथ Acrobat PDF का आइकॉन। ऐरो दर्शा रहा है कि PDF पेजेज़ में ऑनलाइन रहते हुए पेज नंबर्स डालने के लिए किसी और सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है

कोई और सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने की कोई ज़रूरत नहीं

Acrobat ऑनलाइन PDF टूल्स को Microsoft Edge या Google Chrome जैसे किसी भी ब्राउज़र में इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए आपको कोई एडिशनल सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/seo-icons/best-pdf.svg | बेहद शानदार ढंग से ऑर्गनाइज़ की गई PDF फ़ाइल

सबसे बढ़िया PDF ऑनलाइन टूल्स

PDF फ़ाइल फ़ॉर्मेट की शुरुआत करने वाली कपंनी ने ही Acrobat ऑनलाइन टूल्स को भी तैयार किया है और ये टूल्स बेहद अच्छी क्वालिटी के हैं। फ़ाइलों के अंदर एक पेज से दूसरे पेज पर तेज़ी से जाने के लिए PDF के पेज नंबर्स टूल का इस्तेमाल करें और किसी भी खास पेज को आसानी से शेयर करें।

क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास जवाब मौजूद हैं।

क्या पेज नंबर्स को हेडर और फ़ुटर में डाला जा सकता है?

Acrobat ऑनलाइन टूल की मदद से पेज नंबर्स को PDF फ़ाइल के हेडर और फ़ुटर में आसानी से डाला जा सकता है। टूल में फ़ॉर्मेटिंग के लिए और पेजेज़ की रेंज चुनने के लिए कई ऑप्शन्स मौजूद होते हैं:

  • नंबर्स को PDF पेजेज़ के टॉप या बॉटम वाले हिस्से में लेफ़्ट, सेंटर, या राइट साइड में डाला जा सकता है।
  • हेडर और फ़ुटर टेक्स्ट के लिए, पेज नंबर के पाँच फ़ॉर्मेट्स उपलब्ध हैं: सिंगल नंबर, n में से 1, 1/n, पेज 1, या n में से पेज 1। इनमें से कोई भी फ़ॉर्मेट चुना जा सकता है।
  • पेज नंबर का फ़ॉन्ट या फ़ॉन्ट साइज़ बदला जा सकता है, और बोल्ड, इटैलिक, या अंडरलाइन फ़ॉर्मेटिंग भी जोड़ी जा सकती है।
  • आप चाहें, तो आपकी फ़ाइल में मौजूद सभी के सभी पेजेज़ की नंबरिंग की जा सकती है या सिर्फ़ किसी खास रेंज वाले पेजेज़ की।
  • अगर आपको सबसे पहले वाले पेज पर नंबर नहीं डालना है, तो यह तय करना भी आपके हाथ में है कि PDF पेज नंबर्स डालने की शुरुआत किस पेज से होनी चाहिए।

PDF को एडिट करने से जुड़ी और भी सुविधाएँ पाने के लिए, Adobe Acrobat Pro को सात दिनों तक मुफ़्त में आज़माया जा सकता है। Windows या Mac ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर Acrobat Pro का ट्रायल लेते समय आपको सभी टूल्स का अनलिमिटेड इस्तेमाल करने की छूट होती है। इनमें PDF टेक्स्ट और इमेजेज़ को एडिट करने, बुकमार्क्स या वॉटरमार्क्स डालने, और तारीख (कई तरह के फ़ॉर्मेट्स में उपलब्ध) वाले हेडर्स व फ़ुटर्स जोड़ने के लिए PDF एडिटर टूल्स भी शामिल होते हैं। आप चाहें, तो लीगल डॉक्युमेंट्स में टेक्स्ट को रिडैक्ट किया जा सकता है, या किसी प्रीफ़िक्स टेक्स्ट का इस्तेमाल करके केस नंबर्स देने के लिए बेट्स नंबरिंग डाली जा सकती है।

इसके अलावा, टेक्स्ट बॉक्सेज़ जोड़ने वाले फ़ीचर के साथ-साथ फ़ाइलों को तेज़ी से एनोटेट करने के लिए Acrobat Pro में एक आसान-सा टूलबार भी शामिल होता है। 'PDF को कनवर्ट करें' टूल्स की मदद से अलग-अलग फ़ॉर्मेट्स वाली फ़ाइलों को PDF में या PDFs को उन फ़ॉर्मेट्स में कनवर्ट किया जा सकता है। इन फ़ॉर्मेट्स में इमेज फ़ाइल फ़ॉर्मेट्स, Microsoft Word डॉक्युमेंट्स, PowerPoint प्रज़ेंटेशन्स, और Excel स्प्रेडशीट्स भी शामिल हैं। PDF कम्प्रेस करें टूल की मदद से एक आसान से डायलॉग बॉक्स का इस्तेमाल करके PDF फ़ाइलों का साइज़ कम किया जा सकता है और स्कैन किए गए पेजेज़ को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है। तेज़ी से कामकाज शुरू करने में Adobe Acrobat के आसान ट्यूटोरियल्स आपके लिए मददगार हो सकते हैं।

क्या किसी खास रेंज वाले पेजेज़ में ही पेज नंबर्स डाले जा सकते हैं?
आप चाहें, तो सभी के सभी पेजेज़ की नंबरिंग की जा सकती है या सिर्फ़ किसी खास रेंज वाले पेजेज़ की। इसके अलावा, यह तय करना आपके हाथ में होता है कि पेज नंबर्स डालने की शुरुआत किस पेज से होनी चाहिए। बस उस पेज का ज़िक्र करें, जहाँ से आपको नंबर्स डालने की शुरुआत करनी है।
क्या PDF में से पेजेज़ हटाने या उसमें और पेजेज़ जोड़ने पर पेज नंबर्स अपने आप अपडेट हो जाएँगे?
नहीं। PDF पेजेज़ का ऑर्डर बदले जाने, उन्हें हटाए जाने, या नए पेजेज़ जोड़े जाने पर आपको नए सिरे से नंबरिंग करनी होगी, ताकि सभी पेजेज़ पर सही-सही पेज नंबर्स दिखें।
https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/assets/images/shared-images/frictionless/create-an-account-image/create-an-account.svg | एक टेक्स्ट बबल, पेंसिल आइकन और स्टैक किए गए PDF के आइकन के ज़रिए मुफ़्त ऑनलाइन Acrobat टूल्स को दिखाया गया है

Acrobat टूल्स का मुफ़्त में इस्तेमाल करें

  • 25+ टूल, जैसे convert या compress, आज़माने के लिए साइन इन करें
  • मुफ़्त में कमेंट्स जोड़ें, फ़ॉर्म्स भरें और PDFs पर साइन करें
  • अपनी फ़ाइलें ऑनलाइन स्टोर करें और किसी भी डिवाइस से एक्सेस करें

मुफ़्त अकाउंट बनाएँ साइन इन करें

Verb
add-pdf-page-numbers

इन Acrobat ऑनलाइन टूल्स को आज़माएँ

PDF से कन्वर्ट करें

PDF में कन्वर्ट करें

फ़ाइल का साइज़ कम करें

एडिट करें

साइन और प्रोटेक्ट करें

PDF से कन्वर्ट करें
PDF में कन्वर्ट करें
फ़ाइल का साइज़ कम करें
एडिट करें
साइन और प्रोटेक्ट करें