3D और AR आर्ट: नई स्टाइल्स एक्सप्लोर करें या एक मास्टरपीस बनाएँ।

Adobe के 3D और AR सिस्टम में मौजूद टूल्स की मदद से, अपनी कल्पना के डिज़ाइन बनाए जा सकते हैं और डिज़ाइन की नई जेनरेशन के लिए तैयारी की जा सकती है।

पारदर्शी स्टेम और पंखे जैसे स्पोक्स की 3D आर्ट

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/substance3d/sticky-banner/default

नए टाइप का AR कॉन्टेंट और स्टाइल बनाएँ।

संभावनाओं की कोई सीमा नहीं है और 3D क्रिएशन आपको मुश्किल डिज़ाइन्स, नए-नए कॉन्सेप्ट्स और नए एस्थेटिक्स को गढ़ने का अनगिनत कैनवस देता है। हर तरह की आर्ट और डिज़ाइन में अपनी क्रिएटिविटी को नई ऊँचाइयों तक ले जाएँ, चाहे वह आर्ट एब्सट्रैक्ट, कॉन्सेप्चुअल, सर्रियल, रियलिस्टिक, स्टाइलाइज़्ड हो या फिर इलस्ट्रेशन और ग्राफ़िक डिज़ाइन। अपनी आर्टवर्क का 3D मॉडल तैयार कर लेने के बाद, उसमें ऑगमेंटेड रिएलिटी की मदद से जान डालें और इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस तैयार करें। Adobe 3D और AR इकोसिस्टम में मौजूद टूल्स, कलाकारों को अनगिनत आइडिया एक्सप्लोर करने की पूरी आज़ादी देते हैं।
3D ने हाल ही में डिज़ाइनिंग के ट्रेंड्स को आगे बढ़ाया है और टॉप डिज़ाइनरों से लेकर शौकिया क्रिएटर्स को नई-नई क्रिएटिव चीज़ें बनाने के लिए नई दिशा दी है। यह ट्रेंड थमने का नाम ही नहीं ले रहा और लगातार कलाकारों की क्रिएटिविटी को नई उड़ान दे रहा है और अपनी चमक दूर-दूर तक बिखेर रहा है। 3D क्रिएशंस ने डिज़ाइन ट्रेंड्स को जो नया आयाम दिया, वे लगातार विकसित होकर पहचान बनाने वाले स्टाइल्स का रूप ले रहे हैं क्योंकि अब कलाकार 3D की सभी बेमिसाल सुविधाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। दुनिया भर में आजकल चल रहे सबसे रोमांचक और क्रिएटिव मॉडर्न 3D डिज़ाइन ट्रेंड्स को Behance पर एक्सप्लोर करें। कुछ प्रेरणादायक उदाहरणों में अगली जेनरेशन की 3D टाइपोग्राफ़ी, मॉडर्न स्टिल लाइफ़ कॉन्सेप्ट्स, और इंटरैक्टिव 3D वेब डिज़ाइन्स शामिल हैं।

एक बड़े क्रिएटिव टूलबॉक्स का दमखम।

ढेर सारे टूल्स और अंतहीन डिजिटल कैनवास की मदद से अपनी क्रिएटिविटी को नए आयाम दें और यूनीक स्टाइल वाला एकदम नया कॉन्टेंट बनाएँ। 3D मॉडल, रिच मटीरियल्स और लाइटिंग व फ़ोटो कंपोजिटिंग तकनीकों (मशीन लर्निंग द्वारा काम करने वाली) की मदद से आर्ट बनाएँ और किसी भी आइडिया को हकीकत में बदलें। चाहे Adobe Stock 3D से ऐसेट लाएँ या किसी थर्ड-पार्टी के टूल का इस्तेमाल करें, Adobe 3D और AR इकोसिस्टम से ऐसेट्स को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह लाया जा सकता है। हर टूल की अनोखी खूबियों का इस्तेमाल करें।

चूंकि ये प्रोडक्ट्स 2D कैनवास पर काम करने की सुविधा देते हैं, इसलिए कुछ डिज़ाइनर्स इन पर काम करने में ज़्यादा सहज होते हैं। Adobe Dimension, Substance Painter, और (अब बंद) Adobe Aero जैसे Adobe के 3D और AR टूल्स उन लोगों के लिए जाने-पहचाने UIs पेश करते हैं जिनके पास Photoshop और Illustrator इस्तेमाल करने का अनुभव है।

Dimension की मदद से अपनी क्रिएटिविटी को 3D में उतारें। इसमें मॉडल्स के साथ काम करना बहुत ही आसान हो जाता है। Adobe Stock से Dimension के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए ढेर सारे ऐसेट और थर्ड-पार्टी मॉडलिंग सॉफ़्टवेयर से मॉडल्स इंपोर्ट करें। कलाकार के पास अपनी क्रिएटिविटी का पूरा कंट्रोल होता है। वे अपने 3D रेंडर्स को Photoshop या Adobe Fresco में भेजकर, कोई खास स्टाइलिश लुक भी हासिल कर सकते हैं।

जेरिस डायनिंगाना
क्रेडिट: जेरिस डायनिंगाना । Substance by Adobe और Blender की मदद से बनाया गया।
Substance में 3D मॉडल्स लाने से अनुभवी 3D कलाकार अलग-अलग मटीरियल्स का इस्तेमाल करके मॉडल्स का लुक कस्टमाइज़ कर शानदार नतीजे पा सकते हैं। बिलकुल असली दिखने वाले नतीजे हासिल करें और फिर इन्हें Dimension में इस्तेमाल करके सीन सेट करें और देखें कि आपके डिज़ाइन असली दुनिया में कैसे दिखते हैं।

नए आइडियाज़ एक्सप्लोर करें।

3D में डिज़ाइन करने की आज़ादी आपको अलग-अलग एंगल और वेरिएशन खोजने में मदद कर सकती है, ऐसे जिनकी कल्पना करना मुश्किल होता है। यह कलाकारों को अलग-अलग एलिमेंट्स के साथ जल्दी और आसानी से एक्सपेरिमेंट करने की सुविधा भी देता है, जैसे कि बैकग्राउंड इमेज या फ़ोरग्राउंड मॉडल को बदलना, जिससे कॉन्सेप्ट का रूप पूरी तरह से बदल जाता है।
विक्टोरिया सीमर
क्रेडिट: विक्टोरिया सीमर। Adobe Dimension के ज़रिए बनाया गया।

यह प्रोजेक्ट्स के कॉन्सेप्ट फेज़ को भी तेज कर सकता है। मशहूर ग्राफ़िक डिज़ाइनर पाउला शेर 3D टेक्नोलॉजी की शक्ति का बखूबी वर्णन करती हैं:

"टेक्नोलॉजी मेरे काम का अहम टूल है… खासकर 3D प्रोजेक्ट्स में। टेक्नोलॉजी सभी काम को बेहद तेज़ कर देती है और विज़ुअलाइज़ेशन को आसान बनाती है। अब केवल सोचना नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी की मदद से चीज़ों की नए अंदाज़ में फिर से कल्पना करना संभव है।"

Substance में काम करते समय, 3D कलाकारों को अपना प्रोजेक्ट खोने की चिंता नहीं करनी होगी। प्रोजेक्ट की शुरूआत में इस्तेमाल किए गए मटीरियल्स और टेक्सचर्स किसी भी बदलाव के दौरान सुरक्षित रहते हैं। किसी भी समय अपने किए गए काम में बदलाव करें और उसके बाद किए गए सभी एक्शन नए बदलाव के अनुरूप एडजस्ट हो जाएँगे।

Adobe के टूल्स के साथ कॉन्सेप्चुअल डिज़ाइन की शुरुआत करने का तरीका जानें।

  • Adobe Illustrator या Photoshop में 2D एलिमेंट्स को डिज़ाइन करें।
    जिन 2D कम्पोनेंट्स की आपको ज़रूरत है, उन्हें बनाने के लिए अपने काम के अनुसार सबसे सही ऐप का इस्तेमाल करें। 3D ऑब्जेक्ट्स पर इस्तेमाल किए जाने वाले ग्राफ़िक्स और लोगो को बनाने के लिए Illustrator एक बेहतरीन टूल है, जबकि Photoshop का इस्तेमाल ब्रैंड इमेज बनाने या मौजूदा फ़ोटोज़ को एडिट करने के लिए किया जा सकता है।
  • Dimension के साथ डिज़ाइन की दुनिया में कदम रखें।
    Dimension थ्री-डायमेंशनल कैनवास पर डिज़ाइन बनाना आसान बनाता है और आपको किसी भी 2D डिज़ाइन पर काम करने या उसे इंपोर्ट करने की ज़रूरत नहीं होती है।
  • Dimension और Substance की मदद से 3D क्रिएशन और एग्रीगेशन।
    a) Adobe Stock टेम्पलेट्स से मॉडल का इस्तेमाल करें, या Dimension के लिए ऑप्टिमाइज़ किए गए Adobe Stock ऐसेट्स इंपोर्ट करें या अन्य सोर्सेज़ से मॉडल इंपोर्ट करें। Dimension में OBJ, Autodesk FBX, STL, और SketchUp SKP फ़ाइल फ़ॉर्मेट्स का इस्तेमाल किया जा है।

    b) Dimension में रंग और मटीरियल की प्रॉपर्टीज़ बदलकर अलग-अलग आइडिया आज़माएँ।

    c) 3D में प्रैक्टिस करने के बाद, अपने डिज़ाइन्स को Substance में ले जाकर उन्हें डिटेल्ड टेक्सचर्स के साथ पेंट करें और रियलिस्टिक लुक दें।

    d) Dimension में अपने कई डिज़ाइन्स को इंपोर्ट करें और पूरी तरह सीन सेट करें। लाइटिंग, कैमरे एंगल, वगैरह एडजस्ट करें।
  • Dimension से 2D और 3D फ़ाइलों को एक्सपोर्ट और शेयर करना।
    a) अपनी 3D क्रिएशंस को आसानी से 2D इमेजेज़ के रूप में एक्सपोर्ट करें, या उन्हें पूरी तरह 360-डिग्री डिज़ाइन में बदलकर एक्सपोर्ट करें, ताकि व्यूअर उन्हें आसानी से एक्सप्लोर कर सकें।

    b) अपने डिज़ाइन्स को किसी खास एंगल में भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है, ताकि उन्हें Photoshop में एनिमेशन तौर पर इस्तेमाल किया जा सके।

    c) अपने ऐसेट्स को Photoshop और Illustrator में इंपोर्ट करें, ताकि उनमें और भी बदलाव किए जा सकें। अगर आप चाहें, तो इनका इस्तेमाल एनीमेशन बनाने या पेंटिंग वर्कफ़्लो के लिए करें।
प्रेरणा के लिए, हमारे नए Instagram चैनल, Dimension Behance गैलरी, और Substance Painter Behance गैलरी को फ़ॉलो करें।
जॉन विओ
क्रेडिट: जॉन विओ, House of van Schneider - Adobe Dimension और Photoshop की मदद से बनाया गया।

Adobe Dimension के साथ और भी बहुत कुछ करें।

आपकी शायद इसमें रुचि हो…

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/products/dimension/bottom-blade-cta-dimension