3D और AR आर्ट: नई-नई स्टाइल्स एक्सप्लोर करें या एक मास्टरपीस बनाएँ।

मनचाही चीज़ें बनाने और बिलकुल नए अंदाज़ वाली डिज़ाइन्स तैयार करने के लिए ज़रूरी सारी चीज़ें Adobe 3D और AR इकोसिस्टम वाले टूल्स में मौजूद हैं।

3D art of abstract translucent stems and fanned spokes

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/substance3d/sticky-banner/default

AR कॉन्टेंट और स्टाइल की नई किस्में बनाएँ।

संभावनाएँ काफ़ी हैं — 3D में डिज़ाइन बनाने से, मुश्किल कॉन्टेंट, नए कॉन्सेप्ट और ऐस्थैटिक्स के लिए अनलिमिटेड कैनवस मिलता है। किसी भी तरह के आर्टवर्क या डिज़ाइन के लिए क्रिएटिविटी का दायरा बढ़ाएँ। भले ही, वह ऐब्स्ट्रैक्ट, कॉन्सेप्ट, अनोखे, असल दुनिया जैसे या स्टाइल वाले आर्टवर्क से लेकर इलस्ट्रेशन और ग्राफ़िक डिज़ाइन तक, कोई भी काम हो। 3D में आर्टवर्क तैयार करने के बाद, ऑगमेंटेड रिएलिटी की मदद से उसे असल दुनिया जैसा बनाएँ और इंटरैक्टिव अनुभव तैयार करें। Adobe के 3D & AR सिस्टम के टूल से, कलाकार अपने हिसाब से अनगिनत संभावनाओं को ढूँढ सकता है।
डिज़ाइन की दुनिया के हाल ही के ट्रेंड में 3D की अहम भूमिका रही है। इससे टॉप डिज़ाइनर और नए क्रिएटर को अलग डिज़ाइन बनाने में मदद मिली है। इन ट्रेंड में कोई कमी नहीं आ रही है। ये लगातार कलाकारों को प्रेरित कर रहे हैं, क्योंकि ये ट्रेंड लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 3D में कॉन्टेंट बनाने से शुरू हुए डिज़ाइन ट्रेंड, लगातार बेहतरीन स्टाइल में तब्दील होने वाले हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि ज़्यादा कलाकार 3D में डिज़ाइन बनाने के फ़ायदे पा रहे हैं। Behance पर, दुनिया में आधुनिक 3D डिज़ाइन के सबसे दिलचस्प और क्रिएटिव ट्रेंड देखें। प्रेरणा देने वाले कुछ उदाहरणों में अगली जनरेशन की 3D टाइपोग्राफ़ी, आधुनिक स्टिल लाइफ़ कॉन्सेप्ट, और इंटरैक्टिव 3D वेब डिज़ाइन शामिल हैं।

एक बड़े क्रिएटिव टूलबॉक्स का दमखम।

इस्तेमाल करने के लिए कई तरह के टूल और अनलिमिटेड डिजिटल कैनवस उपलब्ध होने पर, नए तरह के कॉन्टेंट को यूनीक ऐस्थैटिक स्टाइल में बेहतर तरीके से बनाया जा सकता है। कोई भी मनचाही चीज़ बनाने के लिए 3D मॉडल्स, रिच मटीरियल्स व लाइटिंग, और मशीन लर्निंग की मदद से काम करने वाली कम्पोस्टिंग टेकनीक्स का इस्तेमाल करके आर्ट क्रिएट करें। Adobe के 3D & AR सिस्टम में, एक से दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर एसेट लेकर जाना आसान है, भले ही, आप शुरूआती तौर पर कोई भी टूल इस्तेमाल करें। इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप Adobe Stock 3D से एसेट लेकर आएँ या तीसरे पक्ष का टूल इस्तेमाल करें। हर टूल की यूनीक सुविधाओं का फ़ायदा पाएँ।

इन प्रॉडक्ट में काम करने के लिए 2D कैनवस मिलते हैं। इसलिए, हो सकता है कि कुछ डिज़ाइनर को यह मीडियम ज़्यादा बेहतर लगे। Adobe के 3D और एआर टूल के सुइट, जैसे कि Adobe Dimension, Substance Painter, and Adobe Aero में Photoshop और Illustrator इस्तेमाल करने वालों के लिए मिलता-जुलता यूआई दिखता है।

Dimension, 3D में क्रिएटिविटी दिखाने के लिए एक बेहतरीन शुरुआती कदम है। इसमें आपको मॉडल के साथ काम करने का आसान तरीका मिलता है। Adobe Stock से, Dimension के लिए ऑप्टिमाइज़ की गई कई तरह की एसेट इंपोर्ट करें। साथ ही, तीसरे पक्ष के मॉडलिंग सॉफ़्टवेयर के मॉडल इंपोर्ट करें। कलाकारों के पास हर काम का पूरा कंट्रोल होता है — वे अपने 3D रेंडरर को Photoshop या Adobe Fresco में वापस भी भेज सकते हैं, ताकि स्टाइल वाला मनपसंद लुक मिल पाए।

Jeryce Dianingana
क्रेडिट: जेरीस डियानिंगाना । Adobe के Substance और Blender की मदद से बनाया गया।

Substance में 3D मॉडल लेकर आने पर, 3D का अनुभव रखने वाले कलाकारों को बेहतर नतीजे मिल पाते हैं। इसके लिए, वे अलग-अलग मटीरियल के विकल्पों का इस्तेमाल करके, मॉडल के लुक को पसंद के मुताबिक बनाते हैं। असल दुनिया जैसे नतीजे पाएँ, जो कि आगे Dimension में सीन तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जा सकें। इस तरह, यह जानने को मिलता है कि असल दुनिया में डिज़ाइन कैसा दिखेगा।

Adobe Aero, iOS, फ़ोन, और टैबलेट पर मुफ़्त में उपलब्ध है। इसकी मदद से, डिज़ाइन को बेहतर बनाया जा सकता है। इससे कलाकार ऑगमेंटेड रिएलिटी का दिलचस्प अनुभव बना सकते हैं। Aero में उपयोगकर्ताओं को कई नए मौके मिलते हैं — चाहे आप एआर वाले अनुभव तैयार करने के एक्सपर्ट हों या आपने एआर सेट अप बनाने के फ़ील्ड में शुरुआत की हो। असल दुनिया के जैसा आर्टवर्क तैयार करें। साथ ही, अपने दर्शकों के लिए असल दुनिया जैसा अनुभव देने वाले नए सेट अप बनाएँ। अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए, इंटरैक्टिव बिहेवियर जोड़े जा सकते हैं। इसमें अपनी स्क्रीन पर या डिवाइस की मदद से पाथ बनाकर, 3D Assets का मोशन डिज़ाइन किया जा सकता है।

नए आइडिया जानना।

3D में अपने मनमुताबिक डिज़ाइनिंग करने से, ऐसे अलग-अलग ऐंगल और वैरिएशन ढूँढे जा सकते हैं जिनके बारे में दूसरे तरीके से सोचना मुश्किल हो सकता है। इसकी मदद से, कलाकार अलग-अलग एलिमेंट के साथ आसानी से प्रयोग कर सकते हैं। जैसे, बैकग्राउंड इमेज या फ़ोरग्राउंड मॉडल को स्वैप करना, कॉन्सेप्ट का अनुभव अनोखे तरीके से बदलना।
Victoria Siemer
क्रेडिट: विक्टोरिया सीमर। Adobe Dimension की मदद से बनाई गई इमेज।

यह प्रॉजेक्ट्स के कॉन्सेप्ट फेज़ की रफ़्तार भी तेज़ कर सकता है। मशहूर ग्राफ़िक डिज़ाइनर पॉला शेयर ने 3D टेक्नोलॉजी के दमखम को काफ़ी अच्छे से बयान किया है:

“मेरे काम में टेक्नोलॉजी एक अहम टूल है…. 3D आर्टवर्क में इसकी अहमियत काफ़ी है। टेक्नोलॉजी की मदद से, हर काम तेज़ी से हो जाता है। इससे चीज़ों के विज़ुअलाइज़ेशन में भी मदद मिलती है। चीज़ों की सिर्फ़ कल्पना करने के बजाय, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके उन्हें नए तरीके से दोबारा सोचा जा सकता है।”

Substance में काम करते समय अपना काम इटिरेट करते हुए 3D आर्टिस्ट्स को कभी भी काम के खो जाने की फ़िक्र नहीं करनी होगी। उन्होंने जिन मटीरियल और टेक्स्चर के साथ शुरु की वे किसी भी काम को दोहराते समय गायब नहीं होते। साथ ही, वे कभी भी किसी भी ऐक्शन में बदलाव कर सकते हैं और इसके बाद का हर ऐक्शन बदलाव के हिसाब से अपने-आप एडजस्ट हो जाएगा।

Adobe टूल्स की मदद से कन्सेप्चुअल डिज़ाइन का इस्तेमाल करने की शुरुआत कैसे करें।

  • अपने 2D एलिमेंट्स को Adobe Illustrator या Photoshop में डिज़ाइन करें।
    आपको जो भी 2D कॉम्पोनेंट को बनाने है उसके लिए अपनी ज़रूरतों के हिसाब से ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें। 3D ऑब्जेक्ट्स पर रखे जाने के मकसद से ग्राफ़िक्स और लोगोज़ बनाने के लिए Illustrator शानदार होता है, जबकि ब्रैंड इमेजेज़ बनाने या मौजूदा फ़ोटोज़ को एडिट करने के लिए Photoshop का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • Dimension की मदद से डिज़ाइन करना शुरू करें।
    Dimension की मदद से थ्री-डायमेंशनल कैनवस पर क्रिएट करने की शुरुआत करना आसान होता है। इसमें शुरुआती 2D डिज़ाइन्स को इम्पोर्ट करने या उन्हीं पर काम करने की ज़रूरत नहीं होती।
  • Dimension व Substance की मदद से 3D ऑथरिंग और अग्रीगेशन।
    a) Adobe Stock में उपलब्ध टेम्प्लेट्स इस्तेमाल करें, या Dimension के साथ काम करने के हिसाब से तैयार किए गए Adobe Stock एसेट्स इस्तेमाल करें। या किसी अन्य सोर्स से मॉडल इंपोर्ट करें। Dimension सॉफ़्टवेयर OBJ, Autodesk FBX, STL और SketchUp SKP फ़ाइल फ़ॉर्मैट के साथ काम करता है।

    b) Dimension में कलर व मटीरियल प्रॉपर्टीज़ बदलकर अलग-अलग आइडियाज़ आज़माएँ।

    c) 3D की प्रैक्टिस करके, डिज़ाइन्स को बारीकियों वाले टेक्सचर्स से पेंट करने व ज़्यादा रियलिस्टिक बनाने के लिए उन्हें Substance में ले जाएँ।

    d) पूरे के पूरे सीन्स तैयार करने के लिए अपनी कई डिज़ाइन्स को Dimension में लेकर आएँ। लाइटिंग, और कैमरा ऐंगल्स वगैरह एडजस्ट करें।
  • Dimension से 2D और 3D फ़ाइल्स एक्सपोर्ट और शेयर करें।
    a) अपनी 3D क्रिएशन्स को आसानी से 2D इमेजेज़ के रूप में एक्सपोर्ट करें, या उन्हें पूरी तरह से 360-डिग्री डिज़ाइन्स के रूप में एक्सपोर्ट करें जिनको देखने वाले आसानी से एक्सप्लोर कर पाएँ।

    b) डिज़ाइन्स को किन्हीं तय किए गए ऐंगल्स से भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है, ताकि उन्हें सचमुच में और रियल टाइम में तीन डायमेंशन्स वाले रूप में देखने के मकसद से Photoshop या Aero में एनिमेशन्स के लिए आधार के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके, या Photoshop या Aero में उन्हें एनिमेशन्स में तब्दील किया जा सके।

    c) अपने एसेट्स को और ज़्यादा एडिट करने के लिए उन्हें Photoshop, Illustrator, और व Aero में ले जाएँ। इसके अलावा, उन्हें एनिमेशन बनाने या वर्कफ़्लो को और पेंट करने में इस्तेमाल किया जा सकता है।

    d) ऑगमेंटेड रियलिटी वाले एक्सपीरियंसेज़ बनाने और अपनी डिज़ाइन्स को असल दुनिया में रखकर देखने के लिए अपने एसेट्स को Aero में इंपोर्ट करें।
  • अपने एसेट्स को और ज़्यादा एडिट करने के लिए उन्हें Photoshop, Illustrator, और व Aero में ले जाएँ।
    a) Aero खोलें, अपनी जगह को स्कैन करें, और एक सर्फ़ेस डिफ़ाइन करें। Adobe Creative Cloud से अपने एसेट्स लाएँ और उन्हें बिना किसी रुकावट के तय की गई जगह पर रखें।

    b) "छूना" के जैसा कोई ट्रिगर तय करें, और अपना एक्सपीरियंस डिज़ाइन करने के लिए "धुरी पर घूमना" या "कूदना" जैसे इंटरैक्टिव ऐक्शन्स जोड़ें।

    c) काम हो जाने के बाद, अपने एक्सपीरियंस की आसानी से झलक देखें और इसे एक रेकॉर्ड किए गए वीडियो के ज़रिए शेयर करें या किसी दोस्त के साथ शेयर किया जा सकने वाला लिंक डाउनलोड करें।
आइडियाज़ पाने के लिए, हमारे नए Instagram चैनल, Dimension Behance गैलरी, Substance Painter Behance गैलरी और Aero Behance गैलरी को फ़ॉलो करें।
John Vio
क्रेडिट: जॉन विओ, House of van Schneider - Adobe Dimension और Photoshop की मदद से बनाई गई इमेज।

Adobe Dimension की मदद से और ज़्यादा काम पूरे करें।

आपके काम आ सकने वाले कुछ और रिसोर्सेज़

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/products/dimension/bottom-blade-cta-dimension