3D & AR की कला: नए स्टाइल जानना और शानदार डिज़ाइन बनाना.
Adobe के 3D & AR सिस्टम के टूल से, अपनी कल्पना के मुताबिक डिज़ाइन बनाया जा सकता है और डिज़ाइन की नई जनरेशन के लिए तैयारी की जा सकती है.
क्रेडिट: ख्याती त्रेहान की इमेज. Adobe Dimension में बनाया गया
नए तरह का कॉन्टेंट और स्टाइल बनाना.
संभावनाएँ काफ़ी हैं — 3D में डिज़ाइन बनाने से, मुश्किल कॉन्टेंट, नए कॉन्सेप्ट और ऐस्थैटिक्स के लिए अनलिमिटेड कैनवस मिलता है. किसी भी तरह के आर्टवर्क या डिज़ाइन के लिए क्रिएटिविटी का दायरा बढ़ाएँ. भले ही, वह ऐब्स्ट्रैक्ट, कॉन्सेप्ट, अनोखे, असल दुनिया जैसे या स्टाइल वाले आर्टवर्क से लेकर इलस्ट्रेशन और ग्राफ़िक डिज़ाइन तक, कोई भी काम हो. 3D में आर्टवर्क तैयार करने के बाद, ऑगमेंटेड रिएलिटी की मदद से उसे असल दुनिया जैसा बनाएँ और इंटरैक्टिव अनुभव तैयार करें. Adobe के 3D & AR सिस्टम के टूल से, कलाकार अपने हिसाब से अनगिनत संभावनाओं को ढूँढ सकता है.
डिज़ाइन की दुनिया के हाल ही के ट्रेंड में 3D की अहम भूमिका रही है. इससे टॉप डिज़ाइनर और नए क्रिएटर को अलग डिज़ाइन बनाने में मदद मिली है. इन ट्रेंड में कोई कमी नहीं आ रही है. ये लगातार कलाकारों को प्रेरित कर रहे हैं, क्योंकि ये ट्रेंड लगातार बढ़ते जा रहे हैं. 3D में कॉन्टेंट बनाने से शुरू हुए डिज़ाइन ट्रेंड, लगातार बेहतरीन स्टाइल में तब्दील होने वाले हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि ज़्यादा कलाकार 3D में डिज़ाइन बनाने के फ़ायदे पा रहे हैं. Behance पर, दुनिया में आधुनिक 3D डिज़ाइन के सबसे दिलचस्प और क्रिएटिव ट्रेंड देखें. प्रेरणा देने वाले कुछ उदाहरणों में अगली जनरेशन की 3D टाइपोग्राफ़ी, आधुनिक स्टिल लाइफ़ कॉन्सेप्ट, और इंटरैक्टिव 3D वेब डिज़ाइन शामिल हैं.
क्रेडिट: मट्टी टौशलाठी. Adobe DImension में बनाया गया.
क्रेडिट: ऐरिन किम. Adobe Dimension में बनाया गया.
बड़े क्रिएटिव टूलबॉक्स की ताकत.
इस्तेमाल करने के लिए कई तरह के टूल और अनलिमिटेड डिजिटल कैनवस उपलब्ध होने पर, नए तरह के कॉन्टेंट को यूनीक ऐस्थैटिक स्टाइल में बेहतर तरीके से बनाया जा सकता है. 3D मॉडल, रिच मटीरियल और लाइटिंग, और फ़ोटो कंपोज़िटिंग की तकनीकियों (मशीन लर्निंग की सुविधा के साथ) की मदद से आर्टवर्क बनाएँ, ताकि अपने सपने को हकीकत में बदला जा सके. Adobe के 3D & AR सिस्टम में, एक से दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर एसेट लेकर जाना आसान है, भले ही, आप शुरूआती तौर पर कोई भी टूल इस्तेमाल करें. इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप Adobe Stock 3D से एसेट लेकर आएँ या तीसरे पक्ष का टूल इस्तेमाल करें. हर टूल की यूनीक सुविधाओं का फ़ायदा पाएँ.
क्रेडिट: ख्याती त्रेहान. Adobe Dimension में बनाया गया
इन प्रॉडक्ट में काम करने के लिए 2D कैनवस मिलते हैं. इसलिए, हो सकता है कि कुछ डिज़ाइनर को यह मीडियम ज़्यादा बेहतर लगे. Adobe के 3D और एआर टूल के सुइट, जैसे कि Adobe Dimension, Substance Painter, and Adobe Aero में Photoshop और Illustrator इस्तेमाल करने वालों के लिए मिलता-जुलता यूआई दिखता है.
Dimension, 3D में क्रिएटिविटी दिखाने के लिए एक बेहतरीन शुरुआती कदम है. इसमें आपको मॉडल के साथ काम करने का आसान तरीका मिलता है. Adobe Stock से, Dimension के लिए ऑप्टिमाइज़ की गई कई तरह की एसेट इंपोर्ट करें. साथ ही, तीसरे पक्ष के मॉडलिंग सॉफ़्टवेयर के मॉडल इंपोर्ट करें. कलाकारों के पास हर काम का पूरा कंट्रोल होता है — वे अपने 3D रेंडरर को Photoshop या Adobe Fresco में वापस भी भेज सकते हैं, ताकि स्टाइल वाला मनपसंद लुक मिल पाए.
क्रेडिट: जेरिस डाइनिंगना. Adobe के Substance और Blender की मदद से बनाया गया.
Substance में 3D मॉडल लेकर आने पर, 3D का अनुभव रखने वाले कलाकारों को बेहतर नतीजे मिल पाते हैं. इसके लिए, वे अलग-अलग मटीरियल के विकल्पों का इस्तेमाल करके, मॉडल के लुक को पसंद के मुताबिक बनाते हैं. असल दुनिया जैसे नतीजे पाएँ, जो कि आगे Dimension में सीन तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जा सकें. इस तरह, यह जानने को मिलता है कि असल दुनिया में डिज़ाइन कैसा दिखेगा.
Adobe Aero, iOS, फ़ोन, और टैबलेट पर मुफ़्त में उपलब्ध है. इसकी मदद से, डिज़ाइन को बेहतर बनाया जा सकता है. इससे कलाकार ऑगमेंटेड रिएलिटी का दिलचस्प अनुभव बना सकते हैं. Aero में उपयोगकर्ताओं को कई नए मौके मिलते हैं — चाहे आप एआर वाले अनुभव तैयार करने के एक्सपर्ट हों या आपने एआर सेट अप बनाने के फ़ील्ड में शुरुआत की हो. असल दुनिया के जैसा आर्टवर्क तैयार करें. साथ ही, अपने दर्शकों के लिए असल दुनिया जैसा अनुभव देने वाले नए सेट अप बनाएँ. अपने दर्शकों से जुड़ने के लिए, इंटरैक्टिव बिहेवियर जोड़े जा सकते हैं. इसमें अपनी स्क्रीन पर या डिवाइस की मदद से पाथ बनाकर, 3D Assets का मोशन डिज़ाइन किया जा सकता है.

क्रेडिट: जियो लॉ

क्रेडिट: हैदर डे

क्रेडिट: जॉर्डन कोएलहो
Aero की मदद से आर्टवर्क में ऑगमेंटेड रिएलिटी का जोड़ा गया सेट अप.
नए आइडिया जानना.
3D में अपने मनमुताबिक डिज़ाइनिंग करने से, ऐसे अलग-अलग ऐंगल और वैरिएशन ढूँढे जा सकते हैं जिनके बारे में दूसरे तरीके से सोचना मुश्किल हो सकता है. इसकी मदद से, कलाकार अलग-अलग एलिमेंट के साथ आसानी से प्रयोग कर सकते हैं. जैसे, बैकग्राउंड इमेज या फ़ोरग्राउंड मॉडल को स्वैप करना, कॉन्सेप्ट का अनुभव अनोखे तरीके से बदलना.

क्रेडिट: विक्टोरिया सिमर. Adobe Dimension में बनाया गया.
इससे प्रोजेक्ट के कॉन्सेप्ट वाले फ़ेज़ में भी तेज़ी आ सकती है. जानी-मानी ग्राफ़िक डिज़ाइनर पाउला स्कर ने 3D टेक्नोलॉजी की ताकत को ऐसे सही तरह से समझाया है:
“मेरे काम में टेक्नोलॉजी एक अहम टूल है…. 3D आर्टवर्क में इसकी अहमियत काफ़ी है. टेक्नोलॉजी की मदद से, हर काम तेज़ी से हो जाता है. इससे चीज़ों के विज़ुअलाइज़ेशन में भी मदद मिलती है. चीज़ों की सिर्फ़ कल्पना करने के बजाय, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके उन्हें नए तरीके से दोबारा सोचा जा सकता है.”
Substance में काम करते समय, 3D कलाकारों को अपना काम दोहराते समय कोई भी काम गायब हो जाने के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं होती. उन्होंने जिन मटीरियल और टेक्स्चर के साथ शुरु की वे किसी भी काम को दोहराते समय गायब नहीं होते. साथ ही, वे कभी भी किसी भी ऐक्शन में बदलाव कर सकते हैं और इसके बाद का हर ऐक्शन बदलाव के हिसाब से अपने-आप एडजस्ट हो जाएगा.
कॉन्सेप्चुअल डिज़ाइन और Adobe के टूल के साथ शुरुआत करने का तरीका.

अपने 2D एलिमेंट को Adobe Illustrator या Photoshop में डिज़ाइन करना.
कोई भी ज़रूरी 2D एलिमेंट बनाते समय, ज़रूरत के हिसाब से सही टूल इस्तेमाल करें. Illustrator 3D ऑब्जेक्ट पर लगाने के लिए ग्राफ़िक्स और लोगो बनाने के लिए एक शानदार ऐप है जबकि ब्रैंड इमेज बनाने और मौजूदा फ़ोटो एडिट करने के लिए आप Adobe Photoshop इस्तेमाल कर सकते हैं.

Dimension में डिज़ाइनिंग शुरू करना.
Dimension में 3D कैनवस पर डिज़ाइन बनाने की प्रोसेस आसानी से शुरू की जा सकती है. इसके लिए, शुरुआती 2D डिज़ाइन को इंपोर्ट करने या हटाने की ज़रूरत नहीं होती.

Dimension और Substance की मदद से 3D ऑथरिंग और एग्रीगेशन.
a) Adobe Stock टेंप्लेट में से कोई मॉडल इस्तेमाल करें. इसके अलावा, Adobe Stock की ऐसी एसेट इंपोर्ट करें जो Dimension के लिए ऑप्टिमाइज़ की गई हों. या किसी अन्य सोर्स से मॉ़डल इंपोर्ट करें. Dimension सॉफ़्टवेयर OBJ, Autodesk FBX, STL और SketchUp SKP फ़ाइल फ़ॉर्मैट के साथ काम करता है.
b) Dimension में कलर और मटीरियल प्रॉपर्टी में बदलाव करके, अलग-अलग आइडिया के साथ प्रयोग करें.
c) 3D प्रैक्टिस के ज़रिए अपने डिज़ाइन को Substance में लेकर आएँ, ताकि उन्हें बारीक टेक्स्चर के साथ पेंट किया जा सके और असल दुनिया जैसा बनाया जा सके.
d) अपने कुछ डिज़ाइन Dimension में लेकर आएँ, ताकि एक पूरा सीन तैयार किया जा सके. लाइटिंग, कैमरा ऐंगल वगैरह एडजस्ट करें.

Dimension से 2D और 3D फ़ाइलें एक्सपोर्ट और शेयर करें.
a) अपने 3D क्रिएशन को 2D इमेज के तौर पर आसानी से एक्सपोर्ट करें. इसके अलावा, इन्हें पूरे 360-डिग्री डिज़ाइन के तौर पर भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है, जिन्हें दर्शक आसानी से देख सकते हैं.
b) अपने डिज़ाइन को खास ऐंगलसे भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है, ताकि उन्हें Photoshop या Aero में ऐनिमेशन के आधार के तौर पर इस्तेमाल किया जा सके. इससे असल दुनिया में, 3D व्यू रीयल-टाइम में मिल सकता है. इसके अलावा, Photoshop या Aero में इन डिज़ाइन को एनिमेशन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
c) अपनी एसेट को और एडिट करने के लिए, उन्हें Photoshop, Illustrator, और Aero पर ले जाएँ. इसके अलावा, उन्हें एनिमेशन बनाने या वर्कफ़्लो को और पेंट करने में इस्तेमाल किया जा सकता है.
d) असल दुनिया जैसा अनुभव देने वाला ऑगमेंटेड रिएलिटी सेट अप बनाने और डिज़ाइन को असल दुनिया पर लागू करने के लिए, अपनी एसेट को Aero में इंपोर्ट करें.

अपनी एसेट को Aero में इंपोर्ट करना और अपने अनुभव को डिज़ाइन करना.
a) Aero खोलें, स्पेस को स्कैन करें, और सतह तय करें. Adobe Creative Cloud से अपनी एसेट लाएँ और उन्हें आसानी से स्पेस में रखें.
b) अपने अनुभव को डिज़ाइन करने के लिए “टच” जैसा ट्रिगर सेट करें और "स्पिन" या "बाउंस" जैसे इंटरैक्टिव बिहेवियर जोड़ें.
c) काम पूरा करने पर, अपने अनुभव का प्रीव्यू देखें और उसे वीडियो रिकॉर्ड करके या डाउनलोड लिंक भेजकर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
प्रेरणा लेने के लिए, हमारे नए Instagram चैनल, Dimension Behance Gallery, Substance Painter Behance Gallery और Aero Behance Gallery को फ़ॉलो करें.
क्रेडिट: जॉन वायो, हाउस ऑफ़ वैन श्नाइडर - Adobe Dimension और Photoshop में बनाया गया.
Adobe Dimension के साथ और अधिक करें.
देखें कि 3D में क्या संभव है, ब्रांडिंग परियोजनाओं से लेकर पैकेजिंग डिज़ाइन तक.
इनमें भी आपकी दिलचस्पी हो सकती है...
सिंथेटिक फ़ोटोग्राफ़ी: पिक्चर-परफेक्ट फ़ोटो, किसी स्टूडियो की जरूरत नहीं.
जानें कि कैसे 3D तकनीक सिंथेटिक फ़ोटोग्राफ़ी के साथ पारंपरिक व्यावसायिक फ़ोटोशूट निर्माण को नया आकार दे रही है.
3D & AR में ब्रांड विज़ुअलाइज़ेशन: आपके ब्रांड को संदर्भ में देखने की शक्ति.
Adobe 3D & AR पारिस्थितिकी तंत्र में ऐसे टूल खोजें, जो ऐसे किसी भी 3D डिज़ाइन की कल्पना करने में मदद करें, जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं.
पर्यावरण डिज़ाइन: 3D के साथ स्थानिक अवधारणाओं का प्रदर्शन करना.
आर्किटेक्चरल इंटीरियर, साइनेज, फ्लोर लेआउट्स, रिटेल स्टोरफ्रंट आदि जैसे स्पेस को प्रोटोटाइप और विज़ुअलाइज़ करें.
Learn more about creating art and illustration with this versatile file type.
Adobe Dimension प्राप्त करें
ब्रांडिंग, प्रोडक्ट शॉट और पैकेज डिज़ाइन के लिए फ़ोटोरियलिस्टिक 3D इमेज बनाएँ.
7 दिन मुफ़्त, फिर ₹1,675.60/माह.