मॉडर्न एंटरप्राइज़ के लिए क्रिएटिव सल्यूशन्स 

जेनरेटिव AI से चलने वाले Creative Cloud की मदद से बिलकुल नए अंदाज़ में कॉन्टेंट क्रिएट करें।

कस्टमर्स को हैरान कर देने वाले और बिज़नेस को तरक्की की राह पर ले जाने वाले कॉन्टेंट और कैम्पेन्स की लगातार बढ़ती हुई माँग पूरी करें। Adobe का वर्ल्ड-क्लास क्रिएटिव सॉफ़्टवेयर और Adobe Firefly जेनरेटिव AI, ऑर्गनाइज़ेशन्स के लिए अपनी क्रिएटिविटी दिखाना, कम समय में ज़्यादा काम करना, और टीम्स व चैनल्स के बीच ब्रैंड की कन्सिसटेंसी बनाए रखना मुमकिन बनाते हैं।

Adobe Creative Cloud की मदद से क्रिएटिव टीम्स को सुपरचार्ज करें। 

Creative Cloud ऐप्स में Firefly पहले से ही मौजूद होता है। इससे एंटरप्राइज़ की क्रिएटिव टीम्स ज़्यादा तेज़ी से आइडियाज़ जेनरेट कर सकती हैं। पूरा क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथ में रखते हुए मार्केट के हिसाब से काम की रफ़्तार बढ़ाएँ। रिव्यू करना व साथ मिलजुलकर काम करना ज़्यादा कारगर व असरदार बनाएँ। और ऑब्जेक्ट कम्पोज़िट्स (जल्द आ रहा है) की मदद से ब्रैंड इमेजेज़ को बिना किसी रुकावट के किसी भी सीन में डालें व सबकुछ कन्सिसटेंट रखने के लिए स्टाइल किट्स इस्तेमाल करें।

पेस्टल कलर वाले प्लैनेट्स के साथ एक सीन में कम्पोज़िट किया गया ग्रे बैग। इसके बगल में मौजूद है एक टेबल पर रखे हुए हैंडबैग की ओरिजिनल इमेज, एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट बार जिसमें लिखा हुआ है “Fantasy surreal landscape,” और एक बटन जिस पर लिखा हुआ है “Generate.”

Firefly सर्विसेज़ की मदद से एसेट वैरिएशन्स को ज़रूरत के हिसाब से कम या ज़्यादा प्रोड्यूस करें। 

Firefly सर्विसेज़ (जो Firefly व Creative Cloud APIs से मिलकर बनी होती हैं) की मदद से, अलग-अलग ऑडियन्सेज़, चैनल्स, व मार्केट्स के हिसाब से अच्छी क्वालिटी वाले वैरिएशन्स का प्रॉडक्शन ऑटोमेट करें। आपकी स्टाइल, इमेजेज़, और प्रॉडक्ट्स पर ट्रेन किए गए कस्टम मॉडल्स की मदद से, ब्रैंड के हिसाब से बनाए जाने वाले कॉन्टेंट को ज़रूरत के मुताबिक छोटे या बड़े पैमाने पर क्रिएट करें। Creative Cloud और Adobe Express में इन एसेट्स को आसानी से रिफ़ाइन करें।

HOXTON ब्रैंड नेम वाले शॉपिंग बैग्स, योगा करते हुए लोग, और चीज़बर्गर व पैनकेक्स जैसे फ़ूड आइटम्स को दर्शाने वाली इमेजेज़ का कोलाज।

Adobe Express की मदद से, मार्केटर्स के लिए ब्रैंड की इमेज से मेल खाने वाला कॉन्टेंट क्रिएट करना मुमकिन बनाएँ।

सभी तरह की खूबियों के साथ आने वाले ऐप, Adobe Express की मदद से मार्केटिंग टीम्स के लिए इमेजेज़, वीडियोज़, एनिमेशन्स, व और भी बहुत कुछ बनाना व एडिट करना मुमकिन बनाएँ। Firefly की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके, मौजूदा एसेट्स को वे अपनी ज़रूरतों के मुताबिक आसानी से रीमिक्स, रीसाइज़, व लोकलाइज़ कर सकते हैं। टेम्प्लेट्स और गार्डरेल्स हर चीज़ को कन्सिसटेंट रखते हैं, और Creative Cloud इंटीग्रेशन्स टीम्स को एसेट्स शेयर करने और सिंक में रहने में मदद करते हैं।

अपने फ़ाइनल फ़ॉर्म में एक ब्रैंड ग्राफ़िक, इसके डिज़ाइन कम्पोनेंट्स, व Adobe Express के यूज़र इंटरफ़ेस एलिमेंट्स को दर्शाता हुआ एक कोलाज। ग्राफ़िक में एक पर्पल कलर की बॉटल दर्शाई गई है, जिसके बगल में लिखा हुआ है “Power your energy.” कम्पोनेंट्स में शामिल हैं बॉटल की ग्राफ़िक, एक ट्रांसपरेंट बैकग्राउंड, एक फ़ॉन्ट, और रंग-बिरंगे स्वाचेज़। यूज़र इंटरफ़ेस एलिमेंट्स में शामिल हैं कोरियन टेक्स्ट के सामने मौजूद एक “Translate” बटन, मार्केटर्स के पोर्ट्रेट शॉट्स, और उनके रिव्यू कॉमेंट्स।

Firefly का असर देखें।

क्रिएटिव टेक्नोलॉजी लीडर के रूप में, Adobe एक ऐसा साथी है, जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं, अपनी कल्पनाओं को नई उड़ान दे सकते हैं और इसके चलते जेनरेटिव AI की मदद से अपने एंटरप्राइज़ के लिए बड़े पैमाने पर कॉन्टेंट बना सकते हैं। अपने कंटेंट वर्कफ़्लो में Firefly को इस्तेमाल करने के फ़ायदें देखें।

एक ब्लैक-एंड-व्हाइट आइकॉन, जो स्टार की शेप वाले सिंबल को दिखा रहा है, जिसका इस्तेमाल Adobe, AI की खूबियों को दर्शाने के लिए करता है।

हाई-क्वालिटी AI मॉडल्स की क्षमताएँ 

एक ब्लैक-एंड-व्हाइट आइकॉन, जो एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट पर जाते हुए एक ऐरो को दिखा रहा है।

आपके कॉन्टेंट वर्कफ़्लो में इंटीग्रेट किया गया।

एक ब्लैक-एंड-व्हाइट आइकॉन, जो एक सर्किल से घिरे चेकमार्क को दिखा रहा है।

ज़िम्मेदारी से बनाया गया और कमर्शियल कामों में इस्तेमाल के लिए सुरक्षित

एक ब्लैक-एंड-व्हाइट आइकॉन, जो प्रोडक्ट टूलटिप को दिखा रहा है।

आपके ब्रांड के अनुसार इसे कस्टमाइज़ किया जा सकता है 

देखें यह कैसे काम करता है।

Firefly सर्विसेज़

कस्टम मॉडल्स

ऑब्जेक्ट कंपोज़िट्स, स्टाइल रेफ़रेंसेज़, और स्टाइल किट्स

Adobe Express ब्रैंड टेम्प्लेट्स और स्टाइल किट्स

देखें कि कैसे IBM, Firefly की मदद से कॉन्टेंट क्रिएशन और डिजिटल मार्केटिंग में नई जान डाल रहा है। 

IBM ने AI से जेनरेट होने सोशल एसेट्स का इस्तेमाल करके एंगेजमेंट में 26 गुना की बढ़ोतरी की है और क्रिएटिव्स व मार्केटर्स ज़्यादा ज़रूरी चीज़ों पर ध्यान दे सकें, इसके लिए अपने कामकाज को ज़्यादा कारगर व असरदार भी बनाया है। 

IBM का लोगो, जिसमें सफेद हॉरिज़ॉन्टल स्ट्रिप्स में I, B, और M अक्षर लिखे हुए हैं।

एनालिस्ट की राय। 

Futurum Group का लोगो, जहाँ काले और सफेद पंखों वाले ग्राफ़िक के बगल में कंपनी का नाम काले रंग में लिखा है।

“Firefly और जेनरेटिव AI टूल्स को अपने सभी प्रॉडक्ट्स के साथ इंटीग्रेट करके Adobe ने कॉन्टेंट क्रिएटर्स, डिज़ाइनर्स, व मैनेजर्स के लिए मुमकिन बनाया है कि कॉन्टेंट वर्कफ़्लो के दौरान उन्हें किसी एक ही ऐप्लिकेशन के सहारे न रहना पड़े और वे एसेट्स पर काम कर सकें।”

Firefly की अनाउंसमेंट में दी गई Adobe एंटरप्राइज़ जेनरेटिव AI अप्रोच की जानकारी — कीथ कर्कपैट्रिक, Futurum (सितंबर 2023)

Forrester का लोगो, जहाँ "Forrester" नाम काले अक्षरों में लिखा है।

“Adobe न सिर्फ़ सभी तरह की खूबियों से लैस genAI है, बल्कि यह इस फ़ील्ड में सबसे आगे निकल चुकी है और लगातार और ज़्यादा आगे निकलती जा रही है। इस फ़ील्ड में कंपनी इतने बड़े पैमाने पर इन्वेस्ट क्यों कर रही है, इसकी हमें दो वजहें दिखाई पड़ती हैं: इसके सबसे अहम कस्टमर्स हैं क्रिएटर्स और डिज़ाइनर्स, तो यह उनके काम के असर को और बेहतर बनाना चाहती है व उन्हें और ज़्यादा लोगों की निगाह में लाना चाहती है; इसके अलावा, यह ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर्स तक पहुँचना चाहती है और उनके लिए डिज़ाइन की फ़ील्ड में दूसरों की मदद लेने की जगह खुद से काम करना मुमकिन बनाना चाहती है।” 

आइए इस बारे में बात करते हैं कि आप Adobe की मदद से कॉन्टेंट क्रिएट करने का काम बिलकुल नए अंदाज़ में कैसे कर सकते हैं।