Adobe का लोगो

हमें खुशी है कि आपने क्लाउड सिग्नेचर्स पार्टनर बनने का फ़ैसला लिया है।

आइए, शुरुआत करें। 

Cloud Signature Consortium के साथ मिलकर, क्लाउड-आधारित डिजिटल सिग्नेचर्स के लिए एक नया और ओपन स्टैंडर्ड उपलब्ध कराने वाला सबसे पहला ग्लोबल वेंडर बनना Adobe के लिए फ़क्र की बात है।

 

क्लाउड सिग्नेचर की मदद से, कस्टमर्स अपनी पहचान वेरिफ़ाई करने के लिए भरोसेमंद और सिक्योर डिजिटल IDs का इस्तेमाल कर सकते हैं। वे वेब ब्राउज़र में या मोबाइल डिवाइस पर भी डॉक्युमेंट्स साइन कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें डेस्कटॉप सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करने, डॉक्युमेंट्स डाउनलोड करने, या फिर कोई टोकन या स्मार्ट कार्ड प्लग इन करने की कोई ज़रूरत नहीं है।

 

ब्रीफ़ पढ़ें  |  आज के क्लाउड सिग्नेचर पार्टनर्स से मिलें

बिज़नेस के नए-नए मौके सामने लाएँ। 

Adobe अप्रूव्ड ट्रस्ट लिस्ट (AATL) का मेंबर होने या यूरोपियन यूनियन ट्रस्टेड लिस्ट्स (EUTL) में आपके सर्टिफ़िकेट्स के क्वालिफ़ाइड होने पर, कस्टमर्स के लिए आसान और बेहतर साइनिंग एक्सपीरियंसेज़ तैयार किए जा सकते हैं। कहीं भी और कभी भी, EU eIDAS क्वालिफ़ाइड इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर्स (QES) सहित नियमों-कानूनों की कड़ी से कड़ी शर्तों को पूरा करने वाले साइनिंग एक्सपीरियंसेज़ डिलीवर करने के लिए, आपके साथ काम करने का हमें बेसब्री से इंतज़ार है।

 

डिजिटल सिग्नेचर्स को एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए हमारे साथ जुड़ें:

  • वेब और मोबाइल पर बेहद सिक्योर तरीके से साइन करने की माँग पूरी करें
  • अपने तौर-तरीकों में स्टैंडर्ड्स का पालन करें, ताकि आपको रजिस्टर्ड ट्रेड नाम वाले सल्यूशन्स तैयार करने और उनका रखरखाव करने की ज़रूरत न पड़े
  • इंडस्ट्री के जाने-माने Adobe सॉफ़्टवेयर्स Adobe Acrobat Reader, Adobe Acrobat, व Acrobat Sign के अंदर अहम पार्टनर्स के रूप में दिखाए जाने का मौका पाएँ
  • अपने मौजूदा सर्टिफ़िकेट सल्यूशन्स को आसानी से अपग्रेड करके अपने सल्यूशन्स को तेज़ी से मार्केट में पहुँचाएँ

 

वेबिनार की रेकॉर्डिंग देखें  |  वेबिनार की स्लाइड्स देखें

अगर आपके सर्टिफ़िकेट्स AATL या EUTL में मौजूद हैं और आप नए स्टैंडर्ड्स के साथ काम करके देखने के लिए तैयार हैं, तो नीचे दिए गए फ़ॉर्म को भरकर शुरुआत करें।

इस फ़ॉर्म को लोड करने के लिए, कृपया अपने ऐड ब्लॉकर को बंद करें और इस पेज को रीफ़्रेश करें।