टेक्स्ट और इमेजेज़ एडिट करें।
Adobe Acrobat के साथ घर पर या यात्रा के दौरान प्रोडक्टिव बने रहें। फ़ोन, टैबलेट और डेस्कटॉप के लिए डिज़ाइन किए गए इस्तेमाल में आसान टूल्स आपको कहीं से भी अपने PDF के अंदर टेक्स्ट और इमेजेज़ को झटपट एडिट करने की पावर देते हैं। आप कम से कम मेहनत के साथ, आप इमेजेज़ को फ़्लिप कर सकते हैं, क्रॉप कर सकते हैं, उनका साइज़ बदल सकते हैं या उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं, टेक्स्ट जोड़ सकते हैं और टाइपो को ठीक कर सकते हैं और यह पक्का कर सकते हैं कि आपका PDF एकदम सही है।

PDFs को एनोटेट करें।
एडिटिंग टूल्स की मदद से PDF डॉक्युमेंट में कमेंट करें और उसे मार्क करें। ये टूल्स आपको टेक्स्ट टाइप करने, हाइलाइट करने या अन्डरलाइन करने और फ़ाइल में कहीं भी फ़्रीहैंड ड्रॉइंग और मार्किंग का इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं।

अपनी फ़ाइल को कम्प्रेस करें।
कॉन्टेंट में चेंज करना ही एकमात्र तरीका नहीं है, जिससे आप PDF फ़ाइलों को एडिट कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई फ़ाइल है जो भेजने के लिए बहुत बड़ी है, तो बस उसे कम्प्रेस करें। फ़ाइल का साइज़ कम करने से ज़्यादा कोलैबरेशन के लिए अपने PDF को शेयर करना आसान हो जाता है।

OCR के साथ टेक्स्ट निकालें और एडिट करें।
हमारी बिल्ट-इन ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (OCR) टेक्नोलॉजी किसी भी स्कैन से टेक्स्ट निकाल सकती है और इसे एक एडिट करने लायक PDF में कन्वर्ट कर सकती है। आप शब्दों या वाक्यांशों को खोजने और मौके पर ही एडिट करने के लिए अपने PDF में टेक्स्ट खोज सकते हैं। OCR फ़ॉन्ट और फ़ॉर्मेटिंग को भी पहचान लेगा, इसलिए नया PDF आपके ओरिजनल पेपर डॉक्युमेंट से मैच करता है।

मर्ज करें और स्प्लिट करें।
कुछ ही क्लिक के साथ, आप एक PDF बनाने के लिए कई फ़ाइलों को जोड़ सकते हैं - या इसके विपरीत कर सकते हैं और एक फ़ाइल को कई PDF फ़ाइलों में स्प्लिट कर सकते हैं।

Acrobat के साथ, आप वास्तव में कहीं से भी काम कर सकते हैं।
किसी भी डिवाइस पर, कहीं से भी कम से कम मेहनत के साथ PDFs एडिट करें। Acrobat के साथ, आपके पास डेस्कटॉप, मोबाइल डिवाइस और वेब पर आवश्यक PDF टूल्स तक इंस्टेंट एक्सेस होती है। देखें कि चलते-फिरते PDFs को एडिट करना, बनाना, शेयर करना, ऑर्गनाइज़ करना और ई-साइन करना कितना आसान है।
ऑनलाइन आज़माकर देखें।
आप हमारे कुछ PDF टूल्स को अभी ऑनलाइन, मौके पर ही आज़मा सकते हैं। देखें कि Adobe Acrobat के साथ PDFs पर काम करना कितना आसान और कारगर हो सकता है।
PDFs कम्प्रेस करें
किसी बड़ी फ़ाइल को पहले कम्प्रेस करके शेयर करें।
PDFs मर्ज करें
एकाधिक फ़ाइलों को सिंगल PDF में बदलें।
PDFs को एनोटेट करें
किसी भी PDF पर कमेंट्स, नोट और मार्क लगाएँ।
Adobe पर भरोसा करें। पचास लाख ऑर्गनाइज़ेशंस के साथ।
Adobe Document Cloud दुनिया भर के लाखों ऑर्गनाइज़ेशंस की पसंद है क्योंकि इसमें PDFs बनाने, एडिट करने और कन्वर्ट करने के लिए इनोवेटिव टूल्स हैं। एक-दूसरे के साथ मिलजुलकर काम करना आसान बनाएँ और Adobe के डॉक्युमेंट्स और वर्कफ़्लोज़ की मदद से बिज़नेस को तरक्की की राह पर आगे ले जाएँ। PDF फ़ॉर्मेट की शुरुआत Adobe ने ही की थी।
आपके पास और ज़्यादा पावर।
Acrobat Pro एक ऑल-इन-वन PDF एडिट टूल है, जिसे आप अपने साथ डेस्कटॉप, वेब और मोबाइल पर PDF डॉक्युमेंट्स को एडिट करने के लिए ले जा सकते हैं। एक पैकेज में इतनी पावर व सभी Adobe एप्लिकेशन्स के संग मिलने वाले क्रॉस इंटीग्रेशन के साथ, कुछ भी आपको आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता।
Acrobat Pro
सालाना सब्सक्रिप्शन, पूरा रिफ़ंड पाने के लिए 14 दिनों के अंदर कैंसल करें। Windows और Mac.

सिक्योर लेनदेन