#020B1C

Acrobat सॉल्यूशन्स के साथ अपने बिज़नेस को तरक्की की राह पर आगे ले जाएँ।

डॉक्युमेंट्स वाले कामों की रफ़्तार बढ़ाने के लिए Adobe इंडस्ट्री का सबसे जाना-माना प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध कराता है। अपने काम करने, बिज़नेस से जुड़े लेन-देन करने, और एम्प्लॉईज़ व कस्टमर्स से कम्युनिकेट करने के तौर-तरीके डिजिटल बनाएँ व इन कामों को ज़्यादा कारगर व असरदार ढंग से पूरा करें।

प्लान्स कम्पेयर करें

linear-gradient(179.9deg, #FE8E77 0.08%, #FE8E77 50.5%, #B50D02 99.92%)

top, cover

center, cover

डॉक्युमेंट्स व ई-सिग्नेचर्स के लिए आपके काम की हर चीज़

बेहद सटीक ढंग से काम करने वाले Adobe के PDF व ई-साइन सल्यूशन्स का इस्तेमाल करके आपके डॉक्युमेंट्स वाले सभी काम पूरे किए जा सकते हैं। पहले से मौजूद सिक्योरिटी टूल्स और APIs व इंटीग्रेशन्स का ऐक्सेस पाएँ, ताकि आपको जब जितनी ज़रूरत हो उस हिसाब से इस्तेमाल कर सकें।

#ffffff
#ffffff
#ffffff

काम करने के नए-नए तौर-तरीकों के लिए नायाब खूबियाँ।

काम करने के तौर-तरीकों को बदलकर रख देने वाली खूबियों में शामिल हैं मोबाइल पर पढ़ने में आसानी के लिए लिक्विड मोड, बेजोड़ ऐक्सेसिबिलिटी, और AI की मदद से काम करने वाले फ़ीचर्स। ये खूबियाँ कस्टमर्स और एम्प्लॉईज़ के लिए डॉक्यूमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाती हैं।

linear-gradient(109.6deg, rgb(157, 75, 199) 11.2%, rgb(119, 81, 204) 83.1%)

top, cover

top, center, cover

Bottom, center, cover

एंटरप्राइज़-ग्रेड की सिक्योरिटी और कम्पलांयस।

रिव्यूज़ व अप्रूवल्स वाले कामों को ज़्यादा असरदार बनाने, ब्रैंड की इमेज को अलग-अलग जगहों पर एक जैसा रखने, व और भी कई चीज़ों में काम आने वाले फ़ीचर्स इस्तेमाल करें और हर किसी के लिए ज़्यादा कारगर व तेज़ ढंग से काम करना मुमकिन बनाएँ।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/fragments/promo-banners/acrobat-pro-teams

अपनी ऑर्गनाइज़ेशन में हर किसी के लिए फ़ायदे एक्सप्लोर करें।

  1. सेल्स प्रोफ़ेशनल्स
  2. HR प्रोफ़ेशनल्स
  3. लीगल प्रोफ़ेशनल्स
  4. फ़ाइनेंस प्रोफ़ेशनल्स
active tab
1
id
demo-quiet
Acrobat में खोले गए सेल्स डेक को दर्शाता हुआ लैपटॉप

ज़्यादा ज़रूरी कामों के लिए समय निकालें।

पेपर वाले कामों को डिजिटल बनाएँ और उन्हें ऑटोमेट करें, ताकि सेल्स रिप्रज़ेंटेटिव्स नए-नए क्लाइंट्स ढूँढ़ने व डील्स पक्की करने वाले कामों के लिए ज़्यादा समय निकाल सकें।

एक सेल्स एस्टिमेट की PDF और जे जॉनसन के नाम से साइन की गई सिग्नेचर फ़ील्ड को दर्शाता हुआ लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन

सेल्स वाले कामों की रफ़्तार बढ़ाएँ।

ज़्यादा साफ़-सुथरे व अलग-अलग क्लाइंट्स के हिसाब से अलग-अलग प्रपोज़ल्स व कॉन्ट्रैक्ट्स तैयार करने के लिए उनके स्टैंडर्ड हिस्सों व क्लाइंट्स के हिसाब से अलग-अलग रखे जाने वाले हिस्सों को तेज़ी से कम्बाइन करें। रिव्यू और अप्रूवल, दोनों तरह के कामों के लिए एक ही PDF शेयर करें। PDF को किसी भी डिवाइस पर देखा और साइन किया जा सकता है।

पेमेंट मेथड चुनने के लिए पॉप-अप विंडो के साथ Adobe Acrobat में एक कॉन्ट्रैक्ट दर्शाता हुआ लैपटॉप

कस्टमर्स के लिए चीज़ों को आसान बनाएँ।

सेल्फ़-सर्व ऑर्डरिंग व ऑनबोर्डिंग के लिए साइन किए जा सकने वाले वेब फ़ॉर्म्स तैयार करें। Braintree अकाउंट (जिन जगहों पर उपलब्ध हो) से ऑनलाइन पेमेंट्स लें।

हायर व ऑनबोर्ड करने वाले कामों में तेज़ी लाएँ।

हायर करने से जुड़े फ़ैसलों व ऑफ़र लेटर्स से जुड़े कामों में दूसरों के साथ मिलजुलकर काम करें व अप्रूवल्स हासिल करें। ऑनलाइन फ़ॉर्म्स में जानकारी जुटाकर, डिजिटल वेलकम किट्स व हैंडबुक्स भेजकर, और पॉलिसी डॉक्युमेंट्स व कॉन्ट्रैक्ट्स पर ई-सिग्नेचर्स मँगाकर ऑनबोर्ड करने वाले काम तेज़ी से पूरे करें।

एम्प्लॉईज़ के लिए HR वाले कामों को कारगर व असरदार बनाएँ।

HR डॉक्युमेंट्स को तेज़ी से क्रिएट करें, एडिट करें, कम्बाइन करें और ऑर्गनाइज़ करें; एम्प्लॉई रिक्वेस्ट्स और अप्रूवल्स प्रक्रियाओं को असरदार बनाएँ; और इंप्लॉयी रिव्यूज़ डॉक्युमेंट्स को डिजिटल रूप से क्रिएट और सिक्योर करें।

सेंसिटिव डॉक्युमेंट्स और डेटा प्रोटेक्ट करें।

पासवर्ड्स, एन्क्रिप्शन, सैंडबॉक्सिंग, और रिडैक्शन जैसे पहले से मौजूद PDF फ़ीचर्स की मदद से चीज़ों को सिक्योर रखें। लगातार मॉनिटरिंग और अपडेट्स की मदद से एंटरप्राइज़ लेवल की एन्क्रिप्शन वाली सिक्योरिटी पाएँ।

डॉक्युमेंट्स वाले कामों को पूरा करने के तौर-तरीकों व कम्प्लायंस को कारगर व असरदार बनाएँ।

अप्रूव की गई भाषाओं में साइन किए जा सकने वाले टेम्प्लेट्स की लाइब्रेरी बनाएँ, जो कंपनी की नीतियों और नियमों-कानूनों की शर्तों का अनुपालन करती हों। कर्मचारियों के लिए लीगल डॉक्युमेंट्स का अनुरोध करने हेतु सेल्फ़-सर्व वेब फ़ॉर्म्स बनाएँ।

क्लाइंट डेटा प्रोटेक्ट करें और कम्प्लायंस पक्की करें।

ऑटोमेट की गई ऑडिट ट्रेल्स और SOC 2 Type 2 व FedRAMP Tailored जैसे कम्प्लायंस के लिए पहले से मौजूद सर्टिफ़िकेशन्स का फ़ायदा उठाएँ। पासवर्ड्स, एन्क्रिप्शन, सैंडबॉक्सिंग, और रिडैक्शन जैसे PDF फ़ीचर्स डॉक्युमेंट्स व डेटा को सिक्योर रखने में मदद करते हैं।

दूसरों के साथ मिलजुलकर ज़्यादा बेहतर ढंग से काम करें।

कॉन्ट्रैक्ट की स्टैंडर्ड व निगोशिएट की गई शर्तें कम्बाइन करें और एक ही PDF को रिव्यू, कॉमेंट्स, व अप्रूवल के लिए शेयर करें, ताकि काम ज़्यादा तेज़ी से पूरा हो सके। किसी भी डिवाइस पर ई-सिग्नेचर के लिए सिंगल-पार्टी या मल्टीपार्टी ऐग्रीमेंट्स भेजें, स्टेटस ट्रैक करें, और अपने आप रिमाइंडर्स भेजे जाने की सुविधा चालू करें।

बेहद ज़रूरी कामों की रफ़्तार बढ़ाएँ।

फ़ाइनेंश्यल टेबल्स, चार्ट्स और अन्य कॉन्टेंट को तेज़ी से कम्बाइन करके उत्कृष्ट फ़ाइनेंश्यल रिपोर्ट्स बनाएँ, फिर उन्हें सभी डिवाइसों के लिए अनुकूलित एकल PDF के रूप में शेयर करें, जिससे रिव्यू, एनोटेशन और अप्रूवल प्रक्रिया में तेज़ी आए।

सेल्फ़-सर्विस एक्सपीरियंसेज़ उपलब्ध कराएँ और कस्टमर्स के चेहरों पर मुस्कान लाएँ।

सेल्फ़-सर्व ऑर्डरिंग और ऑनबोर्डिंग के लिए साइन किए जा सकने वाले वेब फ़ॉर्म बनाएँ। Braintree अकाउंट (उपलब्ध होने पर) द्वारा पेमेंट कलेक्ट करें।

कॉन्फ़िडेंशियल फ़ाइनेंश्यल जानकारी प्रोटेक्ट करें।

पासवर्ड्स, एन्क्रिप्शन, सैंडबॉक्सिंग, और रिडैक्शन जैसे पहले से मौजूद PDF फ़ीचर्स डॉक्युमेंट्स व जानकारी को सिक्योर रखने में मदद करते हैं। लगातार मॉनीटरिंग और अपडेट के ज़रिए एन्क्रिप्टेडउद्यम-ग्रेड सिक्योरिटी पाएँ।

Acrobat के बिज़नेस प्लान्स कम्पेयर करें।

टीम के लिए Acrobat

छोटे और मीडियम साइज़ वाली ऑर्गनाइज़ेशन्स के लिए सबसे सही

{{free-trial}}

{{learn-more}}

Acrobat एंटरप्राइज़

जटिल ज़रूरतों वाली बड़ी ऑर्गनाइज़ेशन के लिए सबसे सही

सेल्स डिपार्टमेंट से बात करें

{{learn-more}}

Acrobat Sign Solutions

डीप इंटीग्रेशन्स उपलब्ध कराने वाले और इंडस्ट्री के नियमों-कानूनों का पालन करने वाले ई-साइन सल्यूशन्स इस्तेमाल करने वाली ऑर्गनाइज़ेशन्स के लिए सबसे अच्छा

{{free-trial}}

{{learn-more}}

टीम साइज़
2-250 लाइसेंसेज़
250+ लाइसेंसेज़
कोई भी साइज़

शेयर्ड यूज़र एडमिन फ़ंक्शनैलिटी

| none | Adobe एडमिन कंसोल की मदद से यूज़र्स को टीम और ऑर्गनाइज़ेशन के लेवल पर मैनेज करें।

PDF प्रॉडक्टिविटी टूल्स

| none | डॉक्युमेंट्स को डिजिटल बनाने और बिज़नेस वाले कामकाज में तेज़ी लाने के लिए ज़रूरी सभी चीज़ें पाएँ।

ई-साइन टूल्स

| none | सबसे ज़रूरी फ़ीचर्स से लेकर एनहांस्ड फ़ीचर्स और यहाँ तक कि Acrobat Sign Solutions की पूरी की पूरी टूलकिट ऐक्सेस करें।

एडवांस्ड ई-साइन टूल्स

| none | ज़रूरी सिस्टम्स के साथ इंटीग्रेशन्स और इंडस्ट्री कम्प्लायंस का फ़ायदा उठाएँ।

इंटीग्रेशन्स

| none | Microsoft 365 जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ इंटीग्रेशन्स ऐक्सेस करें।

APIs

| none | Adobe के डॉक्युमेंट एक्सपीरियंसेज़ को अपने खुद के ऐप्स व कस्टमर एक्सपीरियंसेज़ में एम्बेड करें।

सिंगल साइन-ऑन (SSO)

| none | एंटरप्राइज़ लेवल की ऑथेंटिकेशन्स ऐक्सेस करें।

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/fragments/merch/acrobat/business/merch-card/merch-card-blade

15,000,000+

दुनिया भर की 745,000 आर्गेनाइज़ेशन्स में Acrobat का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स की संख्या।

320 बिलियन+

पिछले 12 महीनों में Acrobat की मदद से खोले या बनाए गए PDFs की संख्या।

Acrobat सल्यूशन्स में क्रिएट, साइन, शेयर, और स्टोर किए गए डॉक्यूमेंट्स की बदौलत कागज़ से होने वाले कामों के मुकाबले
90% की बचत व एनवायरमेंट पर पड़ने वाले असर में 95% की कटौती
होती है।
पिछले साल, ग्राहकों ने Acrobat प्रॉडक्ट्स में 400 बिलियन+ PDFs खोले और Adobe ने 8 बिलियन से ज़्यादा इलेक्ट्रॉनिक व डिजिटल सिग्नेचर ट्रांज़ैक्शन्स पर काम किया।
Acrobat हर साल हर व्यक्ति के हिसाब से प्रॉडक्टिविटी में 76% तक की बढ़ोतरी और US$3,000 का ROI डिलीवर करता है। Pfieffer की रिपोर्ट: Adobe Acrobat का ROI और PDF डॉक्युमेंट मैनेजमेंट।

Adobe का असर।

हम एक भरोसेमंद ग्लोबल ब्रैंड हैं।

चाहे Adobe Photoshop और Acrobat जैसे क्रिएटिविटी व प्रॉडक्टिविटी ऐप्स हों या Adobe Sensei GenAI जैसी बिलकुल नई टेक्नोलॉजीज़, किसी भी तरह के डिजिटल एक्सपीरियंस के बारे में सोचने, उसे क्रिएट करने, व उसे मुमकिन बनाने के लिए Fortune 500 कंपनियाँ Adobe के नए और नायाब सल्यूशन्स पर भरोसा करती हैं।

हमारे पास हर बिज़नेस की ज़रूरतों के हिसाब से सल्यूशन्स मौजूद हैं।

हमारे कस्टमर्स की फ़ेहरिस्त में छोटे-छोटे बिज़नेसेज़ से लेकर दुनिया भर के सबसे बड़े एंटरप्राइज़ेज़ शामिल हैं और अपनी क्रिएटिविटी बाहर लाने, डॉक्युमेंट वाले कामों में तेज़ी लाने, व अपने डिजिटल बिज़नेसेज़ का कामकाज चलाने के लिए वे हमारे इंटीग्रेट किए गए Adobe Creative Cloud, Document Cloud, व Experience Cloud सल्यूशन्स का इस्तेमाल करते हैं।

हम आपकी मदद के लिए मौजूद हैं।

हम अपने बिज़नेस कस्टमर्स को लाइसेंसिंग और ट्रबलशूटिंग से जुड़ी उनकी सभी ज़रूरतों के लिए 24x7 सपोर्ट उपलब्ध कराते हैं। और जानें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

'Acrobat टीम' और 'Acrobat एंटरप्राइज़' प्लान्स एक-दूसरे से अलग कैसे हैं?

'टीम के लिए Acrobat' को छोटी और मीडियम साइज़ वाली टीम्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिन्हें सभी तरह की खूबियों के साथ आने वाले PDF और ई-सिग्नेचर सल्यूशन्स की ज़रूरत होती है।

'Acrobat एंटरप्राइज़' प्लान्स जटिल ज़रूरतों वाली बड़ी ऑर्गनाइज़ेशन्स के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। वे एंटरप्राइज़-लेवल के कंट्रोल और मैनेजमेंट के साथ सभी तरह के फ़ीचर्स वाले PDF सल्यूशन (ई-सिग्नेचर वाली खूबियों के साथ या उनके बिना) का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स के लिए बेहतरीन हैं।

Acrobat Pro और Acrobat Sign Solutions एक-दूसरे से अलग कैसे हैं?

Acrobat Pro एक PDF सल्यूशन है। इसमें कनवर्ट करने और एडिट करने से जुड़ी सारी खूबियाँ मौजूद हैं। साथ ही, इसमें आपको एडवांस्ड PDF प्रोटेक्शन मिलने के साथ-साथ बेहतर ई-सिग्नेचर फ़ीचर्स भी मिलते हैं। इसमें Acrobat Sign Solutions के भी कुछ फ़ीचर्स शामिल होते हैं, जैसे कि फ़ॉर्म भरने व साइन करने का फ़ीचर, सिग्नेचर्स मँगाने वाला फ़ीचर, सिग्नेचर का स्टेटस ट्रैक करने व रिमाइंडर्स भेजने वाला फ़ीचर, साइन किए जा सकने वाले डॉक्युमेंट टेम्प्लेट्स को सेव करके फिर से इस्तेमाल करने वाला फ़ीचर, और साइन किए जा सकने वाले वेब फ़ॉर्म्स का फ़ीचर।

Acrobat Sign Solutions सभी तरह की खूबियों के साथ आने वाला एक ई-सिग्नेचर सल्यूशन है। इसमें बिज़नेस फ़ीचर्स शामिल होते हैं। इन फ़ीचर्स को मौजूदा बिज़नेस सिस्टम्स, एडवांस्ड साइनर ऑथेंटिकेशन, इंडस्ट्री के मुताबिक कम्प्लायंस, वर्कफ़्लो स्टैंडर्डाइज़ेशन व ऑटोमेशन, और ई-सिग्नेचर वाले अन्य एडवांस्ड फ़ीचर्स के साथ गहराई से इंटीग्रेट करना पड़ता है।

सभी फ़ीचर्स कम्पेयर करें

मुझे बिज़नेस प्लान में ऐसा क्या मिलता है, जो किसी इंडिविजुअल प्लान में नहीं मिलता?

Acrobat के बिज़नेस प्लान्स में 'टीम के लिए Acrobat' और 'Acrobat एंटरप्राइज़' प्लान्स शामिल हैं। हमारा कोई बिज़नेस प्लान इस्तेमाल करते हुए ऑर्गनाइज़ेशन की तरक्की होने पर नए-नए यूज़र्स को आसानी से जोड़ा जा सकेगा। इंडिविजुअल प्लान लेने पर, आपको सिर्फ़ एक यूज़र के लिए एक लाइसेंस का ऐक्सेस मिलेगा।

बिज़नेस प्लान्स के साथ आपको ऑर्गनाइज़ेशन-लेवल के फ़ायदे भी मिलते हैं। इसमें 24x7 टेक सपोर्ट, कंपनी की ओनरशिप व आपके ज़रूरी डॉक्युमेंट्स का ऐक्सेस, और आसान लाइसेंस मैनेजमेंट के लिए एडमिन कंसोल शामिल होता है।

Acrobat के सल्यूशन्स के साथ आप जो इंटीग्रेशन्स उपलब्ध कराते हैं, उनके बारे में और जानकारी मुझे कहाँ मिल सकती है?
हमारे इंटीग्रेशन पेज पर जाकर और जानकारी पाई जा सकती है।
मुझे Adobe के वॉल्यूम डिस्काउंट्स के बारे में जानकारी कहाँ मिल सकती है?
वॉल्यूम डिस्काउंट्स के बारे में पूछने के लिए हमारी सेल्स टीम से 81800 102 5567 पर संपर्क करें।
मुझे आपके डॉक्युमेंट सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स के बारे में जानकारी कहाँ मिल सकती है?
Acrobat में Adobe के सिक्योरिटी स्टैंडर्ड्स इस्तेमाल किए जाते हैं। और जानें
मुझे अपनी टीम के लिए Acrobat ट्यूटोरियल्स कहाँ मिल सकते हैं?
चाहे आपने अभी-अभी शुरुआत की हो या आप पहले से माहिर हों, हर तरह के लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए ट्यूटोरियल्स की मदद से सबसे ज़रूरी बातें या नए-नए हुनर सीखें।
'Acrobat Pro टीम' के मुफ़्त ट्रायल के साथ क्या-क्या किया जा सकता है? मुझे इसके लिए साइन अप क्यों करना चाहिए?
टीम के लिए Acrobat Pro फ़्री ट्रायल एक 14-दिन का मल्टी यूज़र मुफ़्त ट्रायल है, जहाँ आप अधिकतम 10 लोगों को एक साथ प्रोडक्ट को आज़माने के लिए कह सकते हैं। आपके पास सभी फ़ीचर वाले Acrobat Pro का ऐक्सेस होगा, जिसका अर्थ है कि आप पावरफ़ुल PDF कैपेबिलिटी (बनाएँ, एडिट करें, कन्वर्ट करें, कंबाइन करें, शेयर करें, सुरक्षित रखें, वगैरह) और ई-साइन कैपेबिलिटी (भरें और हस्ताक्षर करें, हस्ताक्षर का अनुरोध करें, वगैरह) का ऐक्सेस कर सकते हैं।

बिज़नेस के लिए और भी Adobe प्रॉडक्ट्स।