क्या इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर कानूनी हैं? बिल्कुल.

Adobe Acrobat Sign दुनिया का सबसे भरोसेमंद ई-हस्ताक्षर समाधान है. चाहे आपको यूरोपीय संघ, स्विट्ज़रलैंड या यूनाइटेड किंगडम में योग्य इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर (QES) या भारत में एक ई-KYC-शिकायत हस्ताक्षर की ज़रूरत हो या नहीं, Acrobat Sign दुनियाभर के कानूनों का पालन करने में मदद करता है — जिसमें कड़ी कानूनी आवश्यकताएँ भी शामिल हैं.

आपको ई-सिग्नेचर्स के लिए Acrobat Sign को ही क्यों चुनना चाहिए?

इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर्स पूरी दुनिया के कई देशों में कानून-सम्मत, भरोसेमंद और एनफ़ोर्सेबल हैं. भले ही अलग-अलग देशों के नियम अलग-अलग हों, Acrobat Sign के ज़रिए पूरी दुनिया के लिए सिर्फ़ एक ही ई-सिग्नेचर सर्विस की मदद से उन सभी नियमों का पालन करना मुमकिन है. चाहे सिंपल ई-सिग्नेचर्स हों, मज़बूत पहचान वाले ई-सिग्नेचर्स हों या क्लाउड के बेहद सिक्योर और रेग्युलेटेड डिजिटल सिग्नेचर हों, अलग-अलग हालात और अलग-अलग साइनर के हिसाब से अलग-अलग तरह के ई-सिग्नेचर्स चुने जा सकते हैं.

ई-सिग्नेचर कितना कानून-सम्मत होता है?

पूरी दुनिया के कई देशों ने अपनी-अपनी अदालतों में ई-सिग्नेचर्स को सबूत के तौर पर मंज़ूरी दी हुई है. ऑथेंटिकेशन की खूबी वाले कुछ बेहद सिक्योर और रेग्युलेटेड डिजिटल सिग्नेचर्स को अक्सर पीढ़ियों से चले आ रहे हाथ से किए जाने वाले इंक सिग्नेचर्स के बराबर भी माना जाता है.

ओपन स्टैंडर्ड्स.

ओपन स्टैंडर्ड्स और डिजिटल आइडेंटिटी प्रोवाइडर्स के बड़े ग्लोबल नेटवर्क की मदद से चलने वाले Acrobat Sign में, सीधे फ़ोन से ही बेहद सिक्योर व कंप्लायंट क्लाउड सिग्नेचर्स अप्लाई किए जा सकते हैं.

ई-सिग्नेचर की सिक्योरिटी.

Adobe के लिए डिजिटल डॉक्युमेंट्स की सिक्योरिटी बेहद अहम है. Acrobat Sign Security का ओवरव्यू देखें और जानें कि हम आपके ई-सिग्नेचर्स को कैसे प्रोटेक्ट करते हैं.

पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के कानून.

आपके हालात के हिसाब से दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के ई-सिग्नेचर कानूनों में कुछ चीज़ें एक जैसी हो सकती हैं, लेकिन देश या राज्य के हिसाब से एनफ़ोर्सेबिलिटी या कानूनी असर से जुड़ी कुछ ज़रूरी चीज़ों में फ़र्क हो सकते हैं.

ई-सिग्नेचर्स का यूनाइटेड स्टेट्स में इस्तेमाल.

यूनाइटेड स्टेट्स में, ई-साइन ऐक्ट और यूनिफ़ॉर्म इलेक्ट्रॉनिक ट्रांज़ैक्शंस ऐक्ट (UETA) ने सभी राज्यों में ई-सिग्नेचर्स इस्तेमाल किए जाने की कानूनी बुनियाद तैयार की है.

ई-सिग्नेचर्स का यूरोपियन यूनियन में इस्तेमाल.

यूरोपियन यूनियन में, इलेक्ट्रॉनिक आइडेंटिफ़िकेशन एंड ट्रस्ट सर्विसेज़ रेग्युलेशन (eIDAS) के तहत बनाए गए कानूनों से वहाँ की मेंबर कन्ट्रीज़ में ई-सिग्नेचर का चलन बढ़ा है.

ई-सिग्नेचर कंप्लायंस के लिए मुख्य कॉन्सेप्ट्स.

अलग-अलग डॉक्युमेंट हों या एक साथ कई डॉक्युमेंट्स, आपके इलेक्ट्रॉनिक रेकॉर्ड्स के लिए नियमों-कानूनों का पालन करने में Acrobat Sign आपके ऑर्गनाइज़ेशन की मदद करता है. जानें कि Adobe के ई-सिग्नेचर फ़्रेमवर्क के ज़रिए जोखिम की पहचान करने और उन्हें कम करने में आपके ऑर्गनाइज़ेशन की टीमों को मदद कैसे मिल सकती है.

सभी ई-सिग्नेचर्स एक जैसे नहीं होते.

चाहे आसान से ई-सिग्नेचर की ज़रूरत हो या सर्टिफ़ाइड क्लाउड सिग्नेचर की, डॉक्युमेंट या इलेक्ट्रॉनिक फ़ॉर्म साइन किए जाने से पहले ही Acrobat Sign में तय किया जा सकता है कि साइनर की पहचान पक्की करने के लिए किस तरह का ई-सिग्नेचर चाहिए और किस लेवल का आइडेंटिफ़िकेशन किया जाना है. यानी, पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में ई-सिग्नेचर्स से जुड़ी कानूनी शर्तों और कानूनी फ़्रेमवर्क का पालन करने के लिए Acrobat Sign का पूरे भरोसे के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है और अलग-अलग हालात के हिसाब से काम करने वाली यह सबसे अच्छी सर्विस है.

कानूनी काम पूरे करने के लिए ढेर सारी खूबियाँ.

Acrobat Sign के फ़ीचर्स की मदद से, साइन किए जाने की वजह शामिल की जा सकती है, इलेक्ट्रॉनिक रूप से बिज़नेस करने की सहमति माँगी जा सकती है और साइनर्स के लिए हाथ से दस्तखत करने का ऑप्शन दिया जा सकता है. कहीं भी और कभी भी, सीधे ब्राउज़र से या फ़ोन से ई-सिग्नेचर की प्रोसेसेज़ को भेजने, साइन करने, ट्रैक करने और सँभालने का काम आसान बनाने वाली Acrobat Sign की सारी खूबियाँ देखें.

प्रूफ़ दें कि साइन हो चुका है.

किस तरह का ई-सिग्नेचर इस्तेमाल किया गया है, उसके हिसाब से Acrobat Sign की ऑडिट ट्रेल और सिग्नेचर पैनल यह साबित करने में मदद कर सकते हैं कि किसी डॉक्युमेंट पर किसी खास साइनर ने ही अपना सिग्नेचर ऑथराइज़ किया है. और अगर बेहद सिक्योर और रेग्युलेटेड डिजिटल सिग्नेचर इस्तेमाल किया जाता है, तो वह सिग्नेचर डॉक्युमेंट के साथ क्रिप्टोग्राफिक़ रूप से जुड़ जाएगा और उसे 10 सालों तक वैलिडेट किया जा सकेगा. पूरा हो जाने पर, साइन किए गए डॉक्युमेंट्स की कॉपीज़ सभी पार्टीज़ को अपने आप चली जाती हैं और उन पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ का खुलासा करने वाली Adobe की सर्टिफ़ाइड सील लगी होती है.

अधिक जानना चाहते हैं?

चाहे आपको हमारे समाधानों के बारे में कुछ बुनियादी जानकारी चाहिए या आप अपनी अनूठी व्यावसायिक आवश्यकताओं के लिए एक अनुकूलित उद्धरण चाहते हों, हम यहाँ आपके सवालों के जवाब पाने में आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं.