अलग-अलग लोगों की ज़रूरतों के हिसाब से अलग-अलग डिजिटल एक्सपीरियंसेज़ के ज़रिए दुनिया में बदलाव लाने की कोशिश।
Adobe हर किसी के लिए, कहीं से भी, किसी भी तरह के डिजिटल एक्सपीरियंस के बारे में सोचना, उसे क्रिएट करना, और आइडियाज़ को सच बनाना मुमकिन बनाता है। क्रिएटर्स और स्टूडेंट्स से लेकर छोटे बिज़नेसेज़, ग्लोबल एंटरप्राइज़ेज़, नॉन-प्रॉफ़िट ऑर्गनाइज़ेशन्स तक, आइडियाज़ के बारे में शुरुआती छानबीन करने, दूसरों के साथ मिलजुलकर काम करने, बिज़नेस को तरक्की की राह पर ले जाने, व शानदार एक्सपीरियंसेज़ बनाने के लिए कस्टमर्स Adobe को चुनते हैं।
हम कैसे छाप छोड़ रहे हैं।
जानें कि कैसे Adobe नई और नायाब चीज़ें बना रही है, नए-नए मुकाम तय कर रही है, और लोकल कम्युनिटीज़ व पूरी दुनिया में अच्छे बदलाव लेकर आ रही है।
- क्रिएटिविटी की बहार
- कम समय में ज़्यादा काम
- डिजिटल बिज़नेसेज़ के लिए सपोर्ट
- अच्छे बदलाव लाने की कोशिशें
जेनरेटिव AI के बारे में हमारा नज़रिया।
Adobe लोगों के हुनर में AI की मदद से निखार ला रही है, क्रिएटिविटी बढ़ाने में व कम समय में ज़्यादा काम करने में कस्टमर्स की मदद कर रही है, व लोगों की ज़रूरतों के हिसाब से एक्सपीरियंसेज़ डिलीवर करने का काम और बड़े पैमाने पर कर रही है।
आपकी काबिलियत को बाहर लाने के लिए डिज़ाइन किया गया।
Adobe में AI इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि ये हमारे यूज़र्स की क्रिएटिविटी व इंटेलिजेंस बढ़ाता है, उनके हुनर को तराशता है, उनके लिए तेज़ी से काम करना, ज़्यादा ज़रूरी चीज़ों पर पहले ध्यान देना, व कम समय में ज़्यादा काम करना मुमकिन बनाता है।
ज़िम्मेदारी और ट्रांसपरेंसी के साथ डेवलप किया गया।
हम अपने Firefly मॉडल्स को ऐसे डेटा पर ट्रेन करते हैं, जिससे कस्टमर्स को कमर्शियल कामों में सेफ़ ढंग से इस्तेमाल किया जा सकने वाला सल्यूशन मिले। साथ ही, कॉन्टेंट ऑथेंटिसिटी इनिशिएटिव के ज़रिए, हम ट्रांसपरेंसी के लिए ग्लोबल इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स को आगे बढ़ा रहे हैं।
आपके वर्कफ़्लोज़ में बिना किसी रुकावट के इंटीग्रेट किया गया।
Adobe में, AI को हमारे टूल्स में इस तरह से डाला गया है कि कस्टमर्स इसे पहले से इस्तेमाल किए जा रहे वर्कफ़्लोज़ में आसानी से इंटीग्रेट कर सकते हैं। हमारे एम्बेड किए गए AI फ़ीचर्स से क्रिएटिविटी को बढ़ावा मिलता है, काम की रफ़्तार बढ़ती है, और बिज़नेसेज़ के लिए जैसी ज़रूरत हो उस हिसाब से छोटे या बड़े पैमाने पर लोगों की ज़रूरतों के हिसाब से एक्सपीरियंसेज़ तैयार करना मुमकिन हो पाता है।
1982 से ही इतिहास रचते हुए।
PostScript की शुरुआत होने, Photoshop के वजूद में आने, PDF की टेक्नीक बनाए जाने, व डिजिटल मार्केटिंग सॉफ़्टवेयर कैटेगरी क्रिएट किए जाने से लेकर बड़े-बड़े बदलाव लेकर आने वाले हमारे नए व नायाब सल्यूशन्स तक, Adobe की हिस्ट्री के अहम पड़ावों का जायज़ा लें।
- 1982 – 1990
- 1991 – 2000
- 2001 – 2010
- 2011 – 2020
- 2021 - 2024