#F5F5F5

टॉप Fortune 500 कंपनियों के भरोसमंद ई-सिग्नेचर सल्यूशन, Acrobat Sign के साथ बिज़नेस तरक्की की राह पर आगे बढ़ता है।

टीम्स व डिपार्टमेंट्स को और ज़्यादा कारगर व असरदार बनाएँ।

किसी भी डिपार्टमेंट के कामकाज पूरे करने के लिए बिना रुकावटों वाले तौर-तरीके अपनाएँ और आसान व तेज़ अप्रूवल्स के लिए ई-सिग्नेचर्स का इस्तेमाल करें। आपकी ऑर्गनाइज़ेशन में किसी के लिए भी एक या एक से ज़्यादा लोगों को ई-सिग्नेचर के लिए डॉक्युमेंट्स भेजना आसान हो जाता है।

पूरी तरह से डिजिटल होने के लिए Adobe सल्यूशन्स कनेक्ट करें।

Acrobat Sign को Adobe के दूसरे सल्यूशन्स, जैसे कि Acrobat और Creative Cloud के साथ इंटीग्रेट करके बिना किसी रुकावट वाले शानदार एक्सपीरियंसेज़ तैयार किए जा सकते हैं और उन्हें किसी भी समय, कहीं से भी, किसी भी डिवाइस पर ऐक्सेस किया जा सकता है।

Microsoft और रोज़-रोज़ काम आने वाले ऐप्स के साथ काम करता है।

Acrobat Sign, Microsoft का पसंदीदा ई-सिग्नेचर सल्यूशन है। यानी पहले से इस्तेमाल किए जा रहे Microsoft ऐप्स के साथ आपको बेहतरीन इंटीग्रेशन्स मिलते हैं जिनसे कामकाज को और ज़्यादा आसानी से पूरा किया जा सकता है।

पूरे भरोसे के साथ पूरी दुनिया में कहीं से भी ई-साइन करें।

सिक्योर ई-साइनिंग एक्सपीरियंसेज़ के लिए Adobe पर पूरी दुनिया में भरोसा किया जाता है। Acrobat Sign Soultions की मदद से अपनी ऑर्गनाइज़ेशन के लिए जोखिम कम करते हुए पक्का करें कि नियमों-कानूनों का सही से पालन किया जा रहा हो। हमारे ई-सिग्नेचर्स कानूनी तौर पर बाइंडिंग होते हैं और उन्हें दुनिया भर में मौजूद हमारे डेटा सेंटर्स में स्टोर किया जाता है। इन डेटा सेंटर्स में बड़ी से बड़ी मुश्किलों को भी झेल पाने की काबिलियत होती है।

देखें कि IT डिपार्टमेंट्स Acrobat Sign की मदद से अपने कामकाज ज़्यादा से ज़्यादा कारगर ढंग से कैसे पूरे कर रहे हैं।

नए एम्प्लॉईज़ को पहले के मुकाबले 66% कम समय लेकर ऑनबोर्ड करें।

सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी का HR डिपार्टमेंट हर साल 12,000 से ज़्यादा लोगों को ऑनबोर्ड करने के लिए Acrobat Sign का इस्तेमाल करके समय की भारी बचत करता है।

कस्टमर की स्टोरी पढ़ें

सिंगल साइन-ऑन वाले 10,000 यूज़र अकाउंट्स रोल आउट करें।

Varian ने हर साल 3,00,000 से ज़्यादा ई-सिग्नेचर्स का काम और ज़्यादा कारगर ढंग से सँभालने के लिए DocuSign की जगह Acrobat Sign को अपनाया।

कस्टमर की स्टोरी पढ़ें

हरेक कॉन्ट्रैक्ट को तैयार करके भेजने में पहले के मुकाबले लगभग 7 मिनट का समय बचाएँ।

Persol कामकाज तेज़ी से करने के लिए Acrobat Sign का इस्तेमाल करता है और अब उन्हें कॉन्ट्रैक्ट तैयार करके भेजने में सात मिनट के बजाय सिर्फ़ 10 सेकंड लगते हैं।

कस्टमर की स्टोरी पढ़ें

#F5F5F5

डिजिटल तौर-तरीके अपनाने से पूरी की पूरी ऑर्गनाइज़ेशन पर अच्छा असर पड़ता है।

रोज़-रोज़ के कामों में तेज़ी लाने, गलतियाँ होने के मौके कम करने, व लागत कम करने के लिए अपने बिज़नेस में Acrobat Sign Solutions का इस्तेमाल करना शुरू करें। यहाँ कुछ कामों की लिस्ट दी गई है जिन्हें डिजिटल तौर-तरीकों व ई-सिग्नेचर्स को अपनाकर ज़्यादा आसानी से पूरा किया जा सकता है:

img

चेंज रिक्वेस्ट्स

img

एसेट मैनेजमेंट

img

ज़रूरतें
साइन-ऑफ़

img

ऑर्डर्स पूरे करना

img

बजट अप्रूवल्स

img

रखरखाव के लिए ऑथराइज़ेशन

पहले से इस्तेमाल किए जा रहे सिस्टम्स से ही और ज़्यादा काम पूरे करें।

Acrobat Sign, Microsoft का पसंदीदा ई-सिग्नेचर सल्यूशन है। इसमें आपको Microsoft ऐप्स (जिनमें Microsoft Teams और Microsoft 365 भी शामिल हैं) के साथ बेहतरीन इंटीग्रेशन्स मिलते हैं जिनसे आपकी पूरी ऑर्गेनाइज़ेशन में कामकाज को और ज़्यादा आसानी से पूरा किया जा सकता है। सिर्फ़ APIs का इस्तेमाल करके ही Acrobat Sign Solutions के साथ कई तरह के इंटीग्रेशन्स किए जा सकते हैं और इसके लिए अलग से पैसे नहीं लगते।

img
img
img
img

https://main--dc--adobecom.hlx.page/dc-shared/fragments/shared-fragments/business/red-acrobat-bg-want-know-more