वेवर्स को डिजिटल बनाने के लिए एंटरप्राइज़ेज़ में अपनाए जा रहे तीन तरीके

वर्कफ़्लो का आइकॉन

ऑन-डिमांड वेबिनार  |  मुफ़्त


पूरी दुनिया को गिरफ़्त में लेने वाली महामारी की वजह से बदलते हुए हालात में, सभी बिज़नेसेज़ अपने एम्प्लॉईज़, कस्टमर्स, और करीबियों के लिए सेफ़ एनवायरमेन्ट्स उपलब्ध कराना चाहते हैं। चाहे कोई रेस्तराँ हो या स्पोर्ट्स इवेंट, हेल्थकेयर प्रोवाइडर हो या स्कूल, कामकाज को फिर से चालू करने के लिए लायबिलिटी वेवर्स पर साइन करवाना ज़रूरी है। Acrobat Sign की मदद से, डिजिटल लायबिलिटी वेवर्स इन-पर्सन और ऑनलाइन, दोनों तरीकों से भरे और साइन किए जा सकते हैं।

इस वेबिनार में, आपको ये चीज़ें जानने को मिलेंगी:

  • वेवर्स से जुड़े कामकाज के लिए किसी भी तरह के कॉन्टैक्ट में आने की ज़रूरत को आसानी से खत्म कैसे करें—वेवर्स को आसानी से साइन व मैनेज करने के लिए पेपर वाले कामों को डिजिटल बनाएँ।
  • पेपर फ़ॉर्म्स को तेज़ी से कन्वर्ट कैसे करें—Adobe Scan की मदद से, मौजूदा डॉक्युमेंट्स को डिजिटल फ़ॉर्म्स में तब्दील करें। इसके लिए अलग से पैसे नहीं लगते। 
  • ढेर सारे वेवर्स एक साथ कैसे भेजें—MegaSign की मदद से, ढेर सारे वेवर्स को कारगर ढंग से एक साथ भेजने के लिए वेवर फ़ॉर्म (.doc या PDF) और रेसपिएंट्स की लिस्ट अपलोड किए जा सकते हैं।

स्पीकर्स

गैरेट श्वार्ट्ज़
प्रॉडक्ट मार्केटिंग मैनेजर, Adobe Document Cloud

बेन वैंडरबर्ग
सीनियर टेक्निकल प्रॉडक्ट मार्केटिंग मैनेजर, Adobe Document Cloud

 

ऑन-डिमांड वेबिनार देखने के लिए फ़ॉर्म को भरें।