https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/products/illustrator/sticky-banner/default

Colorful sketch of an iguana positioned beside other iguanas on an artboard with the text "Colorful iguana shapes" overlaid

एडिट करें और मनचाहे अंदाज़ में ढालें।

{{text-to-vector-graphic}} से जेनरेट किए गए इलस्ट्रेशन्स को अपनी खुद की लेयर पर क्रिएट किया जाता है। इन्हें पूरी तरह से एडिट किया जा सकता है और किसी भी हद तक छोटा या बड़ा किया जा सकता है। {{illustrator}} में अपनी ग्राफ़िक के सभी हिस्सों में बारीक बदलाव करने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए बिल्कुल सटीक ढंग से काम करने वाले एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करें और बिल्कुल अलग अंदाज़ वाला डिज़ाइन तैयार करें, जो कहीं पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

बोल्ड सीन्स व और भी बहुत कुछ डिज़ाइन करें।

मनचाहे अंदाज़ वाली डिज़ाइन पाने के लिए 'टेक्स्ट-टू-वेक्टर ग्राफ़िक' की मदद से रिज़ल्ट्स में फेरबदल किए जा सकते हैं। चाहे किसी लोगो का आसान सा इलस्ट्रेशन बनाना हो या पैकेजिंग को सजाने के लिए कोई युनीक डिज़ाइन बनाना हो, बिलकुल अपनी ज़रूरत के हिसाब से वेक्टर ग्राफ़िक तैयार करने के लिए तय करें कि आपको सीन, सब्जेक्ट और आइकन में से कौन सा आउटपुट चाहिए।

A desert drawing of mesas and distant mountins with buttons placed on top that read "Content type, Scene, Subject, and Icon"
A woman dancing with a colorful background.

अपनी खुद की स्टाइल में डिज़ाइन्स बनाएँ।

साथ ही, अपनी खुद की आर्टवर्क को रेफ़रेंस की तरह इस्तेमाल करें और उसकी स्टाइल से मेल खाने वाले नए वेक्टर्स जेनरेट करें। सोशल मीडिया और अन्य चीज़ों के लिए जल्दी से कॉम्प्लीमैन्ट्री इमेजेज़ बनाएँ — शेयर बाज़ार के उतार-चढ़ाव को दर्शाने वाली उम्दा क्वालिटी की मार्केटिंग ग्राफ़िक्स बस कुछ ही टैप्स में तैयार की जा सकती हैं।

तरह-तरह के आइडियाज़ आज़माकर देखें और साथ ही, नए-नए आइडियाज़ पाएँ।

कोई नया प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहा है? मूड बोर्ड से लेकर तैयार कार्य तक, टेक्स्ट टू वेक्टर ग्राफ़िक के साथ विभिन्न शैलियों, थीम और रंगों में एक जैसे ग्राफ़िक्स को आसानी से जेनरेट और एक्सप्लोर करें। व्यक्तिगत और टीम प्रोजेक्ट्स के लिए आदर्श और व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है।

A collage of images with a photo of a woman wearing a green t-shirt with a flower icon; the word "sunshine" in pink; a color palette featuring pink, orange, and green swatches; and the flower icon shown on the woman's shirt.

{{text-to-vector-graphic}} इस्तेमाल करने का तरीका।

  • {{illustrator}} खोलें।
    अगर आपके पास {{illustrator}} का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो मुफ़्त ट्रायल के लिए साइन अप करें। और अगर आपके पास {{illustrator}} अकाउंट पहले से है, तो {{text-to-vector-graphic}} जैसे सभी नए फ़ीचर्स पाने के लिए ऐप को अपडेट करना न भूलें।
  • {{text-to-vector-graphic}} टूल्स ढूँढें।
    Illustrator में एक नया प्रोजेक्ट बनाएँ या कोई पहले से मौजूद प्रोजेक्ट खोलें। कॉन्टेक्सचुअल टास्कबार आपके वर्कस्पेस के निचले हिस्से में दिखाई देगा और सेटिंग्स प्रॉपर्टीज़ पैनल में दिखाई देंगी।
  • अपना ग्राफ़िक जेनरेट करें।
    टास्कबार में प्रॉम्प्ट फ़ील्ड में “giraffe head peeking at you” जैसा विवरण लिखें। 'जेनरेट करें' पर क्लिक करें। ग्राफ़िक ऑप्शन्स के थंबनेल्स प्रॉपर्टीज़ पैनल में दिखाई देंगे। किसी भी ऑप्शन को अपने कैनवास पर देखने के लिए उस ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। मनचाहे रिज़ल्ट्स देने वाले AI आर्ट प्रॉम्प्ट्स लिखने के तरीके के बारे में और जानें
  • अपने रिज़ल्ट्स को बेहतर बनाएँ।
    कोई खास नतीजा पाने के लिए, जेनरेट करने से पहले सेटिंग्स में फेरबदल करें। कोई सब्जेक्ट, सीन या आइकन जेनरेट करने के लिए एक टाइप चुनें। अगर गियर आइकन पर क्लिक करके “ऐक्टिव आर्टबोर्ड की स्टाइल से मैच करें” का ऑप्शन बंद नहीं किया जाए, तो 'टेक्स्ट-टू-वेक्टर ग्राफ़िक' अपने आप आपके आर्टबोर्ड पर मौजूद ग्राफ़िक्स की स्टाइल में ही एसेट्स जेनरेट करेगा।” इसके अलावा, ड्रॉपर आइकन पर क्लिक करके स्टाइल रेफ़रेंस को चालू किया जा सकता है या “रेफ़रेंस इमेजेज़” को चुनकर उनके स्टाइल में ग्राफ़िक्स क्रिएट किए जा सकते हैं। सिर्फ़ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से वेक्टर्स जेनरेट करने के लिए एक खाली आर्टबोर्ड का इस्तेमाल करें।
  • अपना वेक्टर एडिट करें।
    अपने पसंद की इमेज जेनरेट कर लेने के बाद टास्कबार में मौजूद 'हो गया' ऑप्शन पर क्लिक करके झटपट एडिट्स किए जा सकते हैं, जैसे कि इमेजेज़ की ग्रुपिंग और अनग्रुपिंग करना, ऑब्जेक्ट्स की नकल बनाना या रीकलर करना। रीकलर पैनल खोलने के लिए 'रीकलर करें' चुनें। इस पैनल में ह्यूज़ को मैन्युअल रूप से एडजस्ट किया जा सकता है या टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके नए कलर पैलेट्स आज़माने के लिए जेनरेटिव रीकलर का ऑप्शन चुना जा सकता है।
  • इमेज को और भी बेहतर बनाएँ।
    अपने ग्राफ़िक के अलग-अलग हिस्सों को चुनकर और एडिट करने के लिए लेयर्स पैनल खोलें। वेक्टर जेनरेट करना तो बस शुरुआत होती है — अपनी इमेज को अपना अलग अंदाज़ देने के लिए Illustrator में मौजूद कई सटीक एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करें।

क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास जवाब मौजूद हैं।

{{adobe-illustrator}} में {{text-to-vector-graphic}} क्या है?

नवीनतम Adobe Firefly वेक्टर मॉडल द्वारा पावर्ड टेक्स्ट टू वेक्टर ग्राफ़िक (बीटा), विभिन्न प्रकार के आउटपुट प्रदान करता है, जैसे सीन्स, विषय और आइकन, जो आपके डिज़ाइन्स को तेज़ी से पूरा करने में आपकी मदद करते हैं। एडवांस्ड जेनरेटिव कंट्रोल्स के साथ, वेक्टरों को क्रिएट करना, एडिट करना और अपनी युनीक क्रिएटिव स्टाइल के अनुरूप ढालना आसान हो जाता है।

वेक्टर इमेजेज़ जेनरेट करने के लिए जेनरेटिव AI का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है?

Illustrator एक Creative Cloud ऐप है, जिसमें Adobe की दमदार जेनरेटिव AI टेक्नोलॉजी Adobe Firefly पहले से इंटीग्रेट की हुई होती है। टेक्स्ट-टू-वेक्टर ग्राफ़िक (बीटा), टेक्स्ट-टू-पैटर्न (बीटा), जेनरेटिव शेप फ़िल (बीटा) और जेनरेटिव रीकलर एडिट करने लायक वेक्टर्स जेनरेट करते हैं, जिन्हें ज़रूरत के हिसाब से छोटा या बड़ा किया जा सकता है।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/products/illustrator/do-more-with-adobe-illustrator

{{adobe-illustrator}} और {{firefly}} के बारे में और जानें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/illustrator.svg | Illustrator का आइकन

देखें कि {{illustrator}} के साथ क्या-क्या किया जा सकता है।

--- linear-gradient(90deg, rgba(241,155,58, 0.8) 0%, rgba(237,211,11, 0.8) 100%)

वेक्टर आर्टवर्क, ज़रूरत के हिसाब से छोटा या बड़ा बनाए जा सकने वाले लोगोज़, आसान पैटर्न्स, और वेब ग्राफ़िक्स बनाएँ।

{{illustrator}} के बारे में और जानें

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/firefly-appicon-256.svg | Adobe Firefly

वेब पर {{firefly}} आज़माएँ।

--- linear-gradient(90deg, rgba(255,0,0,1) 0%, rgba(255,154,0,1) 10%, rgba(208,222,33,1) 20%, rgba(79,220,74,1) 30%, rgba(63,218,216,1) 40%, rgba(47,201,226,1) 50%, rgba(28,127,238,1) 60%, rgba(95,21,242,1) 70%, rgba(186,12,248,1) 80%, rgba(251,7,217,1) 90%, rgba(255,0,0,1) 100%)

जेनरेटिव फ़िल, टेक्स्ट टू इमेज और टेक्स्ट इफ़ेक्ट मॉडल के साथ आने वाले {{generative-ai}} की खूबियाँ सीधे अपने ब्राउज़र में एक्सप्लोर करें।

{{firefly}} को एक्सप्लोर करें

{{you-may-also-like}}


drawing of a woman with long brown hair in a turtleneck and beanie with shards of color exploring behind her and the text prompt "Describe a color palette"
आसानी से कस्टम रंग बनाएँ।

जेनरेटिव रीकलर का इस्तेमाल करके मैन्युअल रीकलरिंग के बिना अपने वेक्टर आर्टवर्क के रंग वैरिएंट एक्सप्लोर करें।

अभी पढ़ें

Image a of a butterfly with flowers drawn on top.

इसे तैयार करें। इसे भरें। इसे पसंद करें।

जेनरेटिव शेप फ़िल के साथ अपनी वेक्टर आउटलाइन को बेहतरीन विवरण और रंग से तुरंत भरें, जो आपकी अपनी कलाकृति की तरह दिखाई दे।

अभी पढ़ें

illustration of product packaging with a coffee cup on it

आकार देना आसान हो गया है।

Dimension टूल की मदद टेक्निकल डिज़ाइन्स के सभी एरियाज़ में साइज़ गाइड्स डालना और उनमें मनमुताबिक बदलाव करना आसान हो जाता है।

अभी पढ़ें

Drawn pattern of flowers scattered across a blue background with the text "Flora and fauna on navy blue"

पैटर्न्स आज़माकर देखें।

जेनरेटिव AI की सहायता से फ़ैशन और इंटीरियर डिज़ाइन के लिए पैटर्न को शीघ्रता से डिज़ाइन, रिफ़ाइन और मॉकअप करें।

अभी पढ़ें