लाइसेंसेज़ जोड़ने, मैनेज करने और असाइन करने का काम एक ही एडमिन डैशबोर्ड में करें. इस डैशबोर्ड में सभी प्लान्स को एक ही कॉन्ट्रैक्ट में डाले जाने का फ़ीचर दिया गया है, जिससे बिलिंग की प्रॉसेस आसान हो जाती है.
'टीमों के लिए Creative Cloud' एक्सप्लोर करें.
'इंडिविजुअल्स के लिए Adobe Creative Cloud' में पाएँ अपने काम की सभी चीज़ें. साथ ही साथ, पाएँ बिज़नेस फ़ीचर्स जिनसे आपकी टीम आपस में एक-दूसरे के साथ मिलजुलकर काम कर सके,
एडमिन से जुड़े काम आसान बनाए जा सकें और आपके क्रिएटिव काम को प्रोटेक्ट किया जा सके.
सभी ऐप
₹5,412.00/माह प्रति लाइसेंस GST को छोड़कर
Photoshop, Illustrator, InDesign, Premiere Pro और Acrobat Pro सहित 20 से ज़्यादा डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप प्राप्त करें.
सर्वोत्तम मूल्य
एकल ऐप
₹2,300.00/माह प्रति लाइसेंस GST को छोड़कर
Photoshop, Illustrator, InDesign, Premiere Pro या Acrobat Pro जैसे एक Adobe ऐप की अपनी पसंद प्राप्त करें.
कुछ पूछना है? 1800 102 5567 पर कॉल करें या कन्सल्टेशन देने के लिए कहें
इस्तेमाल-में-आसान एडमिन डैशबोर्ड
झटपट फ़ीडबैक
क्रिएटिव फ़ाइलों के प्रीव्यूज़ शेयर करें, दूसरों के साथ मिलजुलकर काम करने के लिए उन्हें इनवाइट करें और कस्टमर्स के बीच में आपके ब्रैंड की एक खास इमेज ले जाने के लिए टीम लाइब्रेरीज़ बनाएँ.
दूसरे लोगों के साथ मिलजुलकर इस्तेमाल की जाने वाली क्रिएटिव फ़ाइलें
हर यूज़र के हिसाब से 1TB का क्लाउड स्टोरेज पाएँ और एक-दूसरे के साथ मिलजुलकर काम करने के लिए अपनी पूरी टीम को साथ लाएँ. पूरा का पूरा क्लाउड स्टोरेज टीम के सभी लोग ऐक्सेस कर सकते हैं.
हमेशा आपकी कंपनी के प्रोटेक्शन में रहने वाले क्रिएटिव एसेट्स
क्रिएटिव लाइब्रेरीज़ कंट्रोल करें और पक्का करें कि किसी के कंपनी छोड़कर चले जाने पर भी एसेट्स आपकी कंपनी के पास ही रहें.
'टीमों के लिए All Apps' के साथ बिज़नेस के लिए तैयार किए गए फ़ीचर्स पाएँ.
''टीमों के लिए All Apps' प्लान में भी वही ऐप्स और फ़ायदे मिलते हैं जो इंडिविजुअल प्लान में मिलते हैं.
साथ ही साथ, इसमें प्लान के इस्तेमाल को ज़्यादा से ज़्यादा आसान बनाने के लिए एक्स्ट्रा बिज़नेस फ़ीचर्स भी मौजूद होते हैं.
टीमों के लिए All Apps |
---|
क्या-क्या शामिल है |
20+ Creative Cloud ऐप्स |
1TB क्लाउड स्टोरेज |
180-दिन का विस्तारित वर्शन इतिहास |
टीमों और इंडिविजुअल्स के लिए Creative Cloud Libraries |
लाइसेंस प्रबंधित करने के लिए एडमिन कंसोल |
एक ही अनुबंध में सरलीकृत बिलिंग |
आपकी कंपनी के प्रोटेक्शन में रहने वाले एसेट्स |
सटॉक लाइसेंसिंग शेयर किया गया |
एक ही जगह से मैनेज होने वाले डिप्लॉयमेंट टूल्स |
प्रॉडक्ट एक्सपर्ट्स के साथ होने वाले 1:1 सेशन्स |
खास इसी के लिए अलग से काम करने वाला 24x7 टेक सपोर्ट |
इंडिविजुअल्स के लिए All Apps |
---|
क्या-क्या शामिल है |
20+ Creative Cloud ऐप्स |
100GB क्लाउड स्टोरेज |
30-दिन का मानक वर्शन इतिहास |
सिर्फ़ इंडिविजुअल्स के लिए Creative Cloud Libraries |
- |
- |
- |
- |
- |
- |
- |
यहाँ देखें कि 'टीमों के लिए All Apps' में क्या-क्या शामिल है.
Photoshop
खूबसूरत तस्वीरें, रिच ग्राफ़िक्स और शानदार आर्ट बनाएँ.
Illustrator
सुंदर डिज़ाइन्स, आइकॉन्स व और भी बहुत कुछ बनाएँ — फिर उन्हें किसी भी साइज़ में कहीं भी इस्तेमाल करें.
Acrobat Pro
चाहे आप कहीं पर भी हों, PDFs बनाना, एडिट करना, साइन करना और मैनेज करना है आसान और तेज़.
Premiere Pro
सोशल क्लिप बनानी हो या फ़ीचर फ़िल्म, सबसे जाने-माने वीडियो एडिटर की मदद से सब कुछ बनाएँ.
Indesign
किताबें,डिजिटल मैगज़ीन, ई-बुक, पोस्टर और इंटरैक्टिव PDF आदि बनाएं और पब्लिश करें.
Adobe Express
हज़ारों टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करें और तेज़ी से व आसानी से सबसे अलग अंदाज़ वाला कॉन्टेंट तैयार करें (मोबाइल और वेब ऐक्सेस शामिल है).
Photoshop
डेस्कटॉप और iPad पर खूबसूरत इमेज, ग्राफ़िक और आर्ट बनाएँ, उन्हें एडिट करें और कंपोज़िट करें.
Illustrator
डेस्कटॉप और iPad पर सुंदर वेक्टर आर्ट और इलस्ट्रेशन बनाएँ.
Photoshop Express
फ़िल्म, टीवी, और वेब के लिए वीडियो एडिट करने वाला प्रोफ़ेशनल सॉफ़्टवेयर.
InDesign
प्रिंट और डिजिटल मीडिया के लिए पेज डिज़ाइन करना और लेआउट बनाना.
Dimension
ब्रांडिंग, प्रॉडक्ट शॉट्स, पैकिजिंग डिज़ाइन और क्रिएटिव काम के लिए 3D में डिज़ाइन करें.
Acrobat Pro
कहीं से भी काम करने के लिए, संपूर्ण PDF सॉल्यूशन पाएं. इसे डेस्कटॉप, वेब, और मोबाइल से ऐक्सेस कर सकते हैं.
Adobe Express
हज़ारों खूबसूरत टेम्पलेट्स की मदद लें और आसानी से सबसे अलग अंदाज़ वाला कॉन्टेंट बनाएँ, चुटकियों में.
InCopy
कॉपीराइटर और एडिटर के साथ मिलकर काम करें.
Adobe Fresco
फिर से, कहीं से भी, ड्रॉइंग और पेंटिंग करने का आनंद लें.
Adobe Fonts
Creative Cloud के अपने सभी ऐप्लिकेशन में, हज़ारों फ़ॉन्ट ऐक्सेस करें.
Adobe Stock
अच्छी क्वालिटी वाली लाखों इमेज, ग्राफ़िक्स, वीडियो वैगरह में से चुनें.
Photoshop
डेस्कटॉप और iPad पर खूबसूरत इमेज, ग्राफ़िक और आर्ट बनाएँ, उन्हें एडिट करें और कंपोज़िट करें.
Lightroom
सोशल पोस्ट, क्लब वेबसाइट और ब्लॉग के लिए कहीं से भी फ़ोटो एडिट करें और शेयर करें.
Photoshop Express
फ़िल्म, टीवी, और वेब के लिए वीडियो एडिट करने वाला प्रोफ़ेशनल सॉफ़्टवेयर.
Premiere Pro
फ़िल्म, टीवी, और वेब के लिए वीडियो एडिट करने वाला प्रोफ़ेशनल सॉफ़्टवेयर.
Premiere Rush
कहीं से भी वीडियो बनाएँ और YouTube, TikTok वगैरह पर शेयर करें.
After Effects
सिनेमा जैसे विज़ुअल इफ़ेक्ट और मोशन ग्राफ़िक्स
Illustrator
डेस्कटॉप और iPad पर सुंदर वेक्टर आर्ट और इलस्ट्रेशन बनाएँ.
Adobe Fresco
फिर से, कहीं से भी, ड्रॉइंग और पेंटिंग करने का आनंद लें.
Photoshop
डेस्कटॉप और iPad पर खूबसूरत इमेज, ग्राफ़िक और आर्ट बनाएँ, उन्हें एडिट करें और कंपोज़िट करें.
Illustrator
डेस्कटॉप और iPad पर सुंदर वेक्टर आर्ट और इलस्ट्रेशन बनाएँ.
Adobe XD
मोबाइल ऐप्लिकेशन और वेबपेज के लिए प्रोटोटाइप और मॉकअप डिज़ाइन करें.
Photoshop
डेस्कटॉप और iPad पर खूबसूरत इमेज, ग्राफ़िक और आर्ट बनाएँ, उन्हें एडिट करें और कंपोज़िट करें.
Dimension
ब्रांडिंग, प्रॉडक्ट शॉट्स, पैकिजिंग डिज़ाइन और क्रिएटिव काम के लिए 3D में डिज़ाइन करें.
Adobe Aero
इमर्सिव ऑग्मेंटेड रियालिटी अनुभव डिज़ाइन और शेयर करें. इसके लिए किसी कोडिंग की ज़रूरत नहीं है.
Premiere Rush
कहीं से भी वीडियो बनाएँ और YouTube, TikTok वगैरह पर शेयर करें.
Adobe Express
हज़ारों खूबसूरत टेम्पलेट्स की मदद लें और आसानी से सबसे अलग अंदाज़ वाला कॉन्टेंट बनाएँ, चुटकियों में.
ये भी शामिल हैं
Adobe Fonts
आपके Creative Cloud ऐप्स में इस्तेमाल किए जाने के लिए तैयार 20,000+ फ़ॉन्ट्स पाएँ.
Behance
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिएटिव कम्युनिटी में से अपने लिए कैंडिडेट्स ढूँढ़ें व अपने काम के लिए आइडियाज़ पाएँ.
चरण-दर-चरण ट्यूटोरियल
प्रत्येक कौशल स्तर के लिए सैकड़ों ट्यूटोरियल के साथ आगे बढ़ें.
क्या आपको कुछ पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब मौजूद हैं.
टीमों के लिए Creative Cloud और व्यक्तिगत सदस्यता के बीच अंतर यह है कि टीम प्लान में व्यक्तियों के लिए Creative Cloud की सभी चीज़ें शामिल की गई हैं और साथ ही निम्न को भी शामिल किया गया है:
- हर यूज़र के हिसाब से 1TB का क्लाउड स्टोरेज. पूरा का पूरा क्लाउड स्टोरेज कंपनी के लेवल पर सभी लोग ऐक्सेस कर सकते हैं, ताकि एक-दूसरे के साथ मिलजुलकर काम करने के लिए बनाए गए Creative Cloud Libraries और 'रिव्यू के लिए शेयर करें' जैसे फ़ीचर्स काम कर सकें
- क्लाउड दस्तावेज़ों के लिए 180-दिनों के विस्तारित वर्शन इतिहास
- कंपनी के मालिकाने वाली लाइब्रेरीज़ जिन्हें बिज़नेस प्लान में शामिल सभी यूज़र्स ऐक्सेस कर सकते हैं
- लाइसेंसेज़ और बिलिंग को आसानी से मैनेज करने के लिए वेब-आधारित एडमिन कंसोल
- लोगों के ऑर्गनाइज़ेशन छोड़कर जाने पर एसेट्स रीक्लेम किए जा सकते हैं
- एक ही जगह से मैनेज होने वाले IT डिप्लॉयमेंट टूल्स
- खास इसी के लिए अलग से काम करने वाला 24x7 टेक सपोर्ट
- Adobe प्रॉडक्ट एक्सपर्ट्स के साथ होने वाले 1:1 सेशन्स
- Behance पर Adobe Talent के ज़रिए असीमित जॉब पोस्ट, जहां आप लाखों रचनाकारों के पूल से भर्ती कर सकते हैं
Adobe वॉल्यूम छूट से जुड़ी जानकारी के लिए 1800 102 5567 पर हमसे संपर्क करें या परामर्श का अनुरोध करें. या Adobe अधिकृत रीसेलर से संपर्क करें.
आपको हमारे कैसे-करें पेज पर बिज़नेस ट्यूटोरियल्स मिल सकते हैं और Adobe के 'जानें और सहायता' पेज पर हर अनुभव स्तर के लिए सैकड़ों और ट्यूटोरियल्स मिल सकते हैं.
दिखाए गए मूल्य प्रति उपयोगकर्ता के अनुसार हैं और यदि आप प्रत्येक माह भुगतान करना चुनते हैं, तो प्रति टीम सदस्य मासिक मूल्य या यदि आप अग्रिम भुगतान करना चुनते हैं, तो प्रति टीम सदस्य वार्षिक मूल्य दर्शाते हैं.
टीमों के लिए Creative Cloud में Adobe क्रिएटिव ऐप और सेवाओं की एक्सेस शामिल है, साथ ही सहयोग बढ़ाने, व्यवस्थापन को सरल बनाने और आपके IP को नियंत्रित करने में आपकी मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई सुविधाएं शामिल हैं. टीमों के लिए Creative Cloud के बारे में और जानें.
अगर आप Creative Cloud टीम एडमिनिस्ट्रेटर हैं, तो Adobe Stock के सब्स्क्रिप्शन्स जोड़ने के लिए आपके पास दो तरीके हैं:
Adobe Stock की वेबसाइट के ज़रिए: चुनिंदा एसेट्स का कलेक्शन एक्सप्लोर करें और उनमें से चुनें.
'टीमों के लिए Creative Cloud' के एडमिन कंसोल के ज़रिए: creative.adobe.com पर जाकर अपने टीम एडमिन पैनल में लॉगिन करें, 'लाइसेंसेज़ जोड़ें' पर क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन लिस्ट में से Adobe Stock के मनचाहे सब्स्क्रिप्शन्स चुनें. खरीद लिए जाने के बाद, आप चाहें, तो सब्सक्रिप्शन्स किसी भी टीम मेंबर को (खुद आपको भी) असाइन किए जा सकते हैं और इमेज लाइसेंसेज़ पूरी टीम के साथ शेयर कर दिए जाते हैं.
नहीं, Substance 3D ऐप्स को 'टीमों के लिए Substance 3D Collection' प्लान में अलग से बेचा जाता है. इसे 'टीमों के लिए Substance 3D Collection' पेज पर Single App प्लान के रूप में ढूँढ़ा जा सकता है.
क्रिएटिव टीमों के लिए और ज़्यादा टूल्स
बिज़नेस के लिए 3D डिज़ाइन एक्सप्लोर करें.
Adobe Substance 3D के साथ वर्चुअल फ़ोटोग्राफ़ी, प्रोडक्ट डिज़ाइन्स, 3D सीन्स व और भी बहुत कुछ क्रिएट करें. ('टीमों के लिए Creative Cloud' में शामिल नहीं है.)
वर्ल्ड-क्लास एसेट्स. वर्ल्ड-क्लास क्रिएटिव.
हमारे सबसे शानदार हाई-रिज़ॉल्यूशन, रॉयल्टी-फ़्री Adobe Stock एसेट के विविध कलेक्शन एक्सप्लोर करें.
क्रिएटिविटी के लिए डिज़ाइन किया गया. व्यवसाय के लिए निर्मित.
क्रिएटिव ऐप्स और सर्विसेज़ का इस्तेमाल करके अपने ब्रैंड का नाम बढ़ाएँ और अपने बिज़नेस को तरक्की की राह पर ले जाएँ. इन ऐप्स और सर्विसेज़ ने दूसरों के साथ मिलजुलकर काम करना पहले से कहीं बेहतर बना दिया है.
* Acrobat Pro, Lightroom और lnCopy सिंगल ऐप्स 100GB स्टोरेज के साथ मिलते हैं.