#fafafa

बिज़नेस के लिए क्रिएटिविटी और डिज़ाइन प्लान्स एक्सप्लोर करें।

दुनिया के सबसे बेहतर प्रोफ़ेशनल क्रिएटिव ऐप्स और एक्सक्लूसिव बिज़नेस फ़ीचर्स
पाएँ, जो व्यवस्थापक कार्यों को आसान बनाती हैं और आपके काम की सुरक्षा करती हैं।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/creativecloud/business/teams/plans/table/default

#fafafa

Creative Cloud टीम' के साथ बिज़नेस फ़ीचर्स पाएँ।

टीम्स के लिए आने वाले Single App व All Apps प्लान्स में भी वही ऐप्स मिलते हैं जो इंडिविजुअल्स के लिए आने वाले प्लान्स में मिलते हैं। साथ ही साथ, इसमें बिज़नेस की तरक्की में मदद करने वाले एक्स्ट्रा बिज़नेस फ़ीचर्स भी मौजूद होते हैं।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/business/teams/plans/icon-management.svg

आसान लाइसेंस मैनेजमेंट

एक ही एडमिन डैशबोर्ड में लाइसेंस जोड़ें, मैनेज करें और असाइन करें और एक ही एक ही कॉन्ट्रैक्ट में आसान बिलिंग पाएँ।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/business/teams/plans/icon-libraries.svg

दूसरों के साथ आसानी से मिलजुलकर काम करने की सुविधा

अपनी टीम के सभी लोगों को टीम लाइब्रेरीज़ की मदद से सबसे अप-टू-डेट क्रिएटिव एसेट्स का चटपट ऐक्सेस दें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/business/teams/plans/icon-protected.svg

हमेशा आपकी कंपनी के प्रोटेक्शन में रहने वाले क्रिएटिव एसेट्स

अपनी टीम के विकास के साथ-साथ अपने Adobe लाइसेंसों और एसेट्स पर 100% कंट्रोल बनाए रखें। पुराने वर्शन्स के लिए 180-दिनों के बैकअप की सुविधा के साथ पिछले काम पर आसानी से वापस लौटें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/business/teams/plans/icon-support.svg

तकनीकी सहायता

अलग से उपलब्ध चैट के साथ एडवांस्ड 24x7 सपोर्ट का एक्सेस पाएँ। साथ ही, All Apps और Acrobat Single App प्लान्स के साथ, Adobe प्रॉडक्ट एक्सपर्ट्स के साथ होने वाले आमने-सामने के सेशन्स (हर यूज़र के लिए हर साल दो सेशन्स) पाएँ।

अपनी ज़रूरतों के हिसाब से प्लान चुनें।

20+ क्रिएटिव ऐप्स पाने के लिए टीम के लिए हमारा All Apps प्लान चुनें या हमारे लोकप्रिय सिंगल ऐप या Adobe Stock प्लान में से किसी एक को चुनें।

  1. सबसे लोकप्रिय
  2. फ़ोटो
  3. ग्राफ़िक डिज़ाइन
  4. इलस्ट्रेशन
  5. वीडियो
  6. Acrobat और PDF
  7. सोशल मीडिया
active tab
1
id
teams-plans

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/business/teams/plans-most-popular

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/business/teams/plans-photo

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/business/teams/plans-graphic-design

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/business/teams/plans-illustration

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/business/teams/plans-video

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/business/teams/plans-acrobat-and-pdf

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/business/teams/plans-social-media

All Apps और Single App प्लान के साथ सदस्यता से जुड़े ये फ़ायदे पाएँ।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/feature-icons/svg/tutorials-24.svg

स्टेप-बाय-स्टेप ट्यूटोरियल

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/feature-icons/svg/credits-24.svg

1,000 तक मासिक जेनरेटिव क्रेडिट

#f5f5f5

अपने व्यवसाय को 3D डिज़ाइन शैली दें।

Adobe Substance 3D के साथ वर्चुअल फ़ोटोग्राफ़ी, प्रॉडक्ट डिज़ाइन, 3D सीन व और भी बहुत कुछ बनाएँ। ('टीम्स के लिए Creative Cloud' में शामिल नहीं है।)

Substance 3D के बारे में जानें

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

टीम्स के लिए Creative Cloud में क्या-क्या शामिल है?

'टीम्स के लिए Creative Cloud' में Adobe के क्रिएटिव ऐप्स व सर्विसेज़ का एक्सेस मिलने के अलावा, दूसरों के साथ मिलजुलकर बेहतर तरीके से काम करने, एडमिनिस्ट्रेशन का काम आसान बनाने और आपके IP पर आपको कंट्रोल देने के लिए डिज़ाइन किए गए फ़ीचर भी मिलते हैं। Single App प्लान में आपकी पसंद का कोई भी एक Creative Cloud ऐप शामिल होता है, वहीं All Apps प्लान में सभी तरह के मीडिया के साथ क्रिएटिव कार्य के लिए Photoshop, Illustrator और Acrobat Pro सहित 20 से ज़्यादा ऐप्स शामिल होते हैं।

सभी 'टीम्स के लिए Creative Cloud' प्लान्स में हर यूज़र को 1TB क्लाउड स्टोरेज मिलता है जो दूसरों के साथ मिलजुलकर काम करने के लिए Creative Cloud Libraries, 'रिव्यू के लिए शेयर करें', और कोएडिटिंग जैसे फ़ीचर्स के साथ काम आता है। प्लान्स में आपके बिज़नेस को तरक्की की राह पर बनाए रखने वाले फ़ीचर भी शामिल होते हैं, जैसे कि क्लाउड डॉक्युमेंट के लिए एक्सटेंडेड बैकअप या एसेट रिक्लेमेशन (जो फ़ाइलों को हमेशा कंपनी के अंदर ही रखता है, भले ही प्रॉजेक्ट या उन पर काम करने वाले लोग बदलते रहें)।

इंडिविज़ुअल के लिए Creative Cloud और टीम और उद्यम प्लान के लिए Creative Cloud के बीच क्या अंतर है?

'Creative Cloud टीम' में 'Creative Cloud इंडिविजुअल' की सभी खूबियों के साथ-साथ ये फ़ीचर्स भी शामिल होते हैं:

  • प्रति उपयोगकर्ता 1TB क्लाउड स्टोरेज को 'Creative Cloud लाइब्रेरी' और 'समीक्षा के लिए शेयर करें' जैसे सहयोग फ़ीचर को सक्षम बनाने के लिए कंपनी स्तर पर पूल किया जाता है
  • पुराने वर्शन वाले क्लाउड डॉक्युमेंट के लिए 180-दिनों का एक्सटेंडेड बैकअप
  • कंपनी के स्वामित्व वाली लाइब्रेरी, जिन्हें बिज़नेस प्लान के तहत सभी उपयोगकर्ता एक्सेस कर सकते हैं
  • लाइसेंस और बिलिंग को आसानी से मैनेज करने के लिए वेब-आधारित Admin Console
  • लोगों के ऑर्गनाइज़ेशन छोड़कर जाने पर एसेट्स रीक्लेम किए जा सकते हैं
  • एक ही जगह से मैनेज होने वाले IT डिप्लॉयमेंट टूल्स
  • खास इसी प्लान के लिए अलग से काम करने वाला 24x7 टेक्निकल सपोर्ट
  • Adobe प्रॉडक्ट एक्सपर्ट्स के साथ होने वाले आमने-सामने के सेशन्स
  • Adobe Talent के ज़रिए Behance पर बड़ी तादाद में जॉब पोस्ट्स मौजूद होती हैं। वहाँ मौजूद लाखों क्रिएटिव्स में से ज़रूरत के हिसाब से किसी को भी हायर किया जा सकता है
  • आप PRICE - ABM - Creative Cloud All Apps PRICE - ABM - Creative Cloud All Apps {{per-license}} {{small-tax-excl-label}} की रियायती कीमत पर अधिकतम 9 लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। शर्तें देखें.

उद्यम प्लान अतिरिक्त लाइसेंस प्रबंधन और परिनियोजन विकल्प, एडवांस सुरक्षा फ़ीचर और उद्यम-लेवल पर सहायता प्रदान करती है।

क्या 'टीम के लिए टीम्स के लिए Creative Cloud' का इस्तेमाल कई कंप्यूटर पर किया जा सकता है?

हाँ, लाइसेंस वाले हर यूज़र 'टीम्स के लिए Creative Cloud' ऐप्स को एक से ज़्यादा कंप्यूटर पर इंस्टॉल कर सकते हैं और एक बार में दो कंप्यूटर पर साइन इन किया जा सकता है।

मुझे Adobe के वॉल्यूम डिस्काउंट के बारे में जानकारी कहाँ मिल सकती है?

Adobe वॉल्यूम डिस्काउंइट्स से जुड़ी जानकारी के लिए, हमसे {{phone-number-cct}} पर संपर्क करें या कंसलटेशन देने के लिए कहें। या किसी Adobe ऑथराइज़्ड रीसेलर से संपर्क करें।

मेरे ऑर्गनाइज़ेशन के मेंबर्स के पास Creative Cloud की इंडिविजुअल मेंबरशिप्स पहले से ही हैं। क्या उन्हें 'टीम्स के लिए Creative Cloud' पर स्विच किया जा सकता है?

हाँ, इंडिविजुअल Creative Cloud सदस्यता वाले टीम मेंबर भी बिना कोई कैंसलेशन शुल्क दिए अपनी मेंबरशिप अपग्रेड करके 'टीम्स के लिए Creative Cloud' सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। ऐसा करने के लिए, {{phone-number-cct}} पर कॉल करें या सहायता के लिए चैट का इस्तेमाल करें। ये जानकारी देने के लिए तैयार रहें:

  • टीम मेंबरशिप के प्राइमरी एडमिन की Adobe ID
  • प्राइमरी एडमिन का फ़ोन नंबर
  • जिन इंडिविजुअल मेंबरशिप को 'टीम्स के लिए Creative Cloud' मेंबरशिप पर अपग्रेड किया जाना है उनकी Adobe ID

महीने के हिसाब से दी गई कीमतों में 'टीम्स के लिए Creative Cloud' का इस्तेमाल कितने लोग कर सकते हैं?

कीमतें एक लाइसेंस के हिसाब से दिखाई गई हैं। अगर महीने के आधार पर पेमेंट करना हो, तो ये कीमतें लाइसेंस के हिसाब से मासिक कीमत को दर्शाती हैं और अगर पूरे साल का पैसा एक साथ शुरू में ही चुकाना हो, तो ये कीमतें लाइसेंस के हिसाब से सालाना कीमत को दर्शाती हैं।

'टीम्स के लिए Creative Cloud' कैसे काम करता है?

'टीम्स के लिए Creative Cloud' में Adobe के क्रिएटिव ऐप्स व सर्विसेज़ का एक्सेस मिलने के अलावा, दूसरों के साथ मिलजुलकर बेहतर तरीके से काम करने, एडमिनिस्ट्रेशन का काम आसान बनाने, व आपके IP पर आपको कंट्रोल देने के लिए डिज़ाइन किए गए फ़ीचर भी मिलते हैं। टीम्स के लिए Creative Cloud के बारे में और जानें।

मैं अपने 'टीम के लिए टीम्स के लिए Creative Cloud' ऐप्स को कहाँ से और कैसे डाउनलोड करूँ?

Creative Cloud Desktop ऐप को इंस्टॉल करके या वेब पर Creative Cloud Home में लॉग इन करके शुरुआत करें। 'Photoshop Lightroom मोबाइल' जैसे मोबाइल ऐप्स डाउनलोड करने के लिए, अपने ऐप स्टोर से Creative Cloud मोबाइल ऐप इंस्टॉल करें।

डेस्कटॉप, वेब और मोबाइल के लिए Creative Cloud ऐप्स को लॉगिन वाली स्क्रीन से डाउनलोड किया जा सकता है। अपने सॉफ़्टवेयर को अप टू डेट रखने, अपने क्लाउड डॉक्युमेंट मैनेज करने, फ़ाइलों को सिंक करने, अपनी लाइब्रेरी एक्सेस व सर्च करने, फ़ॉन्ट ढूंढने, नई स्किल सीखने व और भी बहुत कुछ करने के लिए अपना Creative Cloud ऐप इस्तेमाल करें।

डाउनलोड और इंस्टॉलेशन से जुड़े और ज़्यादा सवालों के लिए, हमारे सहायता पेज पर जाएँ।

लाइसेंस क्या होता है और यह कैसे काम करता है?

जब यूज़र्स Adobe से कोई प्रॉडक्ट खरीदते हैं, तो लाइसेंस प्रॉडक्ट और उसके साथ शामिल की गई सर्विसेज़ का इस्तेमाल करने के उनके अधिकार को दर्शाता है। उदाहरण के लिए, 'Photoshop टीम' का लाइसेंस एक शख्स को दो या दो से ज़्यादा कंप्यूटर्स पर ऐप इंस्टॉल करने, ऐक्टिवेट करने व एक से लेकर दो कंप्यूटर्स पर ऐप में साइन इन करने, और ऐप को एक समय में एक कंप्यूटर पर इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।
#000000

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/logos/svg/lush.svg | Lush

“'Adobe टीम्स के लिए Creative Cloud' से हमें अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करने का मौका मिलता है। इसके अलावा, दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों में, जहाँ पर जैसी ज़रूरत हो, छोटे या बड़े पैमाने पर अपने काम को डिप्लॉय करने में भी मदद मिलती है।”

— ऐडम गॉज़वेल, टेक एंड रिसर्च लीड, Lush

कस्टमर की स्टोरी देखें