Adobe Photoshop

'Photoshop बिज़नेस' के साथ अपने ब्रैंड को नई ऊँचाइयों पर ले जाएँ।

क्रिएट करने और दूसरों के साथ मिलजुलकर काम करने जैसी चीज़ें बिलकुल नए अंदाज़ में करें और कस्टमर्स को खुश करें। असरदार कम्युनिकेशन के लिए आपकी ऑर्गनाइज़ेशन में मौजूद क्रिएटिव प्रोफ़ेशनल्स व अन्य सभी लोगों को उन्हीं की ज़रूरतों के हिसाब से डिज़ाइन किया गया इमेज एडिटिंग ऐप मुहैया कराएँ।

बिज़नेसेज़ 'Photoshop बिज़नेस' को क्यों अपनाते हैं।

बेहतरीन क्वालिटी का कॉन्टेंट बनाएँ।

प्रिंट और डिजिटल ऐड्स, ब्रोशर्स, सोशल कॉन्टेंट, डिजिटल मॉकअप्स, प्रज़ंटेशन्स, इन्फ़ोग्राफ़िक्स, व और भी बहुत कुछ बनाने के लिए प्रोफ़ेशनल टूल्स इस्तेमाल करें।

जेनेरेटिव AI के साथ समय की बचत करें।

Photoshop में Firefly की मदद से काम करने फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके एडिटिंग में लगने वाला समय कम करें और आखिरी स्टेप तक तेज़ी से पहुँचें।

Adobe Express की मदद से, ब्रैंड की इमेज से मेल खाने वाला कॉन्टेंट बनाएँ।

Photoshop की डिज़ाइन्स को Adobe Express में लेकर आएँ व अलग-अलग चैनल्स में ब्रैंड की इमेज को एक जैसा रखते हुए और ज़्यादा चैनल्स के लिए और ज़्यादा कॉन्टेंट तैयार करें।

कंट्रोल बढ़ाएँ व दूसरों के साथ मिलजुलकर होने कामों में भी बढ़ोतरी करें।

एसेट्स को शेयर व मैनेज करने, अलग-अलग जगहों पर ब्रैंड की इमेज को एक जैसा रखने, व क्रिएटिव IP पर कंपनी की ओनरशिप को बनाए रखने से जुड़े कामों को आसान बनाने वाले फ़ीचर्स पाएँ।

सबसे अहम फ़ीचर्स व फ़ायदों का जायज़ा लें।

प्रोफ़ेशनल काम के लिए ज़रूरी खूबियाँ व सटीकता हासिल करें।

इमेजेज़ बनाने, एडिट करने, और रीमिक्स करने के लिए Photoshop में सभी तरह के टूल्स मौजूद होते हैं। इसमें करीब-करीब अनलिमिटेड लेयर्स व मास्क्स के साथ-साथ हज़ारों ब्रशेज़ व पेंसिल्स होते हैं। इन सबकी मदद से, ब्रैंड की खासियतों व इसके मायनों को सामने लाने के लिए कम्बाइन, रीटच, ड्रॉ, और पेंट करना आसान होता है।

नेक्स्ट-जेनरेशन AI. अब Photoshop में मौजूद।

नए Adobe Firefly Image 3 मॉडल द्वारा संचालित, नवीनतम जेनरेटिव AI सुविधाओं और अब तक के सबसे बेहतरीन जेनरेटिव फ़िल के साथ अद्भुत, जीवंत इमेजेस बनाएँ। अब Photoshop ऐप में। 

Adobe Express की मदद से, कम या ज़्यादा, जितनी ज़रूरत हो उस हिसाब से ब्रैंड की इमेज से मेल खाने वाला कॉन्टेंट डिज़ाइन करें।

सोशल पोस्ट्स, वीडियोज़, और PDFs वगैरह में डाला जाने वाला कॉन्टेंट बनाने के लिए सभी तरह की खूबियों के साथ आने वाला Adobe Express, Photoshop में मौजूद होता है। जेनरेटिव फ़िल, टेक्स्ट-टू-इमेज, और टेक्स्ट-टू-टेम्पलेट (बीटा) जैसे जेनरेटिव AI फ़ीचर्स की मदद से क्रिएट करें। लेयर्स वाले Photoshop आर्ट का सीधा ऐक्सेस व एक ऐप से दूसरे ऐप के बीच फ़ाइल्स सिंक करने का फ़ीचर इस्तेमाल करके अपने कामकाज की रफ़्तार बढ़ाएँ।

अपने ब्रैंड एसेट्स मैनेज करें व टीम के रूप में और बेहतर ढंग से काम करें।

टीम लाइब्रेरीज़ में एसेट्स शेयर करके अलग-अलग जगहों पर ब्रैंड की इमेज को एक जैसा बनाए रखें व कंट्रोल में बने रहें। Photoshop क्लाउड डॉक्युमेंट्स के पिछले 180 दिनों तक के पुराने वर्शन्स रीस्टोर करें। साथ ही, सबसे अहम वर्शन्स को मार्क करके रखें, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उन्हें हमेशा के लिए सेव किया जा सके। साथ ही, एसेट्स को हमेशा कंपनी के अंदर ही रखें, भले ही प्रॉजेक्ट्स या उनपर काम करने वाले लोग बदलते रहें।

देखें कि Photoshop को पूरी ऑर्गनाइज़ेशन के लिए इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

अपने क्रिएटिव एसेट्स का और ज़्यादा फ़ायदा उठाएँ।

अपने एसेट्स को नए-नए कामों में इस्तेमाल के लिए चटपट उनके लुक्स बदलें। 30 से ज़्यादा नए एडजस्टमेंट प्रीसेट्स की मदद से, प्रीव्यू करने के लिए बस कर्सर को रिज़ल्ट्स के ऊपर ले जाएँ, अप्लाई करने के लिए क्लिक करें, फिर बिलकुल अलग अंदाज़ वाली क्रिएशन तैयार करने के लिए रिज़ल्ट में जितना चाहें उतने बदलाव करें।

अगले स्टेप के लिए मिलने वाले सुझावों पर अमल करें और समय बचाएँ।

सीधे कन्टेक्सचुअल टास्क बार के अंदर मौजूद सुझावों पर क्लिक करके एडिटिंग वाले कामों को ज़्यादा तेज़ी से पूरा करें। अभी क्या काम चल रहा है, इसके आधार पर यह बार आपको काम के फ़ीचर्स दिखाता है और मास्किंग व जेनरेटिव AI वर्कफ़्लोज़ की रफ़्तार बढ़ा देता है।

मार्केटिंग मटीरियल्स के लिए बिल्कुल सही पोर्ट्रेट्स।

लोगों की फ़ोटो कस्टमर्स का ध्यान खींचती हैं। और Photoshop के साथ, आप अपने सबजेक्ट के फ़ीचर और पोज़ेस को आटोमेटिकली एडजस्ट कर सकते हैं - फिर से शूट करने या नई स्टॉक इमेजेज़ खोजने की कोई ज़रूरत नहीं है।

एक्सक्लूसिव बिज़नेस फ़ीचर्स पाएँ।

आपकी टीम में सभी के साथ शेयर की गईं Adobe Stock की इमेजेज़

क्रिएटिव एसेट्स सँभालने के लिए टीम लाइब्रेरीज़

पुराने वर्शन वाले क्लाउड डॉक्युमेंट्स के लिए 180-दिनों का बैकअप

लोगों के ऑर्गनाइज़ेशन छोड़कर जाने पर भी कंपनी के प्रोटेक्शन में रहने वाले एसेट्स

लाइसेंसेज़ मैनेज करने के लिए एडमिन कंसोल

सिर्फ़ इसी के लिए अलग से उपलब्ध चैट के साथ एडवांस्ड 24x7 सपोर्ट

व्यवसाय वाले प्लान कंपेयर करें।

Photoshop टीम

   प्रति लाइसेंस GST को छोड़कर

इंडस्ट्री के जाने-माने इमेज एडिटर के साथ-साथ बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किए गए फ़ीचर्स पाएँ।

डेस्कटॉप, वेब, और iPad के लिए Photoshop

बिज़नेस फ़ीचर्स, जैसे कि एडमिन टूल्स, सिर्फ़ Photoshop के लिए अलग से काम करने वाला 24x7 सपोर्ट, और 1TB का क्लाउड स्टोरेज

Adobe Express, Adobe Firefly, Adobe Portfolio, और Adobe Fonts

डेस्कटॉप, वेब, और iPad के लिए Photoshop

Teams के लिए Creative Cloud All Apps

      GST को छोड़कर

अपनी टीम के लिए 9 लाइसेंस तक पाएँ और अपने ब्रांड को जीवंत बनाने और अपने सभी व्यावसायिक संचार को बढ़ाने के लिए 20+ ऐप्स पर पहले वर्ष के लिए 34% की बचत करें। केवल पहली बार के सब्सक्राइबर्स के लिए।

देखें कि क्या-क्या शामिल है

34% छूट

डेस्कटॉप, वेब, और iPad के लिए Photoshop

Adobe Illustrator, Premiere Pro, InDesign, Lightroom, और After Effects सहित 20+ क्रिएटिव ऐप्स

PDF और ई-सिग्नेचर टूल्स के साथ Acrobat Pro

एडमिन टूल, समर्पित 24x7 सपोर्ट और 1TB क्लाउड स्टोरेज जैसे व्यवसाय फ़ीचर

Adobe Express, Adobe Firefly, Adobe Portfolio और Adobe Fonts

एंटरप्राइज़-ग्रेड की सिक्योरिटी और इंटीग्रेशन्स चाहिए? और जानें | इंडिविजुअल्स वाले प्लान्स की तलाश है? और जानें

बिज़नेस के लिए और भी क्रिएटिव ऐप्स के बारे में जानें।

Illustrator

Illustrator टीम

सुंदर लोगोज़, आइकॉन्स, इंफ़ोग्राफ़िक्स, पैकेजिंग डिज़ाइन्स, व और भी बहुत कुछ बनाएँ — फिर उन्हें किसी भी साइज़ में कहीं भी इस्तेमाल करें।

 

 

Photoshop

Premiere Pro टीम

सबसे जाने-माने वीडियो एडिटर की मदद से, सोशल क्लिप्स, प्रोमो स्पॉट्स, एक्सप्लेनर वीडियोज़, व और भी बहुत कुछ बनाएँ।

 

 

Photoshop

Adobe Express टीम

हज़ारों खूबसूरत टेम्प्लेट्स की मदद लें और आसानी से सबसे अलग अंदाज़ वाला ब्रैंड कॉन्टेंट बनाएँ, वो भी चुटकियों में। इसमें Adobe Firefly जेनरेटिव AI के फ़ीचर्स शामिल हैं।

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

हाँ। Photoshop में वीडियो एडिटिंग के बारे में ज़्यादा जानें।

Photoshop सिर्फ़ Creative Cloud प्लान्स में ही उपलब्ध है। इन प्लान्स में नए-नए फ़ीचर्स, अपडेट्स, फ़ॉन्ट्स व कई और चीज़ें भी शामिल हैं।

Photoshop के मुफ़्त ट्रायल के लिए साइन अप करें। या Adobe Express के साथ ग्राफ़िक्स, कोलाजेज़, फ़्लायर्स, वीडियोज़, और एनिमेशन्स मुफ़्त में तैयार करें। बेहद व्यस्तताओं के बीच भी जल्दी से कुछ बनाने के लिए, अपने स्मार्टफ़ोन पर Photoshop Express और Photoshop Camera मुफ़्त में इंस्टॉल करें।

'Photoshop वेब' का कोई मुफ़्त वर्शन मौजूद नहीं है, मगर Photoshop के कुछ सबसे जाने-माने टूल्स व इसे इस्तेमाल किए जाने के तरीके गाइडेड ट्यूटोरियल्स की मदद से ऑनलाइन आज़माकर देखे जा सकते हैं और इसके लिए कोई Adobe अकाउंट बनाने की ज़रूरत नहीं। अपनी खुद की फ़ोटोज़ अपलोड और एडिट करने के लिए, आपको किसी Photoshop प्लान के लिए साइन अप करना होगा या कोई मुफ़्त ट्रायल शुरू करना होगा

जेनरेटिव फ़िल और जेनरेटिव एक्सपैंड को Photoshop में इंटीग्रेट कर दिया गया है और अब ये फ़ीचर्स Photoshop में पहले से मौजूद रहते हैं। इस तरह अब AI की ताकत को Photoshop के बारीक टूल्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है और क्रिएट करते समय हर चीज़ पर आपका पूरा कंट्रोल रहता है। Adobe Firefly से चलने वाले फ़ीचर्स की मदद से, इमेजेज़ में कॉन्टेंट जोड़ें, एक्सपैंड करें, व हटाएँ, फिर Photoshop के एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके उनमें फेरबदल करें।

डिटेल में इंस्ट्रक्शन्स हमारी यूज़र गाइड में देखे जा सकते हैं।

Photoshop टीम' में 'Photoshop इंडिविजुअल' की सारी खूबियाँ होने के साथ-साथ ये खूबियाँ भी मौजूद होती हैं:
• हर यूज़र के हिसाब से 1TB का क्लाउड स्टोरेज। पूरा का पूरा क्लाउड स्टोरेज कंपनी के लेवल पर सभी लोग ऐक्सेस कर सकते हैं, ताकि एक-दूसरे के साथ मिलजुलकर काम करने के लिए बनाए गए Creative Cloud Libraries और 'रिव्यू के लिए शेयर करें' जैसे फ़ीचर्स काम कर सकें 
• पुराने वर्शन वाले क्लाउड डॉक्युमेंट्स के लिए 180-दिनों का एक्सटेंडेड बैकअप
• कंपनी के मालिकाने वाली लाइब्रेरीज़ जिन्हें बिज़नेस प्लान में शामिल सभी यूज़र्स ऐक्सेस कर सकते हैं
• लाइसेंसेज़ और बिलिंग को आसानी से मैनेज करने के लिए वेब-आधारित एडमिन कंसोल
• लोगों के ऑर्गनाइज़ेशन छोड़कर जाने पर एसेट्स रीक्लेम किए जा सकते हैं
• एक ही जगह से मैनेज होने वाले IT डिप्लॉयमेंट टूल्स
• सिर्फ़ Photoshop के लिए अलग से उपलब्ध चैट के साथ एडवांस्ड 24x7 सपोर्ट
• Adobe प्रॉडक्ट एक्सपर्ट्स के साथ होने वाले आमने-सामने के सेशन्स (हर यूज़र के लिए एक साल में 2 सेशन्स)
• Adobe Talent के ज़रिए Behance पर बड़ी तादाद में जॉब पोस्ट्स मौजूद होती हैं। वहाँ मौजूद लाखों क्रिएटिव्स में से ज़रूरत के हिसाब से किसी को भी हायर किया जा सकता है

एंटरप्राइज़ प्लान में लाइसेंस मैनेज व डिप्लॉय करने के लिए एक्सट्रा ऑप्शन्स, एडवांस्ड सिक्योरिटी फ़ीचर्स, और एंटरप्राइज़-लेवल का सपोर्ट उपलब्ध होता है।