#000000
con-block-row-lockup (l-icon)
https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/product-icons/svg/premiere-pro-64.svg

Adobe Premiere Pro

छोटे बिज़नेसेज़ के लिए 'Premiere Pro' के साथ अपने कस्टमर्स की दिलचस्पी जगाएँ।

सोशल क्लिप से लेकर प्रोमो स्पॉट से लेकर कंपनी प्रोफ़ाइल वीडियो तक हर चीज पर बनाएं और सहयोग करें। आपकी क्रिएटिव टीम के वीडियो प्रोफ़ेशनल्स व प्रोड्यूसर्स के लिए बनाया गया एडिटिंग ऐप पाएँ।

मुफ़्त ट्रायल अभी खरीदें

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/business/teams/explore-cct-blade

छोटे बिज़नेसेज़ अपनी Premiere Pro टीम क्यों चुनते हैं।

पूरा कंट्रोल अपने हाथ में रखते हुए एडिट और ट्रिम करें।

पॉलिश किए गए, पेशेवर वीडियो बनाएँ जो आपके ब्रांड को व्यक्त करते हैं और आपके संदेशों को वैसे ही डिलीवर करते हैं जैसे आप पसंद करते हैं।

AI की मदद से, अपने कामकाज में तेज़ी लाएँ।

Adobe Sensei AI तकनीक द्वारा संचालित सुविधाओं की बदौलत अधिक सामग्री का तेज़ी से उत्पादन करें।

ज़्यादा तेज़ी से डिलीवर करने के लिए दूसरों के साथ मिलजुलकर किए जाने वाले कामों की रफ़्तार बढ़ाएँ।

ऐसे फ़ीचर्स पाएँ जो एसेट्स को शेयर और प्रबंधित करने, ब्रांडिंग को सुसंगत रखने, रिव्यू और टिप्पणी करने और क्रिएटिव IP पर कंपनी के स्वामित्व को बनाए रखना आसान बनाती हैं।

सबसे अहम फ़ीचर्स व फ़ायदों का जायज़ा लें।

#d2dbe0

लाजवाब वीडियोज़ के लिए ज़रूरी खूबियाँ और महारत हासिल करें।

अपने ब्रैंड की कहानियाँ बताने के लिए इंडस्ट्री में आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले एडिटिंग व ट्रिमिंग टूल्स की मदद लें। मल्टीकैम क्लिप्स बनाने के लिए कई कैमरों को सिंक करें, और ज़्यादा से ज़्यादा लचीलेपन के लिए एक साथ कई टाइमलाइन्स पर काम करें।

linear-gradient(262deg, #B340F3 7.18%, #963DF5 102.02%)

क्लिप्स को आसनी से एक्सटेंड करें।

फ़्रेम्स जोड़ें, ऐम्बिएंट ऑडियो की लंबाई बढ़ाएँ, और सोशल क्लिप्स, प्रॉडक्ट टीज़र्स, और कस्टमर टेस्टीमोनियल्स वगैरह में से अजीबोगरीब कट्स को बाहर निकालें। Premiere Pro (बीटा) में जेनरेटिव एक्सपैंड की मदद से, यूज़र्स Firefly जेनरेटिव AI का इस्तेमाल करके क्लिप्स को आसानी से एक्सटेंड कर सकते हैं।

#01015B

अपने ब्रैंड एसेट्स मैनेज करें व टीम के रूप में और बेहतर ढंग से काम करें।

टीम लाइब्रेरीज़ में एसेट्स शेयर करके अलग-अलग जगहों पर ब्रैंड की इमेज को एक जैसा बनाए रखें। इंटीग्रेट किए गए Frame.io में एक-एक फ़्रेम के हिसाब से लाइव कॉमेंट्स किए जाने की सुविधा इस्तेमाल करके रियल-टाइम में फ़ीडबैक पाएँ। Frame.io की मदद से मीडिया शेयर करने वर्शन्स स्टैक करने के काम भी बेहद तेज़ी से किए जा सकते हैं। साथ ही, एसेट्स को हमेशा कंपनी के अंदर ही रखें, भले ही प्रॉजेक्ट्स या उनपर काम करने वाले लोग बदलते रहें।

देखें कि आपके छोटे बिज़नेस में Premiere Pro का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।।

मोशन ग्राफ़िक्स तेज़ी से बनाएँ।

एनिमेटेड टेक्स्ट व ट्रांज़िशन्स जल्दी से बनाने के लिए, पहले से मौजूद हज़ारों मोशन ग्राफ़िक्स टेम्प्लेट्स का इस्तेमाल करें, या अपने वीडियोज़ में ब्रैंड वाले ग्राफ़िक्स और एनिमेशन्स डालने के लिए उन्हें नए सिरे से बनाने की दिक्कत से बचें।

टेक्स्ट-आधारित एडिटिंग की मदद से शुरुआती एडिटिंग करके पहला वर्शन तेज़ी से क्रिएट करें।

जितनी आसानी से टेक्स्ट एडिट किया जाता है, उतनी ही आसानी से वीडियोज़ भी एडिट करें। स्पीच-टू-टेक्स्ट की मदद से अपने आप ट्रांसक्रिप्ट जेनरेट किए जाने की सुविधा चालू करें, डायलॉग खोजें, और टाइमलाइन में अपनी कहानी को आगे बढ़ता हुआ देखने के लिए टेक्स्ट को कॉपी और पेस्ट करें।

अपने फ़ाइनल वीडियोज़ को आसानी से शेयर करें।

वर्टिकल प्लैटफ़ॉर्म्स के हिसाब से ब्रैंड वीडियोज़ को अपने आप रीफ़्रेम किए जाने की सुविधा चालू करें, और उन्हें आसानी से YouTube, Vimeo, और Facebook पर एक्सपोर्ट करें या अपने खुद के प्रीसेट्स इस्तेमाल करें।

एक्सक्लूसिव बिज़नेस फ़ीचर्स पाएँ।

पुराने वर्शन वाले क्लाउड डॉक्युमेंट्स के लिए 180-दिनों का बैकअप

आपकी टीम में सभी के साथ शेयर की गईं Adobe Stock की इमेजेज़

क्रिएटिव एसेट्स सँभालने के लिए टीम लाइब्रेरीज़

हर यूज़र के हिसाब से 1TB का क्लाउड स्टोरेज, पूरा का पूरा क्लाउड स्टोरेज ऑर्गनाइज़ेशन के लेवल पर सभी लोग ऐक्सेस कर सकते हैं

लाइसेंसेज़ मैनेज करने के लिए Admin Console

सिर्फ़ इसी के लिए अलग से उपलब्ध चैट के साथ एडवांस्ड 24x7 सपोर्ट

छोटे बिज़नेसेज़ के लिए प्लान्स की तुलना करें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/creativecloud/business/teams/premiere-pro/mini-compare/premiere-pro-teams/default

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/fragments/merch/creativecloud/business/teams/premiere-pro/mini-compare/cc-all-apps-teams/default

एंटरप्राइज़-ग्रेड की सिक्योरिटी और इंटीग्रेशन्स चाहिए? और जानें | इंडिविजुअल्स वाले प्लान्स की तलाश है? और जानें

छोटे बिज़नेसेज़ के लिए ज़्यादा क्रिएटिव ऐप्स खोजें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Premiere Pro से किन-किन फ़ॉर्मेट में एक्सपोर्ट किया जा सकता है?
Premiere Pro पर H.264, H.265 (HEVC), Apple ProRes, MPEG-2, MPEG-4, AVCHD, और Canon व Sony RAW जैसे नेटिव कैमरा फ़ॉर्मेट्स सहित कई तरह के फ़ॉर्मेट्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इनके अलावा, इस ऐप पर QuickTime (MOV) या MXF कंटेनर में कई तरह के कोडेक्स भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इस्तेमाल किए जा सकने वाले सभी फ़ॉर्मेट्स देखें
क्या सिर्फ़ एक बार पेमेंट करके मुझे हमेशा के लिए Premiere Pro का लाइसेंस मिल सकता है?
नहीं। Premiere Pro को सिर्फ़ मेंबरशिप लेने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकता है। मेंबरशिप का पेमेंट या तो मासिक तौर पर, या पूरे एक साल के लिए एक साथ किया जा सकता है।
क्या Premiere Pro में मुफ़्त ट्रांज़िशन्स का फ़ीचर शामिल होता है?
हाँ। आपके कॉन्टेंट को बेहतरीन बनाने के लिए Premiere Pro में मुफ़्त ट्रांज़िशन्स, टेम्पलेट्स और एनिमेटेड टाइटल्स शामिल होते हैं।
इंडिविजुअल्स के लिए आने वाले Premiere Pro प्लान्स, इसके बिज़नेस व एंटरप्राइज़ प्लान्स से अलग कैसे हैं?

'Premiere Pro टीम' में 'Premiere Pro इंडिविजुअल' की सारी खूबियाँ होने के साथ-साथ ये खूबियाँ भी मौजूद होती हैं:

• हर यूज़र के हिसाब से 1TB का क्लाउड स्टोरेज। पूरा का पूरा क्लाउड स्टोरेज कंपनी के लेवल पर सभी लोग ऐक्सेस कर सकते हैं, ताकि एक-दूसरे के साथ मिलजुलकर काम करने के लिए बनाए गए Creative Cloud Libraries और 'रिव्यू के लिए शेयर करें' जैसे फ़ीचर्स काम कर सकें

• पुराने वर्शन वाले क्लाउड डॉक्युमेंट के लिए 180-दिनों का एक्सटेंडेड बैकअप

• कंपनी के स्वामित्व वाली लाइब्रेरीज़ जिन्हें बिज़नेस प्लान में शामिल सभी यूज़र्स ऐक्सेस कर सकते हैं

• लाइसेंसेज़ और बिलिंग को आसानी से मैनेज करने के लिए वेब-आधारित Admin Console

• जब लोग संगठन छोड़ते हैं, तो ऐसट को पुनः प्राप्त करने की क्षमता

• केंद्रीकृत IT परिनियोजन उपकरण

• सिर्फ़ इसी के लिए अलग से उपलब्ध चैट के साथ एडवांस्ड 24x7 सपोर्ट

• Adobe प्रॉडक्ट एक्सपर्ट्स के साथ 1:1 सेशन्स (2 प्रति यूज़र प्रति वर्ष)

• Adobe Talent के ज़रिए Behance पर बड़ी तादाद में जॉब पोस्ट्स मौजूद होती हैं। वहाँ मौजूद लाखों क्रिएटिव्स में से ज़रूरत के हिसाब से किसी को भी भर्ती किया जा सकता है

उद्यम प्लान अतिरिक्त लाइसेंस प्रबंधन और परिनियोजन विकल्प, एडवांस सुरक्षा फ़ीचर और उद्यम-लेवल पर सहायता प्रदान करती है।