'Creative Cloud Pro Plus टीम' की मदद लें और कस्टमर्स की माँगों के हिसाब से कॉन्टेंट को छोटे या बड़े पैमाने पर क्रिएट करें।
Firefly जेनरेटिव AI की मदद से इमेजेज़ और वेक्टर्स को बेहतर बनाएँ।
आइडियाज़ को तेज़ी से हकीकत में बदलें। स्टैंडर्ड Firefly फ़ीचर्स के अनलिमिटेड ऐक्सेस के साथ, यूज़र्स विज़ुअल्स जेनरेट कर सकते हैं और बैकग्राउंड को एक्सपैंड करने व ऑब्जेक्ट्स को हटाने जैसे काम कर सकते हैं। Firefly बिज़नेस के लिए सेफ़ होता है, क्योंकि यह AI से जेनरेट होने वाले एसेट्स के लिए इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी (IP) से जुड़े मुआवज़े (शर्तें लागू) का इस्तेमाल करता है।


प्रीमियम Firefly फ़ीचर्स के ऐक्सेस के साथ वीडियो प्रॉडक्शन बढ़ाएँ।
ऑडियो और वीडियो को आसानी से ट्रांसलेट करें। स्टैटिक इमेजेज़ में मोशन जोड़ें। आसान टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट्स देकर आसानी से शानदार क्लिप्स बनाएँ, फिर कैमरा ऐंगल्स, मोशन, और स्टाइल चुनकर रिज़ल्ट्स को रिफ़ाइन करें।
अनलिमिटेड Adobe Stock डाउनलोड्स पाएँ।
हाई-रेज़ॉल्यूशन इमेजेज़ व डिज़ाइन टेम्प्लेट्स से लेकर 3D फ़ाइल्स तक, 550 मिलियन से ज़्यादा Adobe Stock स्टैंडर्ड एसेट्स के अनलिमिटेड ऐक्सेस की मदद से, और ज़्यादा क्रिएटिव चीज़ें बनाएँ। कोई ऊपरी लिमिट नहीं, कोई वॉटरमार्क नहीं, और हर एसेट कमर्शियल कामों में इस्तेमाल के लिए सेफ़ होता है।


दूसरों के साथ मिलजुलकर होने वाले काम कारगर ढंग से पूरे करें।
टीम्स के बीच शेयर की गई लाइब्रेरीज़, एक ही जगह से मैनेज होने वाले फ़ीडबैक टूल्स, और वर्शन कंट्रोल फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके बिना किसी रुकावट के मिलजुलकर काम करें। Pro Plus प्लान के साथ, आपके एसेट्स सिक्योर रहते हैं और नए टीम मेंबर्स के शामिल होने या पुराने मेंबर्स के टीम छोड़ने के बाद भी वे एसेट्स हमेशा आपकी ऑर्गनाइज़ेशन के अंदर ही रहते हैं।
अहम फ़ीचर्स
- Firefly जेनरेटिव AI
- अनलिमिटेड Adobe Stock
- बिज़नेस के लिए टूल्स
https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/generate-content-3x.svg
कॉन्टेंट जेनरेट करें।
आसान टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके आइडियाज़ को चटपट इमेजेज़, वेक्टर ग्राफ़िक्स, और टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स वगैरह में बदलें।
https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/generate-video-3x.svg
वीडियोज़ जेनरेट करें।
किसी भी क्रिएटिव प्रॉजेक्ट या कैम्पेन की ज़रूरतों के हिसाब से वीडियो क्लिप्स क्रिएट और रिफ़ाइन करने के लिए प्रीमियम Firefly फ़ीचर्स का इस्तेमाल करें।
https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/edit-images-3x.svg
इमेजेज़ एडिट करें।
जेनरेटिव फ़िल, जेनरेटिव एक्सपैंड, और जेनरेटिव रीकलर जैसे फ़ीचर्स की मदद से कॉम्प्लेक्स एडिटिंग वर्कफ़्लोज़ की रफ़्तार बढ़ाएँ।
https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/access-400-3x.svg
550+ मिलियन स्टैंडर्ड एसेट्स को ऐक्सेस करें।
कोई वॉटरमार्क नहीं, कोई ऊपरी लिमिट नहीं। कॉम्प्स और लेआउट्स के लिए भी फ़ुल-रेज़ॉल्यूशन वाली Adobe Stock इमेजेज़ इस्तेमाल करें।
https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/find-your-ideal-image-3x.svg
आसानी से अपनी आदर्श इमेज ढूँढें।
Adobe Sensei AI की मदद से इमेजेज़ को सिमिलारिटी, एस्थेटिक्स, कलर, व अन्य पैरामीटर्स के मुताबिक चटपट फ़िल्टर करें।
https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/get-licensing-3x.svg
बिज़नेस के लिए लाइसेंसिंग पाएँ।
Adobe Stock टीम के लिए एसेट्स के अनलिमिटेड इस्तेमाल की सुविधा देता है, भले ही क्रिएटिव टीम मेंबर्स टीम में शामिल हो रहे हों या टीम छोड़ कर जा रहे हों।
https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/count-on-support-3x.svg
बेहतर सहायता पर भरोसा करें।
24x7 सपोर्ट और ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स की मदद से पक्का करें कि डिप्लॉयमेंट में कोई दिक्कत न आए।
https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/access-one-console-3x.svg
कंसोल को ऐक्सेस करें और एक ही बिल पाएँ।
अपने सभी लाइसेंसेज़ को एक ही कंसोल में आसान बिलिंग के साथ मैनेज करें, जिससे बजट प्लानिंग का अंदाज़ा लगाया जा सके।
https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/asset-reclamation-3x.svg
एसेट्स का स्वामित्व बनाए रखें।
आपको क्रिएटिव एसेट्स के बारे में फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं है। ये हमेशा कंपनी के अंदर ही रहते हैं, भले ही प्रॉजेक्ट्स या उनपर काम करने वाले लोग बदलते रहें।