#080808

ADOBE CREATIVE CLOUD बिज़नेस

अब Adobe Firefly के साथ आने वाले 'Adobe Creative Cloud Pro Plus टीम' को एक्स्प्लोर करें।

स्टैंडर्ड व प्रीमियम Firefly जेनरेटिव AI फ़ीचर्स और अनलिमिटेड स्टैंडर्ड Adobe Stock एसेट्स की मदद से अपनी क्रिएटिविटी को नई ऊँचाइयों पर ले जाएँ। IP से जुड़े मुआवज़े के लिए और दूसरों के साथ मिलजुलकर काम करने के लिए टीम्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए टूल्स की बदौलत बेफ़िक्र होकर क्रिएट करें।

डेमो का अनुरोध करें Firefly एक्सप्लोर करें

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/video/proedition/media_1f79c0a037d88c25ded526f2529b05217ea02d554.mp4#_autoplay

'Creative Cloud Pro Plus टीम' की मदद लें और कस्टमर्स की माँगों के हिसाब से कॉन्टेंट को छोटे या बड़े पैमाने पर क्रिएट करें।

प्रीमियम Firefly फ़ीचर्स के ऐक्सेस के साथ वीडियो प्रॉडक्शन बढ़ाएँ।

ऑडियो और वीडियो को आसानी से ट्रांसलेट करें। स्टैटिक इमेजेज़ में मोशन जोड़ें। आसान टेक्स्ट या इमेज प्रॉम्प्ट्स देकर आसानी से शानदार क्लिप्स बनाएँ, फिर कैमरा ऐंगल्स, मोशन, और स्टाइल चुनकर रिज़ल्ट्स को रिफ़ाइन करें।

दूसरों के साथ मिलजुलकर होने वाले काम कारगर ढंग से पूरे करें।

टीम्स के बीच शेयर की गई लाइब्रेरीज़, एक ही जगह से मैनेज होने वाले फ़ीडबैक टूल्स, और वर्शन कंट्रोल फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके बिना किसी रुकावट के मिलजुलकर काम करें। Pro Plus प्लान के साथ, आपके एसेट्स सिक्योर रहते हैं और नए टीम मेंबर्स के शामिल होने या पुराने मेंबर्स के टीम छोड़ने के बाद भी वे एसेट्स हमेशा आपकी ऑर्गनाइज़ेशन के अंदर ही रहते हैं।

अहम फ़ीचर्स

  1. Firefly जेनरेटिव AI
  2. अनलिमिटेड Adobe Stock
  3. बिज़नेस के लिए टूल्स
active tab
1
id
demo

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/generate-content-3x.svg

कॉन्टेंट जेनरेट करें।

आसान टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके आइडियाज़ को चटपट इमेजेज़, वेक्टर ग्राफ़िक्स, और टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स वगैरह में बदलें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/generate-video-3x.svg

वीडियोज़ जेनरेट करें।

किसी भी क्रिएटिव प्रॉजेक्ट या कैम्पेन की ज़रूरतों के हिसाब से वीडियो क्लिप्स क्रिएट और रिफ़ाइन करने के लिए प्रीमियम Firefly फ़ीचर्स का इस्तेमाल करें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/edit-images-3x.svg

इमेजेज़ एडिट करें।

जेनरेटिव फ़िल, जेनरेटिव एक्सपैंड, और जेनरेटिव रीकलर जैसे फ़ीचर्स की मदद से कॉम्प्लेक्स एडिटिंग वर्कफ़्लोज़ की रफ़्तार बढ़ाएँ।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/access-400-3x.svg

550+ मिलियन स्टैंडर्ड एसेट्स को ऐक्सेस करें।

कोई वॉटरमार्क नहीं, कोई ऊपरी लिमिट नहीं। कॉम्प्स और लेआउट्स के लिए भी फ़ुल-रेज़ॉल्यूशन वाली Adobe Stock इमेजेज़ इस्तेमाल करें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/find-your-ideal-image-3x.svg

आसानी से अपनी आदर्श इमेज ढूँढें।

Adobe Sensei AI की मदद से इमेजेज़ को सिमिलारिटी, एस्थेटिक्स, कलर, व अन्य पैरामीटर्स के मुताबिक चटपट फ़िल्टर करें।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/get-licensing-3x.svg

बिज़नेस के लिए लाइसेंसिंग पाएँ।

Adobe Stock टीम के लिए एसेट्स के अनलिमिटेड इस्तेमाल की सुविधा देता है, भले ही क्रिएटिव टीम मेंबर्स टीम में शामिल हो रहे हों या टीम छोड़ कर जा रहे हों।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/count-on-support-3x.svg

बेहतर सहायता पर भरोसा करें।

24x7 सपोर्ट और ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स की मदद से पक्का करें कि डिप्लॉयमेंट में कोई दिक्कत न आए।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/access-one-console-3x.svg

कंसोल को ऐक्सेस करें और एक ही बिल पाएँ।

अपने सभी लाइसेंसेज़ को एक ही कंसोल में आसान बिलिंग के साथ मैनेज करें, जिससे बजट प्लानिंग का अंदाज़ा लगाया जा सके।

https://main--cc--adobecom.hlx.page/cc-shared/assets/img/proedition/asset-reclamation-3x.svg

एसेट्स का स्वामित्व बनाए रखें।

आपको क्रिएटिव एसेट्स के बारे में फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं है। ये हमेशा कंपनी के अंदर ही रहते हैं, भले ही प्रॉजेक्ट्स या उनपर काम करने वाले लोग बदलते रहें।

#000000

Pro Plus की मदद से अपनी टीम के क्रिएटिव कामकाज को ट्रांसफ़ॉर्म करें।

अनलिमिटेड स्टॉक एसेट्स, Firefly AI, व पहले से ज़्यादा स्मार्ट कोलैबोरेशन टूल्स की मदद से क्रिएटिविटी बढ़ाने का तरीका जानें।

और जानें | 'कंसल्टेशन देने के लिए कहें' के बारे में और जानें

क्या आपको कोई सवाल पूछना है? हमारे पास आपके सवालों के जवाब मौजूद हैं।

'Creative Cloud टीम' और 'Creative Cloud Pro Plus टीम' में सबसे बड़े फ़र्क क्या-क्या हैं?
'Creative Cloud Pro प्लस टीम' में Adobe Stock के स्टैंडर्ड एसेट्स के अनलिमिटेड डाउनलोड्स, एन्हांस्ड लाइसेंसिंग, और Adobe Stock AI फ़ीचर्स का ऐक्सेस शामिल होते हैं। और अब, इस प्लान में शामिल हैं 4,000 जेनरेटिव क्रेडिट्स ({{cc-premium}} प्लान); टेक्स्ट-टू-वीडियो, इमेज-टू-वीडियो, 'वीडियो ट्रांसलेट करें', व 'ऑडियो ट्रांसलेट करें' जैसे प्रीमियम जेनरेटिव AI फ़ीचर्स का ऐक्सेस; और टेक्स्ट-टू-इमेज व जेनरेटिव फ़िल जैसे स्टैंडर्ड जेनरेटिव AI फ़ीचर्स का अनलिमिटेड ऐक्सेस। कुल मिलाकर, 'Creative Cloud टीम' प्लान की तुलना में Pro प्लस एक काफ़ी बेहतर क्रिएटिव टूलकिट उपलब्ध कराता है।
Adobe Firefly क्या होती है, और यह 'Creative Cloud Pro Plus टीम' के साथ कैसे इंटीग्रेट होती है?
Firefly, Adobe के जेनरेटिव AI टूल्स का सुइट है। यह कस्टमर्स के लिए इमेजेज़, टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स, व अन्य क्रिएटिव एसेट्स को चटपट जेनरेट करना और उनमें बदलाव करना मुमकिन बनाती है। Firefly को Photoshop और Illustrator जैसे Creative Cloud ऐप्स के अंदर बिना किसी रुकावट के इंटीग्रेट किया गया है। इससे टीम मेम्बर्स अपने क्रिएटिव आइडियाज़ आज़माकर देख सकते हैं, दोहराव वाले कामों को अपने आप पूरा किए जाने की सुविधा चालू कर सकते हैं, और अपने क्रिएटिव प्रॉजेक्ट्स को कारगर व असरदार ढंग से बेहतर बना सकते हैं। Adobe लगातार Firefly के फ़ीचर्स को बेहतर बनाने के काम में लगी हुई है और आगे के अपडेट्स में यह अन्य ऐप्लिकेशन्स में और भी टूल्स शामिल करेगी।
क्या Firefly से जेनरेट की गई एसेट्स का उपयोग कमर्शियल उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है?
हाँ, Firefly में क्रिएट की गई चीज़ें कमर्शियल कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए सेफ़ होती है। Firefly के मौजूदा जेनरेटिव AI मॉडल को ट्रेन करने के लिए लाइसेंस वाला कॉन्टेंट, जैसे कि Adobe Stock से लिया गया कॉन्टेंट और पब्लिक डोमेन में मौजूद कॉन्टेंट (जिसके कॉपीराइट की वैलिडिटी खत्म हो चुकी है) इस्तेमाल किया गया है।
Firefly से मेरी टीम के क्रिएटिव वर्कफ़्लो को सुव्यवस्थित करने में कैसे मदद मिल सकती है?
Firefly जेनरेटिव AI से चलने वाले फ़ीचर्स की मदद से विज़ुअल एसेट्स में चटपट बदलाव किए जा सकते हैं। बस कुछ ही वर्ड्स इस्तेमाल करके, यूज़र्स कस्टम इमेजेज़ जेनरेट कर सकते हैं, ऑब्जेक्ट्स जोड़ या हटा सकते हैं, इमेज एरियाज़ फ़िल या एक्सपैंड कर सकते हैं, और ब्रैंडेड टेक्स्ट इफ़ेक्ट्स क्रिएट कर सकते हैं। इस ऑटोमेशन से दोहराव वाले काम कम हो जाते हैं और कॉन्टेंट बनाने का काम तेज़ हो जाता है।
'Creative Cloud Pro Plus टीम' में Adobe Stock के क्या-क्या एसेट्स उपलब्ध हैं?
'Creative Cloud Pro Plus टीम' में 550 मिलियन Adobe Stock स्टैंडर्ड इमेजेज़, टेम्प्लेट्स, और 3D एसेट्स का ऐक्सेस शामिल होता है।
Creative Cloud Pro प्लस टीम में एन्हांस्ड लाइसेंस कैसे काम करता है?
प्रॉडक्ट पैकेजिंग, प्रिंट किए गए मार्केटिंग मटीरियल्स, डिजिटल डॉक्युमेंट्स, या सॉफ़्टवेयर सहित सभी मीडिया में एन्हांस्ड लाइसेंस को 5,00,000 से ज़्यादा बार रिप्रोड्यूस किया जा सकता है
अगर मैं 'Creative Cloud Pro Plus टीम' को कैंसल करूँ, तो क्या उसके बाद भी मेरे लिए उन एसेट्स को इस्तेमाल करना मुमकिन होगा जिन्हें मैंने लाइसेंस कराया था?
हाँ, सब्सक्रिप्शन कैंसल किए जाने के बाद भी, सब्सक्रिप्शन के दौरान लाइसेंस कराया गया कोई भी एसेट Adobe के परपेचुअल लाइसेंसिंग अग्रीमेंट की शर्तों के तहत इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या स्टैंडर्ड 'Creative Cloud टीम' के लाइसेंसेज़ को 'Creative Cloud Pro Plus टीम' के लाइसेंसेज़ के साथ मिलाया जा सकता है?
फ़िलहाल, Adobe ने सभी सीट्स के लिए एक यूनिफ़ॉर्म प्लान की सुविधा ही उपलब्ध कराई है, इसलिए सभी कस्टमर्स को या तो टीम्स प्लान लेना चाहिए या 'Creative Cloud Pro Plus टीम' प्लान लेना चाहिए।